बुधवार, 31 मार्च 2021

ट्रेन में यात्री अपना फोन-लैपटॉप नहीं कर सकेंगे चार्ज

अकांशु उपाध्याय     
 नई दिल्ली। ट्रेन यात्री रात के वक्त अब सफर के दौरान मोबाइल, लैपटॉप या किसी तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण को चार्ज नहीं कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरखा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। यह भी नियम बनाया है कि कोई यात्री सिगरेट पीते हुए पकड़ा जाता है तो उससे बतौर जुर्माना सौ रुपये वसूला जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने नए नियम बनाए । रात के समय ट्रेन कोच में यात्री चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रेनों में चार्जिंग प्वाइंट बंद रखने का फैसला किया है। रात में चार्ज होने वाले लैपटॉप और मोबाइल फोन के ओवरहीटिंग का खतरा रहता है। क्योंकि ज्यादातर लोग चार्ज में लगा कर ही मोबाइल या लैपटॉप छोड़ देते है। इससे आग लगने का खतरा रहता है।

लंबी दूरी की ट्रेनों में यह समस्या आम है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से आग लगने का खतरा रहता है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार इसे सभी जोन में लागू किया जा रहा है। ट्रेनों में लगातार आग की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद सख्ती भी बढ़ाई गई है। क्योंकि एक कोच में लगी आग सात कोच में फैल गई थी। इसी तरह सिगरेट पीने वालों पर भी नकेल कसने का रेलवे ने फैसला किया है।

टीकाकरण के लिए कर्मचारियों को दिया जाएं अवकाश

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने और लोगों को इसके लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम ने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश दिया जाए। निजी सेक्टर के कर्मियों के लिए भी टीकाकरण के दिन अवकाश की व्यवस्था हो। उन्होंने सरकारी व निजी अस्पतालों में अग्निशमन प्रबंधों की ऑडिट प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।

डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता से चलाने का भी दिया निर्देश...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को फिर पूरी क्षमता से चलाने और कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराने, फोकस सैंपल और कांट्रैक्ट ट्रेसिंगलगातार चलाने के निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास पर कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाएं, उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त करें। स्थानीय स्तर पर स्थिति का आकलन कर कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाएं। पहले चरण में सरकारी अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय के रूप में फिर से सक्रिय किया जाए।

बालिका संरक्षण गृह से वृद्धाश्रम तक प्राथमिकता के आधार पर हो कोरोना जांच..

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए फोकस सैंपलिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, आवासीय स्कूलों में प्राथमिक आधार पर कोरोना की जांच कराएं। सीएम ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य पालन कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करें। हर गांव तथा वार्ड में सिविल डिफेंस, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल जैसे संगठनों को निगरानी कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए।

चुनाव: मतदान के मद्देनजर नंदीग्राम में धारा 144 लागू

नंदीग्राम। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस हाई प्रोफाइल सीट पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा ईसी ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।अधिकारी ने बताया कि नंदीग्राम संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी जैसे हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं और लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा लगाने की यही वजह है जो शुक्रवार आधी रात तक लागू रहेगी। जो व्यक्ति नंदीग्राम का मतदाता नहीं होगा उसे मतदान खत्म होने तक इलाके में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू होने से पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।

पाकिस्तानी आतंकवादी को 10 साल की सजा सुनाईं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने दिल्ली समेत भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पटियाला हाउस अदालत में एनआईए मामलों के विशेष न्यायाधीश ने पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी बहादुर अली को आईपीसी, यूए(पी) कानून, शस्त्र काननू, विस्फोटक कानून, विस्फोटक सामग्री कानून, विदेशी कानून और इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी कानून की धाराओं में शुक्रवार को सजा सुनाई।अदालत ने उसे 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर जुर्माना भी लगाया। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2016 में दर्ज यह मामला पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि साजिश के तहत अली अपने दो साथियों अबू साद और अबू दर्दा के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से जम्मू कश्मीर में घुसा ताकि दिल्ली समेत भारत के अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादी हमले कर सके। इन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित लश्कर के आकाओं के इशारे पर भारत में घुसपैठ की। उन्होंने बताया कि अली को कुपवाड़ा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अली ने आतंकवादी संगठन में भर्ती, लश्कर के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर, हथियार चलाने के लिए आतंकवादियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, लश्कर के आतंकवादियों द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाने और पीओके में लश्कर के लॉन्चिंग पैड की जानकारियों का खुलासा किया।

एनआईए ने जनवरी 2017 में अली के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। बाद में लश्कर-ए-तैयबा के दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादियों साद और दर्दा को कुपवाड़ा में फरवरी 2017 में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। एनआईए अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अली के दो साथियों जहूर अहमद पीर और नजीर अहमद पीर को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। आरोपपत्र में नामजद अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।


पीएम मोदी की 1 अप्रैल से सिर्फ 4 दिन की ड्यूटी

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से पीएम और काम के घंटों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मोदी सरकार काम के घंटे, काम के दिन, ओवरनाइट, ब्रेक का समय और दफ्तर में कैंटीन जैसे नियमों में बदलाव करने वाली हो रही है। कर्मचारी लगातार 5 घंटे से अधिक काम नहीं करेंगें। उन्हें आधे घंटे का ब्रेक देना होगा। इसके अलावा कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और भविष्य निधि (पीएफ) मद में वृद्धि होगी। वहीं, हाथ में आने वाला पैसा (टेक होम सैलरी) घट सकता है। यहां तक ​​कि कंपिनियों की बैलेंस शीट भी प्रभावित होगी। इसकी वजह पिछले साल संसद में पास किए गए तीन कल्याण संहिता विधेयक (कोड अन वेजेज बिल) है। इन समर्थकों को सरकार इस साल 1 अप्रैल से लागू करना चाहती है। हालाँकि, अभी भी इस विधेयक के नियमों पर अभी भी हितधारकों के साथ चर्चा चल रही है कि यह कैसे लागू किया जा सकता है, तो ऐसे में इसकी 1 अप्रैल होने की संभावना कम नजर आ रही है। वेज (मजदूरी) की नई परिभाषा के तहत भत्ते कुल सैलेरी के अधिकतम 50 फीसदी होंगे। इसका मतलब है कि मूल वेतन (सरकारी नौकरियों में मूल वेतन और महंगाई भत्ता) अप्रैल से कुल वेतन का 50 फीसदी या अधिक होना चाहिए। गौरतलब है कि देश के 73 साल के इतिहास में पहली बार इस प्रकार से श्रम कानून में बदलाव किए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि नियोक्ता और श्रमिक दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंग नए ड्राफ्ट रूल के अनुसार, मूल वेतन कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन संरचना बदलेगी, क्योंकि वेतन का गैर-भत्ते वाला हिस्सा आमतौर पर कुल सैलेरी के 50 फीसदी से कम होता है। वहीं कुल वेतन में भत्तों का हिस्सा और भी अधिक हो जाता है। मूल वेतन बढ़ने से आपका पीएफ भी बढ़ेगा। पीएफ मूल वेतन पर आधारित होता है। मूल वेतन बढ़ने से पीएफ बढ़ेगा, जिसका मतलब है कि टेक-होम या हाथ में आने वाला वेतन में कटौती होगी। 

ग्रेच्युटी और पीएफ में योगदान बढ़ने से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि में इजाफा होगा। इससे लोगों को रिटायरमेंट के बाद सुखद जीवन जीने में आसानी होगी। उच्च-भुगतान वाले अधिकारियों के वेतन संरचना में सबसे अधिक बदलाव आएगा और इसके चलते वो ही सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। पीएफ और ग्रेच्युटी बढ़ने से कंपनियों की लागत में भी वृद्धि होगी। क्योंकि उन्हें भी कर्मचारियों के लिए पीएफ में ज्यादा योगदान देना पड़ेगा। इन चीजों से कंपनियों की बैलेंस शीट भी प्रभावित होगी। काम के 12 घंटे करने का प्रस्ताव, ओवरटाइम के लिए होंगे नए नियम  नए ड्राफ्ट कानून में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है। ओएसच कोड के ड्राफ्ट नियमों में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है। मौजूदा नियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम योग्य नहीं माना जाता है। काम के दिन घटाकर 4 दिन और तीन छुट्टी का भी प्रस्ताव है।

गोरखपुर: रात में भी बिना खौफ घूम सकेंगी महिलाएं


हरिओम उपाध्याय     

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के गृह जनपद गोरखपुर शहर को सेफ सिटी  के रुप में विकसित करने की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। प्रथम चरण में इस पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसका प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन ने शासन को भेज दिया है। महिलाएं रात के किसी भी वक्त बिना खौफ के कहीं भी आ जा सकें इसके लिए भी फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया हैं।
गोरखपुर को सेफ सिटी बनाने के लिए कवायद तेज हो गयी है. जिससे महिलाएं रात के वक्त भी बिना खौफ के कहीं भी आ जा सकेंं डिऐम के विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है शहर के प्रमुख स्थानों पर 196 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।  इनकी मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल सहित ऐसे स्थान जहां महिलाओं का आना-जाना अधिक होता है, वहां कैमरे लगाए जाएंगे शहर में आने वाली महिलाओं के लिए टॉयलेट उपलब्ध नहीं हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सेफ सिटी के प्रोजेक्ट में शहर के प्रमुख स्थानों पर 55 पिंक टॉयलेट बनवाने का बिन्दु भी शामिल किया गया है। इन स्थानों में शहर के सभी प्रमुख बाजार शामिल हैं  आशा ज्योति केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव।  महिलाओं की समस्या सुनने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आशा ज्योति केंद्र है इसमें केवल पांच महिलाओं को रखा जा सकता है सेफ सिटी के प्रोजेक्ट में एक नया आशा ज्योति केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव है। चार करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से रेलेवे स्टेशन के पास में इसका निर्माण होगा यहां 20 महिलाओं को रखा जा सकेगा  इससे महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का निदान हो सकेगा।। विशेष महिला पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी इसके लिए 11 चारपहिया वाहन एवं 21 दो पहिया वाहन खरीदे जाएंगे  इसके अतिरिक्त छह चारपहिया वाहन आशा ज्योति केंद्र के लिए भी खरीदे जाएंगे महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए पुलिस चौकियों की तर्ज पर 29 पिंक पुलिस बूथ बनाए जाएंगे इन बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की जाएगी प्रथम चरण में सीसीटीवी से लेकर अन्य सुविधाएं हो जाने के बाद महिलाएं बिना झिझक के ही बाजारों में घूम सकती हैं और अपना काम निपटा सकती हैं। ये पूरी कवायद सेफ गोरखपुर की तरफ एक मजबूत कदम है।

कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की लगाईं गुहार

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कपड़ा मंत्रालय ने देश के कपड़ा क्षेत्र में कच्चे माल की कमी को पूरा करने के लिए भारत सरकार से कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की है। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।द डॉन न्यूज ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि कपड़ा उद्योग मंत्रालय ने भारत से कपास और सूती धागे के आयात पर प्रतिबंध हटाने के लिए कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) से अनुमति मांगी है।एक अधिकारी ने कहा कि हमने प्रतिबंध हटाने के लिए ईसीसी से एक सप्ताह से अधिक समय पहले लिखित अनुरोध किया था।पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि समन्वय समिति के निर्णय को औपचारिक अनुमोदन के लिए संघीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्रालय के प्रभारी के रूप में इस आवेदन को इसीसी के समक्ष प्रस्तुत करने की मंजूरी दे दी है। वहीं, पाकिस्तान में कपास की कम पैदावार की वजह से भारत से कपास आयात का मार्ग प्रशस्त हुआ है।  कपास और यार्न की कमी के कारण, पाकिस्तान में उपयोगकर्ताओं को संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और उजबेकिस्तान से कपास का आयात करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। भारत से कपास का आयात बहुत सस्ता बैठेगा और यह तीन से चार दिनों के भीतर पाकिस्तान पहुंच जाएगा। बाकी देशों से कपास धागे का आयात करना न केवल महंगा है, बल्कि पाकिस्तान तक पहुंचने में एक से दो महीने का समय भी लगता है।

ड्रग केस में अभिनेता एजाज को गिरफ्तार किया गया

मनोज सिंह ठाकुर       

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जानकारी दी है कि ब्यूरो ने एक ड्रग मामले में 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद अभिनेता एजाज खान को गिरफ़्तार किया ड्रग्स केस में एनसीबी ने अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। एजाज को कल हिरासत में लिया गया था। कल शाम एजाज के घर रेड के दौरान कुछ टेबलेट्स भी बरामद हुई थी। ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था।एजाज खान के राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद एनसीबी ने उन्हें कल हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आज उनकी गिरफ्तारी हो गई एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है. एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।  एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। शादाब बटाटा पर मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। फारूख अपनी शुरूआती जिंदगी में आलू बेचता था। उस समय वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है। इस ड्रग्स की दुनिया का पूरा काम काज अब इसके दो बेटों ने संभाल लिया है।

निर्वाचन आयोग से गुंडा मामले में कार्रवाई का आह्वान

नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं। उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का आह्वान किया। अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं। बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।’’ भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इन आरोपों को देखना है लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हार का आभास हो गया है, इसलिए पहले ही वह ऐसे दावे कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि सभी की नजरे नंदीग्राम पर है जहां पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके कभी करीबी रहे और अब भाजपा के टिकट पर लड रहे शुभेंदु अधिकारी से है।

आह: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जहर खाकर जान दीं

बरेली। क्योलड़िया में मंगलवार रात एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से जहर भी मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों एक दूसरे से काफी समय से प्यार करते थे। 6 महीने पहले महिला की शादी किसी और से हो गई थी। होली पर वह अपने मायके आयी थी। इसी दौरान उसकी प्रेमी से फिर मुलाकात हुई और दोनों ने जान दे दी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

देश में कोरोना के 53 हजार से अधिक नए मामलें

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और ये 53 हजार के करीब आ गये हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है। वहीं इस दौरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गये हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है।।   देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3559 बढ़कर 3,41,887 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,820 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,77, 127 पहुंच गयी है जबकि 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,422 हो गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन  

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...