इजरायल को मान्यता देने के लिए पाकिस्तान पर अत्यधिक दबाव डाल रहा अमेरिका: इमरान खान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अमेरिका पर इजरायल को मान्यता देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से इजरायल को मान्यता देने के लिए अत्यधिक दबाव है। इमरान खान ने दावा किया है कि अमेरिका इजरायल को मान्यता देने के लिए अत्यधिक दबाव डाल रहा। उन्होंने कहा कि यूएई और बहरीन के इजरायल को मान्यता देने के बाद यह दबाव और ज्यादा बढ़ गया। पाकिस्तानी पीएम इमरान ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के शासन के दौरान यह दबाव बहुत ज्यादा बढ़ा है।
इमरान खान पर अमेरिका पर लगाया दबाव डालने का आरोप
प्यार कोई खेल नहीं है लेकिन इस खेल में प्यार है! अभी खेलने के लिए 500 रुपए पाएं
कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि अमेरिका इजरायल को मान्यता देने के लिए उनके देश पर अत्यधिक दबाव डाल रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन सहित अरब देशों के इजरायल को मान्यता देने के बाद यह दबाव और ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के शासन के दौरान यह दबाव बहुत ज्यादा बढ़ा है।
मिडिल ईस्ट आई वेबसाइट ने इमरान खान के हवाले से यह दावा किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या किसी मुस्लिम देश ने दबाव डाला है तो इमरान ने कहा है कि कई ऐसी चीजें हैं जिसे हम नहीं कह सकते हैं। हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। इमरान ने कहा कि अमेरिका के अत्यधिक दबाव के बाद भी इस्लामाबाद कभी भी 'जियोनिस्ट्स' के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा।
'फलस्तीन को समर्थन जारी रहेगा'
इमरान खान ने कहा है कि इजरायल को मान्यता तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि दशकों पुराने फिलिस्तीनी मुद्दे का निपटारा नहीं हो जाता। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इजरायल को मान्यता देने के बारे में उनका कोई 'दूसरा विचार' नहीं है। इमरान ने कहा, 'इजरायल को मान्यता देने के बारे में मेरे पास कोई दूसरा विचार नहीं है, जब तक कि फिलीस्तीनियों को संतुष्ट नहीं किया जाता है।'