गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

फेसबुक-व्हाट्सएप को नोटिस जारी किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम द्वारा दायर याचिका पर केंद्र, गूगल, अमेजन और फेसबुक/ व्हाट्सऐप को नोटिस जारी किया। अदालत ने यूपीआई पर किए गए लेनदेन के डाटा को सुरक्षित करने की भी मांग की है। याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भारत में डाटा संग्रहीत करने की अनिवार्यता के बिना व्हाट्सएप को यूपीआई भुगतान शुरू करने की अनुमति दे रहे हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा, ‘हम नोटिस जारी करेंगे। यहां इस बात की आशंका है कि भुगतान की पूरी व्यवस्था शुरू होने से पहले पूरा नियामक ढांचा तैयार हो जाएगा।’ विश्वम की तरफ से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा कि आरबीआई ने अप्रैल 2018 में एक आदेश जारी कर इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कहा था कि वे सुनिश्चित करें कि इन प्लेटफॉर्म पर डाटा का लेन-देन भारत के भीतर एक सर्वर में सुरक्षित रखा जाएगा।             


पूर्व राष्ट्रपति का जीवन संघर्ष-गरीबी में गुजरा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति व भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्मदिन है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मध्यवर्गीय मुस्लिम अंसार परिवार में हुआ था। साल 2002 में वे भारत के 11वें राष्ट्रपति बने थे। देश के पूर्व राष्ट्रपति व भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का आज जन्मदिन हैं। साल 2002 में वे भारत के 11वें राष्ट्रपति बने थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मध्यवर्गीय मुस्लिम अंसार परिवार में हुआ था। अब्दुल कलाम के पिता नाविक का काम करते थे और ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं थे। वह मछुआरों को नाव किराये पर देते थे। अब्दुल कलाम का बचपन गरीबी और संघर्षों से गुजरा था। पांच भाई और पांच बहनो के परिवार को चलाने के लिए उनके पिता को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। ऐसे में होनहार और होशियार अब्दुल कलाम को अपनी शुरूआती शिक्षा को जारी रखने के लिए अखबार बेचने का काम करना पड़ता था। आठ साल की उम्र में ही कलाम सुबह चार बजे उठ जाया करते थे। इसके बाद अपने नित्यक्रम से निवृत होकर वह गणित की पढ़ाई करने चले जाते थे। ट्यूशन से आने के बाद कलाम सीधे रामेश्वरम रेलवे स्टेशन जाते और बस अड्डे पर अखबार बांटने लगते थे।           


कैंसर को जल्द मात दूंगाः संजय दत्त

मुंबई। कैंसर से अपनी जंग के बारे में अभिनेता संजय दत्त ने पहली बार खुलकर अपने मन की बात रखी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बीमारी को वह जल्द ही मात दे देंगे। अगस्त में खबरें आई थीं कि दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीडि़त हैं। तब 61 वर्षीय अभिनेता ने घोषणा की थी कि उपचार लेने के लिए वह अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं से कुछ समय के लिए दूरी बनाऐंगे। इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में संजय दत्त जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के सैलून पर बाल कटवाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने बालों में हकीम द्वारा बनाए गए चोट के निशान जैसे डिजाइन की ओर इशारा करते हुए कहा, ”मेरे जीवन में यह निशान हाल में आया है लेकिन मैं इसे हरा दूंगा, मैं कैंसर को जल्द मात दूंगा। अभिनेता की आगामी फिल्म ”केजीएफ: चैप्टर 2 और रणबीर कपूर के साथ ”शमशेरा है। दत्त ने कहा कि 2018 में आई फिल्म ”केजीएफ के सिच्ल के लिए वह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, फिल्म के लिए उन्हें अगले महीने से शूटिंग शुरू करनी है। उन्होंने यह भी कहा कि सेट पर लौटकर उन्हें खुशी हो रही है। वीडियो के अंत में जब हकीम कहते हैं कि उन्हें अभिनेता को उत्साहित देखकर खुशी हुई तो इस पर दत्त कहते हैं कि उपचार के दौरान उनका वजन कम हो गया था लेकिन अब उन्होंने फिर से व्यायाम शुरू कर दिया है। वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ”मेरी सेहत धीरे-धीरे फिर बनने लगी हैं। मैं इससे बाहर निकल आऊंगा।             


शांति व्यवस्था के लिए डीएम ने बैठक की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए आज जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा आगामी त्योहारों के आयोजन के दौरान जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहे वहीं दूसरी ओर कोविड-19 के मद्देनजर सभी अधिकारियों द्वारा कार्य योजना बनाकर सभी त्योहारों के कार्यक्रम को संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।             


'पीयूष द्विवेदी' को राज्य का अध्यक्ष चुना

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरियन मार्शल आर्ट की नेशनल बॉडी इंडियन योंगमुड़ो फेडरेशन द्वारा पीयूष कुमार द्विवेदी को उत्तर प्रदेश राज्य का अध्यक्ष चुना गया। इंडियन योंगमुडो फेडरेशन के प्रेजिडेंट रोहित नारकर, महासचिव राणा अजय सिंह और नॉर्थ इंडिया डायरेक्टर बृजेश भाव ने पीयूष कुमार द्विवेदी को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष घोषित किया। अब आने वाले जिला, राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी तथा यूपी योंगमुड़ो एसोसिएशन की संपूर्ण टीम संगठित तथा प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी फेडरेशन ने पीयूष कुमार द्विवेदी को सौंपी है।             


पार्टीयों ने अपना चुनाव प्रसार-प्रचार तेज किया

पटना। बिहार चुनाव के लिए हर छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टी ने अपनी तैयारी और प्रचार-प्रसार तेज कर दी है। उधर भाजपा ने 22 अक्तूबर को बिहार में राजग सदस्यों के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है। भाजपा सूत्रों ने कहा है कि पीएम मोदी उस दिन बक्सर, जहानाबाद, रोहतास और भागलपुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद पार्टी सभा स्थलों की तैयारी करेगी।                  


दुष्कर्म मामले में 2 दोषियों को फांसी की सजा

हापुड़ किशोरी से दुष्कर्म मामले दो दोषियों को फाँसी की सजा


अतुल त्यागी


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में किशोरी से रेप के मामले में दो आरोपियों को विशेष न्यायाधीश पॉस्को कोर्ट बीना नारायण ने फांसी की सजा सुनाई है, दरअसल 2 साल पहले बच्ची की रेप के बाद आरोपियों ने हत्या कर दी थी और विरोध करने पर आरोपियों ने बच्ची के भाई का भी गला काट दिया था। यह दोनों आरोपी मृतका के घर में नौकर थे। जिन्होंने रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।एक तरफ इस समय जहां यूपी में रेप के बाद हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हापुड़ न्यायालय के विशेष न्यायाधीश बीना नारायण ने रेप के बाद हत्या के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है, जो ऐसे मामलों के लिए नजीर बना है। यह रेप का हापुड़ जनपद में पहला ऐसा मामला है जिसमें आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें की 2 साल पहले जनपद के थाना देहात क्षेत्र में घर में काम करने वाले दो नोकरो द्वारा 12 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बच्ची की हत्या कर दी और बच्ची के शव को घर में ही बने भूसे के कमरे में एक बोरी में डाल दिया, लेकिन यह पूरी घटना बच्ची के 10 वर्षीय भाई ने देख ली। जिसके बाद आरोपियों ने बच्ची के 10 वर्षीय भाई का भी गला काट दिया था। तभी से मामला न्यायालय में विचाराधीन था। इस मामले में आज विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट बीना नारायण ने दोनों आरोपियों अंकुर तेली व सोनू उर्फ पव्वा को फांसी की सजा सुनाई है, दोनों आरोपियों को तब तक फांसी पर लटकाया जाएगा जब तक कि उनकी मृत्यु न हो जाए, मामले में आरोपियों को फांसी दिए जाने के आदेश से पीड़ित परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।


खिलाफतः विभाग के कर्मचारियों का कद बढ़ा

संदीप मिश्र


लखनऊ। निजीकरण की वापसी के बाद बिजली विभाग के अ​धिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। विभाग को बचाए रखना है तो कार्यों से समझौता नहीं किया जा सकता है। निजीकरण वापसी के दौरान सरकार और प्रबंधन की ओर से सफ तौर पर संदेशित किया गया है आपको मौका दिया गया है। इस बार उपभोाक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए बेहतर आपूर्ति के साथ ही अधिक से अधिक राजस्व बढ़ोतरी हो सके, काम करना है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी विभाग के अधिकारी काम नहीं करके, दूसरे संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर ठीकरा फोड़ने में लगे हैं। विभाग के उपखंड (जो डायरेक्ट हैं), अधिशासी, अधीक्षण और मुख्य अभियंता काम नहीं करने और लापरवाही का सीधा आरोप जूनियर इंजीनियरों यानि अवर अभियंताओं पर लगा रहे हैं। इन सभी अधिकारियों का सीधे तौर पर कहना है कि जूनियर इंजीनियर काम नहीं करते हैं। वे सिर्फ संगठन की राजनीति और अन्य कामों में लगे रहते हैं।                        


दुनिया भर के शेयर बाजारों मे भारी गिरावट

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में चुनाव के पहले राहत पैकेज नहीं आने की आशंका के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। पहले एशियाई बाजार और अब यूरोपीय बाजारों में भी तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। इन्हीं संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं, एनएसई के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 300 अंक की गिरावट आई। इस गिरावट में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल घबराना नहीं चाहिए। बल्कि निचले स्तरों पर अच्छे शेयरों में खरीदारी करना बेहतर रणनीति होगी। लेकिन शेयर बाजार में अगले कुछ दिनों तक भारी उठा-पटक देखने को मिल सकती है।             


बिना किसी प्रक्रिया के निगम ने टेंडर छोड़ा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम ने जीटी रोड पर आप्यूलेंट मॉल के पास पार्किंग का ठेका बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के छोड़ दिया है। इस मामले में जोनल प्रभारी अनभिज्ञता जता रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि तहसील के आस-पास एवं जीटी रोड पर आप्यूलेंट मॉल के पास पार्किंग का ठेका गुपचुप तरीके से चहेतों को दे दिया गया। नियमानुसार एनजीटी के आदेश में यह साफ किया गया है कि तारकोल से बनी सड़क पर किसी भी स्थिति में पार्किंग का ठेका नहीं छोड़ा जाएगा। निगम सदन की बैठक के दौरान भी एनजीटी के आदेश का मुद्दा उठा था और कई पार्षदों के द्वारा इस बात को रखा कि तारकोल से बनी सड़क पर वाहन पार्किंग के ठेके न छोड़े जाएं। सड़कों पर वाहन पार्किंग के ठेके छोड़े जाने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न होती है।               


103 डग्गामार वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

हापुड़ में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई 103 डग्गामार बसों के खिलाफ की कार्रवाई।
अतुल त्यागी


हापुड़। जनपद में लगातार तीन दिन से डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एआरटीओ महेश शर्मा ने कई जिलों के परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी कार्रवाई की है। 3 दिन से लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत 103 डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 103 वाहनों को सीज किया गया है और वाहन चालकों को जो इधर से उधर हो कर निकल रहे थे उन्हें हिदायत दी गई है। अगर अपने कारनामों से बाज नहीं आए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी अभी भी परिवहन विभाग की तरफ से अधिकारी जगह-जगह वाहनों के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है डग्गामार वाहन स्वामियों के खिलाफ।


त्योहारी सीजन को लेकर बैठक आयोजित की

दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। दुर्गापूजा एवं दशहरा के अवसर पर कोविड-19 के मानको का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय-जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में देर शाम दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए ही दुर्गापूजा के आयोजन की अनुमति दी जायेगी। कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाय कि इस अवसर पर अधिक संख्या में भीड़ एकत्र न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पण्डालों में प्रवेश और बाहर निकलने का अलग-अलग मार्ग सुनिश्चित होना चाहिए। आयोजको को आश्वस्त करना होगा कि वे अपने यहां लगने वाले पण्डालों में कोविड-19 के मानको का कड़ाई से पालन करेंगे एवं किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्र नहीं होने देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पण्डालों के बाहर न तो किसी प्रकार के ठेले की दुकान लगेगी और न ही किसी प्रकार के खाद्यय सामग्री की बिक्री होगी। दशहरा के दौरान होने वाली रामलीला का मंचन एवं राम चरित्र मानस पाठ के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करके सुनिश्चित कर ले कि कोविड-19 के मानको का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजिंग एवं मास्क का पूर्णता अनुपालन सुनिश्चित रहेगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले दुर्गा पूजा एवं रामलीला मंचन के बारे में भी विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है, इसके लिए पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने रावण दहन पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रावण दहन में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में भीड़ होती है, इसलिए उस दिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने मूर्तियों के विसर्जन की तैयारियों के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि विसर्जन की जगह पहले से सुनिश्चित कर ली जाये और वहां पर पानी की उपलब्धता, लाइट, साफ-सफाई की पहले से ही मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाये कि रात्रि में विसर्जन न होे, शाम तक मूर्तियों का विसर्जन करा लिया जाये, इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने विसर्जन स्थल की सूची बनाकर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ कुमार त्रिपाठी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के विशेष निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर पूर्व में अप्रिय घटनाओं के होने की जानकारी मिली है, ऐसी स्थिति में उन जगहों पर विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि विसर्जन स्थल तक पुलिस एवं गांव का सम्भ्रांत व्यक्ति जरूर होना चाहिए, जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि विसर्जन स्थलों तालाबों, पोखरों इत्यादि में अधिक गहराई वाले जगहों पर रेड सिग्नल जरूर होना चाहिए, जिससे कि विसर्जन के समय लोगो को गहराई की जानकारी हो सके और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी-श्री ए0के0 कनौजिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।             


प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'

प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'  डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। आपने कभी सोचा है कि आपका चाय-समोसा ख...