बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

शामलीः फरार युवती को पुलिस ने बरामद किया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। करीब 2 माह से प्रेम-प्रसंग के चलते फरार युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। युवती का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। करीब 2 माह पूर्व क्षेत्र के गांव से अपने मामा के यहां आई। युवती प्रेम-प्रसंग के चलते फरार हो गई थी। जिसमें परिजनों ने गांव जिजौला निवासी छह व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से युवती की तलाश कर रही थी। पुलिस ने युवती को ऊन बस स्टैंड से उस समय बरामद कर लिया। जब वह प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी, लेकिन प्रेमी भागने में सफल रहा। इस संबंध में पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया। जिसके बाद कोर्ट में धारा 164 के बयान कराने हेतु पेश किया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल कुमार तेवतिया ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।             


श्रवण के किरदार का चित्रण, ह्रदय परिवर्तन

भानु प्रताप उपाध्याय


श्रवण कुमार का चरित्र अभिनय देख हृदय- विभोर हुए दर्शक।


शामली। अब्दुल्ला खा में चल रही रामलीला मंचन के माध्यम से माता-पिता भक्त श्रवण कुमार का अभिनय देख दर्शक हृदय विभोर हुए। गढ़ी अब्दुल्ला खा में रामलीला मंचन कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें श्रवण कुमार का चित्रण दर्शाया गया। जिसमें श्रवण के अंधे माता पिता  तीर्थ यात्रा की इच्छा जताते हैं। वर्द्ध माता-पिता की इच्छा को पूरी करने के लिए श्रवण कुमार अपने कांधे पर बैठाकर तीर्थ धाम की यात्रा कराते हैं।रास्ते में प्यास लगने पर श्रवण को जल लाने के लिए कहा जाता है। जैसे ही श्रवण जल का लोटा भरते हैं। उसी समय अयोध्या के महाराज दशरथ के बाण से श्रवण स्वर्ग सुधार जाते हैं। पानी लेकर जब महाराज दशरथ श्रवण के माता पिता के पास पहुंचते हैं। वह उनसे श्रवण के स्वर्ग सिधारने की पूरी कहानी बयां करते हैं। पुत्र के न रहने पर श्रवण के माता-पिता महाराज दशरथ को श्राप देकर अपने प्राण त्याग देते हैं। अभिनय कलाकार श्रवण मंगे राम, माता सनी, पिता चतुर, दशरथ जगपाल सैनी के अभिनय से दर्शक हृदय विभोर हो गए।                  


इलाज के दौरान 1 नवजात बच्चे की मौत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ स्थित हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक नवजात बच्चें की मौत


हापुड़। पीड़ित परिजनों ने किया हॉस्पिटल मैं हंगामा कर डॉक्टर व स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार हापुड़ के हर्ष विहार निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी सपना ने 26 सितंबर को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बच्चे कमजोर होने के कारण उनका इलाज हापुड़ के त्यागी नगर में स्थित एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा और अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया प्रदीप ने चिकित्सक व कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि डॉ सचिन बंसल ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप से इनकार किया।


छात्रा को ऑटो चालक ने मौत के घाट उतारा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बीएससी की छात्रा को ऑटो चालक ने उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में मचा हड़कंप।


हापुड़़। मामला जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र का है। जहां बेरहम ऑटो चालक ने बीएससी की छात्रा को सर में धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बेरहम दरिंदा मृतका छात्रा के शव को सुबह 11:00 बजे से शाम तक हाईवे पर घूमता रहा। इस दौरान आरोपी ने मृतका के परिजनों को सड़क हादसा होने की सूचना दी देर शाम को पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई, तो सच्चाई का पता चला आरोपी ने हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर हरी है। वहीं क्षेत्र में छात्रा की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सीएम योगी ने एसपी को दिए सख्त निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोण्डा में रासायनिक द्रव्य फेंके जाने से तीन लड़कियों के घायल होने की घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने तथा घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश देने के साथ एस.पी. गोण्डा को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।           


माधुरी को एक्टिंग-डांस ने दिलाई असली पहचान

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। माधुरी दीक्षित को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डांस के लिए भी जाना जाता है। डांस करते समय उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं। उनके एक्सप्रेशन के फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी दीवाने हैं। माधुरी दीक्षित इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और साथ ही यूट्यूब पर भी अपने डांस वीडियो से धमाल मचा रही हैं। माधुरी दीक्षित का फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है। जिसमें वो ‘घाघरा’ सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं। माधुरी दीक्षित के डांस वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल ‘डांस विद माधुरी’ पर पोस्ट किया गया है।               


वाराणसी-प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से चलने वाली वॉल्वो बसों की एक जोड़ी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन बसों के चलने से वॉल्वो यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। आलमबाग से वाराणसी व प्रयागराज के बीच वॉल्वो बसों की सेवा शुरू हो गई। बीते 22 मार्च से बंद पड़ी वॉल्वो बसों की एक जोड़ी सेवा को बहाल कर दिया गया। आलमबाग से प्रयागराज रोजाना सुबह 7 बजे बस रवाना होकर 11 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज से रोजाना शाम 4 बजे चलकर रात साढ़े आठ बजे आलमबाग आएगी। दोनों स्टापेज के बीच 208 किलोमीटर की दूरी होगी। प्रति यात्री 538 रुपये किराया देना होगा। वहीं आलमबाग से वाराणसी रोजाना सुबह 8 बजे बस चलकर दोपहर 2 बजे के करीब वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में शाम 4 बजे वाराणसी से चलकर रात 10 बजे तक आलमबाग आएगी। दोनों बस स्टापेज के बीच 322 किलोमीटर की दूरी होगी। प्रति यात्री 816 रुपये किराया देना होगा। एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि 13 अक्टूबर से शुरू दोनों बस सेवाओं में यात्री एडवांस व तत्काल में ऑनलाइन अथवा टिकट बुकिंग करा सकते हैं।               


तीन बहनों पर तेजाब फेंकने वाला गिरफ्तार

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र में तीन बहनों पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि पसका गांव में तेजाब की घटना का आरोपी युवक आशीष कुमार उर्फ छोटू बाइक पर कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिये तलाश शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर घेराबंदी कर रोकने का प्रयास लेकिन तभी बाइक फिसलकर गिर गई।             


पुलिस ने चार चोरों को रंगे-हाथ दबोचा

काशीपुर। बीते दिनों बंद घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में पीडि़त चन्द्रशेखर मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह महेश चन्द्र जोशी के मकान में किराये पर रहता है। मकान मालिक अपनी बेटी कर्नल डा. ऋचा जोशी के साथ पूना में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से पीडि़त चन्द्रशेखर मिश्रा अपने मूल निवास कोटाबाग नैनीताल में चले गए थे, जिसके बाद 10 अक्टूबर को जब वह अपने घर आये तो घर का सामान गायब मिला व घर में तोडफ़ोड़ भी पाई गई। जिसके बाद पीडि़त ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।  चोरी की वारदात के बाद जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने एसपी काशीपुर व सीओ काशीपुर को पूरे मामले की गहनता से जांच व कार्यवाही को निर्देशित किया गया। जिसके लिए पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही शुरु की गई। कार्यवाही के दौरान करीब 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ईदगाह रोड को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में बनी एक झोपड़ी से तीन लड़के नशे की हालत में बेसुध पड़े हैं। पुलिस द्वारा तीनों लड़कों सलमान, शमीम व बिलाल को नशे की हालत में पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ में पता लगा कि चामुण्डा विहार में बंद घर में हुई चोरी की घटना का उनके कुछ साथियों द्वारा अंजाम दिया गया था। पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा कुछ सामान कबाड़ी को बेच दिया गया है व बचा हुआ सामान एक साथी हैदर पुत्र सरफराज के घर पर रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस पीडि़त के साथ हैदर के घर पहुंची व आरोपियों की निशानदेही पर हैदर के कमरे से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों से 4 सिलेंडर, 1 सिलिंग फैन, 1 फर्राटा फैन, 1 बर्तनों का पुलिन्दा, 5 कीमती साडिय़ां, 1 कॉफी मशीन, 1 एलईडी, 1 हाथ की घड़ी, एक जोड़ी कीमती जूते बरामद किये।               


गाजियाबाद में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल

मोमीन


गाजियाबाद। संकट के बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आगामी 19 अक्टूबर से फिर से स्कूल खोले जाने को लेकर मंगलवार को महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें स्कूल खोलने को लेकर खूब रार हुई। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार 19 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएं मगर अभिभवक विरोध पर अड़े हैं। यही नहीं कई स्कूल प्रबंधन भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा 19 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। स्कूलों में कोरोना संक्रमण के कारण रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी, इसके तहत दो शिफ्ट में पढ़ाई होगी। यानि पचास फीसदी छात्र पहली और पचास फीसदी छात्र दूसरी शिफ्ट में पढ़ाई कर सकेंगे। इसके अलावा सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों को उचित दूरी पर बिठाया जाएगा व मास्क और सैनेटाइजर के अलावा थर्मल स्कैनिंग से भी जांच की सुविधा होगी। बैठक के दौरान पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल खोलने का पुरजोर विरोध किया। हालांकि, स्कूल फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने भी स्कूल न खोले जाने का समर्थन किया तो वहीं कुछ स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई।                


तेलांगना में भारी बारिश, जलमग्न हुआ इलाका

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार देर रात से सड़कों पर सैलाब आ गया। शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्‍न हो गए। इस सैलाब में कार, बाइक समेत अन्‍य अधिकांश वाहन बह गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। ऐसा हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण हुआ है। अब इस बारिश के वीडियो सामने आ रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बारिश के पानी का कहर हैदराबाद की सड़कों पर पड़ रहा है।हैदराबाद में बारिश के बाद सामने आए 20 सेकंड के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कारें सड़क किनारे खड़ी हैं। पानी का बहाव तेज होने के कारण कार अचानक बह जाती है। एक वीडियो ग्रीन पार्क कॉलोनी का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि सड़क पर पानी नदी जैसी रफ्तार से बह रहा है। इसमें कुछ कार और अन्‍य वाहन तेजी से बह रहे हैं।              


किसान यूनियनों का केंद्र की बैठक से वॉकआउट

किसान यूनियनों का केंद्र की बैठक से वॉकआउट, कहा- कृषि कानूनों को रद करें


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि सचिव के बुलावे पर दिल्ली बैठक में भाग लेने गईं पंजाब की किसान यूनियनों ने बैठक से वॉकआउट करते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। बैठक से भाग लेकर लौट रहे पंजाब भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रधान जोगिंदर सिंह तथा महासचिव कोकरीकलां ने बुधवार को बताया कि वो केंद्र के रवैये से नाखुश थे क्योंकि मोदी सरकार के आठ मंत्री पंजाब किसानों को समझाने बुझाने जा सकते हैं लेकिन हमसे बातचीत के लिए किसी मंत्री या प्रधानमंत्री के पास वक्त नहीं।
हमसे न तो चंडीगढ़ और दिल्ली में कोई मंत्री मिलने को तैयार नहीं। किसान नेताओं ने कहा कि हमने बैठक में कृषि सचिव को अपने विरोध से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान भाजपा मंत्रियों को सुनने को तैयार नहीं। अब हम अपना अनिश्चितकालीन संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक केंद्र तीनों कृषि कानून रद नहीं करती। इसके अलावा केंद्र बिजली एक्ट में किए संशोधन को वापस ले।
उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन ने रेलवे ट्रैक पर पंजाब में जारी धरने 13 अक्टूबर को वापस ले लिए क्योंकि इससे आम लोगों की परेशानी तथा कोयला सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति न हो पाने के कारण रेलवे ट्रैकों से धरने हटा लिए हैं लेकिन टोल प्लाजा ,एस्सार तथा रिलायंस पैट्रोल पंप तथा मल्टीप्लेक्स पर धरने जारी रहेंगे। हमारा शांतिपूर्वक धरना राज्य में जारी रहेगा। रेलवे ट्रैक पर धरने अन्य 28 किसान यूनियनों के हैं हमारे नहीं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से किसानों से किया वादा निभाने का आग्रह किया।               


प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'

प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला देश बना 'भारत'  डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। आपने कभी सोचा है कि आपका चाय-समोसा ख...