गुरुवार, 20 अगस्त 2020

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलजमाव

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से तालाब में तब्दील

 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से हर जगह जलजमाव हो गया है | गुरुवार  को हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसका असर यातायात पर पड़ रहा है | बारिश की वजह से कई अंडरपास और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और इस बारिश ने एक बार फिर से सरकार  की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है | झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी की वजह से कई रास्ते बंद हैं तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है |

अगर आप दफ्तर के लिए या किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो आपको ये जानने की जरूरत है कि कहां-कहां पानी सड़कों पर घुटनों तक भर गया है और कहां ट्रैफिक क्या रहेगा | दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है | सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है | दिल्ली पुलिस  ने कहा कि लाल कुआं, एमबी रोड और रानी झांसी रोड पर भी पानी भर गया है | दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  ने ट्वीट किया कि रानी झांसी रोड पर झंडे वाला मंदिर, लाल कुआं दोनों कैरिजवे और माँ आनंदमयी मार्ग पर डीडी मोटर्स दोनों कैरिजवे के पास जलजमाव है | इसके अलावा, खजूरी से भजनपुरा जाने वाली रोड पर मजार के पास भी जलभराव हुआ है और मयूर विहार फेज 3 में भी पानी भर गया है |

वहीं, दिल्ली में आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर डीटी रोड, जहांगीरपुरी में जीटी रोड और महिंद्रा पार्क सिग्नल पर भी जलभराव हो गया है | दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में भारी बारिश ने किस कदर कहर मचाया है और सड़क पर जलसैलाब लाया है, इसकी झलक इस तस्वीर में देख सकते हैं | इतना ही नहीं, नोएडा  के सेक्टर 39 में भी भारी बारिश से पानी भर गया है | गुरुग्राम का भी हाल बारिश की वजह से बुरा है | भारी बारिश की वजह से इफ्को चौक अंडरपास, गॉल्फ कोर्स रोड के डीएलएफ फेज वन, सेक्टर-53 और सिकंदरपुर चौक अंडरपास पूरी तरह डूब गए | इतना ही नहीं, दिल्ली-जयपुर  एक्सप्रेसवे और गुड़गांव-सोहना रोड पर भी कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही | गुरुग्राम पुलिस  ने ट्रैफिक मूवमेंट स्लो होने की जानकारी दी है |

बांग्लादेश बॉर्डर, दुर्लभ पक्षी का जोड़ा मिला

नई दिल्ली। बांग्लादेश बॉर्डर पर खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवान जब वहां पहुंचे तो वहां मौजूद संदिग्ध लोग एक पिंजरा फेंक कर भाग गए। इस पिंजरे में दुर्लभ टूकेन पक्षी का जोड़ा था जिसकी कीमत मार्किट में 15 लाख बताई जा रही है। 
वीरवार को सूत्रों से मिली खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हलदर पारा गांव।                   


भारत में सिर्फ तीन कारों को बेचती है रेनो

नई दिल्ली। भारत में रेनो कंपनी सिर्फ तीन कारों को बेचती है। ये कार पहली तो रेनो क्विड है, दूसरी एसयूवी डस्टर है और तीसरी कंपनी की बजट कार ट्रिबेर है। इन तीनों में से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ट्रिबेर ही है। अप्रैल 2020 से लेकर जून 2020 तक कंपनी ने भारत में 6,677 मॉडल को बेचा था। इस बिक्री में सिर्फ डस्टर और ट्रिबेर कार की बिक्री शामिल है। कंपनी की डस्टर एसयूवी भारत में उतनी ज्यादा नही बिक रही है लेकिन ट्रिबेर कार की बिक्री भारत में काफी बेहतरीन है और इसी कार की वजह से रेनो 79 प्रतिशत तक अपनी बिक्री को बढ़ाने में कामयाब रही है। इसी समय पिछले साल कंपनी ने मात्र 3,733 मॉडल की बिक्री भारत में की थी। यहाँ गौर करने वाली बात है कि किस तरह से रेनो ट्रिबेर ने अकेले है कंपनी के सेल्स को बढ़ा दिया है। बेहद पुरानी हो चुकी डस्टर एसयूवी को रेनो कंपनी ने हाल ही में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। ये इंजन काफी पॉवरफुल है जो 154 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। इसके साथ ऐसी उम्मीदे है आने वाले कुछ समय मे भारत में रेनो की बिक्री और भी बढ़ने वाली है। क्योंकि नई रेनो टर्बो भारत में बिकने वाली सबसे पावरफुल और सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो कि भारत में मात्र 10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई है। सिर्फ ऐसा नही है कि रेनो कंपनी के सेल्स ही भारत में बढ़े है। भारत में मौजूद अन्य कंपनिया जैसे कि एमजी मोटर्स के सेल्स पूरे 220 प्रतिशत से बढ़े है। सेल्स बढ़ने के मामले में फिलहाल एमजी मोटर्स सबसे आगे है। साथ मे फॉक्सवैगन के सेल्स 162 प्रतिशत और फॉक्सवैगन कंपनी की ही कंपनी स्कोडा के सेल्स 15 प्रतिशत से बढ़े है। रेनो कंपनी की क्विड कार भारत में फिलहाल कंपनी की सबसे सस्ती कार है। भारत में ये कार 2.92 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। कंपनी की ट्रिबेर कार भी अपने सस्तेपन की वजह से ही भारत में इतनी ज्यादा बिक रही है। ट्रिबेर कार की कीमत भारत में मात्र 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और ये वो 7 सीटर कार है जिसे सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।               


कार्यकर्ता चाहते हैं राहुल फिर बने अध्यक्ष

कांग्रेस ने कहा- प्रियंका की टिप्पणी एक साल पुरानी, सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल फिर बनें अध्यक्ष

 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को सौंपने की पैरवी किए जाने से जुड़ी प्रियंका गांधी वाद्रा की एक टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि यह टिप्पणी एक साल पुरानी है और पार्टी के हर कार्यकर्ता की यह भावना है कि राहुल गांधी ही एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभाले। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रियंका गांधी की एक साल पुरानी टिप्पणी को बीजेपी के इशारे पर तूल दिया जा रहा है। दरअसल, हाल ही में आई एक पुस्तक ‘इंडिया टुमॉरो’ में दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की उस बात का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए। इस पुस्तक के अनुसार, प्रियंका गांधी ने यह भी कहा है कि कोई पार्टी अध्यक्ष भले ही गांधी परिवार से नहीं हो, वह उनका ‘बॉस’ होगा।

सुरजेवाला ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘नेहरू-गांधी परिवार ने सत्ता के मोह से दूर, सदा सेवाभाव से कांग्रेस को एक सूत्र में बांधे रखा है। 2004 में सोनिया गांधी ने सत्ता के बजाय पार्टी की सेवा चुनी। 2019 में राहुल गांधी ने भी दृढ़ विश्वास के साथ हिम्मत दिखाई और कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘हम प्रियंका गांधी की एक वर्ष पुरानी टिप्पणी (1 जुलाई, 2019) में अचानक उपजी मीडिया के एक धड़े की रूचि (सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर) के खेल को समझते है। आज समय … मोदी-शाह द्वारा भारतीय लोकतंत्र पर किए जा रहे बर्बरतापूर्ण हमले का सामना करने और निडरता से इससे लोहा लेने का है।’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के उस अथक संघर्ष व संकल्प के गवाह हैं, जिससे उन्होंने इस लड़ाई का नेतृत्व किया है, न तो उन्होंने विपरीत परिस्थितियों की परवाह की और न ही मोदी सरकार के वीभत्स हमलों की। यही वह निडरता और अदम्य साहस है जिसकी कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि देश को सबसे ज़्यादा जरूरत है। पुस्तक में किए गए दावे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘नेहरू-गांधी परिवार का बड़प्पन है कि उसने हमेशा निजी हितों से ऊपर पार्टी और देश के हित को रखा है। उन्होंने कई मौकों पर बड़े त्याग किए।

गोहिल ने यह भी कहा कि यूपीए-2 सरकार के समय अस्वस्थता के कारण मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की पेशकश की थी, लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सिंह कार्यकाल पूरा करें। उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के युवा और कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस का नेतृत्व करें। लेकिन इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार कांग्रेस कार्यसमिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को है।’’               

बयानबाजी करने वाले नेता माफी मांगे

सुशांत राजपूत के मामले की जल्द से जल्द और सही जांच करे -मुंबई पुलिस के बारे में बयानबाजी करने वाले नेता माफी मांगें: शक्ति सिंह गोहिल


नई दिल्ली। कांग्रेस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी मामले की सी बी आई जांच से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इस प्रकरण की सही जांच जल्द से जल्द करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहि।                    


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-07 (साल-02)
2. शुक्रवार, अगस्त 21, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:12


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                       







बुधवार, 19 अगस्त 2020

4 देशों के बीच हुई झड़प, तनाव जारी

तुर्की को अजरबैजान के समर्थन में अर्मेनिया-अजरबैजान के तनाव का प्रतिबिंब क्या हुआ?


अंकारा। 12 और 14 जुलाई को लगभग तीन दिनों की झड़पों के बाद, घटनाएँ थम गई हैं, लेकिन संघर्ष विराम उल्लंघन और तनाव जारी है। संघर्ष के तुरंत बाद, तुर्की ने बहुत स्पष्ट तरीके से अज़रबैजान के लिए अपने समर्थन का प्रदर्शन किया। यहां तक ​​कि यह उच्चतम स्तर पर सिर्फ आवाज वाले समर्थन के साथ संतुष्ट नहीं था, एक बहुत ही व्यापक तुर्की और अज़रबैजानी सशस्त्र बलों ने अभ्यास के साथ वाहन के वास्तविक स्तर (टर्बो ईगल 2020) का सामना किया। इन घटनाओं और अजरबैजान और तुर्की के पक्ष में गंभीर नतीजे मिले। उन्होंने कहा कि "अजरबैजान ने रूस को सीरिया में आमंत्रित करने के लिए तुर्की को आमंत्रित किया जाना चाहिए," या भविष्य में यह सहयोग एक एकीकृत कमांड संरचना के ढांचे के भीतर एक आम सिद्धांत में जगह लेने के लिए दो सेनाओं में विकसित हो सकता है, "उन्होंने घोषणा देखी थी। वास्तव में, तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा, "अजरबैजान जो भी समाधान चुनता है, हम उनके द्वारा खड़े होते हैं"। ये सभी तुर्की और अजरबैजान के संबंधों के प्रकाश में स्पष्ट प्रतीत होते हैं, यह एक बहुत अधिक सहयोग में विकसित होगा। अर्मेनियाई पक्ष अजरबैजान के लिए तुर्की का समर्थन है, ग्रीस ग्रीस और तुर्की के बीच पूर्वी भूमध्य सागर में तनाव का वर्णन करके अनुभव करता है कि पैसा देने की कोशिश कर रहे हैं।                 


अमेरिका-चीन के संबंधों में खत्म कड़वाहट

वॉशिंगटन/ बीजिंग। कोरोना वायरस के चलते अमेरिका और चीन के संबंधों में आई कड़वाहट अब दूर होने लगी है। अमेरिका और चीन एक दूसरे की एयरलाइन के उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। कोरोना काल में पहले दोनों देशों के बीच हर हफ्ते चार उड़ानें होती थीं, जिसे अब 8 किया जाएगा। इस डील से दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच महामारी के दौरान लागू की गई यात्रा पाबंदियों में ढील के स्पष्ट संकेत मिले हैं।चीन से दुनियाभर में कोरोना फैलने के आरोप लगने के बाद चीन और अमेरिका में तल्खी बढ़ती चली गई। ट्रंप ने कई बार खुले मंच से कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था।                     


ऐलानः नागरिकों को मुफ्त मिलेगी वैक्सीन

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने दवा निर्माता एस्ट्राजेनेका के साथ एक संभावित कोविड-19 वैक्सीन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधान मंत्री ने मंगलवार को कहा, दवा की आपूर्ति करने वाले देशों की बढ़ती सूची में शामिल होना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका के कोरोनोवायरस के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन देने के लिए वैश्विक दौड़ में सबसे आगे के रूप में देखा जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसने अपनी आबादी के लिए पर्याप्त खुराक का उत्पादन करने और वितरित करने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया, "इस सौदे के तहत, हमने हर ऑस्ट्रेलियाई के लिए जल्दी पहुंच हासिल की है," अगर यह टीका सफल साबित होता है तो हम अपने स्वयं सीधे टीके का निर्माण और आपूर्ति करेंगे और इसे 25 मिलियन भारतीयों के लिए मुफ्त में बनाएंगे।"                   


चारा लेने गए युवक की डूबने से मौत

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजौरा गांव के बरकुरवा धार में डूबने से सलाद्दीन के पुत्र हबीब अंसारी (28) की मौत हो गई है। वह मंजौरा गांव के वार्ड संख्या सात के रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक अत्यंत ही गरीब व्यक्ति था। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। समाज में मिलनसार छवि का व्यक्ति था। लोगों का मानना है कि हबीब पशु का चारा लाने पानी के रास्ते से गुजर रहा था कि अचानक पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले जाने से डूब गया । वहीं घटना की सूचना पाकर मंजौरा केंप प्रभारी मुरलीधर पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर बिहारीगंज थाना भेज दिया। युवक अपने पीछे दो मासूम बच्चे छोड़ गए। दोनों बच्चे के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। वही पत्नी नजराना खातून रह रह कर बेहोश हो जाती। वहीं उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया की मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद सरकारी सहायता के तहत मृतक के परिजन को चार लाख रुपया का आर्थिक मदद दी जाएगी।               


लापरवाहीः स्कूलों में नहीं पहुंच रहे चावल

आरा। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजना का चावल उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई थी। जिन विद्यालयों में थोड़ा बहुत जो चावल उपलब्ध था उसका वितरण कर दिया गया। शेष छात्र छात्राओं को चावल देने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापकों ने एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी को डिमांड भेजा है लेकिन अभी तक विद्यालयों को आवश्यकता के अनुसार चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है। कुछ प्रधानाध्यापकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी इस बात का दबाव बना रहे हैं कि पहले मेधासाफ्ट पर चावल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चिह्नित कर दिया जाए बाद में चावल वितरण किया जाएगा। जबकि विभाग का निर्देश है कि जिन छात्र छात्राओं को चावल उपलब्ध कराया गया है उन्हीं को मेधासाफ्ट पर चिह्नित करना है। ज्यादातर प्रधानाध्यापक चावल उपलब्ध नहीं होने के कारण वितरण को लेकर हाथ खडे़ कर दिए हैं। ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के बच्चों को सरकार प्रायोजित इस लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।                   


संशोधन विधेयक के खिलाफ हल्ला बोल

सुंदरनगर/आनी। बिजली संशोधन विधेयक और कोयला खादानों के निजीकरण के खिलाफ एचपी राज्य विद्युत बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने आनी व सुंदरनगर में हल्ला बोला।


सुंदरनगर में मुख्य अभियंता कार्यालय में कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध व्यक्त किया। यूनियन के प्रदेश उप महामंत्री जगमेल सिंह ठाकुर ने कहा कि आज उर्जा के क्षेत्र के साथ पूरा सार्वजनिक क्षेत्र बड़े कठिन दौर से गुजर रहा है। एक तरफ कोयला सार्वजनिक क्षेत्र खादानों का निजीकरण करके निजी हाथों में दिया जा रहा है। वहीं बिजली संशोधन विधेयक 2020 को मानसून सत्र में केंद्र सरकार लोकसभा में लाने की तैयारी कर रही है। लगभग देश के 11 राज्यों ने इस पर अपनी असहमति दर्ज की है। बावजूद इसके केंद्र सरकार इसमें आगे बढ़ रही है।               


नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित

नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  कालरात्रि देवी महादेवी के नौ नवदुर्गा रूपों में से सातवां रूप ह...