बुधवार, 19 अगस्त 2020

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,54,741

नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 1,374 नए मामले सामने आए जिससे बुधवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,54,741 हो गई। शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,9 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई। 
शहर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या अब 1,54,471 हो गई है। यहां स्वस्थ होने की दर 90.11 फीसदी और संक्रमण दर 6.77 फीसदी है। संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को 20,276 जांच की गईं और सोमवार को 14,988 जांच हुई थीं। पिछले 24 घंटे में 5419 आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी और ट्रूनेट परीक्षण तथा 14857 रैपिड एंटीजन जांच की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 13,37,374 जांच हुई हैं जबकि प्रति दस लाख पर जांच की संख्या 70,388 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में वर्तमान में 11,068 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,146 लोग या तो स्वस्थ हुए, शहर से बाहर गए या फिर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। ऐसे मरीजों की कुल संख्या 1,39,447 है। दिल्ली में फिलहाल 557 कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र हैं।                           


संक्रमण काबू करने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गाजियाबाद जिले में 51 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। हर थानावार चार-चार मजिस्ट्रेट रिपोर्ट तैयार करेंगे। आशा, एएनएम और बीएलए की ओर से डोर-टू-डोर किए जा रहे सर्वे की मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग पर नजर रखेंगे।


जिले में ज्यादा से ज्यादा जांच करने के लिए कई टीमें अलग-अलग रूप में काम कर रही हैं। यह टीम अपनी-अपनी रिपोर्ट अलग-अलग अधिकारी को रही हैं, जिसके कारण रिपोर्ट में एक समानता नहीं आ पा रही है। इसके लिए अब प्रशासन की ओर से इन सभी कार्य के लिए प्रतिदिन थानावार सर्वे टीम की मॉनिटरिंग करेंगे और उसकी रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। सभी थाननों के लिए कुल 51 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।                   


जनपद में तगड़ी बारिश, घरों तक पानी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश ने बुधवार को गर्मी से तो राहत दिलाई, लेकिन जलभराव ने जिले वासियों के लिए आफत खड़ी कर दी। सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया। अंडरपास पानी से लबालब हो गए। गोशाला अंडरपास में पानी भरने पर आवाजाही प्रभावित होने के कारण लाइनपार का इलाका पुराने शहर से घंटों कटा रहा। कई लोग हादसे का शिकार होने से बचे। घुटने तक पानी भरा होने की वजह से सड़क और नाले की सीमा का लोगों को अंदाजा नहीं लग पाया। इस बारिश ने नगर निगम और नगर पालिकाओं की नाला सफाई की हकीकत सामने लाकर रख दी। बारिश के कारण जीटी रोड, मेरठ रोड, हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।


सुबह 6.30 बजे से जिले में बूंदाबादी शुरू हुई। करीब 8.30 बजे बारिश तेज हो गई। ये वक्त ऑफिस और कामकाज पर जाने का होता है। बारिश की वजह से लोग घरों में अटक गए। सुबह 11.15 बजे तक बारिश चलती रही। सवा दो घंटे के अंतराल में गली, मोहल्ले और सड़कें पानी में डूब गईं। निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया। लोग बाल्टी और बर्तन से पानी घरों से बाहर फेंकते नजर आए। सिस हिंडन क्षेत्र में हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास और लाइनपार क्षेत्र में गोशाला पानी से लबालब भर गया। नंदग्राम, पटेलनगर, वाल्मीकि कुंज, संजयनगर, गोविंदपुरम, नेहरूनगर, लोहियानगर, सिहानी, सुदामापुरी, क्रिश्चियन नगर बागू, सेन विहार, राहुल विहार, प्रताप विहार, अकबरपुर-बहरामपुर, बम्हैटा, मानसरोवर कॉलोनी, हिंडन विहार, कैला भट्ठा, इस्लाम नगर समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कत हुई।                     


महिला ने पति समेत बच्चों की कुर्बानी दी

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला डॉक्टर के अपने पति और बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को कथित तौर पर अपने पति और दो नाबालिग बच्चों की हत्या के बाद 41 साल की एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कोराडी इलाके के ओम नगर स्थित अपने घर में डॉ सुषमा राणे, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर उनके 42 साल के पति धीरज, उनके 11 और पांच साल के दो बच्चे मृत पाए गए।कोराडी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि धीरज और बच्चों के शव मेन बेडरूम के बिस्तर पर पाए गए, जबकि डॉक्टर का शव छत के पंखे से लटका मिला। अधिकारी ने कहा कि साथ में रहने वाली मृतक की 60 साल की बूढ़ी चाची ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, तब मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से दो सीरिंज और एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें सुषमा ने कथित रूप से कहा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह खुश नहीं थी।                  


महाराष्ट्र में रोजाना हो रही 300-400 मौतें

सबसे ज्यादा मृत्यु दर वाले गुजरात को पीछे छोड़ सकता है महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में अब हर दिन कोरोना से 300-400 के बीच मौतें हो रही हैं


मुंबई। कोरोना महामारी अपने साथ कई तरह के रहस्य भी लाई है। इन्हीं तमाम रहस्यों में से एक ये भी है कि भारत में किसी और राज्य की अपेक्षा महाराष्ट्र में ज्यादा लोगों की मौत क्यों हो रही है। महाराष्ट्र में संक्रमण की दर भी काफी ज्यादा रही जिसके कई कारण हैं। महामारी के शुरुआती दिनों में यहां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आवाजाही काफी ज्यादा रहने संक्रमण तेज फैला। दूसरे, सघन आबादी में रह रहे निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए आइसोलेशन बहुत मुश्किल रहा। लेकिन ये सवाल उठता है कि महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां पर अपेक्षाकृत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, फिर भी यहां कोरोना की मृत्यु दर इतनी ज्यादा क्यों है?                     


 सुभाष सिंह चौहान     


72 घंटे में मिल जाएगी उद्योग की अनुमति

बीजेपी भारती


लखनऊ। यूपी में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए कैबिनेट ने नए एमएसएमई एक्ट को मंजूरी दे दी है। इस एक्ट के मंजूर होने से अब उद्योग लगाने के लिए आवेदन करने के महज 72 घंटे के अंदर ही उद्योग लगाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद उद्योग से संबंधित अन्य विभागीय अनुमति लेने के लिए उद्यमी को 900 दिन का समय मिलेगा।


विभागीय अनुमति के लिए उद्यमी निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करेगा, जहां से अनुमति से संबंधित समस्त प्रक्रिया सरकार की नजरों से होकर गुजरेगी।
इस नये एक्ट का नाम उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम (अवस्थापना एवं संचालन) अधिनियम-2020 रखा गया है। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय नोडल एजेंसी तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलों में जिला स्तरीय नोडल एजेंसी गठित होगी। जिला स्तरीय नोडल एजेंसी आवेदन के 72 घंटे के अंदर संबंधित विभागों से विचार-विमर्श कर अनुमति प्रदान करेगी।  नए एक्ट में यह व्यवस्था दी गई है कि उद्यमी इकाई की स्थापना के लिए जिला उद्योग केंद्र में आवेदन करेगा, जहां से उसे 72 घंटे के अंदर उद्योग लगाने के लिए स्वीकृति पत्र दे दिया जाएगा। इसके बाद उद्यमी को अगले 900 दिनों तक किसी भी अनुमति की जरूरत नहीं होगी, वह एकाग्र होकर अपने उद्योग को बढ़ाने का काम कर सकेगा। सरकार इस नये एक्ट के माध्यम से राज्य में अधिक से अधिक एमएसएमई उद्योग की स्थापना कर बड़ी तादाद में रोजगार सृजन करना चाहती है।                    


यूपी में दरोगा के 9534 पदों पर भर्ती


लखनऊ। प्रदेश पुलिस का बेड़ा और मजबूत किया जा रहा है। दिसंबर से जनवरी के बीच दरोगा के 9534 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी है। पहले 6130 पदों पर भर्ती होनी थी। इनमें सिविल पुलिस के सब इंस्पेक्टर के 5623, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 484 व अग्निशमन सेवा में 23 पद थे। इन्हें बढ़ाकर 9534 कर दिया गया है। 


पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा के अनुसार लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। शेष औपचारिकताएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से समय लग गया। स्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तिथि तय की जाएगी। इसके अलावा पुलिस में एएसआई (मिनिस्टीरियल) के 1300 पदों पर भर्ती होनी है। इसकी प्रक्रिया भी दिसंबर से जनवरी के बीच पूरी की जाएगी।                         


बीजेपी भारती



 

यूपी में शुरू हुआ खाद वितरण घोटाला

लखनऊ। यूपी में खाद की कमी और वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए शि‍कायतें दिल्ली के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय तक पहुंच रही थीं। भरपूर स्टॉक देने के बाद भी उर्वरक का संकट क्यों हुआ, इसकी पड़ताल के लिए केंद्रीय खाद एवं रसायन मंत्रालय ने एक वित्तीय वर्ष के दौरान सबसे अधि‍क खाद लेने वाले प्रत्येक जिले के टॉप 20 किसानों की सूची बनाई और इसे अपने पोर्टल पर लोड कर दिया। मंत्रालय ने सभी जिलों के जिलाधि‍कारियों को इन किसानों द्वारा खरीदे गए उर्वरक की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। जिलाधि‍कारियों ने पोर्टल से सूची लेकर जब जांच कराई तो पूरी गड़बड़ी सामने आ गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में 23,252 क्विंटल का खाद घोटाला उजागर हुआ है।घोटालेबाजों ने नियमों का माखौल उड़ाते हुए फर्जी और काल्पनिक नामों पर बिना आधार कार्ड के खाद की बिक्री कर दी।                         


बीजेपी विधायकों ने योगी पर उठाए सवाल

कई विधायकों ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं


योगी सरकार पर विधायकों ने पक्षपात का आरोप लगाया


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर योगी के सिपहसालार ही अब सवालिया निशान उठाने लगे हैं। कोई विधायक खुलेआम बयानबाजी कर रहा है तो कोई ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। ऐसा नहीं है कि किसी एक विधायक ने अपनी सत्ताधारी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाया हो। ऐसे कई विधायक हैं जिन्होंने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े किए। लखीमपुर में हर्ष फायरिंग में हुई मौत के मामले में एक इंस्पेक्टर द्वारा सानू खान नाम के एक आरोपी को बचाने का मामला सुर्खियों में आया तो इस घटना को संज्ञान में लेते हुए योगी के गढ़ गोरखपुर के सदर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीट कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उसके कुछ घंटे बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी का कॉल विधायक राधा मोहन दास के पास आया और उस कॉल के बाद दोबारा राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीट किया कि मामला डीजीपी के संज्ञान में है, देखना है कि कार्रवाई में क्या प्रगति होती है।           


देश में बारिश का कहर, प्रशासन अलर्ट



नई दिल्ली। मानसून के आने के साथ देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में गोवा, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और असम में हल्की से मध्यम भारी बारिश हुई। मौसम एजेंसियों के मुताबिक, देशभर में अब तक बारिश सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा है। देशभर के कई हिस्सों में जलाशय, नदियां और तालाब पानी से लबालब भर चुके हैं। कई राज्यों में भारी बारिश का सितम जारी है। देशभर में नदियां उफान पर हैं। मौसम एजेंसियों के मुताबिक 19 अगस्त के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इसके बाद 20 अगस्त से फिर भारी बारिश शुरू हो जाएगी। एजेंसियों ने 11 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना,  पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना में अब तक सामान्य से 38 फीसदी ज्यादा यानी 683.9 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 31 राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। 17 राज्य तो ऐसे हैं, जहां सोमवार को सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। एक जून से अब तक की बात करें तो देश में सामान्य से चार फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। भारत में 18 अगस्त तक 612.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी जबकि 639 मिमी बारिश हो चुकी है। गुजरात में मंगलवार को 525 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। महाराष्ट्र, गोवा में भी सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। एक जून से 18 अगस्त तक आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 10 राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। 21 राज्य ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश हुई। जबकि छह राज्यों में अभी तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। 


महाराष्ट्र में 16 फीसदी ज्यादा बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में इस मानसून जून से अब तक सामान्य औसत से लगभग 16 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। राज्य में एक जून से 17 अगस्त तक 826.7 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले मानसून में इस अवधि के दौरान 713.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। राज्य के 36 में से छह जिलों में एक जून के बाद बड़े पैमाने पर अधिक वर्षा हुई है जबकि यवतमाल, गोंदिया और अकोला में कम वर्षा हुई।मध्यप्रदेश में हो सकती है बाढ़ जैसी स्थिति  
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनता दिख रहा है। इस वजह से अगले 4-5 दिन भारी बारिश हो सकती है। खासतौर से मध्यप्रदेश में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। अनुमान है कि मध्यप्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने को कहा है। दिल्ली में हो रही बारिशः दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। आज सुबह से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि इलाकों में हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या भी हो गई है। हरियाणा के आधे से ज्यादा जिलों और दिल्ली व यूपी के कुछ जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। अगले 48 से 72 घंटों में प्रदेश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की बात कही गई थी।                     



हिमाचल में मामलों की संख्या 4,175

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,175 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 1,313 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 2,797 मरीज अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। कोविड-19 के कारण राज्य में 18 मरीजों की मौत हो गई है और 40 राज्य से बाहर चले गए हैं। जिंदल ने बताया कि राज्य में सामने आए 13 नये मामलों में से छह सोलन से, तीन चंबा से और दो-दो मामले ऊना और कांगड़ा से आये हैं। इस बीच, सोमवार को 77 मरीज ठीक हुए हैं। चंबा में 21, सिरमौर में 17, मंडी में 12, ऊना में नौ, हमीरपुर में आठ, शिमला में चार और कांगड़ा और बिलासपुर में तीन-तीन लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।                      


केरल में वायरस से ठीक हुए बड़े 'बुजुर्ग'

अकाशुं उपाध्याय


तिरूवनंतपुरम। देश में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हों, लेकिन इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की रफ्तार भी बढ़ रही है। इनमें हर उम्र के लोग शामिल हैं। इन्‍हीं में से एक हैं केरल के पुरक्‍कट वीटिल फरीद. वह 103 साल के हैं। उन्‍होंने कोरोना संक्रमण को मात दी तो अस्‍पतान ने उन्‍हें अच्‍छे से घर विदा किया। फरीद केरल के अलूवा में रहते हैं। 20 दिन पहले उनकी कोरोना वायरस संक्रमण जांच पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्‍हें कोच्चि के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अब वह वहां से पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद घर चले गए हैं।                                 


नवरात्रि का छठा दिन मां 'कात्यायनी' को समर्पित

नवरात्रि का छठा दिन मां 'कात्यायनी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  कात्यायनी नवदुर्गा या हिंदू देवी पार्वती (शक्ति) के नौ रूपों में छ...