रविवार, 16 अगस्त 2020

इंदिरापुरम में फेसमास्क का किया वितरण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  रोटरी क्लब रोजाना समाज की सेवा में आगे बढ़ता जा रहा है। रविवार 16 अगस्त को रोटरी क्लब वसुंधरा द्वारा थाना इंदिरापुरम में ओटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन स्थापित किया गया और फेसमास्क का वितरण किया।


हैंड सैनिटाइजर मशीन का उद्घाटन वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी द्वारा किया गया व सभी पुलिस कर्मी को मास्क बाटा गया। इस सराहनीय कार्य के लिए इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने रोटरी क्लब के धन्यवाद किया और पार्षद अरविंद चौधरी ने भी इस कार्य की सहराना की। पार्षद ने कहा कि “अनलॉक होने के बाद लोग अपने कामकाज के लिए रोजाना घर से बाहर निकल रहे है, ऐसे में सावधानी अति आवश्यक है। रोटरी क्लब द्वारा निरंतर समाज की सेवा में कार्य किए जा रहे है, जो कि तारीफ के काबिल है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इसी तरह क्लब सदस्य आगे भी समाज के लिए कार्य करते रहेंगे। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल गोयल ने और राजेंद्र कालिया ने की व चेयरमैन प्रिंस अग्रवाल सहित अन्य क्लब सदस्य ऋषि बंसल , नवीन वर्मा और संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


'पीएम' चीन पर चुप क्यों रहेः सुरेजवाला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने रविवार को सवाल किया कि एलएसी और लद्दाख की गलवान घाटी में हुई घटना के संदर्भ में स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने चीन का नाम क्यों नहीं लिया।


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। सभी 130 करोड़ भारतीय सशस्त्र बलों के साहस पर विश्वास करते हैं, जिनमें कांग्रेस भी शामिल है। लेकिन प्रधानमंत्री अपने भाषण में चीन का नाम लेने से क्यों डरते हैं।” कांग्रेस ने कहा कि सीमा पर तनाव शुरू होने के बाद से मोदी ने आज तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चीन का नाम नहीं लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, “सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है। सिवाय प्रधानमंत्री के – जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी जमीन लेने दी। जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।” पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, “चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और भारत के प्रधानमंत्री में चीन का नाम लेने की हिम्मत नहीं है।”


तिवारी ने सवालिया लहजे में कहा, “वह किस तरह के नेता हैं?” अपने स्वतंत्रता दिवस के बयान में, कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी ने भी 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था और झड़प में देश के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले 20 बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। मोदी ने शनिवार को 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा था कि भारत की संप्रभुता का सम्मान देशवासियों के लिए सर्वोच्च है और जब भी किसी ने देश की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती दी है भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया है।                 


पंजाब सीएम ने आतंकी पन्नू को दी चेतावनी

राणा ओबरॉय


 चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को मोगा के प्रशास्निक कॉम्प्लेक्स  में 'खालिस्तान' का झंडा लहराने के लिए ज़िम्मेदार लोगों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही नौजवानों को भी आतंकवादी पन्नूं और उसकी सिख फॉर जस्टिस (ऐस्स.ऐफ्फ.जे.) जैसे भारत विरोधी अनुसरों के झूठे प्रचार के बहकावे में न आने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने पन्नूं को चुनौती देते हुए कहा कि 'तू पंजाब तो आकर देख, मैं तुझे सबक सिखावांगा।' उन्होंने कहा कि राज्य की अमन-शान्ति को भंग करने की किसी भी कोशिश को बख्शा नहीं जाएगा।


कैप्टन ने डी. जी. पी. दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए कि मोगा में घटी घटना में पहचाने गए 2 शरारती अनसरें को जल्दी से जल्दी गिरफ़्तार किया जाये जिससे इन विरुद्ध कानून मुताबिक सख़्त कार्यवाही की जा सके। पुलिस ने दोनों के लिए 50,000 हज़ार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है, जिनकी सी. सी. टी. वी. फुटेज भी जारी की गई है। आज 'आस्क कैप्टन' प्रोग्राम दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नौजवानों को पन्नूं को कोई ध्यान न देने की अपील की है।


उन्होंने सावधान करते कहा कि कुछ लोग ऐसे झूठ प्रचार से भावुक हो जाते हैं। पन्नूं की तरफ से भारत के आज़ादी दिवस मौके काले झंडे लहराने पर पलटवार करते मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में पंजाबी ख़ुशहाल लोग हैं और कैनेडा या अमरीका में बैठे किसी अनसर के कहने पर ऐसीं हरकतों को अंजाम देने में उनकी कोई रूचि नहीं है।               


दिल्ली में गणेश मूर्ति स्थापना पर लगी रोक


नई दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केंद्र सरकार से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इस बार दिल्ली में मोहर्रम त्योहार के दौरान ताजिया निकालने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के तहत गणेश चतुर्थी पर्व पर भी भगवान गणेश की सार्वजनिक मूर्ति स्थापना या पंडाल बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।



डीडीएमए की तरफ से कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इन पर्वो को अपने घर पर ही मनाने की अपील की गई है। साथ ही, डीडीएमए ने सभी संबंधित विभागों को केंद्र सरकार से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिशा-निर्देश में कहा है कि डीडीएमए दिल्ली में कोविड-19 महामारी के फैलने के खतरे से वाकिफ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले से ही कोविड-19 को महामारी घोषित किया हुआ है। लिहाजा, दिल्ली सरकार कोविड-19 के फैलने से रोकने के लिए सभी प्रभावी उपाय कर रही है। कोविड-19 को फैलने से रोकने के मद्देनजर डीडीएमए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-समय पर विभिन्न दिशा-निर्देश जारी करती रही है।डीडीएमए ने आगामी त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाले समारोहों और कार्यक्रमों के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला मजिस्ट्रेट को भी कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे, ताकि समारोहों या कार्यक्रमों में अधिक भीड़ एकत्र न हो सके और कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।

डीडीएमए ने कहा, “इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी 28 जुलाई, 2020 को एक डीओ लेटर के जरिए दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत दिल्ली सरकार की तरफ से बड़े धार्मिक समारोहों और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ को रोकने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता देखा जा रहा है। लिहाजा, केंद्र सरकार से जारी गाइडलाइन का संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है।” उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर विस्तार से गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका सभी विभागों द्वारा अनुपालन कराया जाना अनिवार्य है। राज्य कार्यकारिणी समिति, डीडीएमए ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा-22 के तहत सभी संबंधित अधिकारियों और फील्ड अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है।    


 


क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी

अतुल त्यागी
हापुुुड़। जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव समाना के जंगल में अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी।गांव समाना जंगल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का गली सड़ी अवस्था में जंगल में काम करने गए लोगों को शव पड़ा दिखाई दिया ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पहचान करने का  प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।                                     


सूबेदार के निधन से परिवार में शोक

अतुल त्यागी


नायक सूबेदार का कैंसर से निधन, परिवार में शोक


हापुड़। देश की सेवा करते हुए एक नायक सूबेदार कैंसर जैसी भंयकर बीमारी से संघर्ष करते हुए आखिरकार हार गया और देर रात जयपुर में उनका निधन हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
शहीद के रिश्ते के भाई पत्रकार रुस्तम ने बताया कि बाबूगढ़ के लुखराड़ा निवासी अमरजीत सिंह सेना में नायक सूबेदार जयपुर में तैनात थे। कैंसर के कारण उनका जयपुर में इलाज चल रहा था। देर रात जयपुर में उनका अस्पताल में निधन हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया।                                 


एम्स में संक्रमण से 8 चिकित्सको की मौत

दुर्गेश मिश्रा


देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 48 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 8 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 15 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अंबर तालाब, रुड़की निवासी 68 वर्षीय पुरुष को बीती 1 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। यह पुरुष डायबिटीज का पेशेंट था और जिसको पिछले कुछ दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी। जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां उपचार के दौरान इसकी मौत हो गई।


दूसरा मामला नंगला कुबाड़ा, हरिद्वार निवासी 16 साल के मास्टर बाशिब का है। यह पेशेंट सेप्टिक शाॅक की वजह से गंभीर स्थिति में 5 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में आया था। इसके चेहरे पर सूजन के साथ-साथ मुहं से ब्लीडिंग हो रही थी। पेशेंट की सैंपल रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आने के बाद उसे कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान काॅर्डियक अरेस्ट से इस पेशेंट की बीते 14 अगस्त की रात मौत हो गई।


तीसरा मामला शिवपुरा, हरिद्वार के 76 वर्षीय पुरुष का है। कोविड पाॅजिटिव इस व्यक्ति को खांसी और बुखार की शिकायत थी। उपचार के दौरान इसकी मृत्यु हो गई। चौथा मामला सहारनपुर का है। सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति जिसे बीती 12 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उक्त व्यक्ति को उल्टी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ के साथ ही कमजोरी की शिकायत भी थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पांचवां मामला बिजनौर यूपी का है। नजीबाबाद, बिजनौर निवासी 65 वर्षीय पुरुष जिसे पिछले 10 दिनों से सांस लेने में तकलीफ व छाती में दर्द के साथ साथ ​खांसी की शिकायत के साथ हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश में बीती 8 अगस्त को रेफर किया गया था। उक्त मरीज का कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे 10 अगस्त को भर्ती किया गया था। उक्त मरीज की कोविड वार्ड में उपचार के दौरान 14 अगस्त की देररात मौत हो गई। छठा मामला माया मार्केट गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 76 वर्षीया महिला जो कि डाय​बिटीज व अस्थमा से ग्रसित थी, जिसका मैक्स अस्पताल देहरादून में उपचार चल रहा है। जहां कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे 8 अगस्त को मैक्स अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था। उक्त महिला की एम्स ऋषिकेश कोविड आईसीयू में 15 अगस्त को दोपहर में उपचार के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। सातवां मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि सेप्टिक शॉक, किडनी रोग व हाईपरटेंशन से ग्रसित था। जिसे बीती 30 जुलाई को एम्स ऋषिकेश लाया गया था, कोविड पॉजिटिव इस पेशेंट की बीते शनिवार को कोविड वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। आठवा मामला लक्सर, रुड़की हरिद्वार निवासी 56 वर्षीया महिला जो ​कि डायबिटीज पेशेंट थी, कोविड पॉजिटिव इस पेशेंट को सांस लेने में तकलीफ होने पर बीती 10 अगस्त को एम्स ऋषिकेश कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां 15 अगस्त की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके अलावा कालेकीढाल, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष, बनखंडी, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष व आवास ​विकास कॉलोनी,ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष, प्रतीतनगर रायवाला निवासी 38 वर्षीय पुरूष, आवास विकास ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय महिला, वीरभद्र अपार्टमेंट के 25 वर्षीय पुरूष की की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा गंगोड़ा, देहरादून निवासी 20 वर्षीय युवक, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 28 वर्षीया महिला, शकीफपुर, रुकड़ी निवासी 61 वर्षीया महिला व गाजियाबाद यूपी निवासी 53 वर्षीय पुरुष की सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी एक अन्य 54 वर्षीय महिला, बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 30 वर्षीया महिला, पौड़ी गढ़वाल निवासी 25 वर्षीय पुरूष, रुड़की की 58 वर्षीय महिला, और पानीपत हरियाणा निवासी 37 वर्षीय महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोविड पॉजिटिव रोगियों के बाबत एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।             


उत्तराखंड के सीएम बने 'गैरसैंण भूमिधर'

पंकज कपूर


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गैरसैंण के भूमिधर बन गये हैं। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री ने रिवर्स पलायन का बड़ा संदेश देते हुए कहा कि “गैरसैंण जनभावनाओं का प्रतीक है। गैरसैंण हर उत्तराखंडी के दिल में बसता है। लोकतंत्र में जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं। गैरसैंण के रास्ते ही समूचे उत्तराखण्ड का विकास किया जा सकता है। सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को ही रिवर्स पलायन करना होगा। रिवर्स पलायन से ही सुधरेगी पहाड़ों की तस्वीर और तकदीर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं भी गैरसैंण का विधिवत भूमिधर बन गया हूँ।” मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में स्वरोज़गार को बढ़ावा दे रही है। 


हम अपने युवा को स्वरोज़गार की राह पर ले जाने को कृतसंकल्प हैं और ऐसा करने से पहाड़ बसेगा। राज्य सरकार ने पूरी ईमानदारी से उत्तराखंड को उसके प्राकृतिक स्वरूप की तरफ़ ले जाने और प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए कार्य किया है और यह प्रक्रिया आगे और गति पकड़ेगी। हमारी सरकार पुरानी धारणाएं तोड़ने की कोशिश कर रही है, हम स्वरोज़गार को विकास का माध्यम बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घी संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तराखंडवासियों से अनुरोध कि सभी अपने अपने गांवों की तरफ़ रूख करेंगे और वहां के अपने घरों का बेहतर रख-रखाव करेंगे।             


विकल्पो की चाह में पायलटों का इस्तीफा

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अब स्वीकार किया है कि बेहतर विकल्पों की चाह में 57 पायलटों ने वित्तीय मजबूरी का हवाला देते हुए एयरलाइन की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया था। एयर इंडिया ने पायलटों के इस्तीफे की स्वीकृति के मुद्दे पर स्पष्टीकरण जारी किया। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है, “इस मामले का तथ्य यह है कि इन पायलटों (संख्या में 57) ने बेहतर विकल्प की चाह में वित्तीय मजबूरी का हवाला देते हुए एयर इंडिया की सेवाओं से इस्तीफा दे दिया था।”  एयर इंडिया ने कहा, “इनमें स्थायी और संविदा पर नियुक्त पायलट शामिल हैं। कुछ पायलटों ने बाद में अपने इस्तीफे वापस ले लिए थे। एयर इंडिया को अब इन पायलटों की सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और इनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।”


बयान में कहा गया है कि इनमें से कुछ पायलटों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि एयर इंडिया को उनके इस्तीफों को स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया जाए। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। शुक्रवार को एयर इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजीव बंसल को लिखे एक पत्र में भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) ने कहा कि लगभग 50 पायलटों को कंपनी के ऑपरेशन मैनुअल और सेवा नियमों के उल्लंघन में कार्मिक विभाग से अवैध टर्मिनेशन लेटर प्राप्त हुए हैं।                


3 टोलटैक्स जनपद वासियों पर आफत

अतुल त्यागी


तीसरा टोलटैक्स सोमवार से होगा शुरू जिलेंवासियों के लिए आफत


हापुड़। टोलों की आफत झेल रहे हापुड़वासियों के लिए 16 अगस्त की सुबह आफत बनकर आई। सरकार ने जिलें का तीसरा टोल मेरठ बुलन्दशहर के लिए हाफिजपुर के पास रविवार रात 12 बजे के बाद यानि सोमवार से शुरू कर होगा। अब बुलन्दशहर, अलीगढ़, आगरा जानें वालों को टोल चुकाकर ही जाना होगा। जिससे अब पूरा हापुड़ टोलप्लाजा बनकर रह गया है। जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर व पिलुखवा में टोलटैक्सों की मार झेल रहे हापुड़ वासियों के लिए मेरठ बुलन्दशहर हाइवे बनकर तैयार हो गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण अभी उद्घाटन समारोह टाल दिया गया है।
रविवार रात 12 बजे से यानि सोमवार से टोल प्लाजा शुरू हो जाएगा। उसी दिन से टोल वसूली चालू हो जाएगा। टोल का चार्ज 85 रुपये से लेकर 560 रुपये तक रखा गया है।
एनएचएआई के अनुसार मेरठ-बुलंदशहर एनएच-235(न्यू 334) में हाफिजपुर थानें के पास टोल प्लाजा बनाया गया है। हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। टोल का शुल्क प्रतिदिन, एक तरफ, दोनों तरफ, मासिक और स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर क्षेत्र के स्थानीय लोगों के निजी वाहनों को 275 रुपये मासिक शुल्क पर आने-जाने की सुविधा रहेगी।                                                    


15 अगस्त पर किया शहीदों को नमन

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर मोहल्ला दयानंद नगर स्थित जिला प्रभारी बिट्टू कुमार के आवास पर झंडा रोहण किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था जब भारत में ब्रिटिश सरकार का शासन था कम आजादी के दीवानों ने अपनी जान पर खेलकर देश को आजाद इसलिए कराया था कि वह आम नागरिक आजादी की हवा में खुलकर सांस ले सकें  चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक ने शहीदों को नमन करते हुए उनके जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत देश को आजाद कराने में बड़े-बड़े क्रांतिकारियों ने अपनी जान की आहुति देकर देश को आजाद कराया था इसलिए शहीद हुए।क्रांतिकारियों के बलिदान को ध्यान में रखकर उन्हें नमन करते हुए भारत के प्रति समर्पित होकर शहीदों के आदर्शों  का संकल्प अपने जीवन में लेना चाहिए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक ने कहा जब भारत में ब्रिटिश सरकार की हुकूमत थी तब महारानी लक्ष्मी बाई ,तात्या टोपे ,भगत सिंह ,सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे आदि जैसे क्रांतिकारियों ने अपनी जान पर खेलकर देश को आजाद कराते हुए शहीद हो गए तभी से हम लोग  स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के रूप में इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा भारत सरकार माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार में जिन लोगों के ऊपर छत नहीं थी व कढ़ी के कच्चे मकान थे ऐसे पात्र लोगों को चिन्हित कर ढाई लाख रुपए अनुदान के रूप में देकर सभी पात्र लोगों  के पक्के मकान बनवाए गए जब भारत में करोना जैसी महामारी फैलने पर भारत में लॉकडाउन लगा था तब केंद्र सरकार के सहयोग द्वारा माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन डीलरों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को एक माह में दो दो बार फ्री राशन दीया है और गरीब महिलाएं जिनके बैंकों में पहले जन धन योजना के तहत खाते खुलवाए गए थे। उन सभी में ₹500 प्रति माह  से देते आ रहे हैं और और किसानों के खातों में ₹2000  प्रतिमाह दिए गए और गरीब व बेरोजगार व्यक्तियों को लाभ देने के लिए अनेकों स्कीम का लाभ दिया गया जिससे भारत में करोना जैसी महामारी के कारण भारत में कोई व्यक्ति भी भूखा ना सो सकें वही जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा प्रदीप निरवाल और गोयल वह जिला मंत्री अनुराग गोयल जिला मीडिया प्रभारी निशांत  सरोहा नगर प्रभारी पंकज गुप्ता नगर संयोजक उपेंद्र त्रिवेदी नगर अध्यक्ष मनोज  रोहिल्ला नगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता नगर महामंत्री महेश गोयल संगठन महामंत्री मांगेराम नामदेव आदि कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए 15 अगस्त मनाया।               


पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़। विकास परियोजनाओं के लिए स्वैच्छा से अपनी जायदाद देने वालों के लिए लैंड पुल्लिंग नीति को और आकर्षित बनाते हुए पंजाब सरकार ने ऐसे व्यक्तियों को मुआवज़े के तौर पर अतिरिक्त ज़मीन देने का फ़ैसला किया है। औद्योगिक सैक्टर के लिए भी ऐसी ही नई नीति लाई जा रही है। इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन बहुत जल्द आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पिछले महीने हुई मंत्रीमंडल की बैठक में ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (गमाडा) के अधिकार क्षेत्र में रिहायशी सैक्टर सम्बन्धी लैंड पुल्लिंग नीति को सुधारने और इस नीति को औद्योगिक सैक्टर में भी लागू करने की मंज़ूरी दे दी गई है। यह फ़ैसला गमाडा द्वारा ऐरोट्रोपोलिस एस्टेट के विकास के लिए पहले पड़ाव में 1680 एकड़ ज़मीन एक्वायर करने के मौके पर लिया गया है। यह संशोधित की गई नीति एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में 101 और 103 सैक्टरों में औद्योगिक एस्टेट के विकास के लिए भी सहायक होगी, जहाँ परियोजनाओं को समय पर चलाने के लिए भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि गमाडा की संशोधित की गई लैंड पुल्लिंग नीति के अंतर्गत नयी बन रही ऐरोट्रोपोलिस रैज़ीडैंशियल एस्टेट के लिए ज़मीन के मालिकों से एक्वायर किए जाने वाले हरेक एक एकड़ के लिए नगद मुआवज़े के बदले विकसित किए गए प्लॉटों में से 1000 वर्ग गज़ रिहायशी प्लॉट और 200 वर्ग गज़ कमर्शियल प्लॉट (पार्किंग के बिना) दिया जाएगा। औद्योगिक सैक्टर के विकास के लिए पहली बार लागू की जाने वाली लैंड पुल्लिंग नीति के अंतर्गत हरेक एक एकड़ के पीछे मुआवज़े के बदले ज़मीन मालिक को औद्योगिक प्लॉटों में से 1100 वर्ग गज़ औद्योगिक प्लॉट और 200 वर्ग गज़ विकसित कमर्शियल प्लॉट (पार्किंग के बिना) दिया जाएगा। इसी तरह जो ज़मीन मालिक लैंड पुल्लिंग नीति के अंतर्गत प्राप्त किए गए प्लॉट को बेचने के उपरांत यदि उक्त पैसों से कहीं और कृषि करने लायक ज़मीन खऱीदता है तो उसे कई लाभ मुहैया करवाने के लिए विभाग द्वारा ‘सहूलियत सर्टिफिकेट’ जारी किया जाएगा, जिसकी समय सीमा नयी नीति के अंतर्गत ज़मीन मालिक को अलॉट किए गए प्लॉट की तारीख़ से माना जाएगी। इससे पहले इसकी समय सीमा अवॉर्ड ऐलान करने की तारीख़ से 2 सालों तक होती थी। इस सर्टिफिकेट के साथ ज़मीन मालिक द्वारा लैंड पुल्लिंग के अधीन मिले प्लॉट को बेचकर कृषि ज़मीन खरीदने के लिए स्टैंप ड्यूटी से छूट मिलने के अलावा अन्य कई लाभ मिलते हैं। यह कदम इस कारण उठाया गया है क्योंकि ज़मीन मालिकों की माँग थी कि सर्टिफिकेट की समय सीमा को प्लॉट देने के कब्ज़े की पेशकश की तारीख़ से लागू किया जाए क्योंकि बुनियादी ढांचे की स्थापना से इसकी संभावित कीमत बढ़ जाती है। ज़्यादा जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि गमाडा द्वारा साल 2001 से 2017 तक के समय के दरमियान 4484 एकड़ ज़मीन एक्वायर की गई है। इस ज़मीन में से अब तक लैंड पुल्लिंग नीति के द्वारा 2145 एकड़ ज़मीन एक्वायर की जा चुकी है। यह नीति साल 2008 में शुरू की गई थी जिसको समय-समय पर सुधारा गया है। नई लैंड पुल्लिंग नीति लाने का उद्देश्य ज़मीन एक्वायर की प्रक्रिया को तेज़ करना और गमाडा पर वित्तीय बोझ घटाने को यकीनी बनाना है, क्योंकि गमाडा नगद मुआवज़े के ज़रिये ज़मीनों की प्राप्ति पर अदालत द्वारा अतिरिक्त मुआवज़े की अदायगी के जोखिमों का सामना कर रही है।           


सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...