लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाए जाने की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बल और गुप्तचर एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और महानिरीक्षक (आईजी) के ओहदे वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संवेदनशील जिलों में कैंप करेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं, भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और नेपाल की सीमा से लगे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अपने क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीमावर्ती दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार से यातायात प्रतिबंध लागू किया जाएगा और यह 15 अगस्त की मध्य रात्री तक जारी रहेगा।
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020
यूपीः छात्रा को अगवा कर की हत्या
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी में कक्षा पांच की छात्रा को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। परिजनों ने पड़ोसी आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की मंडी समिति चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को दिन निकलते एक घिनौने वारदात का मामला प्रकाश में आया। घटनाक्रम के मुताबिक मंडी चौकी क्षेत्र में एक मजदूर अपने परिवार के साथ रह रहा है। परिवार की 9 वर्षीय बेटी पड़ोस के एक मकान में टीवी देखने जाती थी। कल शाम को भी वह घर से यही बता कर निकली थी कि वह टीवी देखने जा रही है। परंतु जब वह रात तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। चिंतित परिजन उसे रात भर तलाश करते रहे।
आसः मेरठ में होटल-रेस्टोरेंट खुल जायेगें
अतुल त्यागी
मेरठ। 6 महीने से भी अधिक जारी रहे प्रतिबंधों के बाद अब मेरठ के होटल और रेस्तरां सोमवार से खुल सकेंगे। होटल खोलने से पहले उन्हें परिसर को सैनिटाइज़ कराने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, हैंड सैनिटाइजेशन समेत सभी नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा। होटल और रेस्तरां संचालकों की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने गुरुवार देर रात यह अनुमति दे दी।जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ढींगरा के विस्तृत आदेश की अभी प्रतीक्षा की जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को सरकार और जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी लेकिन शहर में संचालित होटल और रेस्तरां को अनुमति नहीं मिली। रेस्तरां को केवल ऑनलाइन आर्डर लेकर होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई थी। वहीं, हाईवे पर तमाम रेस्तरां और ढाबे संचालित होने से शहर के होटल व रेस्तरां संचालकों का धैर्य जवाब दे रहा था।
जिलाधिकारी ने बताया कि होटल रेस्तरां संचालकों की मांग को देखते हुए उन्हें सोमवार से गतिविधि शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी। अभी सिनेमा हॉल का संचालन शुरू करने का कोई निर्देश शासन स्तर से जारी नहीं किया गया है। लिहाजा वे अभी बंद रहेंगे।
7 वर्षीय बच्ची से दरोगा ने किया रेप
लखनऊ। खेत से घर जा रही एक 7 वर्षीय बच्ची को प्रसाद देने के बहाने रिटायर दारोगा ने एक कमरे में बंदकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लहूलुहान हालत में घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपित रिटायर दारोगा को हिरासत में ले लिया है। बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि वह गुरुवार की शाम खेत में काम कर रहा था। उसकी सात वर्षीय बच्ची भी साथ में थी। खेत से बच्ची को घर भेजकर वह बाल कटवाने चला गया। उसका खेत आगरा में तैनात रहे रिटायर दारोगा जंडेल सिंह पुत्र मेवाराम के घर के पास ही है। बेटी घर जा रही थी, तभी रिटायर दारोगा ने उसकी बेटी को प्रसाद देने के बहाने बुलाया और घर से सटी दुकान में जलेबी का प्रसाद देने लगा। उसी दौरान उसने बेटी को पकड़कर कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
यूपीः 24 घंटे में 4603 नए मामले हुए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ केस आने का सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में 4603 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। राजधानी लखनऊ में 621 नए केस सामने आए हैं। लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 हज़ार 316 पहुंच गई है। अब तक यहां कोरोना से कुल 182 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में 64,553 नए संक्रमित मिले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई। हालांकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 17,51,555 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर सुधरकर 71.17 प्रतिशत हो गई है।देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 1,007 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है। मृत्युदर गिरकर 1.95 प्रतिशत रह गई है। देश में इस समय 6.60 लाख संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.88 प्रतिशत है। सात अगस्त को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। आईसीएमआर के अनुसार, देश में 2.76 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,48,728 नमूनों की जांच की गई।
सोशल मीडिया पर फायरिंग भारी पड़ी
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जनपद में एक युवक को यार दोस्तों में रौब गाँठने के लिए सोशल मीडिया पर फायरिंग करने का शौक बहुत भारी पड़ गया। दरअसल इन दिनों गाज़ियाबाद पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। एसएसपी कलानिधि द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन निहत्था” के तहत एक पुलिस टीम गठित कर सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों और लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
इसी क्रम में आज थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर रौब दिखाने के लिए हथियार लहराकर फायरिंग करने वाले अभियुक्त हितेश बंसल के विरुद्ध मुकदमा 837/20 धारा 336 भादवि व 7 CLA एक्ट पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 के सी ब्लॉक में रहने वाले हितेश के कब्जे से वायरल वीडियो में प्रदर्शित पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए है।
मां-बाप ने अपनी तीसरी बेटी को बेचा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बहुत ही हृदय विदारक घटना सामने आई है। पहले से ही दो लड़कियों वाले एक परिवार में जब तीसरी बार भी बेटी हुई तो माँ-बाप ने उसे 40 हज़ार रुपए में बेच दिया। कुछ दिनों बाद जब बेटियों के जन्म से नाखुश पिता का जमीर जागा तो उसने महिला आयोग पहुँच कर अपनी गलती स्वीकारी और बच्ची वापस लेने के लिए आयोग की मदद मांगी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार जाफराबाद में रहने वाले गुरदीप और उसकी पत्नी अमनदीप के पहले से ही दो बेटियाँ थी। तीसरी बार भी जब बेटी हुई तो नाखुश पिता ने उसे मनीषा नाम की एक महिला को 40 हज़ार रुपए में बेच दिया। मनीषा ने ढाई महीने की मासूम बच्ची को मादीपुर में रहने वाली दीपा और मंजु को 60 हज़ार रुपए में बेच दिया। गुरदीप को जब बच्ची के दोबारा बेचने का पता चला तो उसका जमीर जागा और वह महिला आयोग की शरण में पहुंचा।
बिल्ली पालने से मना करने पर की खुदकुशी
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। बिल्ली का बच्चा पालने की जिद पूरी न होने पर इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी चौकी क्षेत्र की एक सोसायटी में 10वीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसका शव बृहस्पतिवार सुबह कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे लटका मिला। किशोर तीन दिनों से बिल्ली का बच्चा मांग रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को मामले में शिकायत नहीं दी है। किशोर परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं।
सोसायटी में एक महिला 14 वर्षीय बेटे और 7 वर्षीय बेटी के साथ रहती हैं। उनके पति विदेश में एक कंपनी में नौकरी करते हैं। बेटा दिल्ली के छतरपुर स्थित निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस जांच में परिजनों ने बताया कि किशोर तीन दिनों से बिल्ली के बच्चे के लिए जिद कर रहा था। मां ने उसे पिता के घर आने पर बिल्ली का बच्चा लाने की बात कही थी लेकिन किशोर नहीं माना। मां के बात नहीं मानने पर बुधवार दोपहर किशोर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद कमरा नहीं खोला।
टॉय ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट की पैरवी
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। सिटी फॉरेस्ट में टॉय ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को लेकर जीडीए फिर से रेल मंत्रालय में पैरवी करेगा। डीपीआर तैयार कराने की गुजारिश की जाएगी। लॉकडाउन के चलते इस प्रोजेक्ट को लेकर गतिविधियां थम गई थीं।
रेल मंत्रालय ने एक साल पहले आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को चार टॉय ट्रेन गिफ्ट की थीं। विभाग ने एक ट्रेन गाजियाबाद को देने का निर्णय किया था। जीडीए ने बड़ा पिकनिक स्पॉट होने के कारण सिटी फॉरेस्ट को टॉय ट्रेन चलाने के लिए चुना था। तय हुआ था कि स्टेशन बनाने और पटरी बिछाने का खर्च जीडीए वहन करेगा। इस तरह के ढांचागत विकास कार्यों का अनुभव न होने के कारण जीडीए से मांग की गई थी कि रेल मंत्रालय ही डीपीआर तैयार कराए और निर्माण के लिए एजेंसी तय करे। लॉकडाउन से पहले रेल मंत्रालय की टीम निरीक्षण करने यहां आई थी। सिटी फॉरेस्ट में जगह भी चिह्नित कर दी गई थी। इससे पहले कार्यवाही आगे बढ़ पाती, कोरोना संक्रमण फैलने पर लॉकडाउन लागू हो गया। अब स्थिति सामान्य होने लगी है। जीडीए के उद्यान प्रभारी अरविद कुमार चौधरी ने बताया कि डीपीआर बनाने के लिए रेल मंत्रालय में फिर से पैरवी की जाएगी।
विक्रम जोशी हत्याकांड, चार्टशीट दाखिल
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुए विक्रम जोशी हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित बनाया गया है। इस बाबत गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसीपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि विक्रम जोशी मामले में चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया तीन सप्ताह की समयावधि में पूरी हो गई है। 20 जुलाई को उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गाजियाबाद में संक्रमितों की संख्या- 5997
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में 101 मरीज आए हैं। विधायक व उनके परिवार के बाद अब गनर भी संक्रमित हुआ है। इलाज के बाद 73 मरीज संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं। मंगलवार तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5997 हो गई है। हालांकि इनमें से 4928 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी 1014 मरीजों का होम आईसोलेशन व अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक प्रशासन ने 65 मौत की पुष्टि की है। मंगलवार को संक्रमित मरीजों में 94 मरीजों ने होम आइसोलेशन की अनुमति मांगी है।
कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई
कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई गणेश साहू कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...