इमरान
रुड़की। नगर में बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण के चलते रुड़की नगर निगम के अनेक मोहल्लों सहित नवीन मंडी स्थल को भी बंद कर दिया गया है। विदित रहे कि नवीन मंडी में 11 पल्लेदार तथा दो आढतियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते नवीन मंडी को आगामी 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान मंडी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और बंटी के बाहर लोग फल सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं, रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडी परिसर पहुंची। रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने फिलहाल 4 दिनों के लिए मंडी को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है, मंडी स्थल पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभी आढती और पल्लेदारों की कोरोना जांच के आदेश दिए। इस दौरान मंटी को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी को बाहर से संचालित किया जाएगा, उनके अनुसार सौ के लगभग लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें तेरह लोग पॉजिटिव आए और प्राइमरी कांटेक्ट में आए 118 लोगों का भी ट्रेस किया गया है,जिसमें 78 लोगों के सैंपल लिए गए है। उनका कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद कोरोना संक्रमित लोगों को प्री आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है, मंडी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि मंडी बंद के दौरान इसका संचालन बाहर से होगा तथा पूरे मंडी परिसर को सेनीटाइज किया जाएगा।