गुरुवार, 13 अगस्त 2020

वायरस का कहर, मंडी में पसरा सन्नाटा

इमरान


रुड़की। नगर में बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण के चलते रुड़की नगर निगम के अनेक मोहल्लों सहित नवीन मंडी स्थल को भी बंद कर दिया गया है। विदित रहे कि नवीन मंडी में 11 पल्लेदार तथा दो आढतियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते नवीन मंडी को आगामी 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान  मंडी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और बंटी के बाहर  लोग फल सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं, रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडी परिसर पहुंची। रुड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने फिलहाल 4 दिनों के लिए मंडी को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है, मंडी स्थल पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभी आढती और पल्लेदारों की कोरोना जांच के आदेश दिए। इस दौरान मंटी को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी को बाहर से संचालित किया जाएगा, उनके अनुसार सौ के लगभग लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें तेरह लोग पॉजिटिव आए और प्राइमरी कांटेक्ट में आए 118 लोगों का भी ट्रेस किया गया है,जिसमें 78 लोगों के सैंपल लिए गए है। उनका कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद कोरोना संक्रमित लोगों को प्री आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है, मंडी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है कि मंडी बंद के दौरान इसका संचालन बाहर से होगा तथा पूरे मंडी परिसर को सेनीटाइज किया जाएगा।              


राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष संक्रमित

लखनऊ। उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर आ रही है राम जन्मभूमि में राम मंदिर भूमिजन में शामिल नत्य् महंत गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव आये है। सीएम द्वारा मथुरा डीएम की दिशा निर्देश जारी कर मेदांता में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से सीएम योगी बात की। कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा आये थे श्री गोपाल दास जी जिसके बाद उन्हें सास लेने में दिक्कत होने लगी।जाँच करने पर कोरोना पॉजिटिव आये इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया।               


कीड़गंज में हुआ दधिकांदो मेला स्थागित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। प्राचीन श्री दधिकांदो मेंला कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज का दधिकांदो मेला इस वर्ष नही मनाया जाएगा। अनन्त चतुर्दशी के दिन होने वाला यह मेले पर कोविड 19 (कोरोना)के कारण प्रसाशन ने रोक लगा दी है। यह जानकारी श्री प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी के उपाध्यक्ष व दल संयोजक पंडित अंकुश शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने इस पर विचार विमर्श के लिए हम सबके साथ बकायदे संगम सभागार में मीटिंग की जिसमे उन्होने इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए जनता से सहयोग मांगा है और अपील की है कि इसवर्ष दधिकांदो मेला सूक्ष्म तरीके से मनाया जाए प्रशासन की गाइड लाइन भी जारी की गई है जिसमें सिर्फ भगवान के पूजन को कमेटी के 5 लोगों के द्वारा करने की बात कहीं गई है। कमेटी के अध्यक्ष प्रण णविजय सिंह ने इस बात का समर्थन करते हुए सब से अपील की है की है कि सभी लोग अपने घर में रहकर त्यौहार मनाए इस दौरान महामंत्री सत्येंद्र तिवारी ने कहा है कि हम जनता को जूम एप के जरिए पूरे पूजन व वैदिक अनुष्ठान का वीडियो प्रसारित करने का कार्यक्रम बना रहे हैं।         



25 करोड़ के 13 मकान चिन्हित, रिपोर्ट

25 करोड़ के 13 मकान चिन्हित, डीएम को भेजी रिपोर्ट


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद फिलहाल जेल में बंद हैं लेकिन उनकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पता लगाकर पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही उनकी पत्नी और बेटों के नाम से अब तक 13 मकानों को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत सीज करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। इसकी कीमत 25 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। हालांकि अभी फाइल डीएम कार्यालय में लंबित है।
अतीक गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्ति पता लगाकर पुलिस उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इससे पूर्व भी पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है। गौरतलब है कि कुंभ 2019 की शुरुआत में ही पता चला था कि अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जानसेनगंज चौराहे के समीप स्थित एक पुराने जर्जर मकान पर कब्जा कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने मिलकर विवादित मकान पर बुलडोजर चलवा कर उसे जमींदोज कर दिया। तब अतीक के बड़े बेटे उमर ने पत्रकार वार्ता कर बताया था कि अशरफ ने उस मकान को खरीदा था। वर्तमान में उमर देवरिया जेल कांड में फरार चल रहा है। उस पर सीबीआई की ओर से दो लाख का इनाम है।               


वायरस से उत्पन्न हालात से बाहर निकले

नई दिल्ली। देशभर में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से सभी लोगों को हर तरह से साफ सफाई का ध्यान रखना पड़ रहा है और जरूरी सावधानी भी बरतनी पड़ रही हैं। इसका मतलब ये है कि सभी लोगों को घर से बाहर जाने के लिए मास्क पहनना पड़ रहा है, जो बेहद जरूरी है। अब अगर आप भी मास्क लगाते हैं तो आपको पता होगा कि गर्मी में इसे लगाए रखना कितना मुश्किल है। साथ ही इससे होने वाली परेशानियां भी है।


मास्क पहनने से होने वाली सबसे बड़ी समस्या मास्कने है और अगर आप ये नहीं जानते हैं कि मास्कने क्या है तो आपको बता दें कि ये वो मुंहासें हैं, जो नियमित रूप से मास्क लगाने की वजह से हो जाते हैं। मास्क का इस्तेमाल मुख्य रूप से नाक और मुंह को ढकने के लिए किया जाता है, ताकि व्यक्ति बात करते हुए या सांस लेते हुए बैक्टीरिया की पकड़ में आने से बच जाए।


हालांकि, मास्क की वजह से त्वचा पर आने वाले पसीने और तेल की वजह से बैक्टीरिया त्वचा के आस-पास जमा हो जाता है और इस वजह से आपको मुंहासें हो जाते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप मास्क पहनना छोड़ दें क्योंकि ये बिलकुल सुरक्षित नहीं है। आपको केवल मास्क पहनने के साथ अपनी त्वचा की थोड़ी अधिक देखभाल करने की जरूरत है।


आपकी त्वचा पर जमा हुए बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए दिन में 2 बार मुंह धोएं। साथ ही ऐसा मास्क पहने जिसमें आपको बहुत अधिक पसीना न आए। इसलिए आप इस्तेमाल करके फेंकने वाले मास्क का प्रयोग कर सकते हैं, ये स्किन इशू को भी रोकते हैं। मल्टीपल लेयर वाले मास्क केवल अधिक बैक्टीरिया ही अपने अंदर स्टोर करेंगे। हालांकि, अगर आप मल्टीलेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उन्हें नियमित रूप से पानी और साबुन से धोएं।         


गलवान घाटी के लिए जांच करवाएं 'भारत'

गलवान संघर्ष के लिए पूरी तरह से जांच कराए भारत


17 जून को चीनी विदेश मंत्री ने जयशंकर से कहा था


चीन- उल्लंघन करने वालों को जवाबदेह ठहराए भारत


बीजिंग। भारत और चीन के बीच लंबे समय से रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है। करीब 2 महीने पहले गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन रिश्ते अभी सामान्य नहीं हुए हैं। इस बीच चीन ने 15 जून को हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के मामले में पूरी तरह से जांच की बात कही है। चीन की ओर से भारत में चीनी दूतावास द्वारा प्रकाशित एक मासिक पत्रिका चाइना-इंडिया रिव्यू के जुलाई अंक में कहा गया है कि 15 जून को गलवान में संघर्ष के दौरान शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के मामले में भारत को पूरी तरह से जांच करानी चाहिए। पत्रिका ने कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपने भारतीय समकक्ष विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी इस संबंध में उस समय अनुरोध किया था, जब दोनों नेताओं ने 17 जून को फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान चीन की ओर से 'उल्लंघन करने वालों को पकड़ने' के लिए और 'सीमा पर (भारतीय) सैनिकों को कड़ाई से अनुशासन नहीं करने के लिए संघर्ष के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया।


इंडोनेशिया ने भी शुरू किया ह्यूमन ट्रायल







तुर्की के बाद अब इंडोनेशिया ने भी शुरू किया कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्राईल       












अंकारा/ जकार्ता। बढ़ती कोरोना महामारी के बीच इंडोनेशिया कोविड-19 वैक्सीन को खोजने के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। इंडोनेशिया ने कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्राइल शुरू कर दिया है।





वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण का तीसरा चरण- जो चीन के सिनोवैक बायोटेक द्वारा अपने इंडोनेशियाई फार्मा समकक्ष, बायो फ़ार्मा के सहयोग से निर्मित है- हमंगलवार को शुरू हुआ और पद्मजराजन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन द्वारा बांडुंग, पश्चिम में छह स्थानों पर संचालित किया जा रहा है।

























           








बाढ़ के जल में डूबा 40 वर्षीय हरीश, मौत

अतुल त्यागी


बाढ के जल में.डूबा 40 वर्षिय. हरीश मौत


हापुड़। उपजिलाधिकारी गढमु्क्तेशवर विजयवर्धन सिंह तोमर मौके पर। आपको बता दें कि.पहाड़ों पर भारी बारिश से गंगा में आयी. बाढ ने.हापुड जनपद के गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के गंगा की तलहटी में बसे गांवों में तबाही मचानी शुरू कर दी जिससे 40 वर्षिय यूवक की मौत हो गयी।
गंगा खादर के गांव साकरपुर निवासी यूवक हरीश 40 वर्ष बुद्धवार को शाम साइकिल से नया बांस की मढैया में घरेलू सामान लेने के लिये निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा काफी तलाश के बाद वृहस्पतिवार को उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। पानी में डूबने के बाद मौत से न केवल हरीश के परिवार में कोहराम मचा बल्कि प्रसाशन में भी हडकम्प मच गया और आनन फानन में गढमुक्तेश्वर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और गढमु्क्तेश्वर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम को भेजा है।


कहाँ रही चूक........


आपक़ो अवगत करा दें कि हर वर्ष गंगा में बाढ को लेकर प्रशासन का लोगौं को हाइ अलर्ट यानि चेतावनी देते हुये कौई अन्य उपाय न करना भारी चूक रही जिससे एक की जिंदगी चली गयी। गंगा खादर में साकरपुर नया गांव लठीरा गंगानगर जैसे गांवों को पहले ही खाली कराकर बृजघाट आदि जगहों पर व्यवस्था की जाती थी। लेकिन इस बार जबकि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के बावजूद भी पहाड़ी पर बारिश से करीब दो सप्ताह पहले से इन गांवों का जल जंगल एक था लेकिन प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोता रहा। अब एक जान जाने के बाद प्रसाशन की आंख खुली तो देखना है कि क्या सुविधा इन लोगौं को मुहैया करायी जाती हैं।                        


हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 'जन्माष्टमी'

अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने वार्ड न.13 पुष्पांजलि विहार एवं प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर कंचन पार्क वार्ड न.54 पूर्वी मुस्तफाबाद लोनी मे भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस बहुत उत्साह से ढोल नगाड़े घंटी, दीपक शंख की धुन के साथ मनाया गया। रात बारह बजे भगवान कृष्ण के जन्म होने पर सभी भक्तो ने बधाई या गाकर उनके आगमन का हर्षोंउल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे इकराम नगर चोकी इंचार्ज श्री यतेन्द्र गोस्वामी, कंचन पार्क सभासद असफाक जी भारत रक्षा मंच मेरठ प्रात और विहिप जिला मिडिया प्रभारी संदीप गुप्ता, भारत रक्षा मंच से उपाध्यक्ष अंकित गोस्वामी, युवा मंच उपाध्यक्ष बिजेन्द्र विश्वकर्मा और लोनी मंत्री श्री जगन्नाथ विश्वकर्मा,जितेंद्र विश्वकर्मा,,वार्ड मंत्री आकाश विश्वकर्मा,मनोज शर्मा,दशरथ बेगाना,विनोद गौतम,अर्जुन गौतम,संजय ठाकुर,राकेश व अरूण भट्टाचार्य, वार्ड उपाध्यक्ष आन्नद भट्टाचार्य, वरूण भट्टाचार्य,  वार्ड महामंत्री सुब्रत मुर्खजी, वार्ड अध्यक्ष घनश्याम मुर्खजी, राकेशभट्टाचार्य, आदित्य भट्टाचार्य, आदि भक्तजन कार्यक्रम मे शामिल हुए।


दबिश पर गई पुलिस टीम, ग्रामीणों ने दौड़ाया

संतलाल मौर्य


कौशांबी। कानपुर एनकाउंटर का मामला अभी फीका भी नहीं हुआ है कि एक बार फिर यूपी पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में चोर को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमे एक सिपाही और एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने दरोगा की रिवाल्वर व मोबाइल भी लूट लिया।


सैनी के नरसिंहपुर कछुवा का पिंटू व उसका भाई टिंकू शातिर अपराधी हैं। दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। हाल ही में चोरी की कई घटनाएं हुई, जिमसें दोनों का नाम आ रहा था। कोतवाली के दारोगा के आर सिंह व सिपाही दिलीप छापेमारी के लिए टिंकू के घर पहुंचे। पुलिस टीम के पहुंचते ही टिंकू के परिजनों ने उनपर हमला बोल दिया। दारोगा व सिपाही से मारपीट की और उनकी रिवाल्वर व मोबाइल लूट कर हमलावर भाग निकले। सूचना पर सीओ रामवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने टिंकू, पिंकू व उसकी मां कुलिया समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।


महिलाओं ने किया हमला
पुलिस के मुताबिक महिलाओं ने ईंट, पत्थर और डंडों से हमले किए जिसमें उपनिरीक्षक केआर सिंह व सिपाही दिलीप सिंह जख्मी हो गए। इस संबंध में एसपी अभिनंदन का कहना है कि पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। पूरी घटना की जांच कराई जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।


हरियाणा-पंजाब में चलेगी 150 निजी ट्रेन

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। देश के साथ- साथ पंजाब- हरियाणा में जल्दी ही व्यापक स्तर पर कई प्राइवेट ट्रेंने चलाई जाएंगी। इन खास ट्रेनों को भारतीय रेल की तरफ से 109 रूटों पर चलने वाली 150 प्राइवेट ट्रेनों का रूट तैयार करके देश भर के अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से प्राइवेट ट्रेनों के संचालन, संरक्षा, वाशिंग और जिन रूटों पर ट्रेनें दौड़ेंगी, वहां, पहले और उसी समय कौन-कौनसी ट्रेनें चल रही हैं, इसकी टाइमिंग को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं। हरियाण पंजाब के हिस्से में इनमें से 14 प्राइवेट आने की संभावना है। जो कि तेजी के साथ फर्राटा भरेगी। इतना ही नहीं ये ट्रैन दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी महज तीन घंटे और दिल्ली से अमृतसर की दूरी साढ़े पांच घंटे में पार करेगी। ये तेजी से चलने वाली इन ट्रेनों का भी सपना साकार होने वाला है।


अगर इन ट्रेनों के चलने पर मुहर लग जाती है, तो इससे मौजूदा चल रही ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा। हरियाणा और पंजाब से भी 14 रूटों पर ये ट्रेनें दौड़ेंगी। इनमें दैनिक और साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। मौजूदा समय में नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर 4 घंटे 10 मिनट का है, जबकि नई दिल्ली से अमृतसर तक का सफर 6:20 मिनट का है। इन 14 ट्रेनों में 12 ट्रेनें प्रतिदिन दौड़ेंगी, जबकि अन्य दो ट्रेनें सप्ताह में तीन-तीन दिन अप-डाउन करेंगी। इन ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। हरियाणा व पंजाब से चलने वाली ट्रेनें उत्तर भारत ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नागपुर तक का सफर तय करेंगी।


पंजाब-हरियाणा से इन राज्यों के लिए 18 रूटों पर दौड़ेंगी ट्रेन



  • नई दिल्ली से अमृतसर दो ट्रेन

  • नई दिल्ली से चंडीगढ़ तीन ट्रेन

  • लखनऊ से कटरा के लिए दो ट्रेन

  • अमृतसर से फरीदाबाद दो ट्रेन

  • वाराणसी से बठिंडा दो ट्रेन

  • नागपुर से चंडीगढ़ दो ट्रेन

  • भोपाल से मुंबई दो ट्रेन

  • भोपाल से पूना दो ट्रेन शामिल

  • नई दिल्ली से ऋषिकेश दो ट्रेन

  • इंदौर से दिल्ली दो ट्रेन

  • नई दिल्ली से वाराणसी दो ट्रेन

  • आनंद विहार से दरभंगा दो ट्रेन

  • आनंद विहार से बडगाम तक दो ट्रेन

  • लखनऊ से दिल्ली दो ट्रेन आदि शामिल हैं।


क्या है अब तक की तैयारी ?



  • इन 150 ट्रेनों से देश के सभी प्रमुख स्टेशनों को जोड़ दिया गया है।

  • इन ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।

  • हर सात हजार किलोमीटर पर इन ट्रेनों की संरक्षा को देखते हुए जांच की जाएगी।

  • प्रत्येक ट्रेन में 16 डिब्बे या इससे अधिक होंगे ताकि यात्रियों को टिकट कंफर्म मिल सके।

  • उधर, रेलवे ने प्राइवेट ट्रेनों के लिए रूट प्रस्तावित कर दिए हैं और ट्रेनों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया जा चुका है। इन सभी ट्रेनों के डिब्बे मेक इन इंडिया की नीतियों के तहत ही बनाए जाएंगे। इन ट्रेनों को दौड़ाने की जिम्मेदारी रेलवे के चालक की होगी।


हरियाणाः नालायक और सांडों की सरकार


राणा ओबराय


नालायक तथा सांडो की सरकारः पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव




रेवाड़ी। हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा हरियाणा की सरकार भाजपा की सरकार सिर्फ नालायक और सांडों की सरकार है। क्योंकि देश और प्रदेश में यह सरकारी संस्थानों को बेचने पर लगे हुए हैं। अजय यादव ने कहा सड़कों पर आवारा सांड घूम रहे हैं और सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा आवारा सांड रोज किसी न किसी को घायल करके मृत्यु की ओर धकेल रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा यह हरियाणा की निकम्मी और नालायक सरकार है। इस सरकार ने रजिस्ट्री घोटाला शराबबंदी घोटाला के सिवा कोई और कार्य नहीं किया है। अजय यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा सरकार आज चुनाव करा ले तो इनको अपनी औकात का पता लग जाएगा। सरकार कितनी लोकप्रिय है।



कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई

कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...