शनिवार, 8 अगस्त 2020

पीडितो की नहीं सुनती अंधी-बहरी सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आशा कार्यकर्ताओं की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह अंधी-बहरी है इसलिए आशा बहिनों की बात नहीं सुनती।
गांधी ने ट्वीट किया, आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचती हैं। वो सही मायने में स्वास्थ्य वॉरियर्स हैं लेकिन आज ख़ुद अपने हक़ के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं। सरकार गूँगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी हो गयी है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि छह लाख आशा कार्यकर्ता सरकार की अनदेखी के कारण हड़ताल पर जाने को मजबूर है।           

चीन के खिलाफ खडे होने का विश्वास

बीजिंग। गलवान घाटी में 15 जून को हिंसक झड़प के बाद भारत ने भविष्य में किसी सीमा विवाद के दौरान चीन के खिलाफ अकेले खड़े होने का विश्वास दिखाया है। भले ही अमेरिका ने बीजिंग के खिलाफ 'क्वॉड अलायंस' बनाने का ऑफर दिया है, लेकिन भारत के अकेले तन जाने से ड्रैगन भी हैरान है। एक यूरोपीय थिंक टैंक ने यह बात कही है। पूर्वी लद्दाख में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इसके कुछ अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं और दोनों देशों की सेनाएं कुछ विवादित जगहों से पीछे हटी हैं, लेकिन चीनी सैनिक देपसांग, गोरा,  फिंगर इलाकों में टिकी हुई हैं। 



यूरोपीय फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) ने एक समीक्षा में कहा, ''पैंगोंग त्सो में डिसइंगेजमेंट की शुरुआती प्रक्रिया में चाइनीज फिंगर 2 से फिंगर 5 इलाकों में पीछे हटे, लेकिन रिज लाइन पर तैनाती बनी रही। भारत जोर दे रहा है कि चीनी सैनिक फिंगर 5 से फिंगर 8 तक से हटें। भारत ने चीनी सैनिकों के पूरी तरह पीछे हटने तक अग्रिम इलाकों से हटने पर विचार से इनकार कर दिया है।''


थिंक टैंक ने कहा, ''2017 में डोकलाम की तरह, ड्रैगन की आक्रामकता के खिलाफ भारतीय राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की ओर से दिखाए गए दृढ़ता और संकल्प ने चीन को हैरान कर दिया है।'' भारतीय रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए EFSAS ने कहा कि जब तक सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बीतचीत के जरिए सहमति नहीं बन जाती, तनातनी लंबे समय तक रह सकती है। दूसरे शब्दों में, बेहद कठिन मौसम के बावजूद दोनों देश सर्दी में भी टिकने की तैयारी में हैं। EFSAS ने कहा कि भारत ने सियाचिन ग्लेशियर की तरह यहां बड़े पैमाने पर सैन्य सामान और रसद एकत्रित कर लिया है। भारत की ओर से तैयारी से पता चलता है कि भारत सीमा पर किसी गंभीर टकराव का मुकाबला करने के लिए काफी मजबूत है।             


सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होगें धोनीः मांजरेकर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और अब मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करते हुए कहा है कि वह इस बार आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे। धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत की हार के बाद से अब तक मैदान में नहीं उतरे हैं और आईपीएल से वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। आईपीएल-13 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में होना है। मांजरेकर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “मुझे लगता है कि धोनी आईपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल में सफल होने का कारण यह है कि उन्हें पता है कि यहां चार-पांच गेंदबाजों से पार पाना है जिसमें से कुछ अच्छे होंगे और कुछ ज्यादा बेहतर नहीं होंगे।” उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको पांच बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है और धोनी जानते हैं कि किस गेंदबाज को पीटना है और किसे सावधानी से खेलना है। सचिन तेंदुलकर और धोनी जैसे खिलाड़ी चैंपियन क्रिकेटर हैं। आप धोनी का जो रूप क्रिकेट मैदान पर देखते हैं वह आपको कभी सार्वजनिक मंच पर नहीं दिखाई देगा।” मांजरेकर ने कहा, “विराट कोहली की शादी में मुझे धोनी के साथ थोड़ा समय बिताने का मौका मिला था। उन्होंने मुझसे कहा था कि जब तक मैं टीम में शामिल सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी को हराता हूं, मैं खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए फिट समझता रहूंगा।” उन्होंने कहा, “एक बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में धोनी में मुझे कोई खास बदलाव नहीं दिखता। वास्तव में जो स्थिति है वो धोनी के लिए सही है, चाहे वो मानसिकता हो या तेजी से गेंद को मारना।”             


देश में 5,98,778 नमूनों की हुई जांच

नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए 5,98,778 नमूनों की जांच की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के मुताबिक 07 अगस्त को देशभर में 5,98,778 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 2,33,87,171 हो गयी है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,396 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61,537 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 20,88,611 हो गया है हालांकि सात अगस्त को 48,900 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 933 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 11,704 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,19,088 सक्रिय मामले हैं।         


विधायक के संपर्क में आने वाले को सलाह

रोहित गौतम, विकास कुमार


साहिबाबाद से BJP विधायक सुनील शर्मा को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों को दी टेस्ट कराने की सलाह


गाजियाबाद। दिल्ली से लगे गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अब तक 5500 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, अब तक 4400 से अधिक मरीज बीमारी को मात देकर ठीक भी हो गए हैं। वहीं, अब साहिबाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुनील कुमार शर्मा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। विधायक के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वह आज दोपहर वैशाली के नवीन अस्पताल या कौशाम्बी के यशोदा अस्पताल में भर्ती होंगे। विधायक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।             


मरीज से छेड़छाड़ डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

रोहित गौतम, विकास कुमार


अस्पताल मे मरीज से छेड़छाड़.डॉक्टर पर केस दर्ज


गाजियाबाद। सिहानी गेट क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित विनायक अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा महिला मरीज से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉ. बिजेंद्र ने मरीज से छेड़छाड़ की और मोबाइल देकर फोन पर बात करने को कहा। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 
सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह अपनी बहन का इलाज कराने के लिए मेरठ रोड स्थित विनायक अस्पताल में गए थे। वहां इलाज के दौरान डॉ. बिजेंद्र ने उसकी बहन द्यह्य अश्लील बातें शुरू कर दीं। आरोप है कि डॉ. बिजेंद्र उसकी बहन का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं, आरोपी डॉक्टर ने कहा कि वह उससे मोबाइल ले ले। इसके बाद वह उसे कॉल किया करेगा। डॉक्टर ने यह भी कहा कि वह जहां बुलाए, वहां पर आ जाना। पीड़ित का कहना है कि अस्पताल से उसकी बहन चुपचाप घर आ गई और दूसरी बहन को आपबीती बताई। मामले की जानकारी लगने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो आरोपी डॉक्टर वहां से फरार हो चुका था। पुलिस का कहना है कि विनायक अस्पताल के डॉ. बिजेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।               


4 लोगों सहित गिरी कार, ऑपरेशन जारी

रोहित गौतम, विकास कुमार


मसूरी गंग नहर हादसा


हापुड़। मसूरी नहर में देर रात एक कार नहर में जा गिरी जिसमें 4 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रात 1:10 पर एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और 1:50 पर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ की टीम को अभी गाड़ी मिली है लेकिन गाड़ी में कोई भी शव मिल पाया है, ऑपरेशन जारी।       


आबकारी विभाग ने चलाया विशेष अभियान

अतुल त्यागी


हापुड़। कोरोना महामारी में अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है।कार्यवाही, जनपद के अलग अलग क्षेत्र से लगभग 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मुकदमा किया गया दर्ज तथा एक मोटरसाइकिल पकड़ अभियुक्त को भेजा गया।जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के एवं सहायक आबकारी आयुक्त बी बी मानिक,मनीष गुप्ता के नेतृत्व में विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। इसी क्रम में बीति शाम आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी,विकास चौधरी,अरुण कुमार व विवेक दूबे तथा समस्त स्टाफ द्वारा  क्षेत्र-1 हापुड में चमरी, कासमपुरा व भीमनगर व क्षेत्र-2 धौलाना में नरेना व पारपा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कोई अवैध शराब बरामद नहीं की गई तथा क्षेत्र-3 गढ में बलवापुर, चकलठीरा, शेरा किशना की मडैया, अबदुलापुर,नया गाँव इनायतपुर ,रेत वाली मडैया  आदि गाँवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान बलवापुर से प्रीति पत्नी कलवा  के घर से  लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब  बरामद कर अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर  कार्यवाही की गई तथा इनायतपुर से चरन सिंह पुत्र जगगन को एक मोटर साईकिल पर एक पेटी क्रेज़ी रोमियो ब्रांड विदेशी शराब( छत्तीसगढ़ ब्रिक्री हेतु)  के साथ गिरफ्तार कर थाना गढमुकतेशवर में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर अभियान चला कार्यवाही जारी रहेगी।           


दुष्कर्म के आरोपियों के स्केच हुए वायरल

अतुल त्यागी
एडीजी पहुंचे हापुड़ दुष्कर्म मामलें में


बच्चीं के दुष्कर्म मामलें में आरोपियों के स्कैच वायरल


हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर में 6 साल की मासूम बच्चीं से हुई दरिंदगी व हैवानियत करनें वालें आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने संदिग्धों का स्कैच वायरल कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बच्चीं की हालत से स्थिर बताई जा रही है। एडीजी ने हापुड़ पहुंचकर मामलें की समीक्षा की।
बृहस्पतिवार देर शाम गढ़मुक्तेश्वर के गांव में बाईकसवार बदमाशों ने6 वर्षीय बच्चीं का अपहरण कर दुष्कर्म किया।बच्चीं को शुक्रवार सुबह खेत में गंभीर हालत में अर्धनग्न हालत में बरामद कर मेरठ रैफर किया था। एसपी संजीव सुमन ने बताया मामलें में बच्चीं को बरामद कर लिया गया था। बच्चीं की हालत ठीक है।बच्चीं के आरोपी को पकड़नें के लिए आरोपियों के स्केच बनवाकर वायरल किया जा रहा है।बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
उधर मामलें की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल अचानक एसपी आफिस पहुंचे और बंद कमरें में मामलें में एसपी से बात कर आवश्यक निर्देश दे रहे है।             


फर्जी रेलवे टिकट बेचने वाला 1 गिरफ्तार

अतुल त्यागी


फर्जी रेलवे टिकट बेचने वाला गिरफ्तार


हापुड़। पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकट बेचने वालें एक दुकानदार को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है।
हापुड़ रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुलावठी स्थित मनी शाप नामक दुकान पर दुकानदार आइआरसीटीसी की बेबसाइट से पर्सनल आईडी बनाकर अवैध तरीके से टिकट बनाकर बेच रहे था।
आरपीएफ ने छापामार गुलावठी निवासी मौ.तसलीम को गिरफ्तार कर नगदी, लेपटॉप व प्रिंटर बरामद किया।               


ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति देखना चाहती है जनता

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग/ मास्को। अमेरिका के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि देश में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले रूस डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और क्रेमलिन से जुड़े लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दोबारा चुनाव जीतते देखना चाहते हैं। अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा कि चीन ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति बनते देखना नहीं चाहता और वह अमेरिका में लोक नीति को आकार देने और चीन के हितों की विरोधी राजनीतिक हस्तियों पर दबाव बनाने के अपने प्रयास तेज कर रहा है।


रूस से मदद लेने का दावा खारिज
देश के खुफिया कार्यक्रम की रक्षा करने वाले ‘नैशनल काउंटरइंटेलिजेंस ऐंड सिक्यॉरिटी सेंटर’ (एनसीएससी) के प्रमुख विलियम इवानिना ने शुक्रवार को रूस के संबंध में यह बयान दिया। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के रूस के प्रयासों संबंधी अमेरिकी खुफिया समुदाय की यह सबसे स्पष्ट घोषणा है। ट्रम्प के लिए यह एक संवेदनशील विषय है और उन्होंने खुफिया एजेंसी के इस आकलन को खारिज किया है कि रूस ने 2016 के चुनाव में उनकी मदद की कोशिश की थी।


अलग हैं बाइडेन और पुतिन की नीतियां
देश के पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन में यूक्रेन समर्थित और रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अमेरिका की नीतियों में उपराष्ट्रपति के रूप में बाइडेन की भूमिका के कारण रूस उनके विरुद्ध है। खुफिया अधिकारी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने शुक्रवार शाम कहा, 'मुझे लगता है कि रूस राष्ट्रपति पद पर जिस आखिरी व्यक्ति को देखना चाहेगा, वह डोनाल्ड ट्रम्प होगा क्योंकि रूस के खिलाफ मुझसे ज्यादा किसी ने सख्ती नहीं बरती।' हालांकि वह इस बात पर सहमत होते प्रतीत हुए कि चीन उन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनते नहीं देखना चाहता, 'यदि जो बाइडेन राष्ट्रपति होते, तो चीन हमारे देश को चलाता।'


चीन, रूस और ईरान की गतिविधियों से परेशान
इवानिना के बयान से पहले प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य सांसदों ने इस बात को लेकर आलोचना की थी कि खुफिया समुदाय अमेरिकी राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप के खतरे संबंधी विशेष खुफिया जानकारी लोगों से छिपा रहा है। इवानिना ने कहा, 'हम मुख्य रूप से चीन, रूस और ईरान की ओर से जारी और संभावित गतिविधियों से चिंतित हैं।' उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के बावजूद, अधिकारियों को इस बात की संभावना नहीं लगती कि चुनाव परिणाम पर कोई भी देश खास फर्क डाल सकता है।             


विश्वविद्यालय में न्यूनतम वेतन -21,400

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली-मुरादाबाद मंडल के निजी महाविद्यालय अपनी फैकल्टी को न्यूनतम 21,400 रुपये मासिक वेतन देंगे। शैक्षिक सत्र 2020-21 से नया वेतनमान लागू हो होगा। हालांकि इस पर अभी तक शासन की मुहर नहीं लगी है। इसलिए रुविवि प्रशासन कार्यपरिषद के निर्णय के आधार पर कॉलेजों को पत्र जारी करेगा, कि वे नए वेतनमान के आधार पर शिक्षकों को भुगतान करें। रुविवि ने मार्च के आस-पास नया वेतनमान निर्धारित किया था। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। अधिकारियों के मुताबिक शासन से इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। चूंकि कार्यपरिषद से निर्णय हो चुका है। लिहाजा, कॉलेजों को निर्देशित किया जाएगा कि वे निर्धारित वेतन भुगतान करें। नए सत्र में जिन शिक्षकों का अनुमोदन होगा या जिनका रिन्यूवल होगा। उन्हें रुविवि द्वारा तय वेतन मिलेगा। कॉलेजों को वेतन भुगतान की मासिक रिपोर्ट रुविवि की वेबसाइट पर दिए लिंक पर अपडेट करनी होगी।


नया वेतन मिल पाएगा, प्रश्न बना
बरेली-मुरादाबाद मंडल में 490 के आस-पास निजी महाविद्यालय हैं। इसमें कई कॉलेजों ने कोरोना काल में अपने शिक्षकों का वेतन रोक रखा है तो कई आधार भुगतान कर रहे हैं। पांच महीनों से यह क्रम बना है। मगर रुविवि प्रशासन या क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग निजी शिक्षकों का वेतन नहीं दिला सका। इस स्थिति में नया वेतनमान शिक्षकों को मिल पाएगा। प्रोफेसर इस पर प्रश्न उठा रहे हैं। एक निजी महाविद्यालय के प्राचार्य बताते हैं कि कॉलेज वाले रुविवि द्वारा तय वेतन नहीं देंगे। यह तभी संभव होगा जब रुविवि के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाए।“नए वेतनमान के संबंध में अभी तक शासन से कोई निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि नए सत्र से निजी महाविद्यालय शिक्षकों को रुविवि द्वारा निर्धारित वेतन देंगे। इस संबंध में उन्हें पत्र जारी किया जाएगा।”


सुनीता पांडेय


नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित

नवरात्रि का तीसरा दिन मां 'चंद्रघंटा' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  हिंदू धर्म में, चंद्रघंटा देवी महादेवी का तीसरा नवदुर्गा रूप है।...