राणा ओबराय
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पंजाब के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक की करी घोषणा
चंडीगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पंजाब के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक की घोषणा कर दी गई है। घोषणा करने से पूर्व भाजयुमो पंजाब के अध्यक्ष भानु प्रताप राणा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाष शर्मा, जीवन गुप्ता व मलविंदर सिंह कंग के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान कहा गया कि पार्टी को नई बुलंदियों पर ले जाएंगे। अगली बार भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।
भाजयुमो पदाधिकारी
उपाध्यक्ष पद पर अमृतसर से सलिल कपूर, जालंधर से अशोक सरीन, बरनाला से नीरज जिंदल, पटियाला दक्षिणी से शीनू गोयल, फिरोजपुर से अभिषेक धवन, पटियाला से पैरी गोयल, लुधियाना से अरुण गोयल, महासचिव के पद पर पठानकोट से दिपांशु घई को कमान सौंपी है। बठिंडा शहरी से वरिंदर सिंह, सचिव के पद पर राजपुरा से तरुण खुराना, संगरूर-1 से दिनेश शर्मा, बठिंडा शहरी से आशुतोष, मुकेरियां से अंकित राणा, गुरदासपुर से गौरव राजपूत, नाभा से विशाल शर्मा, फतेहगढ़ साहिब से सुखविंदर सुक्खी, कार्यालय सचिव के पद पर पटियाला से नीरज शर्मा, सह-कार्यालय सचिव के पद पर मोहाली से दीपक राणा, कोषाध्यक्ष के पद पर संगरूर-2 से संदीप मलाना, सह-कोषाध्यक्ष के पद पर नवांशहर से राहुल एडोना को नियुक्त किया है।
प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक
सभी प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। जालंधर साउथ से कुनाल जोशी को मीडिया संयोजक व जालंधर से अर्जुन त्रेहन को मीडिया सह-संयोजक, मुकेरियां से आभास शाकर को कार्यक्रम संयोजक व लुधियाना से दमन कपूर को सह-संयोजक बनाया है। लुधियाना से अंकित सैनी को सोशल मीडिया संयोजक व संगरूर-1 से अंकित चोपड़ा को सह-संयोजक, फिरोजपुर से अविनाश गुप्ता को आई.टी. संयोजक व बठिंडा से रवि मौर्य को सह-संयोजक, खेल प्रकोष्ठ के पद पर तरनतारन से तरुण जोशी व जालंधर से साहिल शर्मा को सह-संयोजक, कॉलेज आउट रीच प्रकोष्ठ में खन्ना से शिवम् बेदी और कपूरथला से भरत महाजन व लुधियाना से अभय कपूर को सह-संयोजक बनाया है। लीगल प्रकोष्ठ में मोहाली से भूपिंदर गुप्ता को संयोजक, नवां गाँव से सुरिंदर बब्बल, खरड से नेहा जग्गी व लुधियाना से हिमांशु जिंदल को सह-संयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में दसूहा से सौरभ राणा को संयोजक, होशियारपुर से रोहित सूद को सह-संयोजक, स्टडी सर्किल प्रकोष्ठ में अमृतसर से प्रतीक कपूर को संयोजक, रोपड़ से जसप्रीत को सह-संयोजक, ट्रेनिंग कमेटी प्रकोष्ठ में जालंधर नार्थ से सरबजीत सिंह व फाजिल्का से राहुल विनायक को सह-संयोजक के पद पर नियुक्त किया है।