अतुल त्यागी
अतरपुरा में कोरोना मरीज मिलने के बाद ये इलाके हुए बफरज़ोन घोषित
हापुड़। एक जून को गोल मार्किट में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आसपास के गली-मौहल्लों में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। सोमवार को जिला प्रशासन को मौहल्ला अतरपुरा से एक तीस वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद इन इलाकों को पुन: नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया गया है। ये मौहल्ले हैं: गोल मार्किट, माता मौहल्ला, साधना मार्किट, कृष्णा गली, गांधी गंज, पाटिया मंडी, सत्तीवाड़ा, अतरपुरा, प्रेमपुरा, खुर्जा पेच, पक्का बाग मंडी, भगवती गंज, जवाहर गंज, भोला गंज, गंज मौहल्ला, सर्राफा बाजार, खाई, बूरा गली, पुराना बाजार, चाहे कमाल, बराही मौहल्ला, नगर पालिका, कबाड़ी बाज़ार, कसेरठ बाज़ार, बुर्ज मौहल्ला, सब्जी मंडी, ब्रह्मनान, शिवपुरी, कासिमपुरा, नवज्योति कॉलोनी, शिवचरणपुरा, घनश्यामपुरा, कोठीगेट, महेशपुरी, पीरवाउद्दीन, पुरानी चुंगी, शास्त्री नगर, मुजफ्फरपुरा को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया गया है।