सोमवार, 20 जुलाई 2020

भोजपुर से 119 कोरोना मरीज लापता

भोजपुर। बिहार में जारी कोरोना संक्रमण के बीच भोजपुर से लापरवाही की बड़ी खबर सामने आई है। जिले में आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर जैसे कोरोना अस्पतालों से भी मरीज लापता होने लगे हैं। जिससे जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।जिलें के आरा, पीरो और जगदीशपुर के तीन सेंटरों से 119 मरीजों के लापता होने की सूचना है। शुक्रवार को पीरो में 12 मरीज थे, जबकि आरा स्थित आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर से 01 मरीज को डिस्चार्ज किए जाने के बाद वहां 59 मरीज बाकी बचे थे। बता दें कि शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 213 बताई गई थी जबकि उस दिन जिले के तीनों आइसोलेशन सेंटर में महज 91 संक्रमित मरीज ही मौजूद थे और तीन को होम आइसोलेशन में भेजा गया था। इस तरह आइसोलेशन सेंटर से लापता हुए 119 मरीजों की पड़ताल अभी भी जारी है।



 


जिला प्रशासन के संज्ञान में भी 11 संक्रमित हैं लापता


बिहार भर में कोरोना संक्रमित मरीजों तथा मृतकों की जानकारी छिपाए जाने की खबरों के बीच भोजपुर जिले में महज 24 घंटों के भीतर 11 एक्टिव कोरोना मरीज लापता हो चुके हैं, जिसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट से मिली है। प्रेस नोट में दी गई जानकारी के मुताबिक गुरूवार को जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 521 और स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 344 बताई गई थी। जबकि शुक्रवार को 52 नए संक्रमित मिलने के बाद भी कुल संक्रमितों की संख्या 573 के बदले महज 561 ही बताई गई।शुक्रवार को स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या गुरूवार की अपेक्षा एक अधिक यानि 345 बताई गई है। ऐसे में महज 24 घंटों के भीतर जिला प्रशासन की सूची से गायब हो चुके 11 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की पड़ताल निहायत जरूरी है।             


अपनी सरजमीं पर सीरीज खेलेगी इंग्लैंड

नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज का संभावित शेड्यूल सामने आ गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस दौरे को स्थगित कर दिया गया, लेकिन एक बार जब क्रिकेट की बहाली इंग्लैंड में हो गई है तो ऐसे में फिर से इस सीरीज की संभावना बढ़ गई थीं। इस तरह एक और सीरीज इंग्लैंड की टीम अपनी सरजमीं पर खेलेगी।


इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज सितंबर के पहले हाफ में हो सकती है। द डेली टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच 4 सितंबर से टी20 सीरीज शुरू होने की उम्मीद है, जबकि 10 सितंबर से वनडे सीरीज का आयोजन होने की उम्मीद है। प्राइवेट फ्लाइट के जरिए ऑस्ट्रेलियाई टीम सीधे इंग्लैंड पहुंचेगी और जल्द से जल्द सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने यहां क्वारंटाइन में रहेंगे।


रिपोर्ट के मुताबिक, तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 सितंबर को दूसरा मुकाबला 6 सितंबर और तीसरा मुकाबला 8 सितंबर को होगा, जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 10 सितंबर, दूसरा मैच 12 सितंबर और तीसरा मैच 15 सितंबर को खेला जाना है। ये सभी मैच साउथैंप्टन के एजेस बाउल और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा सकते हैं, क्योंकि यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टर्स के लिए पास में बड़े-बड़े होटल हैं।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान श्रृंखला पूर्ण अनुसूची


पहला T20 मैच – 4 सितंबर – साउथैंप्टन


दूसरा T20 मैच – 6 सितंबर – साउथैंप्टन


तीसरा T20 मैच – 8 सितंबर – साउथैंप्टन


पहला वनडे मैच – 10 सितंबर- मैनचेस्टर


दूसरा वनडे मैच – 12 सितंबर- मैनचेस्टर


तीसरा वनडे मैच – 15 सितंबर – मैनचेस्टर


बता दें मेजबान इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जबकि इसके बाद इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।             


सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। जहाँ सेंसेक्स सोमवार को 389 अंक की बढ़त के साथ 37,409.03 पर खुला है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते देखे गए।


वहीँ निफ्टी सोमवार सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर 0.97 फीसद या 106.15 अंक की बढ़त के साथ 11,007.85 पर ट्रेंड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में 50 शेयरों वाले निफ्टी के 29 शेयर हरे निशान पर, 20 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेंड करता दिखा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 8 सूचकांकों में बढ़त और तीन में गिरावट देखी गई। निफ्टी ऑटो में 0.05 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.09 फीसद और निफ्टी फार्मा में 0.89 फीसद की गिरावट देखने को मिली।


वही, निफ्टी बैंक में 2.01 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.90 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.27 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 2 फीसद, निफ्टी आईटी में 1.26 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.74 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.67 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 0.64 फीसद की तेजी देखने को मिली है।               


सोने के भाव में आई मामूली गिरावट

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने की वायदा कीमत 0.18 फीसद या 88 रुपये की गिरावट के साथ 48,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.15 फीसद या 81 रुपये की गिरावट के साथ 52,818 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों ही कीमतों में गिरावट देखी गई है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार सुबह सोने के वायदा और हाजिर दोनों भाव गिरावट के साथ ट्रेंड करते दिखे हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.03 फीसद या 0.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,809.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.10 फीसद या 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,808.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। सोने की तरह ही चांदी की भी वैश्विक वायदा और वैश्विक हाजिर दोनों कीमतों में सोमवाार सुबह गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक वायदा कीमत 0.32 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 19.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.10 फीसद या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 19.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।            


4 राज्यों में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। जो कि अब तक का सबसे भयावह आंकड़ा है। कोरोना ने देश के कुछ राज्यों में ताडंव मचा दिया है। आधे से अधिक संक्रमित देश के इन्ही राज्यों से हैं। जिनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से अधिक प्रभावित है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 7,16,890 तक पहुंच गई। जो कुल संक्रमितों का 64.12 फीसदी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 310,455, तमिलनाडु में 170,693। दिल्ली में 122,723, कर्नाटक में 63,772 और उत्तर प्रदेश में 49,247 है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक 1,69,569 लोग स्वस्थ हुए हैं।


वहीं तमिलनाडु में 1,17,915, राजधानी दिल्ली में 1,17,915, कर्नाटक में 23065 और उत्तर प्रदेश में 28,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गौरतलब है कि  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona )संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.18 लाख हो गयी।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40,425 मामलों की पुष्टि हुई।


जिससे संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई। जबकि मृतकों की संख्या 681 बढ़कर 27,497 हो गयी है। इसी अवधि में 22,664 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 7,00,087 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,90,459 सक्रिय मामले हैं।विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 9518 नये मामले सामने आए और 258 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,10,455 और मृतकों की संख्या 11,854 है।


दिल्ली एम्स में को-वैक्सीन का ट्रायल शुरू

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। को-वैक्सीन नाम के स्वदेशी वैक्सीन का दिल्ली के एम्स में आज से ह्यूमन ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इस वैक्सीन का नाम है ‘Covaxin’ और बहुत जल्द ये वैक्सीन महामारी का इलाज कर रहे डॉक्टरों के हाथों में आ सकती है।


‘Covaxin’ के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल टेस्ट की अनुमति दी जा चुकी है और पिछले हफ्ते से इसका इंसानों पर टेस्ट शुरू हो चुका है। आइसीएमआर और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड मिलकर ‘Covaxin’ बना रही है और आज से इसका ह्यूमन ट्राइल दिल्ली के एम्स में शुरू हो जाएगा। कोरोना किलर वैक्सीन का ह्यूमन टेस्ट दिल्ली एम्स के साथ साथ देश के कुल 12 सेंटर्स पर हो रहा है। पहले चरण में कुल 375 वॉलंटियर पर ट्रायल होगा, जिसमें से 100 लोगों का टेस्ट दिल्ली के एम्स में होगा। सिर्फ 18 से 55 साल के उम्र के लोग ही ट्रायल में शामिल हो सकेंगे।


बता दें कि जिस शख्स पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा पहले उसका कोविड टेस्ट किया जाएगा। खून, लीवर, बीपी और किडनी समेत तमाम टेस्ट में स्वस्थ पाए जाने वाले को ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके बाद ये तय होगा कि इसके अगले चरण में क्या होने वाला है।


देश की आर्थिक हालत पर ध्यान दें सरकार

सोलापुर। राम मंदिर, कोरोना संक्रमण और अर्थव्यवस्था के मुद्दों को लेकर इशारों ही इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए एनसीपी नेता शरद पवार ने सोलापुर में पत्रकारों से कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर बनने से कोरोना ख़त्म हो जाएगा। हमें अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी. यह तय करना होगा कि महत्वपूर्ण क्या है।


उन्होंने कहा कि सरकार को देश की आर्थिक हालत पर ध्यान देना चाहिए. इससे एक दिन पहले ही, शनिवार को अयोध्या में मंदिर निर्माण के मद्देनज़र राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक हुई थी। बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्य और बीजेपी नेता कामेश्वर चौपाल ने बताया कि मंदिर की आधारशिला रखने के लिए तीन या पांच अगस्त की तारीख़ का प्रस्ताव रखा गया है। ट्रस्ट ने कहा था कि भूमिपूजन की तारीख़ का फ़ैसला प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की आधारशिला रखने ख़ुद अयोध्या जाएंगे।


चीन ने मोदी को अपने जाल में फंसाया

भीष्म पटेल


नई दिल्ली। लोकसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी फर्जी छवि पेश करने को लेकर हमला बोल रहे हैं। चीन मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इस वीडियो में राहुल कहते हैं, यह साधारण सीमा विवाद नहीं है, मेरी चिंता यह है कि चीनी हमारी सीमा में बैठे हैं। चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाते हैं। इस वीडियो को चीन की रणनीति उजागर के नाम से राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।


यह साधारण सीमा विवाद नहीं


राहुल कहते हैं कि चीनियों के दिमाग में उनके दिमाग में संसार का नक्शा खींचा हुआ है और वो अपने हिसाब से उसे आकार दे रहे हैं। जो वह कर रहा है, वह उसका पैमाना है, उसी के तहत ग्वादर है, उसी में बेल्ट एंड रोड आता है। यह दरअसल इस संसार की पुनर्रचना है। इसलिए जब आप चीनियों के बारे में सोचें, आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहे हैं। अब अगर आप सामरिक स्तर पर देखें, वह अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं, चाहे वह गलवान हो, डेमचोक हो या फिर पैंगोंग झील। इनका स्पष्ट इरादा है, मजबूत स्थिति में जाना। हमारे हाइवे से वो परेशान हैं। वह हमारा हाइवे बंद करना चाहते हैं और अगर वह कुछ बड़ा सोच रहे हैं, पाकिस्तान के साथ कश्मीर में। लिहाजा यह साधारण सीमा विवाद नहीं है।             


भारत की दो वैक्सीन का मानवीय परीक्षण

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निजात दिलाने वाली वैक्सीन कब तक बनेगी? हर किसी के जेहन में आज यही सवाल गूंज रहा है। दुनियाभर में कई वैक्सीन कैंडिडेट्स की खोज इस पर जारी है। वर्तमान में लगभग 18 वैक्सीन कैंडिडेट्स को ह्यूमन ट्रायल स्टेज पर टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें से दो भारतीय वैक्सीन भी हैं। हैदराबाद की ‘भारत बायोटेक’ और अहमदाबाद की कंपनी ‘जायडस कैडिला’ ने ये वैक्सीन तैयार की हैं। जुलाई के मध्य में इनका ट्रायल शुरू हो चुका है। किसी भी वैक्सीन का आखिरी चरण ह्यूमन ट्रायल ही होता है। ह्यूमन ट्रायल काफी लंबा होता है। कई बार नतीजे तक पहुंचने में सालों लग जाते हैं।


क्या होता है ह्यूमन ट्रायल?
किसी भी दवा या ड्रग का इंसान पर परीक्षण ह्यूमन ट्रायल कहलाता है। इस परीक्षण में मुख्य रूप से दो पहलुओं की जांच की जाती है. पहला, वैक्सीन या दवा सुरक्षित है या नहीं। दूसरा, क्या दवा वाकई अपना काम करने में कारगर है। क्या वो रोगजनक वायरस के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम है।


कितने लोग ले सकते हैं हिस्सा?
ह्यूमन ट्रायल के किसी विशेष चरण में कितने स्वयंसेवकों का हिस्सा होना चाहिए, इसके लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मानक निर्धारित नहीं है। आमतौर पर, इसके पहले चरण में कम लोगों पर दवा को टेस्ट किया जाता है। जबकि दूसरे और तीसरे चरण में लोगों के बड़े समूह पर टेस्टिंग होती है। हालांकि US की फूड एंड ड्रग ऑथोरिटी ने इसमें लोगों की संख्या को लेकर जानकारी दी है।


अलग-अलग स्टेज पर इतने लोग ले सकते हैं भाग


1. ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण में वॉलंटियर्स की संख्या 20 से 100 के बीच हो सकती है।


2. ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण में वॉलंटियर्स की संख्या 100 से अधिक हो सकती है।


3. ह्यूमन ट्रायल के तीसरे स्टेज में वॉलंटियर्स की संख्या 1000 के पार हो ससकती है।


4. ह्यूमन ट्रायल के चौथे व अंतिम चरण में हजारों लोगों पर दवा या ड्रग को टेस्ट किया जाता है।


भारतीय वैक्सीन से सफलता की कितनी उम्मीद?
भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल स्टेज पर टेस्ट किया जा रहा है। पहली वैक्सीन हैदराबाद की भारत बायोटेक ने ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के साथ मिलकर बनाई है, जबकि दूसरी वैक्सीन अहमदाबाद की प्राइवेट फार्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने विकसित की है।


भारत बायोटेक: भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन Covaxin का ह्यूमन ट्रायल जुलाई के मध्य में शुरू हो चुका है। ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण में 375 लोग हिस्सा लेंगे। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि परीक्षणों के संयुक्त चरणों को पूरा होने में एक वर्ष और तीन महीने का समय लग सकता है।


आय 14 हजार, स्विस बैंक में 196 करोड़

डी नंदनी


मुंबई। 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस महिला के स्विस बैंक खाते में 196 करोड़ रुपए ब्लैक मनी मिली है। हैरत में डालने वाली बात यह है कि यह बुजुर्ग महिला केवल 14 हजार रुपए मासिक आमदनी होने का दावा करती है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयकर अपीलीय अधिकरण की मुंबई बेंच के आदेश के बाद अब आरोपी महिला से हर्जाना वसूला जाएगा। दरअसल, अब वृद्धा से टैक्स के साथ ही पेनाल्टी भी वसूली जाएगी।


दरअसल, 80 वर्षीय रेणु थरानी का एचएसबीसी जेनेवा में खाता है। स्विस बैंक में थरानी फैमिली ट्रस्ट के नाम के इस बैंक की इकलौती विवेकाधीन लाभार्थी हैं। केमन आइलैंड आधारित जीडब्ल्यू इन्वेस्टमेंट के नाम पर इस बैंक खाते को जुलाई 2004 में आॅपन किया गया था। जिसके बाद इस कंपनी ने व्यवस्थापक के तौर पर फंड को फैमिली ट्रस्ट को स्थानातंरित कर दिया। मामले में खुलासा तब हुआ जब 2005-06 में दाखिल आईटी रिटर्न के समय थरानी इसकी जानकारी छिपाई। यह मामल 31 अक्टूबर 2014 को रि—आॅपन किया गया। इस दौरान थरानी की ओर से एक शपथपत्र दिया गया, जिसमें बताया गया कि उनका एचएसबीसी जेनेवा में कोई बैंक खाता नहीं है। यही नहीं यह भी बताया गया कि वह जीडब्ल्यू इन्वेस्टमेंट बैंक में डायरेक्टर या शेयरहोल्ड नहीं थीं। इसके साथ ही थरानी को खुद को नॉन रेजिडेंट भी बताया। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई ऐसा धन है भी तो उससे पर कोई कर नहीं लगाया जा सकता।


थरानी ने अपने आईटी रिटर्न में इस बात का भी जिक्र किया कि उनकी सालाना आमदनी केवल 1.7 लाख रुपए है। उन्होंने इसमें बेंगलुरु का अड्रेस दिया था और करदाता स्टेटस इंडियन बताया। इस पर जब ITAT बेंच को शक हुआ तो उसने सवाल खड़ा किया कि ऐसा कैसे हो सकता है कि वह तब वह एनआरआई रेजिडेंशियल स्टेटस के फर्स्ट ईयर में हों और इतने से टाइम में 200 करोड़ रुपए खाते में जमा हो गए।              


हम जानते हैं सचिन निकम्मा हैः अशोक

जयपुर। जराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर तीखा हमला किया है। सोमवार को अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, उन्हें काफी कम उम्र में बहुत कुछ मिल गया था। सीएम ने कहा कि उन्हें पता था कि सचिन पायलट नाकारा थे।


"एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है": राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


इससे पहले भी राजस्थान के सीएम की ओर से सचिन पायलट पर निशाना साधा जा चुका है। अब सोमवार को अशोक गहलोत ने कहा कि हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई। हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नाकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं। हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है।पूर्व डिप्टी सीएम पर सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि ये जो खेल अभी हुआ है, वो दस मार्च को होना था। 10 मार्च को मानेसर गाड़ी रवाना हुई थी, लेकिन तब हमने उस मामले को सभी के सामने लाए। अशोक गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, बड़े-बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं। बीजेपी की ओर से फंडिंग की जा रही है, लेकिन हमने सारी साजिश फेल कर दी।


राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में गुंडागर्दी हो रही है, मनमर्जी के हिसाब से छापे मारे जा रहे हैं। मुझे दो दिन पहले ही पता लग गया था कि मेरे करीबियों के छापे पड़ेंगे। अशोक गहलोत ने दावा किया कि आज सचिन पायलट के समर्थन में जितने वकील केस लड़ रहे हैं, सभी महंगी फीस वाले हैं तो उनका पैसा कहां से आ रहा है। क्या सचिन पायलट सभी पैसा दे रहे हैं?


सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट साहब गाड़ी चलाकर खुद दिल्ली जाते थे, छुपकर जाते थे। हमने सचिन पायलट की साजिश का पर्दाफाश किया, बीजेपी इसके पीछे खेल रही है। जो विधायक हमारे यहां पर रुके हैं, उनको कोई छूट नहीं है। लेकिन मानेसर में विधायकों के मोबाइल छीन लिए गए हैं, विधायक रो रहे हैं।


गौरतलब है कि एक तरफ कांग्रेस का नेतृत्व सचिन पायलट को वापस लाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर अशोक गहलोत उनपर सीधा निशाना साध रहे हैं। इससे पहले भी अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को निशाने पर लिया था और आरोप लगाया था कि हमारा डिप्टी सीएम ही सरकार गिराने में लगा था।


सभी प्लांस में रोज मिलेगा, 2 जीबी डाटा

कविता गर्ग


नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलकते अभी भी ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं ताकि खुद को सुरक्षित रख सके। इस बीच डेटा की खपत भी अधिक हो रही है जिसके चलते लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। चलिए आज आपको इसी समस्या से निकालने के लिए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के कुछ ऐसे प्लान्स की जानकारी देंगे जिसमे प्रतिदिन आपको 2 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा।


Jio 2GB Data Plan


रिलायंस जियो के पास 249 और 599 रुपये वाले दो प्रीपेड प्लान्स हैं जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इन दोनों प्लान्स की वैधता 28 और 84 दिनों की है। इसके अलावा इन दोनों पैक में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ जियो टू जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा। साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 और 3000 मिनट्स मिलेंगे। वहीं जियो डिजिटल प्लैटफॉर्म और ऐप्स के सर्विसेज फ्री मिलेंगे।


Airtel 2GB Data Plan


कंपनी के पास 298 रुपये और 698 रुपये वाला दो प्लान है जिसमें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इनकी वैधता 28 और 84 दिनों की है। इन पैक्स में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। इन प्लान्स में अन्य बेनिफिट्स के तहत एयरटेल थैंक्स ऐप के साथ यूजर्स को 2 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। साथ ही Xstream Premium और Wynk Music सब्सक्रिप्शन, Hellotunes और FASTag ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।


Vodafone-Idea 2GB Data Plan


वोडाफोन और आइडिया के कस्टमर्स को कंपनी डबल डेटा बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है। कंपनी के 299 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में 28 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इनमें 2 जीबी डेटा के अलावा 2 जीबी एक्सट्रा डेटा का भी फायदा मिलेगा। यानी रोज कुल 4 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री मैसेज मिलेगा। ये प्लान वोडाफोन/आइडिया विडियो प्लैटफॉर्म्स और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।              


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...