रविवार, 19 जुलाई 2020

धनखड़ को बनाया प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने धनखड़ के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। धनखड़ की प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद इस मामले को लेकर कई महीनों से चला आ रहा चर्चाओं का दौर समाप्त हो गया है।


तय हो गया था गुर्जर का नाम- 


हालांकि हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष पद पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम तय कर दिया गया था। लेकिन गुर्जर मंत्री पद छोडऩे के लिए तैयार नहीं हुए थे। इसके चलते उनकी ताजपोशी करने के बावजूद रोक दी गई थी। हालांकि भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने टवीट के जरिए गुर्जर को अध्यक्ष बनने की बधाई तक दे दी थी। मगर बाद में उस टवीट को अधिकारिक घोषणा ना होने की वजह से डिलीट कर दिया था।


इनके नाम भी थे चर्चाओं में- इसके बाद से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का मुद्दा पूरे राज्य की राजनीति में गर्माया हुआ था। इस पद पर कैप्टन अभिमन्यु , विधायक महीपाल ढांडा, तत्कालीन अध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई नाम चर्चाओं में थे। सीएम मनोहर लाल की इनमें से पहली पसंद सुभाष बराला ही थे। वह चाहते थे कि दोबारा से उन्हें ही अध्यक्ष बना दिया जाए। लेकिन इसके लिए भाजपा नेतृत्व तैयार नहीं था। सीएम की ओर से दूसरा नाम कृष्णपाल गुर्जर का था। लेकिन गुर्जर चाहते थे कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए ही उन्हें अध्यक्ष बना दिया जाए। इसके लिए संभवतय: भाजपा में एक राय नहीं बन पाई। वहीं कैप्टन अभिमन्यु को लेकर भीतर खाने सीएम की सहमति नहीं थी। इसलिए सभी विवादों को दरकिनार करते हुए भाजपा ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के नाम पर मोहर लगा दी है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र भी दे दिया गया है।           


आम आदमी को न्याय कैसे मिलेगाः जज

नई दिल्ली। देश में न्याय व्यवस्था अक्सर आलोचना का शिकार होती रहती है। अब सुप्रीम कोर्ट की जज ने ही इस पर सवाल खड़े कर दिये हैं। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस भानुमति ने शुक्रवार को आखिरी बार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का संचालन किया क्योंकि ये उनका आखिरी दिन था। उन्होंने अपने विदाई भाषण में कहा कि निचली अदालत से शीर्ष अदालत तक उन्होंने लगभग तीस साल तक न्यायाधीश के तौर पर काम किया है। इस दौरान उनके सामने बिना वजह मुकदमों में अवरोधों का अंबार लगा रहा। उन्होंने न्याय मिलने में देरी को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की।

गौरतलब है कि जस्टिस भानुमति ने निर्भया हत्याकांड में ऐतिहासिक फैसला दिया। उन्होंने इस मामले के चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी। न्यायिक प्रक्रिया में देरी को लेकर चिंता जताते हुए जस्टिस भानुमति ने अपने पिता के साथ घटी दुर्घटना और मुआवजा मिलने में हुई देरी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, मैंने अपने पिता को एक बस हादसे में खो दिया था। जब मैं दो साल की थी। हमें जटिल न्यायिक प्रक्रियाओंं की वजह से पैसा नहीं मिल सका। मैं खुद न्याय प्रक्रिया की खामियों की भुक्तभोगी हूं।

पुलिस में निकली है कई पदों पर वैकेंसी




















कविता गर्ग


नई दिल्ली। अगर आप महज 10वीं या 12वीं पास हैं तब भी आपके लिए अभी सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। असम पुलिस में दरअसल, एक्साइज कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज के पद पर वैकेंसी निकली हुई है। इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं तो अब 25 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पहले 6 जुलाई 2020 आखिरी तारीख थी।


वैकेंसी की मुख्य बातें


पद का नाम – एक्साइज कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट इंसपेक्टर ऑफ एक्साइज
खाली सीटों की संख्या – 203
योग्यता – एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए 10वीं पास, असिस्टेंट इंसपेक्टर ऑफ एक्साइज के लिए 12वीं पास
उम्रसीमा – 18 से 38 साल (आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट मिलेगी)
पे स्केल – 14000–49000/- रुपए प्रति माह, (असिस्टेंट इंसपेक्टर ऑफ एक्साइज के लिए ग्रेड पे 6200 रुपए और एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए 5000 रुपए)


ऐसे करें अप्लाई


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए https://exciserect20.slprbassam.in/ लिंक पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है। आप http://slprbassam.in/ या http://assampolice.gov.in/ पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है। कैंडिडेट इस वैकेंसी की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.slprbassam.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।


जरूरी तारीख


ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत – 16 जून 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 25 जुलाई 2020


















रेलवे ने वेटिंग का लफड़ा किया खत्म

कविता गर्ग


नई दिल्ली। अगर आप ट्रेनों से अक्सर यात्रा करते हैं और कन्फर्म टिकट न मिलने से परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे यात्रियों को कन्फर्म टिकट देने के लिए प्लानिंग कर चुका है. रेलवे ने तीन साल का प्लान तैयार किया है। इस प्लान के पूरा होने पर यात्रियों को 24 घंटे में कभी भी कन्फर्म टिकट मिल सकेगी। आप IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in के जरिए या किसी टिकट काउंटर पर जा कर कन्फर्म टिकट ले सकेंगे।


रेलवे की प्लानिंग के मुताबिक दिल्ली  से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा रूट पर सबसे पहले यात्री ट्रेनों से वेटिंग लिस्ट खत्म किए जाने का प्लान है। इन रूटों पर पर यात्रियों को किसी भी समय कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। अगले तीन सालों में इन रूटों पर कन्फर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।


रेलवे 2021 दिसम्बर तक डीएफसी कॉरीडोर को पूरी तरह से बना कर तैयार करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इस कॉरीडोर के बनने के बाद सभी मालगाड़ियां इसी कॉरीडोर पर चलेंगी। इससे रेलवे के सामान्य नेटवर्क पर और ज्यादा यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि डीएफसी के बन जाने के बाद रेलवे की ट्रांसपोर्टेशन क्षमता तीन से चार गुना तक बढ़ जाएगी। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा ट्रेनें चला कर कन्फर्म सीट दी जा सकेगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक आने वाले समय में रेलवे यात्रियों की मांग के आधार पर ट्रेनें चलाने की स्थिति में होगा।


रेलवे बड़े पैमाने पर प्राइवेट ट्रेनें चलाने की तैयारी भी कर रहा है। ये ट्रेनें यात्रियों की मांग के आधार पर चलायी जाएंगी। इस ट्रेनों के चलते भी रेल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।


भारतीय रेलवे ने कोविड महामारीके चलते ट्रेनों को बंद किए जाने का फायदा उठाते हुए देश में बड़े पैमाने पर अपने रेल नेटवर्क को बेहतर बनाने का काम किया है। रेलवे ने मार्च 2025 तक देश के सात सबसे व्यस्त रहने वाले रूटों को सेमी हाई स्पीड रूट में बदलने का टार्गेट तय किया है। वहीं रेलवे इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है कि रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को मांग के मुताबिक कन्फर्म सीट दी जा सके।


रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे स्वर्णिम चतुर्भुज और उससे जुड़ी रेल लाइनों और दिल्ली से गुवाहाटी समेत 11.295 किलोमीटर की हाई स्पीड लाइनें को मार्च 2025 तक इस तरह डेवलप किया जाएगा कि इन लाइनों पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलायी जा सकें। इन रेल लाइनों पर रेलवे का 60 फीसदी से अधिक ट्रैफिक चलता है।


रिकॉर्डः संक्रमितो का आंकड़ा 38 हजार

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया। शनिवार को कोरोना (Corona) के 38 हजार 902 कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चलते 543 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। शनिवार को देश में कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए थे जबकि 671 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब 3,73,379 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 26,816 मरीजों की मौत हो गई है और 6,77,422 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में रिकवरी रेट 65.24% हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,348 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चले 144 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक 11,596 लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना से कुल 3,00,937 लोग संक्रमित हैं। राज्य में अब तक 1,65,663 मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1,667 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,000 के करीब पहुंच गई। इस दौरान चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई। इस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए हैं। बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर भी एक जुलाई के 77.52 प्रतिशत से घटकर 63.17 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,667 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 24,967 पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के कारण चार और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से दो मौतें गया में हुई हैं, जबकि एक-एक मौत जहानाबाद और किशनगंज में हुई है। गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए, जो राज्य में अब तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 47,476 तक पहुंच गए। विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,127 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में अब 11,344 मरीजों का उपचार चल रहा, जिसमें 75 रोगियों की हालत गंभीर है। सूरत जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 268 मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,973 हो गई है।


सावधानः फैल सकता है कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर आगाह किया है कि अभी स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है। WHO ने कहा है कि जिस रफ्तार से कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह डराने वाली है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 38,902 केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 543 मरीज़ों की मौत हुई है। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने ‘कोविड-19 वायरस संचरण के साधन: संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एहतियाती सिफारिशों के निहितार्थ’ शीर्षक से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कुछ संशोधन किए हैं। इस नई रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस का किन वजहों से तेजी से एक दूसरे तक पहुंच जाता है। डब्लूएचओ के मुताबिक अगर इन कारणों से बचा जाए तो कोरोना महामारी से भी बचा जा सकता है।
कोरोना महामारी से कौन से हैं कारण


कोरोना महामारी का संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति से किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। इससे बहुत जल्द कोई स्वस्थ्य व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है।


किसी संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से भी कोरोना वायरस दूसरे व्यक्ति तक जा सकता है। ऐसे में हर समय मुंह में कपड़ा या मास्क लगाकर रखें।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति से भी दूसरे इंसान में कोरोना के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता है। ऐसे में सर्जरी के समय इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है।
संक्रमित मां से उसके बच्चे में संक्रमण की संभावना काफी ज्यादा होती है। ऐसे में डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों को विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। कई बार कोरोना वायरस की चपेट में जानवर भी आ जाते हैं ऐसे में इन जानवरों के संपर्क में आने से भी कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अगर खुले में शौच करता है तो उससे भी कोरोना वायरस से संपर्क में आने की संभावना बढ़ जाती है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर हवा में पहुंचने वाली बूंदों के संचरण से भी संक्रमण फैल सकता है।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ा है। यह रिकॉर्ड शनिवार को एक बार फिर टूट गया। शनिवार को 24 घंटे में दुनिया में 2,59,848 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका से आए हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार शुक्रवार को 2,37,743 नए मामले दर्ज किए गए थे। 10 मई के बाद एक दिन में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों का भी रिकॉर्ड टूटा है। 17 जुलाई को कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7,360 तक पहुंच गई। जुलाई में रोजाना कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 4,800 के करीब रही है। जून में रोजाना मरने वालों का औसत 4600 के करीब था।


प्रेमी युगल के बाद सहेली ने की आत्महत्या

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें सिर्फ 4 दिन के अंदर 3 लोगों ने एक के बाद एक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सबसे पहले बालाघाट के लांजी निवासी 22 वर्षीय राजेश ने 12 जुलाई को अपने खेत के एक पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।अपने प्रेमी की आत्महत्या की खबर मिलते ही उसकी प्रेमिका 19 वर्षीय सगुंता बाई टेकाम ने भी 4 दिन बाद यानी 16 जुलाई को अपने घर के पास खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग में प्रेमी जोड़े की आत्महत्या की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है। यहां प्रेमी और प्रेमिका के फांसी लगाने के बाद एक और युवती ने खुदकुशी कर ली. यह युवती सगुंता बाई की सहेली है।


जब जानकी ऊईके नाम की युवती को पता चला कि उसकी सहेली सगुंता बाई ने सुसाइड कर लिया है, तो जानकी ने भी उसी के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सगुंता बाई और जानकी रिश्ते में बहन भी लगती थीं। सगुंता बाई के भाई मानसिंह ने पुलिस को बताया कि सगुंता बाई ने घर के पास के जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। जब सूचना मिलने पर हम जंगल पहुंचे, तो देखा कि सगुंता की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सगुंता के शव को पेड़ से नीचे उतारा और घर लेकर आए। इसके बाद सगुंता को लांजी ले जाया गया। सगुंता बाई को देखने उसकी सहेली जानकी भी पहुंची थी। जानकी अपनी सहेली की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने भी खुदकुशी कर ली।


जब जानकी घर में नहीं दिखी, तो परिजनों ने खोजबीन की। इस दौरान जानकी का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि जानकी ने चुनरी से फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि सगुंता बाई की शादी राजेश से होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाई। इसके चलते राजेश ने फांसी लगाई। इसके बाद राजेश के वियोग में सगुंता ने भी खुदकुशी कर ली।


पुलिस ने शुरू की जांच


इस मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों युवतियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लांजी के सिविल अस्पातल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


भव्य राम मंदिर में निर्मित होंगे 5 गुबंद

कविता गर्ग


अयोध्या। राम मंदिर के भूमिपूजन के शुभमुहूर्त का ऐलान होने वाला है। शनिवार को श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में भूमिपूजन के लिए 3 और 5 अगस्त की तारीख तय करके पीएमओ को भेज दी गई है। अब इस पर आखिरी फैसला पीएमओ करेगा कि कौन सी तारीख को राम मंदिर का भूमिपूजन किया जाए। इसके साथ ही मंदिर के प्रस्तावित नक्शे और ऊंचाई में भी बदलाव किया गया है। अब राम मंदिर में 3 की जगह 5 गुंबद बनाने का फैसला किया गया है। राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इसके निर्माण को लेकर संशय बरकरार था। लेकिन शनिवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक में इसको लेकर अहम फैसले हुए। राम मंदिर से भारत के करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।शनिवार को भूमिपूजन की खबर आई है, तो सबके मन में ये सवाल भी होगा कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का स्वरूप क्या होने वाला है। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसा होगा भगवान राम का भव्य मंदिर।


प्रस्तावित मॉडल के मुताबिक 2.75 लाख घन मीटर भू-भाग पर बनने वाला राम मंदिर दो मंजिल का होगा। इस मंदिर की लंबाई 270 फुट, चौड़ाई 140 फुट और ऊंचाई 128 फुट होगी. 330 बीम और दोनों मंजिल पर 106-106 यानी कुल 212 खंभों वाले मंदिर में पांच दरवाजे होंगे। ये दरवाजे मंदिर के पांच हिस्सों यानी गर्भगृह, कौली, रंग मंडप, नृत्य मंडप और सिंह द्वार में लगाए जाएंगे। राम मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण मकराना के सफेद संगमरमर से किया जाएगा। गर्भगृह के ठीक ऊपर 16.3 फीट का प्रकोष्ठ बनाया जाएगा, जिस पर 65.3 फुट ऊंचे शिखर का निर्माण होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सोमपुरा ही मंदिर का निर्माण करेगा। सोमनाथ मंदिर को भी इन्हीं ने बनाया था। मंदिर बनाने में पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। समाज के 10 करोड़ परिवारों से पैसा जुटाया जाएगा. जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा।


आपको बता दें कि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की तिथि तय की गई। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए पीएमओ को भूमिपूजन के लिए तीन और पांच अगस्त का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के साथ ट्रस्ट के 11 ट्रस्टी भी मौजूद रहे, जबकि चार सदस्य वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की तारीख तय हो गई है।


उन्होंने बताया कि बैठक में सभी लोगों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही जमीन से प्राप्त अवशेष को देखा। हालांकि मिट्टी की ताकत कितनी है, इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इसके बाद यह निर्णय होगा कि नींव कितनी रखी जाएगी।


बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर रजत का निधन

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। जाने-माने फिल्म डायरेक्टर रजत मुखर्जी (Rajat Mukherjee) का निधन हो गया। उनका निधन बीती रात जयपुर में हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्हें अप्रैल महीने से ही किडनी में कुछ परेशानी थी, जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हुए थे।


वहीं रजत मुखर्जी के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। ये खबर सुनकर अभिनेता मनोज बाजपेयी भी सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये रजत मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।


रजत मुखर्जी मुंबई में रहते थे, लेकिन लॉकडाउन होने के बाद से वो अपने शहर जयपुर चले गए थे। वहीं कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली है। वो किडनी से जुड़ी बीमारी से तो जूझ ही रहे थे, लेकिन इसके साथ ही उन्हें फेफड़ों में इनफेक्शन होने की बात भी सामने आई है। निर्देशक रजत मुखर्जी अपनी फिल्म प्यार तूने क्या किया, रोड, लव इन नेपाल और उम्मीद जैसी कई फिल्मों के लिए जाने जाते थे।


फोन टैपिंगः प्रमुख सचिव को किया तलब


  • फोन टेपिंग में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब

  • विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा ऑडियो वायरल


नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया था।


सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि गृह मंत्रालय ने कथित फोन टेपिंग मामले के संबंध में राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय कथित रूप से लीक हुई ऑडियो बातचीत मामले पर कड़ी नजर रख रहा है, जिसकी राजस्थान पुलिस जांच कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ऑडियो राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने के लिए संजय जैन के साथ भंवर लाल शर्मा की बातचीत की है। कथित बातचीत लगभग 30 विधायकों को लेकर है जिसमें भंवर लाल शर्मा और संजय जैन एक दूसरे से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप की जांच के लिए एसओजी की टीम मानेसर स्थित होटल पहुंची थी लेकिन वहां भंवरलाल शर्मा नहीं मिले।


बीजेपी ने बताया था प्राइवेसी का हनन


बता दें कि जिस टेप को लेकर कांग्रेस बीजेपी का पर्दाफाश करने का दावा कर रही थी, बीजेपी ने उस पर ही सवाल खड़े किए थे। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि राजस्थान सरकार सबकी प्राइवेसी का हनन कर रही है। जब राज्य में लोग कोरोना काल में वेंटिलेटर के लिए तरस रहे हैं तो कांग्रेस विधायक स्विमिंग पूल में स्विमिंग कर रहे हैं।


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बताएं संजय जैन कौन है? हम इसे मैन्युफैक्चर्ड झूठ मानते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि क्या बीजेपी ही सबकुछ कंट्रोल कर रही है? बिल्कुल नहीं, ये उनके पाप हैं। कांग्रेस घर में ही साजिश रची गई। हम लगातार कह रहे हैं कि ऑडियो टेप फर्जी है। संबित पात्रा ने फोन टेपिंग मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि फोन टेपिंग मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए कि मानक प्रक्रिया का पालन किया गया था या नहीं।


गहलोत को अन्य विधायकों का समर्थन

भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है। बीटीपी के विधायक रामप्रसाद और राजकुमार रौत ने कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास गलत है। हम सरकार के साथ हैं।



  • गहलोत सरकार को राहत, BTP के दो विधायकों ने किया समर्थन का ऐलान

  • BTP का गहलोत सरकार को समर्थन देने का ऐलान विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की


जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच गहलोत सरकार को राहत मिली है। भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है।


बीटीपी के दोनों विधायकों ने शनिवार को सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की और समर्थन का ऐलान किया। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। अपने मांगपत्र के साथ चर्चा कर उन्होंने सरकार को समर्थन देने की घोषणा की।


बीटीपी के विधायक रामप्रसाद और राजकुमार रौत ने कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास गलत है। हम सरकार के साथ हैं। इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई में भारतीय ट्राइबल पार्टी के अध्यक्ष महेश भाई वसावा ने अपनी पार्टी के दोनों विधायकों को वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने को कहा था।


महेश भाई वसावा ने कहा कि दोनों विधायक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के समय न कांग्रेस, न गहलोत, न सचिन पायलट और न ही बीजेपी को वोट करें। अध्यक्ष महेश वसावा ने ये भी कहा कि अगर विधायक पार्टी के आदेशों की अवहेलना करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


वहीं, अब शनिवार को हुई कॉन्फ्रेंस में दोनों विधायकों ने कहा कि सरकार से हमने कुछ मांग की थी, जिससे मानने के लिए अब सरकार तैयार है। हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के समर्थन के लिए तैयार हैं। अगर फ्लोर टेस्ट होता है, तो हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे।


यूपी में जंगलराज, स्मृति जवाब देंः कांग्रेस


  • सरकार के लिए शर्मनाक, इंसाफ के लिए आत्मदाह को मजबूर हैं पीड़िता: वीरेंद्र चौधरी

  • स्मृति ईरानी जबाब दें, अमेठी की पीड़ित महिलाएं आत्मदाह को मजबूर क्यों हुईं: दीपक सिंह

  • योगीराज में पुलिस-आपराधिक गठजोड़ से मजबूर पीड़िता आत्मदाह को मजबूर हुई:दीपक सिंह

  • ध्वस्त कानून व्यवस्था को छुपाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता को साजिश में फंसाने की कोशिश कर रही है सरकार:दीपक सिंह


लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि प्रदेश पूरे प्रदेश में जंगलराज है। अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है। प्रदेश की जनता अपराधियों और पुलिस के रवैए से त्राहिमाम कर रही है।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि इंसाफ के लिए जनता आत्मदाह को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अमेठी की जामों की रहने वाली दो महिलाएं दबंगो और पुलिस की रवैए से इतनी परेशान थीं कि उन्हें आत्मदाह को मजबूर होना पड़ा। यह प्रदेश सरकार के जंगलराज का चरम है कि पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार को चुल्लूभर पानी मे डूब जाना चाहिए।


विधान परिषद नेता दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी लॉक डाउन में जनता की सेवा करने के बजाय लूडो और अंताक्षरी खेल रही थीं। अब उनके क्षेत्र में सत्ता संरक्षण में अपराध इतना बढ़ गया कि जनता आत्मदाह को मजबूर है। वे आखिर कहां गायब हैं।


श्री दीपक सिंह ने कहा कि सरकार ने अपनी गलती मानते हुए थाने के दरोगा को सस्पेंड भी किया है। फिर ये बिना सर पैर की साज़िश क्यों रच रही है।


कांग्रेस विधानमंडल दल नेता ने कहा कि विधानसभा के गेट नम्बर तीन पर आत्मदाह के बाद प्रशासनिक कमी को छुपाने के कांग्रेस प्रवक्ता को फंसाने की भाजपा साजिश रच रही है। भाजपा को राजनीतिक शिष्टाचार नहीं भूलना चाहिए। कोई भी पीड़ित किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठनों से मदद मांगता है। उसके दफ्तर जाता है, यह एक सामान्य सी बात है। भाजपा क्या कभी विपक्ष में नहीं रही है। क्या भाजपा कभी विपक्ष में नहीं होगी।


उन्होंने कहा कि हजरतगंज से लेकर जामों तक पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ के चलते पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हुईं हैं। भाजपा नेताओं से लेकर पुलिस के आला अफसरों तक न्याय की गुहार लगाने वाली पीड़ित महिलाएं आत्मदाह करने को क्यों मजबूर हुईं इसका जवाब भाजपा को देना पड़ेगा।               


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...