बुधवार, 15 जुलाई 2020

संगठन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जिला संगठन आयुक्त ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया


रतन सिंह चौहान
पलवल। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिजोपुर के दसवीं कक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने विद्यालय के प्रतिभावान बिपाशा संजीदा अंजलि शाहीन रोमाना इरफाना सोनम शबीना आबिदा अतेह मोहम्मद आदि विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा स्टेशनरी प्रदान करके सम्मानित किया तथा इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करने का आह्वान किया इस अवसर पर विद्यालय के मुखिया राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय कुछ वर्ष पूर्व ही सीनियर सेकेंडरी बना लेकिन अध्यापकों की कमी के चलते विद्यालय का परिणाम अच्छा नहीं आ रहा था अगस्त माह में स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जब अध्यापकों की कमी पूरी हुई तो सभी अध्यापकों ने मिलकर विद्यालय की परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए अभिभावक तथा विद्यार्थियों से तालमेल किया अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गई तथा  निजी विद्यालयों की तर्ज पर विभिन्न घरेलू परीक्षाओं का आयोजन करके विद्यार्थियों के मनोबल को उठाया गया जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से से 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विद्यालय के 29 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे इस अवसर पर सीआरसी मुखिया प्रधानाचार्य सतीश चौधरी द्वारा विजेंद्र अकील निशा कुसुम दिनेश रतिराम अजय पाल विनोद धीरेंद्र आदि विद्यालय के प्रवक्ताओं को बधाई दी तथा कर्तव्य परायणता तथा प्रयासरत रहने का संदेश दिया।             


ऑनलाइन कक्षाओं की गाइडलाइन जारी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है, क्योंकि पालकों ने ऑनलाइन क्लास में कई समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद “प्रगति” नामक दिशा-निर्देश जारी करते हुए मंत्रालय ने सिफारिश की है कि प्री-प्राइमरी यानी छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की अवधि 30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए |


इसके अलावा कक्षा 1 से 8 के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 45 मिनट तक के दो ऑनलाइन सत्रों की सिफारिश की है, जबकि कक्षा 9 से 12 के लिए 30-45 मिनट की अवधि के चार सत्रों की सिफारिश की गई है, इससे अधिक स्कूल ऑनलाइन क्लास नहीं ले सकता है, इन दिशा निर्देशों में डिजिटल शिक्षा के दौरान शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं कुशलता से जुड़े आयाम पर ध्यान देने पर भी जोर दिया गया है, इसमें साइबर सुरक्षा, आचार, साइबर सुरक्षा को बनाये रखने के लिये उठाये जाने वाले एहतियात पर भी बल दिया गया है |


इस समय कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से देश भर में स्कूलें बंद है, जब लॉकडाउन खोला गया, तब से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरु की गई है, इस दौरान बच्चे स्क्रीन में ज्यादा समय बीता रहे है, ऐसे में मांग थी कि क्लास टीच‍िंग से ऑनलाइन शिक्षण के लिए एक शिफ्ट जरूरी है, देश के 240 मिलियन से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए स्कूलों को न केवल अब तक पढ़ाने और सीखने के तरीके को फिर से तैयार करना होगा, बल्कि घर पर स्कूली शिक्षा के एक अलग तरह के सिखाने के तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की एक उपयुक्त विधि भी प्रस्तुत करनी होगी |              


एमपी का 53 वांं जिला बनेगा बागली

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से पार्टी के कई नेता अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर दुविधा की स्थिति में हैं। हाटपिपल्या विधानसभा सीट से पूर्व विधायक  दीपक जोशी की नाराजगी की कई बार खबरें आईं लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान ने इस नाराजगी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को देवास दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि बागली मध्यप्रदेश का नया जिला बनेगा। बता दें कि अभी मध्यप्रदेश में 52 जिले हैं बागली के जिला बनने के बाद मध्यप्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे।

कैलाश जोशी की इच्छा थी: सीएम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के देवास जिले की बागली तहसील को जिला बनाये जाने की घोषणा की। देवास जिले हाटपीपल्या में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, बागली जिला बने, यह कैलाश जोशी जी की इच्छा थी। उनकी इस इच्छा को उनके जन्मदिवस पर पूरा करते हुए मैं बागली को जिला बनाने की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा मैं अपना वचन पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि बागली को जल्द ही जिला बनाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 

बागली से सात बार विधायक रहे कैलाश जोशी

बता दें कि देवास जिले की बागली विधानसभा सीट से मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम केलाश जोशी सात बार लगातार विधायक रहे। कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी भी बागली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

 

क्या ये डैमेज कंट्रोल है?

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहाव की सरकार बने 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी भाजपा के सीनियर नेताओं को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेताओं के साथ सामंजस्य बैठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री दीपक जोशी की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही थी। हाटपिपल्या विधानसभा सीट से भाजपा के संभावित उम्मीदवार मनोज चौधरी को लेकर भाजपा में असंतोष बढ़ता जा रहा था। दीपक जोशी कई बार ऐसे बयान दे चुके थे जिस कारण पार्टी के सीनियर लीडर भी संशय में थे। अब शिवराज सिंह चौहान ने बागली को जिला बनाकर क्या डैमज कंट्रोल करने की कोशिश की है।           

अमेरिका नहीं छोड़ेंगे भारतीय छात्र

वॉशिंगटन। अमेरिका ने विदेशों छात्रों को राहत देते हुए वह आदेश वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था ऑनलाइन क्लास लेने वाले छात्रों को उनके देश वापस जाना होगा. अमेरिकी इमीग्रेशन और कस्टम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है, ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से भारतीय स्टूडेंट सहित बड़ी संख्या में छात्रों को राहत मिली है,  पिछले हफ्ते इमीग्रेशन और कस्टम विभाग ने यह घोषणा की थी कि नॉन इमिग्रेंट F-1 और M-1 छात्र जिनकी कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही हैं, उन्हें अब देश में रहने की इजाजत नहीं होगी. ऐसे जो भी स्टूडेंट अमेरिका में हैं, उन्हें वापस अपने देश जाना होगा या ऐसे स्कूल में दाखिला लेना होगा जहां ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’ |


इस आदेश के बाद ट्रंप प्रशासन की आलोचना शुरू हो गई थी और कुछ संस्थानों ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें हार्वर्ड, मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी शामिल हैं, इसी के चलते सरकार को पीछे हटना पड़ा है, सरकार की तरफ से कहा गया है कि चूंकि इस फैसले को अदालत में चुनौती दी गई है, इसलिए फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है, गौरतलब है कि अधिकांश अमेरिकी कॉलेज और विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों से मिलने वाली भारी-भरकम फीस पर निर्भर हैं, ऐसे में यदि सरकार के आदेश के चलते उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ता है, तो संस्थानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा, इसीलिए उन्होंने सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती दी है, उनका आरोप है कि प्रशासन ने यह आदेश बिना किसी सूचना के दिया, इससे ऐसा लगता है कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों पर कक्षाएं फिर से खोलने का दबाव बनाया जा रहा है |


मामले की सुनवाई के दौरान, जिला जज एलीसन बरोज ने कहा कि सरकार ने अपना पुराना फैसला रद्द कर दिया है और कार्रवाई को तुरंत रोकने पर भी सहमति दे दी है, वहीं, सरकार के वीजा संबंधी नियमों को अलग से चुनौती देने वाले कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन के मनमाने फैसलों ने छात्रों और पूरे समुदाय के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है, इस संकट की घड़ी में सरकार को लोगों के जीवन को खतरे में डालकर संसाधनों को बर्बाद करने की जरूरत नहीं है’।


राशि के हिसाब से लगाना चाहिए पौधा

गाज़ियाबाद। पुनर्वसु नक्षत्र का राशि मिथुन है। इस नक्षत्र इस राशि के जातक को बांस का पौधा लगाना चाहिए महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया की 27 नक्षत्र में 12 राशियां होती है। किस जातक को  जिस नक्षत्र में पैदा हुए उस नक्षत्र के हिसाब से पौधा लगाना चाहिए तभी उन्हें फल मिलता है। शास्त्रों के अनुसार कहा गया है कि नक्षत्रों के हिसाब से पौधा लगाने से हमारे नक्षत्र ग्रह में लाभ मिलता है। महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि 27 नक्षत्रों का पार्क बनाया जा रहा है। जिसमें 27 नक्षत्रों के पौधे होंगे। और उनकी परिक्रमा की जाएगी। इस 27 नक्षत्र के पौधों का जो भी परिक्रमा करता है। उसको उसके नक्षत्र में काफी लाभ मिलगा महन्त बिजय गिरी जी महाराज ने बताया कि यह प्रेरणा श्री गुरु महाराज श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज की कृपा से संभव हो पाया है ये उन्ही की कृपा है।   


रेखा ने टेस्ट-सैनिटाइजर को किया मना

कविता गर्ग


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने बंगले में क्वारंटाइन में हैं। दरअसल, रेखा के सिक्यॉरिटी गार्ड के बाद 2 हाउसहेल्प कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों के पॉजिटिव आने के बाद रेखा के बंगले को सील कर दिया गया है। बीएमसी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इन सभी को कोविड सेंटर भेज दिया है। इसके बाद जब टीम रेखा के घर पहुंची तो उन्होंने टेस्ट कराने से मना कर दिया। खबरों के मुताबिक रेखा ने उन्हें घर के अंदर ही नहीं आने दिया।


बीएमसी की टीम ने जब रेखा का कोरोना टेस्ट करने के लिए पूछा तो एक्ट्रेस की मैनेजर फरजाना ने उन्हें अपना नंबर देकर बाद में बात करने के लिए कह दिया। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर में सैनिटाइजर छिड़कने की भी इजाजत नहीं दी। इसके बाद टीम ने रेखा के घर के बाहर ही छिड़काव करके अपना काम पूरा करने की कोशिश की है।


आपको बता दें कि कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटी समेत एक्टर्स के गार्ड, हाउसहेल्प, ड्राइवर तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, एहतियात बरतते हुए सभी को कोविड सेंटर भेज दिया गया था। कई इसमें से होम क्वारंटाइन हो गए थे।                


मेरठ भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित

मेरठ। कोरोना माहामारी ने मेरठ में अपने पैर जड़ो तक जमानें शुरू कर दिये है। अब भाजपा विधायक भी इसकी चपेट में पाएं गए है। बुधवार को उनकी रिर्पोट पाॅजिटिव आई है। किठौर विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी भी कोरोना संक्रमित हो गये है। उनके संक्रमित होनें की खबर आनें के बाद उनके करीबियों में भी अफरातफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर में खाना बनानें वाले कुक के संपर्क में आनें के कारण संक्रमित हुए है। विधायक सत्यवीर त्यागी के संक्रमित होनें के बाद भाजपा कार्यकर्ता व उनके परिवार के लोग भी संदेह के घेरें में आ गए है।               



चला सिंधिया की चाल अपनी भी गायब

नीलमणि पाल


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम सचिन पायलट खुद राजस्थान सरकार गिराने की डील कर रहे थे। हमारे विधायकों को पैसे के लालच दिए जा रहे हैं. मेरे पास सबूत है। सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पहले भी हमें अपने विधायकों को 10 दिन तक होटल में रखना पड़ा। अगर उस वक्त हम नहीं रखते तो आज जो मानेसर वाला खेल हुआ है, वो उस समय होने वाला था। रात के दो बजे लोगों को भेजा रहा था। खुद षड्यंत्र में शामिल नेता सफाई दे रहे थे।


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम हो या पीसीसी चीफ, उनसे जब खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी गई तो सफाई दे रहे हैं. वह खुद षड्यंत्र में शामिल थे। दिल्ली में बैठे लोगों ने सरकार गिराने की साजिश रची। लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है। कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह साजिश हो रही है।


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। हम तो तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। 40 साल की राजनीति हो गई. हम तो नई पीढ़ी को तैयार करते हैं। आने वाला कल उनका है. हमारी बहुत रगड़ाई हुई थी। 40 सालों तक जिन्होंने संघर्ष किया, वो आज मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के शीर्ष पर हैं।


सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि लोग कहते हैं हम नई पीढ़ी को पसंद नहीं करते हैं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खुद अशोक गहलोत उन्हें पसंद करता है। गवाह है कि जब भी मीटिंग होती है तो मैं युवाओं और एनएसयूआई के लिए लड़ाई लड़ता हूं। इनकी रगड़ाई नहीं हुई थी, इसलिए यह समझ नहीं पा रहे हैं।


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इनकी बिना रगड़ाई हुए केंद्रीय मंत्री और पीसीसी चीफ बन गए। अगर रगड़ाई हुई होती तो आज और अच्छा काम करते। आज हमसे अच्छा काम ये कर सकते हैं। अगर ये खुद ही हॉर्स ट्रेडिंग को पसंद करेंगे और उसका हिस्सा बनेंगे तो देश को बर्बाद करेंगे।


बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़ी

मनोज सिंह ठाकुर


टोक्यो। जापान में मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है जबकि 13 लोग अब भी लापता हैं। एनएचके प्रसारक ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बचाया गया है। जापान में 21 प्रांतों में मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ और भूस्खलन से 15,000 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस सप्ताह के दौरान भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।


बिहार में प्रशासन व तंत्र ने मचाई लूट

बिहार में जन्म लेना अभिशाप है या है कोई चक्रव्यूह : गणेश कुमार


सुपौल। एक तरफ जहां पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जूझ रही है वहीं भारत-चीन सीमा विवाद भी देश की परेशानियां बढ़ा रही है तो इधर बिहार सरकार ने प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार व लूट खसोट के दरवाजे खोल दिए हैं।भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति व कुशल नेतृत्व अब तक बेहद सराहनीय रहा है।


कोरोना संक्रमण को ले लागू लॉकडाउन की अवधि में जनता के सहायतार्थ प्रदेश सरकार द्वारा जारी राशि(अनाज,मास्क,साबुन आदि) घोर मनमानी और भ्रष्टाचारी का शिकार होकर संलिप्त प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के तिजोरियों का वजन बढ़ा रही है।लूट खसोट में संलिप्त प्रतिनिधि व अधिकारियों का तंत्र इतना मजबूत है कि उनपर नकेल कसना सरकार के बस से बाहर की बात है या फिर सरकार नकेल कसना नहीं चाहती।भ्रष्टाचार का ये कारनामा पूरे प्रदेश में व्याप्त है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तीव्र गति से बढ़ रही संख्या पर समता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी गणेश कुमार ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर प्रदेश किस ओर जा रहा है,क्या भ्रष्टतंत्र बिहार का वजूद मिटाने पर तुला हुआ है,लाचार जनता को और ज्यादा लाचार क्यों बनाया जा रहा है,क्या बिहार में जन्म लेना अभिशाप है ?


बिहार सरकार द्वारा 31 जुलाई तक प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू करने के फैसले का स्वागत करते हुए गणेश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को ले सरकार यदि लॉकडाउन में छूट देने में जल्दबाजी नहीं करती तो शायद आज स्थिति विकराल नहीं होती साथ हीं प्रदेश की जनता से विनम्र अपील करते हुए कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें।             


यूपी पुलिस एक बार फिर हुई बेनकाब

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा से अगवा युवक के परिवार पर उस वक्त बड़ी आफत टूट पड़ी जब अपहरणकर्ताओं को फिरौती के 30 लाख रुपए दे दिए इसके बाद भी अपहृत युवक को पुलिस छुड़ा नहीं सकी। सोमवार देर रात बदमाशों के बताई जगह पर रुपयों भरा बैग फेंका गया, अपहरणकर्ता बैग लेकर निकल गए पर युवक को नहीं छोड़ा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की निगरानी में पैसे दिए गए। पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पर मंगलवार को हंगामा किया। वहीं, रात को एसएसपी ने बर्रा थाने का जायजा लेकर पीड़ित के परिजनों से बातचीत की।


कानपुर के बर्रा-5 निवासी लैब टेक्नीशियन का 22 जून को अपहरण हो गया था। उनके परिवार वालों को फोन कर बदमाशों ने तीस लाख की फिरौती मांगी। इसकी जानकारी परिजन लगाकर एसपी साउथ व बर्रा इंस्पेक्टर को रिकॉर्डिंग के साथ दे रहे थे। आरोप है कि पुलिस के कहने पर उन्होंने सोमवार देर रात अपहरणकर्ताओं के बताए पते पर गुजैनी हाईवे से झांसी रेलवे लाइन के पास पुल से 30 लाख रुपए से भरा बैग नीचे फेंका। पुलिस 100 मीटर दूरी से अपहरणकर्ताओं पर नजर बनाए हुए थीं लेकिन वह उन्हें चकमा देकर रुपयों भरा बैग लेकर भाग निकले। बेटे के न मिलने पर परिजनों ने बर्रा पुलिस पर अपहरणकर्ताओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है।


मकान और शादी के जेवर तक बेचे
बेटे को छुड़ाने के लिए माता-पिता ने अपने जेवर और मकान तक बेच दिया था। बहन ने एसएसपी ऑफिस में बिलखते हुए कहा कि घर और खेती बेचने के साथ ही रिश्तेदारों से किसी तरह उधार रुपए लेकर भाई को छुड़ाने की व्यवस्था की थी।


लगातार आए फोन, ट्रेस न कर पाई पुलिस
परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ता के 29 जून से लगातार फोन कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को न केवल जानकारी दी बल्कि हर कॉल की रिकॉर्डिंग तक मुहैया कराई। इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई।


विश्वास में कर्ज लेकर रकम भी गंवाई
अपहृत युवक की बहन का आरोप है कि जब अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम न देने पर भाई को भूल जाने की धमकी दी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस पर पुलिस ने परिवार पर विश्वास में लेते हुए अपहरणकर्ताओं को रकम देने को कहा था। पुलिस के कहने पर ही पिता पुलिस के दिए हुए बैग में रुपए लेकर अपहरणकर्ताओं को देने गए।


ट्रैक करने को बैग में डाला था मोबाइल
युवक के पिता ने बताया कि फिरौती की रकम देने के लिए पुलिस ने अपना एक बैग और उसमें एक मोबाइल भी रखा था। इससे अपहरणकर्ताओं को ट्रेस किया जा सके लेकिन अब पुलिस कह रही है कि बैग पुल से फेंकने की वजह से उसमें रखा मोबाइल ऊंचाई से गिरकर टूट गया जिसकी वजह से उन्हें ट्रैक नहीं किया जा सका।


चकरपुर से अपहरणकर्ताओं ने लिया था सिमकार्ड
चकरपुर मंडी में काम करने वाली नौबस्ता खाड़ेपुर निवासी महिला ने 26 जून को चकरपुर की एक शॉप से सिमकार्ड लिया था। दुकानदार ने धोखे से उसकी आईडी पर ही एक और सिम एक्टीवेट कर लिया और किसी को बेच दिया। इसी सिमकार्ड से अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों से फिरौती मांगी। हालांकि पुलिस ने महिला को पकड़ा तो उसने पूरा मामला बताया जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार भी पकड़ा जिसे पांच-छह दिन बाद छोड़ दिया गया। अपहरणकर्ता ने युवक के पिता से लगातार फोन पर संपर्क करते हुए फिरौती की रकम मंगाने के लिए पहले बर्रा, तात्याटोपे नगर फिर पनकी लोहिया चौराहा और इसके बाद अचानक गुजैनी-झांसी रेलवे लाइन के पास बुला लिया।


इस प्रकरण में दो तरह से तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस कह रही है बैग में पैसा नहीं था। परिजन कह रहे हैं कि पैसा था। इस प्रकरण को मैं खुद मॉनीटर कर रहा हूं। यदि इस मामले में पुलिस कर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - दिनेश कुमार पी, एसएसपी


कहां गए, 3 मौतो पर ढींगे हांकने वाले

तीन मौतों के बाद नहीं पसीजा सांसद विधायकों का रत्ती भर दिल


सांसद विधायक के ऊंचे महल कोठी देखकर पीड़ित जनता की मुश्किलें नहीं होंगी दूर


फोटो छपास तक सीमित रहते हैं सांसद विधायक जनप्रतिनिधि


कौशाम्बी। जिले के भरवारी कस्बे में ढाई महीने पूर्व आतिशबाज के घर में विस्फोट होने के बाद तीन लोगों की मौत के मामले में लंबी लंबी डींग हांकने वाले किसी भी सांसद विधायक का दिल नहीं पसीजा है। आज तक मृतक परिवार को मदद में इन सांसद विधायकों द्वारा फूटी कौड़ी नहीं दी गई है। केंद्र और प्रदेश सरकार से भी गरीब परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास सांसद विधायकों ने अभी तक ही नहीं किया है। मदद के नाम पर पूर्व सांसद विधायक भी आगे नही आ सके है, जिससे इनकी जनता के प्रति लगाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है, अभी तक उसे किसी प्रकार की आपदा पीड़ित की सहायता राशि भी नहीं मिल सकी है। इतना ही नहीं इस हादसे के जिम्मेदार लोगों की अभी तक पूरी तरह से गिरफ्तारी भी पुलिस नहीं कर सकी है। पुलिस भी हादसे के जिम्मेदारों के आगे घुटने टेक चुकी है, अब गुनहगारों की मदद कौन कर रहा है यह जनता के बीच चर्चा का विषय है। 


गौरतलब है कि जनता के वोट लेकर लोकसभा एवं विधानसभा का सफर तय करने वाले सांसद और विधायक के ऊंचे महल की कोठी देखकर पीड़ित जनता की मुश्किलें आसान नहीं हो पाएगी जब तक उनकी समस्याओं को धरातल पर उतरकर सुना और समझा ना जा सके। चुनावी समय में इन्हीं सांसद और विधायक के द्वारा बड़े - बड़े वादों का पुलिंदा खड़ा कर दिया जाता है,जबकि झूठे वादों में फंसकर जनता सांसद विधायक को उस मुकाम तक पहुंचा देती है जहां से पीड़ित जनता की मुश्किलें आसान हो जाए लेकिन जब उनकी मुश्किलें आसान होती नहीं दिखाई देती है बल्कि और बढ़ने लगती है तो यही जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस करती हैं।


इन्हीं सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों जो अपने आपको पीड़ित जनता का मसीहा बताकर बड़े मंच पर खड़े होकर लंबे चौड़े भाषण देते हैं व अपने आपको सांसद विधायक का निष्ठावान प्रतिनिधि बताकर फोटो  छपास तक ही सीमित रहते हैं इनका भी क्षेत्रीय पीड़ित जनता से कोई वास्ता दूर - दूर तक नहीं होता है।


इसी तरह भरवारी नगर पंचायत में कई वर्षों से अवैध पटाखा कम्पनी घनी आबादी बस्ती में संचालित हो रही थी जिसमें आर्थिक स्थिति से जूझ रहे नाबालिक बच्चों से पटाखा बनवाने का कार्य कराया जाता था। ढाई माह पूर्व उस पटाखा कम्पनी में बारूद की चिंगारी से अचानक ब्लास्ट हो गया। पटाखा कम्पनी में काम कर रही एक महिला समेत दो नाबालिक बच्चियों के चीथड़े उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकान की ईंट भी उखड़ गई है थी।सूचना पाकर घटनास्टल पर प्रशासन पहुंचकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे पीड़ित परिवार को सांत्वना दिलाते हुए आर्थिक सहायता व प्रधानमंत्री आवास सहित हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिए जो आज तक पीड़ित परिवार को नहीं मिल सका है।


अवैध पटाखा कम्पनी संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन भी दिए।लेकिन ढाई माह बीत जाने के बावजूद भी अवैध पटाखा कम्पनी के संचालक खुलेआम घूम रहे हैं जो पीड़ित परिवार के ऊपर धमकियों भरा सुलह होने का दबाव बना रहे हैं। इस बात की शिकायत लेकर कई बार पीड़ित परिवार के सदस्य क्षेत्रीय संसद विधायक से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहा, लेकिन उनके प्रतिनिधि कोरोना महामारी का हवाला देते हुए पीड़ित परिवार को वापस कर देते हैं। दिल दहला देने वाली इन तीन बातों में माननीयों का दिल नहीं पसीजा तो आम जनता की समस्या के समाधान में कितना गंभीर होते होंगे इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है।


राजकुमार 


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...