अलीगढ़। आपने आज तक चोरी एक्सीडेंट व घरेलू हिंसा व सारी खबरें देखी और पढ़ी होंगी । पर यहां यह खबर थोड़ा हट के है। उप्र के अलीगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने सडक हादसे के आरोप में एक भैंस को गिरफ्तार किया है । और उसे थाने में बांध दिया है। आप भी सोच रहे होंगे कि भला भैंस कैसे किसी का एक्सीडेंट कर सकती है। लेकिन यह सच है। जब एक भैंस अपने मालिक के साथ स़डक पर जा रही थी तभी अचानक पीछे से आ रही एक ग़ाडी लगातार हॉर्न बजाने लगी। बार, बार तेज़ हॉर्न और गर्मी से बेहाल भैस इस कदर घबरा गई कि वह पुल से नीचे कूद गई और सीधे पुल के नीचे ख़डे ऑटो पर जा गिरी। भैंस जिस ऑटो पर गिरी उसमें चार लोग बैठे थे जो घायल हो गए । हादसे के बाद भगद़ड मचने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख भैंस का मालिक तो गायब हो गया। लेकिन पुलिस भैंस को अपने साथ थाने ले गई और वहीं उसे बांध दिया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। ऎसे में पुलिस के सामने ब़डा सवाल ख़डा हो गया है कि इस एक्सीडेंट में आगे क्या कार्रवाई की जाए। हालांकि अभी तक कोई भैंस लेने नहीं आया। वहीं पुलिस मालिक कि तलाश में जुटी हैं ,अब जब भैंस का मालिक सामने आएगा तो आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।
मंगलवार, 14 जुलाई 2020
लोनी चीनी मिल ने स्वास्थ्य उपकरण दिये
नरेश गुप्ता /अम्बरीश कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
लोनी चीनी मिल ने सीएचसी टोडरपुर को प्रदत्त किये स्वास्थ्य उपकरण
हरदोई। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट लोनी मिल द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत क्षेत्रों में कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है जैसे कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेत्र शिविर कार्यक्रम, स्कूलों में शौचालय आदि तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कर्म में शुक्रवार को ब्लॉक टोडरपुर में चीनी मिल लोनी द्वारा सीएचसी में शल्य कक्ष को उन्नत करने के लिए मायो ट्राली,सेक्शन मशीन,स्ट्रेचर ट्राली,स्ट्रेचर फोल्डिंग,फोल्डिंग चेयर व्हील सहित तमाम उपयोगी चीजें सीएचसी अधीक्षक को भेंट की गयी।इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डा. विपिन बहादुर,बीडीओ टोडरपुर ऋषिपाल सिंह,एसओ बेहटा गोकुल सहित मिल के कई कर्मचारी और क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे।
प्रेस क्लब की एसएसपी से शिष्टाचार भेंट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट
रुद्रपुर। कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के मुख्य पदाधिकारियों ने उधम सिंह नगर के नवनियुक्त एस.एस.पी दिलीप सिंह कुंवर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें प्रेस क्लब के सदस्यों की सूची सौंपी
इस मौके पर कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने जनपद के पत्रकारों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया
एस.एस.पी. ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि मीडिया कर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर ही जनपद में काम किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सौरभ गंगवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह महामंत्री हरविंदर सिंह खालसा अरमान आदि पत्रकार मौजूद थे।
व्यापारियों की मांग, निश्चित करें समय
लखनऊ। मोहनलालगंज निगोहां नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते कदम के कारण राज्य सरकार ने सप्ताह में प्रत्येक शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण बन्दी घोषित कर रखा है। वही ग्रमीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सोमवार को निगोहां थाने पर व्यापरियों की एक बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित के साथ सम्पन्न हुई । व्यापरियों व थाना प्रभारी के बीच यह तय हुआ कि कस्बे में स्थित व्यापरियों का व्यापार भी होता रहे।जिसके लिए दुकानों को खोलने के लिए दिन निश्चित किया गया है। सप्ताह में सोमवार बुधवार व शुक्रवार को कपड़े रेडीमेड जूता सर्राफा बर्तन प्लास्टिक सैलून व धोबी वही अंडे व चाट आटोगेराज सहित साइकिल की दुकानें खुलेंगी। वही मंगलवार गुरुवार को मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर व बुक स्टाल एवं कास्मेटिक व फर्नीचर की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा अन्य जरूरत की बिक्री दुकानदार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सप्ताह में 5 दिन व्यापार करते रहेंगे।
व्यापारियों ने किया अतिरिक्त बन्दी का विरोध——-
वही काफी व्यापरियों ने इस आतंरिक बन्दी का विरोध किया है। और नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि हफ्ते में महज 2/ 3 दिन दुकाने खोलने की मिली इजाजत से व्यापार कैसे होगा दुकानों में काम करने वाले दैनिक मजदूरों को कैसे रखा जाए दुकानदारों का कहना है। कि जब सूबे के मुखिया ने सप्ताह में शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया है।जबकि स्पष्ट आदेश है कि सोमवार से शुक्रवार तक दुकाने खुलेंगी। दूसरी ओर निगोहां किसी भी जोन में भी नहीं है तो फिर अतिरिक्त बन्दी क्यो थोपी जा रही है। एक महीने में मात्र 12 दिन दुकाने खोलने से दुकानों का किराया तक नही निकलेगा वही लेबरों को वेतन देने के लाले पड़ जाएंगे ।
सब्जी व्यापरियों की मनमानी दूने पर बेच रहे हैं सब्जियां……
लॉक डाउन समाप्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजारे लगने लगी थी जहाँ लोगो को सब्जी व अनाज एवं अन्य जरूरत की सामग्री उचित दरों पर मिलने लगीं थीं। लेकिन अचानक सरकार के दो दिन बन्दी व अलग अलग दिनों में व्यापार करने के निर्णय के बाद किराना व सब्जी दुकानदारों ने मनमाने दाम वसूलने लगें है ।एक ओर कोरोना जैसी महामारी के कारण जीवन अस्तव्यस्त है वही छोटे दुकानदारों के सामने बड़ी चुनौती है वही बढ़ती महंगाई के कारण लोगो का जीना दूभर हो गया है।
काफी लोगो ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं पर अंकुश लगना चाहिए क्योंकि साप्ताहिक बाजरो के बन्द होने के बाद ये सब अपनी मनमानी दाम वसूल रहे हैं
शेर खान
यूपीः 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में अब तक के सबसे ज्यादा 1664 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 10 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 1347 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 11 जुलाई को 1403 कोरोना संक्रमित पाए गए।
वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 62719 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 102604 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 746 एफआईआर दर्ज की गई है।
कांग्रेस को यूपी में भी लगा झटका
सचिन कुमार गुप्ता
जयपुर। राजस्थान में मचे अंदरूनी कलह के बीच कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश में भी झटका लगा है। यहां विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने साक्ष्यों के अभाव में विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता रद्द करने की कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया। वहीं, हरदोई के भाजपा विधायक नितिन अग्रवाल पर फैसला सुरक्षित रखा गया है।
कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ने रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह और हरचंदपुर सीट से विधायक राकेश सिंह के खिलाफ दलबदल कानून के तहत 16 नवंबर 2019 को सदस्यता खत्म करने के लिये याचिका दायर की थी। दोनों विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं। सरकार गठन के बाद से ही सभी मौकों पर अपनी पार्टी लाइन से इतर भाजपा सरकार का समर्थन किया है। कांग्रेस से बगावत कर चुकी अदिति सिंह को राज्य सरकार ने ग्रेडेड सुरक्षा दी है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का मामला हो या प्रवासी श्रमिकों के लिए कांग्रेस की तरफ से एक हजार बसों के चलाने की पेशकश, अदिति सिंह ने पार्टी लाइन से इतर अपनी आवाज मुखर की है।
रायबरेली सदर की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की पुत्री हैं। वे 2017 में चुनाव लड़ी थीं। वहीं, रायबरेली की ही हरचंदपुर सीट से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह भाजपा में शामिल हो चुके एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के सगे भाई हैं।
हॉस्पिटल के अंदर डॉक्टर की धुनाई की
पंचकूला में सरकारी अस्पताल के डाक्टर की धुनाई, देखे ऐसे क्या हुआ
राणा ओबरॉय
पंचकूला। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा नर्स के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिससे मंगलवार को नर्सों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में तैनात आरोपी डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी। नर्सों ने डॉक्टर को जमकर थप्पड़ मारे। कैमरे के सामने पूरा घटनाक्रम हुआ।
इससे पूर्व नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में शनिवार देर रात एक डाक्टर द्वारा नर्स से छेड़छाड़ मामले में नर्सिंग वेल्फेयर एसोसिएशन पंचकूला डाक्टर के खिलाफ लामबंद हो गई है। नर्सिंग वेल्फेयर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि डाक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगी। पीएमओ को लिखे पत्र में नर्सों ने कहा कि डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाए। डाक्टर को अस्पताल से भेज दिया, जिससे साफ दिख रहा है कि डाक्टर को बचाने की कोशिश हो रही है।
20 लाख रूपये किलो बिकता है कीड़ा
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे महंगा फंगस या यूं कहें कि कीड़ा यानी हिमालयन वियाग्रा जो बाजार में करीब 20 लाख रुपए प्रति किलो की दर से बिकता है। उसका कारोबार अब एकदम चौपट हो गया है। अब इसे कोई 1 लाख रुपए प्रति किलो की दर से भी खरीदने नहीं आ रहा है। चीन को इस कीड़े की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन भारत के साथ सीमा विवाद के चलते और कोरोना वायरस की वजह से इस बार इस कीड़े का कारोबार चौपट हो गया है। इतना ही नहीं इसे अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने ख़तरे की सूची यानी रेड लिस्ट में डाल दिया है।
IUCN का मानना है कि इसके कारोबार में आई कमी की वजह है इसका ज्यादा इस्तेमाल। इसे शारीरिक दुर्बलता, यौन इच्छाशक्ति की कमी, कैंसर आदि बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। अब IUCN की सूची में नाम आने के बाद हिमालयन वियाग्रा के बचाव के लिए राज्य सरकारों की मदद लेकर एक योजना तैयार की जा रही है. हिमालयन वियाग्रा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मिलती है। हल्द्वानी स्थित वन अनुसंधान केंद्र ने जोशीमठ के आसपास किए गए रिसर्च में पाया कि पिछले 15 सालों में इसकी उपज 30 प्रतिशत कम हो गई है। इसकी मात्रा में आई कमी का सबसे बड़ा कारण है इसकी मांग, ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज। इसके बाद ही IUCN ने हिमालयन वियाग्रा को संकट ग्रस्त प्रजातियों में शामिल कर ‘रेड लिस्ट’ में डाल दिया है।
हिमालयन वियाग्रा को भारतीय हिमालयी क्षेत्र में कीड़ाजड़ी और यारशागुंबा के नाम से भी जाना जाता है। इसका नाम कीड़ाजड़ी इसलिए रखा गया है क्योंकि यह आधा कीड़ा और आधा जड़ी है। हिमालयन वियाग्रा जंगली मशरूम है, जो एक खास कीड़े के कैटरपिलर्स को मारकर उसके ऊपर पनपता है। इस जड़ी का वैज्ञानिक नाम ओफियोकॉर्डिसेप्स साइनेसिस है। जिस कीड़े के कैटरपिलर्स पर यह उगता है, उसे हैपिलस फैब्रिकस कहते हैं।
पिछले 15 सालों में हिमालयन वियाग्रा की उपलब्धता में 30 फीसदी की कमी आई है। ये भारत के अलावा नेपाल, चीन और भूटान के हिमालय और तिब्बत के पठारी इलाकों पाई जाती है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में ये काफी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मिलती है। मई से जुलाई महीने के बीच जब पहाड़ों पर बर्फ पिघलती है तो सरकार की ओर से अधिकृत 10-12 हजार स्थानीय ग्रामीण इसे निकालने वहां जाते हैं। दो महीने इसे जमा करने के बाद इसे अलग-अलग जगहों पर दवाओं के लिए भेजा जाता है।
हिमालयन वियाग्रा की एशियाई देशों में बहुत ज्यादा मांग है। सबसे ज्यादा मांग चीन, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में है। इन देशों के बिजनेसमैन इसे लेने भारत, नेपाल तक चले आते हैं। एजेंट के जरिए खरीदने पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है। एशिया में हर साल इसका 150 करोड़ रुपए का व्यवसाय होता है। हिमालयन वियाग्रा का सबसे बड़ा कारोबार चीन में होता है। इसे पिथौरागढ़ से काठमांडू भेजा जाता है और फिर वहां से यह भारी मात्रा में चीन ले जाया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कहर के चलते, साथ ही भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के चलते हिमालयन वियाग्रा का व्यवसाय चौपट हो गया।
शपथ ग्रहण के साथ विभागों का बंटवारा
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के बाद तत्काल विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सभी 15 संसदीय सचिवों को अलग-अलग विभागों में दायित्व सौंपा गया है। जो अब मंत्रियों के विभागों के काम काज में उनका सहयोग करेंगे। बता दें कि कुछ देर पहले ही संसदीय सचिवों को सीएम निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
- द्वारिकाधीश यादव – मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
- विनोद चंद्रकार— मंत्री टीएस सिंहदेव
- चंद्रदेव राय— मंत्री मो.अकबर
- शकुंतला साहू— मंत्री रविंद्र चौबे
- अंबिका सिंहदेव— मंत्री रुद्र कुमार
- चिंतामणी महाराज— मंत्री ताम्रध्वज साहू
- यू.डी मिंज— मंत्री कवासी लखमा
- पारसथान राजवाड़े— मंत्री उमेश पटेल
- इंदरशाह मंडावी— मंत्री जयसिंह अग्रवाल
- कुंवरसिंह निषाद— खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
- गुरुदयाल सिंह बंजारे— मंत्री टीएस सिंहदेव
- रश्मि आशीष सिंह— मंत्री अनिला भेड़िया
- शिशुपाल शोरी— मंत्री मो.अकबर
- रेखचंद जैन— मंत्री शिव डहरिया
भुखमरी के कगार पर पहुंचे सेक्स वर्कर
दरअसल, सरकार ने जर्मनी में दुकानों, रेस्तरां और बार सभी को दोबारा खोलने की इजाजत दे दी है। अब इसी को जर्मनी की सेक्स वर्कर मुद्दा बनाकर सरकार से मांग कर रही हैं कि जर्मनी में वेश्यावृत्ति कानूनी रूप से वैध है और उनके काम से किसी के लिए कोई बड़ा स्वास्थ्य जोखिम नहीं है इसलिए सरकार को ये काम फिर से शुरू करने की इजाजत देनी चाहिए। इन सेक्स वर्कर्स का प्रदर्शन इतना जोरदार था कि हैम्बर्ग के कई इलाकों की सड़कें घंटो जाम का शिकार हो गई।
हर सूर्यास्त के बाद सूर्य उदय होता है
हर सूर्यास्त के बाद सूर्योदय होता है..!
बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक संकट से घिरे अधिवक्ताओं की समस्या किसी से छुपी नहीं है, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी मुख्यनायधीश पी आर रामचंद्रन मेनन एवं जस्टिस पी पी साहू के बेंच में चल रही है, जिसमे याचिका राजेश केशरवानी ने अपने अधिवक्ता संदीप दुबे के माध्यम से फाइल की है जिस पर सुनवाई में 18/06/2020 के अपने एक आदेश में वकीलों के दुर्दशा का जिक्र बहुत ही सवेंदनशीलता से किया था, हाईकोर्ट ने इसे अत्यन्त संवेदनशील बताते हुए एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित समाचार का उल्लेख किया। जिसमें बताया गया था कि बेरोजगारी के कारण अधिवक्ता को आदिवासी इलाकों की टोकनियां बेचकर गुजारा करना पड़ा है। उन्होंने एक न्यूज़ टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपे खबर का हवाला दिया जिसमे अधिवक्ता अपने आर्थिक हालत ख़राब होने से टोकना बनाने का कार्य श्रमिक बनकर कर रहे है।
उस अधिवक्ता के कार्य से प्रदेश के सवेंदलशील मुख्यानाधिपति प्रभावित होकर उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए अधिवक्ता के. उत्तमकुमाराम को पत्र लिखा। पत्र के साथ 10 हजार का चेक जारी करते हुई लिखा है।
उथल-पुथल से खेल जगत में होगा बदलाव
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे खेल जगत में उथल पुथल मची हुई है, हालांकि अब खेल की दुनिया फिर से पटरी पर लौटने की कोशिश में जुटी है. चार महीने बाद क्रिकेट की वापसी भी हुई. मगर भारतीय क्रिकेट अभी भी बंद है। मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण धर्मशाला वनडे रद्द होने के बाद कोविड के कारण पूरी सीरीज को ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आईपीएल के 13वें सीजन को भी अश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। इस वायरस ने भारतीय क्रिकेट के 2020 2021 क्रिकेट शेड्यूल में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं।
" alt="" aria-hidden="true" />
बीसीसीआई सभी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट क्रिकेटर्स के साथ जुलाई के मिड में नेशनल कैंप शुरू करने की योजना बना रहा था, मगर देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन, हवाई यात्रा की अव्यवस्था और सुविधाओं ने बीसीसीआई को इसे आगे टालने पर मजबूर कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इन सब पर नजर रखने वालों का कहना है केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अनुमति के बिना बीसीसीआई कुछ भी नहीं कर सकता।
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...