रविवार, 5 जुलाई 2020

थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर


विजय भाटी


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी रमेश चंद्र राणा को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है जबकि 1 साल से अधिक से मुरादनगर पर तैनात थाना प्रभारी मुरादनगर ओपी सिंह को थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी तथा जनपद में गैर जनपद से नव नियुक्ति पर आए निरीक्षक अमित कुमार को थाना प्रभारी मुरादनगर नियुक्त किया गया है ।" alt="" aria-hidden="true" /> 


निरीक्षक रमेश चंद राणा के प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रोनिका सिटी नियुक्ति के दौरान एक अभियुक्त जिसका आपराधिक इतिहास था को नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के उपरांत भी बिना कोई विधिक कार्यवाही अमल में लाए हुए अपनी स्वेच्छा से थाने से छोड़ दिए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से विस्तृत विभागीय जांच करवाई गई आरोप इत्यादि में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी इसे गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।



अवैध उगाही में सभासद पर मामला दर्ज

अवैध उगाही करने वाले एम फातिमी व सभासद कांग्रेस अब्दुल गफ्फार पर लोनी थाने में हुआ मुकदमा दर्ज


सचिन विशोरिया


गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दर्ज किया अवैध उगाही व रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति में नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज। यहां आपको बता दें कि एम फातिमी जो कि लोगों की फर्जी शिकायतें एनजीटी व अन्य विभागों में कर दवाब बनाकर मुकदमा दर्ज कराने व जेल भेजने के नाम पर अवैध रंगदारी मांगने का काम करता है। जिसको लेकर गनौली निवासी ने लोनी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति पहले भी लोनी नगर पालिका के अधिकारियों से महीना वसूलता था। वही अवैध उगाही के मामले में कांग्रेस के सभासद अब्दुल गफ्फार पर लोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां आप की जानकारी बताना चाहते हैं कि पहले भी अब्दुल गफ्फार के पैसे मांगने के मामले में वीडियो वायरल हो चुके हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है व गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।


ऑनलाइन विशेष जागरूकता अभियान

बेहतर राष्ट्र निर्माण में निभाएं मौलिक कर्तव्य विशेष, दिनचर्या में अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी करें समावेशः जगत सिंह 


रतन सिंह चौहान
पलवल। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन श्री चंद्रशेखर व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव श्री पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों के बारे में विशेष ऑनलाइन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता फैलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य सामाजिक दूरी कायम रखकर सभी नागरिकों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना है, ताकि हम आज अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करके इस कोरोना महामारी से बचाव करते हुए, अपने देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। आज उक्त अभियान का आॅनलाइन संचालन पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत द्वारा गांव जोधपुर के ग्रामीणों को व्हाट्स ऐप के माध्यम से जागरूक किया।                  
पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत ने ग्रामीणों को आॅनलाइन बताया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति केवल अपने अधिकारों का ही ध्यान रखे और दूसरों के प्रति अपने मौलिक कर्त्तव्यों का पालन न करे तो शीघ्र ही किसी के लिए भी अधिकार नहीं रहेंगे। किसी भी समाज का मूल्यांकन करते हुए, केवल अधिकारों पर ही ध्यान नहीं दिया जाता है, वरन् यह भी देखा जाता है कि नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं या नहीं।  राष्ट्र के बेहतर निर्माण, तरक्की व समाज की सुदृढ़ और स्वच्छ आधारशिला और नागरिकों की सुरक्षा की नींव को रखने में मौलिक कर्तव्य सहायक होते हैं। आज बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए संप्रभुता तथा अखंडता की रक्षा, देश की प्रगति और राष्ट्रीय सेवा में सहयोग, प्राकृतिक तथा सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण, लोकतंत्र को सफल बनाने में सहायता, संस्कृति की रक्षा और संरक्षण, विश्व बंधुत्व की भावना का विकास, स्त्रियों का सम्मान जैसे विशेष मौलिक कर्तव्यों का पालन हर नागरिक को करना चाहिए।
हमारे देश में कोविड - 19 कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन चला था और लोगों ने बड़े ही धैर्य से लाॅकडाउन की शर्तों को पूरा किया और अब सरकार ने लॉकडाउन को सशर्त खोल दिया है, जिसमें नागरिकों के लिए कुछ नियम व शर्तें बनाई हुई हैं, जिनका पालन करना हर नागरिक की मौलिक जिम्मेदारी है, ताकि इस महामारी के बढते प्रकोप को नियंत्रित करके, फैलने से रोका जा सके और कोरोना से जंग को जीता जा सके। संविधान के अंतर्गत हमें भाईचारा कायम रखते हुए, सभी लोगों को मौलिक कर्तव्यों और उक्त महामारी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना होगा, ताकि समाज में फैल रही किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को मिलकर सुलझाया जा सके। । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें बार-बार साबुन या सेनिटाइजर से हाथ साफ़ करने, घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी और बाहर से आने वाले या किसी संक्रमित व्यक्ति की जानकारी प्रशासन को देने जैसे विभिन्न कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, ताकि हम कोरोना से अपने देश की जनता को सुरक्षित रख सकें। हमें निस्वार्थ भाव से राष्ट्रीय सेवा के लिए मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए आगे आना होगा और धैर्य का परिचय देते हुए, एक दूसरे की भावनाओं की कद्र भी करनी होगी। इसके अलावा हमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों का विशेष ख्याल करना होगा। सरकारी वित्तीय सहायता या राशन वितरण के बारे में जागरूक होकर, लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। यदि हमारे आस-पास कहीं भी कोई भूखा देखें या किसी को उचित राशन वितरण नहीं हो रहा या किसी जरूरतमंद को वित्तीय सहायता का लाभ नहीं मिल रहा है या जन उपयोगी सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या हो रही हो तो जिला उपायुक्त कार्यालय की हेल्पलाइन या प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01275 298003 पर संपर्क करके मुफ़्त सलाह प्राप्त कर सकते हैं।               


सीएम ने वीसी के द्वारा किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पलवल की ग्राम पंचायत टहरकी में नवनिर्मित पार्क व व्यायामशाला का उद्घाटन किया।
  
रतन सिंह चौहान
पलवल। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पलवल जिला के खंड पृथला की ग्राम पंचायत आमरू व खंड पलवल की ग्राम पंचायत टहरकी में नवनिर्मित पार्क व व्यायामशाला का उद्घाटन किया। टहरकी गांव में आयोजित समारोह में विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, नयनपाल रावत, प्रवीण डागर, डी.सी. नरेश नरवाल, ए.डी.सी. वत्सल वशिष्ठ, एस.डी.एम. कंवर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में गुरुजनों ने हमेशा मनुष्य के मानसिक शारीरिक व बौद्धिक विकास को महत्व दिया है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार योग तथा आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुसार प्रदेश में वैलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। ये सेंटर इन्हीं पार्क व योगशालाओं में बनाए जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में एक हजार से अधिक व्यामशालांए खोलने का लक्ष्य है, जिनमें से अब तक 511 पूरी तरह से चालू हो गई है। इस वर्ष इन योजनाओं पर प्रदेश में 250 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। दूसरे चरण में जहां-जहां पंचायतें जमीन मुहैया कराएंगी, उसके अनुसार वहां पर पार्क व व्यामशालाएं बनाई जाएंगी, जिनमें वैलनेस सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा बनाई गई इन सभी व्यामशालाओं की देखरेख का जिम्मा अब जिला परिषद को सौंपा जाएगा। वहीं आयुष विभाग यहां पर वैलनेस सेंटर में जरूरत अनुसार दवाइयों का प्रबंध करेंगा तथा महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियां भी इन पार्क में लगाई जाएंगी।
उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपने जीवन का अंग बनाएं। व्यक्ति के पास तीन संपत्तियों हेल्थ, वेल्थ व कैरेक्टर का सबसे अधिक महत्व है। जब प्रदेश के युवाओं के पास यह तीनों चीजें होंगी तो वे देश के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार कर सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग हो रही थी, जिसके मद्देनजर पंचायती राज विभाग द्वारा यह काम शुरू किया गया है। आने वाले समय में ग्रामीण आंचल में खेल के मामले में और भी अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक देश में खेलों के मामले में हरियाणा का जीत का हिस्सा एक-तिहाई का रहा है, जिसे बढ़ाकर एक-पांच का करना है।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने इस मौके पर बताया कि पलवल जिला में 47 व्यायामशालाएं मंजूर हुई है, जिनमें 17 व्यायामशालाएं पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज जिन दो व्यायामशालाओं गांव टहरकी व आमरू का उद्घाटन किया है उन पर लगभग 60 लाख रुपये का खर्च हुआ है। श्री नरवाल ने बताया कि जो पंचायत 2 से 4 एकड़ जमीन देगी वहां आयुष केन्द्र व हर्बल पार्क  विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रदेश का हर नागरिक पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे। इसी बात के मद्देनजर जिला में खेलो के संबंध में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी के लिए भी केवल एक ही उपाय है कि हम अपने आप को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रतिदिन प्रात एक घंटा योग को जरूर देना चाहिए। जब हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तभी हमारी काया निरोगी रहेगी।
इस अवसर पर पलवल विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, उपायुक्त नरेश नरवाल तथा अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï ने व्यायामशाला परिसर में नीम, बरगद, जामुन, पापडी के पौधे लगाकर पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम में जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, जिला परिषद की चेयरपर्सन आशावती, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, गांव टहरकी के सरपंच कर्मचंद, आमरू के सरपंच ओमबीर, धतीर के सरपंच सोहनपाल, बृजेश अटोंहा सहित जिला पार्षद एवं पंच सरपंच, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, बीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।          


शौचालय निर्माण में धांधली पूर्ववत जारी

जहाँ एक तरफ लाकडाउन में अनलॉक 2 घोषित हुआ वही सुरु हुई धांधली बाजी


कड़ा कौशाम्बी। सिराथू तहसील के ब्लाक कड़ा अंतर्गत ग्राम औरेनी में शौचालय का निर्माण कार्य जोरो से चल रहा तो वही सैकड़ो शौचालय यूँ बन गए। पर उनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है सेक्रेट्री प्रधान व विभागीय लोगो के मिली भगत से रद्दी से रद्दी ईट व समग्री का इस्तेमाल निर्माण में किया जा रहा आखिर किसके इशारे पर बेखौफ़ हो कर सेक्रेटरी काम करवा रहे है ईटो को देख सबूत ऊपर फोटो में दरसरता हुआ देख सकते है।


जानकारी के मुताबिक कड़ा ब्लाक के औरेनी में शौचालय निर्माण में जमकर धांधली हो रही है। यही वजह है कि शौचालय बनाने के बाद भी लोग बाहर खुले में ही शौच जाना पसन्द करते है। क्योंकि जरूरत के अनुसार शौचालय नही बन रहे है अब शौचालय निर्माण में इस धांधली पर क्या कार्यवाही होती है यह भविष्य के गर्त में है।


 ज्ञानू सोनी


पौधरोपण महाकुंभ, 1 वृक्ष रोपण करें

वृक्षारोपण महाकुंभ 2020 में रोपे गए हजारों पौधे


वृक्ष लगाओ -जीवन बचाओ -अनिल कुमार


अझुवा कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा में  वृक्षारोपण महाकुंभ 2020 के उपलक्ष्य में बहुत ही उत्साह से पौधा रोपण किया गया सुबह से ही नगर पंचायत कर्मी पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदने लगे ,पौधा रोपण करने के लिए नगर पंचायत कर्मी नर्सरी से लाये 1200 पौधों में से 1050 पौधों का नगर पंचायत के वार्ड नं 1 भौंतर में विभिन्न खाली पड़ी जगहों जैसे रामलीला मैदान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा निर्मित वार्ड नं 1 भौंतर के शौचालय  के आसपास सड़क के किनारे पड़ी खाली भूमि पर भी पौध रोपण किये गए।


चेयरमैन अनिल कुमार ने बताया की  हमें जीवन भर अपने पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। यह तभी किया जा सकता है जब हम अपनी आँखें खुली रखेंगे और अपने और पर्यावरण के भीतर कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय रहेंगे l हमें अपने बच्चों को इस मुद्दे पर जागरूक करना चाहिए ताकि वे भविष्य में इस अभियान के सक्रिय एजेंट बन सकें। औद्योगीकरण, वनों की कटाई, तकनीकी विकास, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण आदि के कारण हमारे स्वस्थ पर्यावरण की स्थिति दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है, यह जीवित प्राणियों और पर्यावरण के स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करती है।
पर्यावरण को बचाना हमारी ड्यूटी नहीं बल्कि हम सभी का कर्तब्य है l


प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है गर्मी सर्दी वर्षा आदि सब प्रकृति के संतुलन पर निर्भर करते हैं यदि प्रकृति संतुलित होगी तो पर्यावरण भी संतुलित होगा असंतुलन बढ़ने पर अकाल,बाढ़, भूकंप आदि अनेक प्रकार की विघटन करी आपदाएं आती रहेंगी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है पेड़ ही प्रकृति के आधार हैं इसलिए प्रत्येक मानव को जगत की सुरक्षा को दया देते हुए पौधरोपण करना चाहिए भले ही एक ही पौधा क्यो न हो!इस अवसर पर  सत्येंद्र कुशवाहा  विमल मौर्य ,पंकज मौर्य मोनी कुशवाहा सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थिति रहे l


सन्तलाल मौर्य 


मानक के विरुद्ध चिकित्सा, जी का जंजाल

सुप्रीमकोर्ट के निर्देश का स्वास्थ्य विभाग नही कर पा रहा पालन


भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उजागर पश्चिम सरीरा से झोलाछाप डॉक्टरों के आतंक से परेशान मासूम


पश्चिम सरीरा कौशाम्बी। जिले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का भी पालन होता नहीं दिख रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने में हिचकिचा रहे हैं जिससे गलत इलाज के चलते आए दिन मरीजों की मौत हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर ऑपरेशन के लिए टीम गठित की गई है लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के लिए गठित टीम द्वारा भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिससे झोलाछाप डॉक्टरों के धंधे बेखौफ चल रहे हैं।


जिले में झोलाछाप डॉक्टर के नाम पर एक मेज कुर्सी लगाकर मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर तमाम मिल जाएंगे। लेकिन एक डॉक्टर पश्चिम सराय इलाके का वर्तमान स्थिति में भी सुबह से ही साइकिल में झोला टांग कर गांव-गांव घूमकर इलाज कर रहा है। अब जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन जिले में नहीं हो रहा है तो कैसे चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरेगी यह स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवाल है।


पश्चिम शरीरा क्षेत्र के चंदेलन का डेरा गांव में एक ढोंगी डॉक्टर मरीजो और उनके परिजनों को अपने जाल में फंसा कर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलते है। यह चिकित्सक अनट्रेंड अकुशल अनराजिस्टर्ड होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी पर मरीजो का इलाज कर उन्हें जिंदगी कम और मौत अधिक दे रहा है। मरीजो के परिजनों द्वारा कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी उक्त झोला छाप डॉक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे वह मरीजो की जिंदगी के साथ खेलवाड़ कर मौज कर रहा है। मरीजो की जिंदगी से खेलने वाले उक्त झोलाछाप डॉक्टर का नाम जितेश कुमार बताया जाता है। यह ब्यक्ति पश्चिम सरीरा से 2 किलोमीटर दूरी चन्देलन का डेरा का रहने वाला है सीएमओ से ग्रामीणों ने कहा कि इस डॉक्टर पर उचित कार्रवाई कराएं।


गब्बर सिंह 


आजमगढ़ में मिलींं 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव

सुनील श्रीवास्तव


आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि 07 कोरोना पाजीटिव मरीज के स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये गये। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व पे्रषित सैम्पल्स मंे से 20 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है


जिसमे 01 व्यक्ति ग्राम चन्देवारा, बेवहरा लालगंज, 01 व्यक्ति रूदरी रानी की सराय, 01 व्यक्ति सुम्भी रानी की सराय, 01 व्यक्ति मट्टिया टोला मऊ, 01 व्यक्ति जमीरपुर मेंहनगर, 01 व्यक्ति हसनपट्टी अजमतगढ़, 01 व्यक्ति नवोदय नगर अजमतगढ़, 03 व्यक्ति बिलारमऊ फूलपुर, 04 व्यक्ति बहौद्दीनपुर पवई, 02 व्यक्ति कुढ़ई सीएचसी महराजगंज, 01 व्यक्ति बरदह लालगंज, 01 व्यक्ति कोट मोहल्ला सदर, 01 व्यक्ति कालीचैरा रैदोपुर सदर के रहने वाले हैं तथा 01 व्यक्ति रानी की सराय का रहने वाला है, जो कलकत्ता से आया था वह कलकत्ता से ही कोरोना पाजीटिव था, वह सीधा जिला चिकित्सालय सदर में जांच के लिए गया, उसके बाद उसे पीजीआई चक्रपानपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 281 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 84 एक्टिव केस हैं, 190 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।               


आकाशीय बिजली से 11 मवेशियों की मौत

कुशल चोपड़ा


बीजापुर। भोपालपटनम तहसील के ग्राम पंचायत वडला में देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 11 पशुओं की एक साथ मौत हो गई। इनमें 7 गाय और 4 बैल शामिल हैं। बताया गया कि ग्राम पंचायत वडला के आश्रित ग्राम पोलेम निवासी मड़े कापा पिता जोगा के पशुओं की एक साथ मृत्यु हुई है। ग्राम पटेल मड़े शुकरैया द्वारा सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने सर्वप्रथम तत्काल इस घटना की सूचना भोपालपटनम के तहसीलदार शिवनाथ बघेल और थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा को दी। जिपं सदस्य खुद घटनास्थल पर पहुंच कर ग्राम पंचायत वडला के सरपंच मड़े भीमसेन और पटेल मेड शुकरैया से घटना की जानकारी लिए। मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी जितेंद्र गंधरला ने भी घटनास्थल का मुआयना कर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया है। जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने पीड़ित किसान मड़े कापा को अतिशीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। विधायक  विक्रम शाह मंडावी ने उक्त घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ित किसान को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।                


कोविड नियंत्रण के लिए विशेष अभियान

श्रावस्ती। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सरकार के निर्देश पर आगामी 05 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष अभियान संचालित कर टीमों द्वारा घर-घर जाकर कोविड-19 के संभावित लाक्षाणिक व्यक्तियों की जाॅंच कर पहचान की जायेगी। संवेदीकरण करने के साथ-साथ कन्टेनमेन्ट जोन में एस.ए.आर.आई. के रोगियो का भी गहन सर्वेक्षण किया जायेगा। सर्वेक्षण के दौरान आई.एल.आई. एवं एस.ए.आर.आई. सहित अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को भी सूचीबद्व करने के साथ ही उनके इलाज हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायगी। उक्त विचार कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने व्यक्त किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेन्सिंग महत्वपूर्ण कदम है ,इसलिए यह एहतिहात सभी जनपदवासी अनिवार्य रूप से अपनाये ताकि इस बीमारी के संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।


सर्वेक्षण कार्य में लगी टीमे भी खुद एहतिहात बरते तथा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग अपनाने एवं बार-बार साबुन से हाथ धुलने हेतु लोगों को प्रेरित भी करें। जिलाधिकारी ने बताया है कि जिले कि सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत एवं नगरपालिका के अन्तंर्गत स्थित सभी घरों का हाऊस टू हाऊस सर्वे होगा इस सर्वे कार्य हेतु टीमों का गठन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर दिया गया है, सर्वेक्षण टीम में आशा और आंगन कार्यक्रत्री को शामिल किया गया है,जो घर-घर जाकर कोविड-19 रोग हेतु सर्वे करेगी और प्रपत्र/टेलीसीट पर भर कर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित चिकित्साधिकारी को देगी। सर्वे के दौरान इनके द्वारा भ्रमण किये गये घरों की संख्या, घर में कुल व्यक्यिों की संख्या, घर में लक्षण युक्त व्यक्तियों की संख्या एवं लम्बी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जायेगा।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि आपस में समन्वय बनाकर कोविड़-19 के ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र के सर्वे कर्ता टीम को प्लस आक्सीमीटर, थर्मामीटर माॅक्स एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करेगे तथा टीम को भी सर्वे के दौरान इस बीमारी से बचाव हेतु उन्हें भी सर्तकता बरतने हेतु सुरक्षा उपाय भी पहले से ही बता देगे ताकि सुरक्षित ढ़ंग से वे सर्वे कार्य को संपादित कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सर्वे वास्तविक एवं समग्र रूप में समयान्तर्गत पूर्ण कर लिया जाए ताकि हम सब कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण में कामयाब हो सकें।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0भार्गव, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0दूबे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राम गोपाल, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0राना, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक कोमलं, एस0एम0ओ0 डा0 प्रिया बंसल, सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट मोहित गुप्ता 


कोरोना से जीतने वालो की संख्या 4 लाख

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब चार लाख के पार पहुंच गई है, जिससे रिकवरी दर 60.77 प्रतिशत हो गई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं और 4,09,082 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण मुक्ति दर 60.77 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 14,856 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। संक्रमण मुक्त मरीजों और सक्रिय मामलों का फासला बढ़कर अब 1,64, 268 हो गया है।


हालांकि, पिछले तीन दिन से देश में प्रतिदिन 20,000 से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं । कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराने वाले लैब की संख्या भी लगातार बढ़कर 1,100 हो गयी है जिससे नमूना जांच की गति भी तेजी हुई है। देश में अब तक 97,89,066 नमूनों की जांच की जा चुकी है। देश में सर्वाधिक 85.9 प्रतिशत रिकवरी दर चंडीगढ़ की है। इसके बाद लद्दाख 82.2 प्रतिशत, उत्तराखंड 80.9 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 80.6 प्रतिशत, राजस्थान 80.1 प्रतिशत, मिजोरम 79.3प्रतिशत, त्रिपुरा 77.7 प्रतिशत, मध्यप्रदेश 76.9 प्रतिशत, झारखंड 74.3 प्रतिशत और बिहार की रिकवरी दर 74.2 प्रतिशत है।


राज्य में बिजली-पानी की सब्सिडी जारी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया कि फ्री दी जाने वाली 200 यूनिट बिजली की सुविधा जारी रहेगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक लॉकडाउन से जिस तरह सरकार की आमदनी कम हुई है, उसी तरह से आम जनता पर भी बोझ पड़ा है। यही कारण है बिजली वितरण कंपनियों की सब्सिडी पर होने वाले खर्च की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी। इसी प्रकार पानी बिल पर मिलने वाली छूट भी बरकरार रहेगी।


दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पानी के बिलों पर अगले तीन महीने तक रियायत देने का फैसला किया है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी जाने वाली यह रियायत 30 सितंबर 2020 तक लागू होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इस विषय पर एक आधिकारिक आदेश पारित किया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक सरकार को मिलने वाले रेवेन्यू में भारी कमी आई है। बावजूद इसके राजधानी में पानी-बिजली पर सब्सिडी जारी रखी जाएगी। बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिलती रहेगी। जिन योजनाओं को दिल्ली सरकार मंजूरी दे चुकी है, उन्हें भी चालू रखा जाएगा।


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “पिछले साल पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के तीन महीनों में दिल्ली सरकार को टैक्स के रूप में सात हजार करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन इस साल यह कम होकर 2,500 करोड़ रुपये ही रह गए हैं। टैक्स कलेक्शन कम जरूर है, लेकिन सब्सिडी जारी रखने की बड़ी वजह यह है कि आम दिल्लीवालों का जो पैसा बचेगा, वे उसे खर्च भी करेंगे।” बीते मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है। इसी आदेश पर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, “कोरोना महामारी के कारण पानी के बिल संबंधी छूट स्कीम को तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन के कारण जो व्यक्ति इस स्कीम का लाभ नहीं ले सके थे वह सभी लोग अब 30 सितंबर तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।”            


गाजा और लेबनान पर इजरायल के हमले, मौत

गाजा और लेबनान पर इजरायल के हमले, मौत  अखिलेश पांडेय  जेरूसलम/बेरूत। इजरायल ने एक बार फिर से गाजा और लेबनान पर एक साथ कर बरपाते हुए ताबड़तोड...