शुक्रवार, 19 जून 2020

देश में जांच का समान खर्च होना चाहिए

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोरोना महामारी के इलाज में कोताही और शवों की बदइंतजामी को लेकर स्वतः संज्ञान मामले में सभी राज्यों में जांच आदि में एकरूपता लाने सहित कई दिशानिर्देश शुक्रवार को जारी किए।


न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने कोरोना जांच के लिए उचित दर तय करने तथा देश भर में इस संबंध में एकरूपता लाए जाने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने कहा कि देशभर में कोविड टेस्ट की कीमत एक समान होनी चाहिए। यह कहीं 2200 रुपये है तो कहीं 4500 रुपये है। न्यायालय ने अपने निर्देश में कहा कि कोरोना मरीजों की देखभाल और शवों को संभालने में खामियों को दूर करने, सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, विशेषज्ञों की टीम को अस्पतालों का दौरा करना चाहिए और वहां जरूरी उपाय करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। न्यायालय ने दिल्ली सरकार से पूछा कि ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए पांच साल पहले मिले 60 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अब तक क्यों नहीं किया गया? शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार के उस आदेश पर नाराजगी जताई जिसमें मरीजों या उनके रिश्तेदारों को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिल सकती है। न्यायालय ने कहा कि मरीजों और रिश्तेदारों को ये रिपोर्ट मिलनी चाहिए। न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से अपने आदेश की समीक्षा करने के लिए कहा है।


ग़ौरतलब है कि कोरोना के इलाज में फैली अव्यवस्था पर न्यायालय ने खुद संज्ञान लेकर केन्द्र सरकार और दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और प.बंगाल को नोटिस जारी किया था। न्यायालय ने आज सभी के जवाब सुनने के बाद कहा कि विस्तृत आदेश वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।


शामली में कोरोना विस्फोट, 13 नए संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। जनपद में आज कोरोना का बडा विस्फोट हुआ है। जहां कोरोना के चलते शामली जनपद के कस्बा कैराना की एक महिला की मौत का समाचार है, वहीं जनपद में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोहराम मच गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31 हो गई है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद के कस्बा कैराना की कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें मेरठ रैफर किया गया था, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है। उनका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज 13 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से आठ पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के ही है, जबकि 5 नए केस है। प्रशासन द्वारा नए कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाईन किए जाने तथा उनके क्षेत्रों को सील कराए जाने की कार्यवाही कराई जा रही है।

प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया

कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर आज तीसरे दिन भी सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी कर देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर अभी तक कार्यवाही न होने से हिंदू-मुस्लिमों में सरकारों के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जा रही है उसी को लेकर कर्नलगंज, कारी साहब पार्क में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश देवगन को गिरफ्तार करों, ख्वाजा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही करों, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही करों आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार की अभी तक कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी। इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि 4 दिन होने के बाद भी न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश के करोड़ो हिंदू-मुसलमानों में गुस्सा है और सरकार उन पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही न कर उनकों गुस्से को बढ़ाने का काम कर रही है।
गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया, यूरोप, अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार में चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे है पूरी दुनियां में उनका सम्मान और देश के सुल्तान के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है।
प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, मोहम्मद शफी, तहसीन अंसारी, रिज़वान मंसूरी, रियाजत कादरी, मुशीर कादरी, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।


भेदभाव करने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही

दुःखद!चिकित्सक ही करें नफरत व भेदभाव तो कहां जाएं इलाज करवाने !

 

क्या मेरठ की भांति भेदभाव करने वाले चिकित्सकों पर हो पाएगी कार्यवाही?

 

मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। वैश्विक महामारी (कोविड 19) कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दौर में चिकित्सक ही धर्म के भेदभाव के आधार पर मरीजों का उपचार कर रहे हैं।  हादसे में घायल एक युवक को जब उसके परिजन हॉस्पिटल ले गए तो वहां मौजूद कम्पाउंडर ने डॉक्टर साहब को फोन करके इमरजेंसी केस बताकर आने को कहा। डॉक्टर ने सबसे पहले मरीज़ का नाम व पता फोन पर ही पूछा, मरीज़ का नाम व पता बताने के बाद डॉक्टर ने मरीज़ का उपचार करने से इंकार करते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि खालापार क्षेत्र से कोई मरीज़ नहीं देखा जाएगा। क्या मेरठ की भांति मुज़फ्फरनगर में भी डॉक्टरों द्वारा भेदभाव किया जाना उचित है? मेरठ के प्रशासन की सख्ती के बाद क्या मुज़फ्फरनगर प्रशासन भी उक्त हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा चलाने का कदम उठा पायेगा? आइये जानते हैं देर रात वायरल हुई वीडियो की संपूर्ण जानकारी।

यह था प्रकरण चोटिल मरीज़ को लेकर उसके परिजन आनन फानन में मेरठ रोड स्थित एक अस्पताल पहुंचे। वहां मौजूद कम्पाउंडर ने डॉक्टर साहब को फोन करके इमरजेंसी केस बताकर आने को कहा। डॉक्टर ने सबसे पहले मरीज़ का नाम व पता फोन पर ही पूछा, मरीज़ का नाम व पता बताने के बाद डॉक्टर ने मरीज़ का उपचार करने से इंकार करते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि खालापार क्षेत्र से कोई मरीज़ नहीं देखा जाएगा। डॉक्टर के कंपाउंडर ने बाद में मरीज़ से कहा  कि आप अपने मरीज को कहीं और ले जाएं डॉक्टर साहब ने खालापार क्षेत्र से मरीजों को देखने से इंकार कर दिया है। (ज्ञात हो कि खालापार मुस्लिम बहुल इलाका है) जिस पर मरीज के परिजन और कंपाउंडर में काफी बहस हुई मरीज के परिजन कंपाउंडर के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन कंपाउंडर ने सिर्फ यह कहा कि आप खालापार से हो खालापार का मरीज हम नहीं देखेंगे। मरीज के तीमारदार ने हॉस्पिटल से बाहर जाकर अपने फोन का कैमरा वीडियो मोड पर चालू करके फिर से अंदर गया जिसके बाद हुई रिकॉर्डिंग में स्पष्ट तौर से कंपाउंडर सख्त लहजे में खालापार के मरीज ना देखने की बात कह रहा है। यदि यह वीडियो रिकॉर्ड न होती तो कोई भी उक्त प्रकरण पर विश्वास ही ना करता।

 

*वीडियो वायरल के साथ क्या है दावा*

कल शाम से ही मुजफ्फरनगर के कई व्हाट्सएप ग्रुप में यह वीडियो वायरल किया जा रहा है। साथ ही दावा भी किया जा रहा है कि यह वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित बहुचर्चित मिनोचा नर्सिंग होम का है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले तीमारदार के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। लेकिन वीडियो में यदि हम ध्यान से देखें तो यह वीडियो स्पष्ट तौर से मिनोचा नर्सिंग होम की है ऐसा प्रतीत होता है। यदि यह प्रकरण मिनोचा नर्सिंग होम का ही है तो मिनोचा नर्सिंग होम भी खालापार क्षेत्र में ही आता है।

क्या है लोगों की प्रतिक्रिया!

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने खालापार क्षेत्र के मरीजों के साथ होने वाले भेदभाव व नफरत को आम बताया तो कई लोगों ने मिनोचा नर्सिंग होम के विरुद्ध मेरठ के एक अस्पताल की भांति सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 

ठोस कदम उठाना कितना उचित

मेरठ में भी मुस्लिम मरीजों के साथ भेदभाव करने के आरोप में प्रशासन द्वारा एक चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद चिकित्सक ने माफी मांग कर भविष्य में दोबारा भेदभाव ना करने की बात कही थी। यदि मुजफ्फरनगर प्रशासन भी इस मामले में सख्ती के साथ ठोक कदम उठाता है तो यह मामला जनपद मुजफ्फरनगर का आखरी मामला साबित हो सकता है। यदि इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए तो यह मात्र एक मामला नहीं, सिर्फ एक शुरुआत कहा जाना उचित रहेगा।यदि इस पर रोक न लगी तो यह कदम बढ़ते बढ़ते आग में घी का काम करेंगे और भेदभाव के साथ नफरत भी आम हो जाएगी!

सत्येंद्र की बिगड़ी तबीयत, सांस में दिक्कत


  • सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ी

  • ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया


नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ गई है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।


शुक्रवार को सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत आई, जिसके बाद अब उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में सत्येंद्र जैन का इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को कुछ दिन पहले बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था. उनका शुरुआती टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत सुधरने भी लगी थी। लेकिन दो दिन पहले सत्येंद्र जैन का एक और कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे। अब शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई है।


आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए जाने से पहले सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. दिल्ली के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो बैठक ली थी, उसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन ने भी हिस्सा लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. बीते दिनों उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


करंट लगने से दो युवकों की मौत, हड़कंप

जेठवारा। करंट लगने से दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी शीतला प्रसाद दर्जी (28) पुत्र भुल्लर बीते 13 मई को मुंबई से घर आ गया था। बुधवार की रात में लगभग दस बजे वह दुकान की सफाई कर रहा था। इसी बीच दुकान में ही लगे खुले बिजली के तार की चपेट में आ गया।
शोरशराबे पर घर के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन उसका शव लेकर रात को ही घर चले आए। उसकी मौत से पत्नी व घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी तीन वर्ष की पुत्री अंकिता व छह माह का बेटा अयांश है। सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बाघराय थाना क्षेत्र के पवांसी गांव में धुन्नीलाल सरोज के घर पुताई का काम चल रहा था। बुधवार की देर शाम पेंटिंग करते समय प्रयागराज होलागढ़ थाना के मकूनपुर गांव निवासी रवि शंकर (30) पुत्र मेवालाल सीढ़ी से गिर गया। सीढी के पास पंखे के ऊपर गिर जाने से वह करंट की चपेट में आ गया।


नियम से चलें, 260 का किया चालान

गाजियाबाद। पूर्वविदित है कि चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है। यदि परिवार के बच्चे हैं तो दो बच्चों तक अतिरिक्त अनुमति है। (सुरक्षा/ स्वच्छता/ स्वास्थ्य/ आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर), बाइक सवार व्यक्तियों को अकेले चलने की अनुमति है। लेकिन यदि महिला पीछे बैठी है उसको भी अनुमति होगी। लेकिन बाइक सवार समस्त व्यक्तियों को हेलमेट पहनना और सभी को मास्क लगानाअनिवार्य होगा। वहीं थ्रीव्हीलर वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों तक ही चलने की अनुमति है।

इसी क्रम में जनपद पुलिस श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में  कोविड़ 19 अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 260 वाहनों के चालान किए गए। करीब 6 वाहन सीज, करीब 23250/- रूपये शमन शुल्क वसूल किया गए है।

वहीं बिना मास्क वाले 459 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 45900/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

एसएसपी  द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने व उल्लंघन करने वाले व्यक्ति / वाहनों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

गौतमबुध नगर में कंटेनमेंट जोन किए सील

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस लगातार एक्शन 


जहां पर कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से कराया जा रहा है सील


देव गुर्जर


गौतमबुध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से कोविड 19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। दादरी तहसील के अंतर्गत जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। नई बनाई जाने वाली कंटेनमेंट जोन को उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम, पुलिस विभाग की टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल सीलिंग का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। ताकि अन्य आसपास के व्यक्तियों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। इस शृंखला में आज दादरी तहसील के अंतर्गत ग्राम विश्नोली में सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


सुदृढ़ीकरण हेतु 2 अतिरिक्त मोबाइल वाहन

कानून व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु सभी थानों को दिए गए दो-दो अतिरिक्त मोबाइल वाहन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। सभी फाइटर मोबाइल जो ट्रैफिक के लिए कार्य करती थी उनको निरस्त कर दिया गया है निरंतर शिकायतों के चलते और अराजक चलाने के चलते उठाया गया कदम इन सभी मोबाइल को थानों को आवंटित किया गया है वहीं पुलिस लाइन में अतिरिक्त वाहनों को भी थानों को दिया गया है बता दें कि पूर्व में भी लगभग 40 दरोगा ट्रैफिक और पुलिस लाइन से थानों पर पोस्ट करके थानों की कानून व्यवस्था और सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए थे इस बार तकरीबन 50 छोटे-बड़े वाहन थानों का आवंटित किए गए।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने, निरन्तर पैट्रोलिंग/चैकिंग करने हेतु सभी थानों को दो-दो अतिरिक्त मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई हैं । सभी थानों को एक S-Mobile तथा एक बङा वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रकार कुल 50अतिरिक्त वाहन थानों को उपलब्ध कराए गए हैं। S-mobile को मुख्यतः थाने के अतिरिक्त निरीक्षक /एस एस आई द्वारा जबकि बङे वाहन ट्रक का प्रयोग क्यूआरटी के रूप किया जायेगा। पुलिस लाइन में फिलहाल हवालात ड्यूटी ना होने के कारण बङे वाहनों को क्यूआरटी के तौर पर प्रयोग करने हेतु थानों को दिया गया है।

5 चरणों, 36.40 मीट्रिक टन अनाज वितरण

प्रदेश सरकार ने लाॅकडाउन अवधि में 14.6 करोड़ लोगों को अब तक पाँच चरणों में 36.40 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का किया वितरण

देव गुर्जर

गौतमबुध नगर। कोरोना वायरस के फैलने से पूरा देश लाॅकडाउन हो गया। यह महामारी ऐसे समय फैली की आम व्यक्ति इसके लिए तैयार नहीं था। लोगों का जीवन सामान्य गति से चल रहा था। हमारे देश मे बड़ी संख्या में लोग विभिन्न उद्यम करके दैनिक आमदनी से अपनी आजीविका चलाते है। कोविड-19 केे कारण आमजन सुरक्षित रहे, और यह वायरस अन्य लोगों में फैलने न पाये, इसी को दृष्टिगत रखते मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सम्बोधित करते हुए कहा था, कि ‘‘हमे जान भी चाहिए और जहाॅन भी चाहिए‘‘। मा0 प्रधानमंत्री जी की बात को ध्यान मंे रखते हुए पूरे देश के सभी लोगों ने लाॅकडाउन का पूरा पूरा पालन किया। सभी तरह की मशीनरी बन्द हो गयी। प्रधानमंत्री जी को यह जानकारी थी कि देश में बड़ी जनसंख्या दैनिक आमदनी पर निर्भर है, इसलिए उन्होंने पूरे देश के गरीबों, दैनिक मजदूरों आदि के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत देश की जनता में खाद्यान्न वितरित कराने की व्यवस्था की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लाॅकडाउन के तहत गरीबों, श्रमिकों, आमजन को सार्वजानिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश के सभी जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे है। मुख्यमंत्री जी का ध्येय है कि पूरे प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित किया जाय। जिन परिवारों के राशन कार्ड है या जिनके पास नहीं है, ऐसे सभी पात्रों को खाद्यान्न वितरित किया गया। प्रदेश में अन्य प्रदेशों से वापस आये श्रमिकोें/कामगारों को भी खाद्यान्न दिया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी की घोषणा के क्रम में प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत ऐसे प्रत्येक प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी को, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित नहीं है, उन्हें 03 किलोग्राम गेहूं, 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से तथा प्रति परिवार 01 किलोग्राम चना निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। सरकार की इस योजना से लाखों श्रमिकों कामगारों को लाभ मिल है। उन्हेें निशुल्क खाद्यान्न वितरित करते हुए खाद्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

*प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क 5 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट व निःशुल्क 01 किलोग्राम चना प्रति कार्ड के हिसाब से वितरित करने की व्यवस्था की है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अब तक 14.6 करोड़ लोगों को 05 चरणों के वितरण में 36.40 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया है।20 जून, 2020 से छठे चरण का खाद्यान्न वितरित होगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि प्रदेश के किसी कोने से ऐसी कोई समस्या नहीं आई कि किसी गरीब, असहाय, श्रमिक को खाद्यान्न न मिला हो। लाॅकडाउन के समय सभी जरूरतमंदो को खाद्यान्न दिया गया और दिया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति/परिवार के पास राशनकार्ड नहीं है फिर भी उसे राशन दिया गया। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 01 मई से लागू किये गये राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी के तहत 8.64 लाख अन्तःजनपदीय एवं 63,503 से अधिक अन्तर्जनपदीय लाभार्थियों ने राज्य स्तरीय पोर्टबिलिटी का लाभ उठाया है। हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के श्रमिकों/कामगारों को भी खाद्यान्न का वितरण किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों, निःशक्तजनों तथा हाॅटस्पाट एरिया जहां पूर्ण लाॅकडाउन है, उन क्षेत्र के परिवारों को राशन की होम डिलीवरी की जा रही है। हर क्षेत्र, हर वर्ग के लोगों को राशन दिया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान बहुत से ऐसे परिवार, श्रमिक, गरीब और निःसहाय लोग थे, जिनके पास खाद्यान्न तो था किन्तु किसी कारणवश भोजन बना नहीं पाते थे।* *प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की जिसके माध्यम से गांवों में खाना बनाकर परिवारों, श्रमिकों को बना-बनाया भोजन आपूर्ति किया गया। प्रदेश में कम्युनिटी किचन के माध्यम से 6.50 करोड़ से अधिक भोजन पैकेट लोगों के मध्य वितरित किया गया। प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश के समस्त जनपदों में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों/कामगारों को प्रवास के लिए विभिन्न क्वारंटीन सेन्टर एवं ट्रांजिट कैम्प बनाये गये हैं, जहां वह निवासित हैं। ऐसे लोगों को विशेष सतर्कता बरतते हुए अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उसी सेन्टर में की जा रही है। ताकि लाभार्थियों के सुगमतापूर्वक इस योजना का लाभ प्राप्त हो जाय और उन्हें उचित दर की दुकानों पर न जाना पड़े।*

*कोविड-19 के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार की सुदृढ़ सुव्यवस्थित वितरण प्रणाली के कारण ही प्रदेश के गांवोे, कस्बों, नगरों, में हर जरूरमंद को खाद्यान्न लगातार मिल रहा है। उ0प्र0 के श्रमिक/ कामगार जो देश के अन्य प्रदेशों से आये हैं, उन्हें प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा मुहैया करा रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जी  के  निर्देश के क्रम में जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, अथवा राशनकार्ड मिलने में देरी हो रही है, ऐसे  लोगांे को ग्राम प्रधान पंचायत निधि से 1000 रूपये दे रहे है। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा बजट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने नये राशनकार्ड बनाने की  प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये है।

पड़ेगा लोनी तो पड़ेगा लोनीः विधायक

‘पढ़ेगा लोनी तो बढ़ेगा लोनी’ के मूलमंत्र के साथ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का  शिलान्यास,  942 लाख की लागत से 2 वर्ष में बनेगा काॅलेज, जताया मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह एवं डिप्टी सीएम  का आभार।

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। शुक्रवार का दिन लोनी के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से एक एतिहासिक खुशखबरी लेकर आया। क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा बहुप्रतिक्षित राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज का विधि-विधान से शिलान्यास कर नींव की ईंट रखी गई। शिलान्यास के साथ ही नाईपुरा में 942 लाख की लागत से डिग्री काॅलेज के निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम सहित शासन-प्रशासन के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था से राजेंद्र कुमार, परियोजना प्रबंधक शंकर प्रसाद आदि ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं विधायक ने डिग्री काॅलेज के शिलान्यास को एक सपने का पूरा होना बताया।   

942 लाख की लागत से बनेगा डिग्री काॅलेज, विधायक ने कहा लोनी के शिक्षा जगत में साबित होगा मील का पत्थरः

क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लगातार डिग्री कॉलेज को लेकर सरकार से पत्राचार एवं सदन में आवाज उठाई गई जिसके बाद वर्ष 2018-19 योजनान्तर्गत राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 942 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। कार्यदायी संस्था यू.पी प्रोजेक्ट्स काॅरपोरेशन लि. निर्माण इकाई-5 के प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार ने बताया कि 2022 यानि कि 2 वर्ष में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डिग्री काॅलेज बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिलान्यास के बाद कहा कि आज डिग्री काॅलेज का शिलान्यास मेरे लिए एक सपने का पूरा होना और सालों के संघर्ष का फलीभूत होना है। लोनी में डिग्री काॅलेज की मांग उस दौर से थी जब देश आजाद हुआ था। लोनी में डिग्री कॉलेज के लिये सभी सरकारों में धरना-प्रदर्शन और सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक लोनी एक डिग्री काॅलेज के लिए बड़ी आबादी होने के बाद भी तरसता रहा। इसके लिए पूर्व के जनप्रतिनिधि भी बराबर के जिम्मेदार है जिनके अकर्मण्यता के कारण लोनी में बनने वाला डिग्री काॅलेज हमारे यहां से छीन कर गाजियाबाद दे दिया गया। आज  प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हमारी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोनी से चलकर या तो 30 किलोमीटर दूर गाजियाबाद जाना पड़ता था या फिर दिल्ली साथ में परिवार के अंदर असुरक्षा की भावना अलग रहती थी लेकिन अब 2 वर्ष बाद सभी अभिभावकों के माथे से चिंता की यह लकीर खत्म हो जाएगी। काॅलेज के निर्माण के बाद बालिका इंटर काॅलेज को कोएड बनाने की दिशा में भी विचार किया जाएगा जिससे हमारे लोनी क्षेत्र की बेटियों और बेटों को लोनी में ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकें। यह डिग्री काॅलेज लोनी के शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं एसडीएम खालिद अंजुम ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा और नीतियों का पालन करते हुए सभी विभाग माननीय विधायक जी के साथ लोनी में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो, इसे सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहे है जिससे लोनी की छवि आज एक विकास के पथ पर अग्रसित विधानसभा की बनी है। 

विधायक ने जताया सीएम, केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह, डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आभार, कहा पिछले 3 वर्षो में बदली है लोनी की शिक्षा व्यवस्थाः विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादें को पूरा कर पाया हूं तो इसका श्रेय लोनी पर सदैव विशेष आशीर्वाद रखने वाले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल रि. वीके सिंह जी, उपमुख्यमंत्री मा. दिनेश शर्मा जी का जिनके आशीर्वाद और सहयोग से लोनी की बेटियों का आज सपना पूरा हो पाया है। मेरा सपना है कि हम लोनी को नोएडा की तरह ही एजुकेशन हब बनाएंगे उस दिशा में भी यह एक मील का पत्थर साबित होगा। जल्द हम लोनी में एक मेडिकल काॅलेज भी लेकर आने वाले है।  आज लोनी में 2 इंटर काॅलेज का निर्माण, 1 आईटीआई का निर्माण, करोड़ों की लागत से प्राथमिक विद्यालयों के आधारभूत ढांचें जिसमें बैंच, जर्जर इमारतों के स्थान पर नई इमारत और कमरों की संख्या में बढ़ौतरी जैसे कई कार्य किए गए है। वहीं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा और कानून व्यवस्था में भी आश्चर्यजनक रूप से बदलाव आए है जो इस बात का प्रमाण है कि विकास से कोसों दूर रहने वाला लोनी अब विकास के पथ पर चल पड़ा है। स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह लोनी के लिए वरदान है जिसकी वर्षो से क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे।

निर्माणाधीन अस्पताल का भी विधायक ने किया निरीक्षण,कार्य की निर्माण गति से जताया संतोष

वहीं काॅलेज के शिलान्यास के बाद विधायक ने नजदीक में ही निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जिसमें बताया गया कि अस्पताल निर्माण का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है कॉरोना के कारण समय में कुछ देरी हुई है। विधायक ने अस्पताल को युध्दस्तर पर निर्माण करने के लिए कहा जिससे लोनी के लोगों को गाजियाबाद और दिल्ली का रुख न करना पड़े। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों से भरा 'सुशासन के 3 वर्ष' का पर्चा भी वितरित किया।

शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री डॉ सुदेश भारद्वाज, जिला मंत्री अजय गर्ग, जिला मंत्री अश्वनी कुमार , जिला उपाध्यक्ष कोमुदी चैधरी, स्थानीय सभासद व मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, मंडल अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, विजेंदर त्यागी, महेश प्रधान, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार मास्टर जी, जाट महासभा लोनी के अध्यक्ष ओमपाल राठी, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बालियान, राजकुमार गौड़, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा, नीटू शर्मा, शिवकुमार, कैलाश शर्मा, गौरीशंकर पांडे, जीतपाल कश्यप, इंद्रजीत सभासद विजय बहादुर सिंह, सुधीर शर्मा, दिनेश चैहान, शिवकुमार जी भाई साहब, चौधरी यशपाल सिंह, बेगराज बंसल, मामराज प्रधान, संजय उपाध्याय, श्याम सुंदर शर्मा, पवन चैधरी, प्रशांत ठाकुर,  सहायक परियोजना प्रबंधक लवली कुमारी, अवर अभियंता आदेश कुमार आदि भी उपस्थित रहें। 

शहीदों की आत्म शांति के लिए किया हवन

लोनी- हिन्दू रक्षा दल ने किया शाहिद सैनिकों की आत्मा शांति के लिए हवनl

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। हमारे राष्ट्र रक्षकों ने सीमा पर अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए देश के मान सम्मान को आंच तक न आने दी, और राष्ट्र की रक्षा करते हुए हमारे सैनिकों ने अपने प्राणो का देश हित में बलिदान करके माँ भारती के चरणों मे चले गय l किन्तु चीन की इस कायराना हरकत से पूरा देश बहुत दुखी है। उधर हिन्दू रक्षा दल परिवार की तरफ से हमारे उन अमर शहीदों के सम्मान और उनकी आत्मिक शांति के लिए बन्थला कार्यलय पर हवन का कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज प्रातः 8:00 बजे श्री दुर्गा मंदिर पर आयोजित करके अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी शहीदों के परिवार जनों के लिए प्रार्थना की ईश्वर उन्हें इस दुख को वहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस मौके पर हिंदू रक्षा दल परिवार  के सदस्य  और  वार्ड नंबर 27  के लोगों ने उपस्थित होकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी l

हिंदू रक्षा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला संयोजक संजीव जंगाला , संपर्क प्रमुख स्वराज सिंह हिंदू, देहात संयोजक सुमित सूद ,देहात प्रमुख सुरेश कुमार, सुभाष सिंह अरोड़ा, मनीष मित्तल, अविनाश, अंकित कुशवाह ,गौरव भारद्वाज ,विनय अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, दिनेश, विनोद, फेकू ठाकुर ,विजेंदर सिंह, नवीन पंडित जी, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे!

 

 

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  आंख हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं। जिसकी मदद से हम अपने आस-पास की ...