शुक्रवार, 19 जून 2020

घटिया निर्माण सामग्री का पुरजोर विरोध

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। कस्बा मुरादनगर की ईदगाह बस्ती स्थित नाले का निर्माण कार्य जोरो-शोरो पर किया जा रहा हैं। वहीं, नाले के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ रहे हैं। जिसमें एक पक्ष का आरोप है कि नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जिसको मद्देनज़र रखते दोनों पक्षों ने नगर पालिका परिषद में प्रार्थना पत्र देकर अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान से शिकायत की हैं।


गौरतलब है कि ईदगाह बस्ती निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेहताब पठान ने जानकारी देते हुए बताया है कि नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं, जिससे बहस संतुष्ट नहीं है। मेहताब पठान ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य पुरानी नींव से ही शुरू कर दिया गया हैं। जिसमें सिर्फ 4 इंच की ही नींव है और ऊपर से 14 इंच की नींव दर्शाई गई हैं, जिसकी वजह से कभी भी नाला क्षतिग्रस्त हो सकता हैं। इसी क्रम में मेहताब पठान ने नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान को एक लिखित शिकायत देते हुए मामले से रूबरू कराया हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईदगाह बस्ती नाले के पास स्थित खेत मालिक आजाद पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 5 मीटर की दूरी में पुरानी नींव पर ही 4 इंच की दीवार कराई जा रही हैं, जबकि पूरे नाले के निर्माण कार्य 14 इंच की दीवार से ही होना चाहिए ताकि नाले की मजबूती लंबे समय के लिए बनी रहें।


दरअसल, नाले के पास स्थित ए-वन कॉलोनी निवासी लोग नाले के इस निर्माण कार्य से संतुष्ट नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं, नाले के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए उन्होंने एक लिखित प्रार्थना पत्र पालिका परिषद में दिया हैं। वहीं, ए-वन कॉलोनी निवासी जमालुद्दीन ने बताया कि नाले की वजह से वह पिछले 5 वर्षो से काफी सारी समस्याओं से जूझ रहे थे, क्योंकि" अक्सर वहां कॉलोनी पानी में बरसात के समय पानी भरा रहता हैं। जिसकी वजह से कोई भी ठेलेवाला/दूधवाला आदि कॉलोनी में प्रवेश नहीं कर पाया करता था। जमालुद्दीन का कहना है कि बड़ी मुश्किल से नाले का निर्माण कार्य अब जाकर शुरू हुआ हैं तो कुछ लोग 4 इंच की दीवार बता कर निर्माण कार्य को रोकना चाहते हैं। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है, वह चाहते हैं कि निर्माण कार्य को सुचारू रूप से जल्द से जल्द कराया जाए। आपको बता दें कि जैसे ही बारिश होती है तो ए-वन कॉलोनी व उसके आस-पास के इलाके में बुरी तरह पानी डूब जाया करते हैं और घरों में पानी भर जाया करता हैं। जिससे की लोगों का बहुत ही बुरा हाल हो जाया करता हैं, और तो और लोग-बाग व छोटे-छोटे बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इतना ही नहीं, यहां के लोगों को पानी के ठहर जाने से लंबे समय तक जूझना पड़ता हैं। बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नाले के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए क्योंकि कभी भी बारिश हो सकती हैं।
हालांकि, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत आ चुकी हैं और वह मामले की गहनता से जांच करने के उपरांत उचित कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी नाले का निर्माण कार्य को अच्छे से पूरा कराएंगी। इतना ही नहीं, उनका कहना है कि नाले के निर्माण कार्य व नाले में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा


मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

ओसा मंडी परिसर के अंदर मंडी शुल्क व यूजर टैक्स लगाने के विरोध में मंडी सचिव का व्यापारियों ने किया घेराव

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर ओसा मंडी के व्यापारियों ने मंडी समिति के बिरोध में नारेबाजी करते हुए दो गज की दूरी और मास्क लगाए हुए

व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी ने मंडी शुल्क और लगाए गए यूजर टैक्स को व्यापारियों के हित के बिरोध में कठोर निर्णय बताया ब्यापारियों ने अपनी मांग रक्खी और कहा कि जब व्यापारी दुकानों का किराया देते है तो फिर  यूजर टैक्स लगाने का क्या औचित्य है मंडी के कारोबारियों पर मंडी शुल्क एवं लाइसेंस शुल्क समाप्त करने मंडी को खत्म किया जाय ऐसा ज्ञापन मंडी सचिव को देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजने की मांग की।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्य्क्ष रमेश चंद्र अग्रहरी, जिला महामंत्री प्रवेश केसरवानी, नगर अध्यक्ष मंझनपुर अंशुल केसरवानी,नगर अध्यक्ष पश्चिम शरीरा विपिन केसरवानी, टेवा  व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू केसरवानी,सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

दीपक पांडेय 

वायु प्रदूषण के प्रति बने कठोर कानून


85% भारतीय चाहते हैं वायु प्रदूषण पर कठोर कानूनः नये सर्वे में खुलासा




नई दिल्ली। क्लीन एयर फंड द्वारा एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 85% लोग चाहते हैं कि वायु प्रदूषण पर नकेल कसने के लिये कठोर कानून लाया जाये और नियमो का पालन किया जाये। साथ ही 90% भारतीय अपने शहर की हवा को साफ देखना चाहते हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने वायु प्रदूषण को स्वास्थ्य और पर्यावरण का खतरा माना है।
क्लीन एयर फंड के कार्यकारी निदेशक जेन बर्स्टन ने कहा, ‘दुनिया भर के लोग अपनी सरकार से साफ हवा की मांग कर रहे हैं। लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा और आर्थिक गतिविधी शुरु होगी, लोग फिर से खराब हवा में सांस नहीं लेना चाहते।’


क्लीन एयर फंड ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिये एक विशेष स्वास्थ्य और पर्यावरण नीति बनाने, कोरोना संकट से निपटने के लिये जारी आर्थिक पैकेड में वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय पर फोकस करने, पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए शहर की सड़कों को अनुकूल बनाने, और लॉकडाउन के दौरान अनुभव किये साफ हवा और नीले आकाश को जारी रखने के लिये नीति बनाने की मांग की है।
जेन बर्सटन ने आगे जोड़ा, “हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कार्रवाई अभी संभव और लोकप्रिय है और इससे जलवायु परिवर्तन को कम करने में भी मदद मिलेगी। सरकारों को साफ हवा के लिये मिल रहे इस व्यापक सार्वजनिक समर्थन का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए पोस्ट-कोविड रिकवरी पैकेज का उपयोग करना चाहिए।”


लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, 60% को लगता है कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है ‘बहुत अच्छा, 30% सोचते हैं कि यह उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
रिपोर्ट हमारे प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक दृष्टिकोण को सारांशित करती है और उन प्रमुख कदमों पर प्रकाश डालती है जो सरकारों को COVID 19 से वापसी के बाद स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए आवश्यक होगी। इसमें भारत, पोलैंड, नाइजीरिया, ग्रेट ब्रिटेन और बुल्गारिया में हमारे मतदान के परिणाम शामिल हैं – और सरकारों को COVID -19 से पुनर्निर्माण की योजनाओं के साथ ही स्वच्छ हवा की रणनीति बनाने के लिए सिफारिशें करता है।
पूरे भारत में सर्वेक्षण के निष्कर्ष बताते हैं कि:
लगभग सभी भारतीय सोचते हैं कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है
उत्तरदाताओं का 94% लगता है कि वायु प्रदूषण उनके सामान्य स्वास्थ्य को प्रभावित करता है



राज्यसभा की 19 सीटों पर हुआ चुनाव

नई दिल्ली। आज देश के आठ राज्यों में राज्य सभा की 19 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए देश की दो दिग्गज पार्टियां आमने सामने हैं। ये नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि आज के चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहा। आज होने वाले राज्य सभा चुनाव पर सभी की नजर है। इन चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांटे का मुकाबला होगा। दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सभा की सीटों पर होने वाला चुनाव टाल दिया गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की चार सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की थी।


देशभर में जिन 19 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से चार-चार आंध्रप्रदेश और गुजरात, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान, दो सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है। मणिपुर में चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल खड़ी हो गई हैं। वहीं गुजरात और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।


दूरदर्शन में अलग-अलग पदों पर भर्तियां


कविता गर्ग


नई दिल्ली। मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दूरदर्शन के लखनऊ केंद्र में अलग—अलग पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणि​क योग्यता पद के अनुसार 12वीं पास से स्नातक पास तय की गई है। वहीं रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को ऑफलाइन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 25-06-2020 तय गई गई है।




रिक्त पदों का विवरण


1.सहायक समाचार संपादक – 02
2. निर्माता – 10
3. कॉपी एडिटर – 02
4. कैमरामैन / कैमरा सहायक – 03
5. आशुलिपिक – 04
6. सीजी संचालक – 02
7. सहायक वेबसाइट संपादक – 03
8. वीडियो एडिटर / वीडियो ग्राफर / वीडियो असिस्टेंट – 05
9. ग्राफिक कलाकार – 01
10. पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट – 05



कुछ बातें पति-पत्नी शेयर नहीं करते

शादी के बाद पति पत्नी का रिश्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन इस बात को कभी नहीं झुठलाया जा सकता है कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पति पत्नी आपस में शेयर करने से बहुत कतराते हैं. इस बात में कई शक नहीं है कि हर किसी की लाइफ में कोई सीक्रेट जरूर होता है या फिर कुछ ऐसा जरूर होता है जिसे वो किसी को नहीं बता पाते हैं। वहीं इन बातों को लेकर लो काफी परेशान भी रहते हैं। वहीं लोगों को शुरू से ही यही सिखाया जाता है कि पार्टनर से कुछ भी छिपाना उनके रिश्ते को खराब कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बाते हैं जिन्हें हर पति पत्नि आपस में शेयर करने से कतराते हैं।


नाइट आउट


ज्यादातर लड़के नाइटआउट करते हैं। वहीं पति नाइटआउट की बातें अपनी पत्नी को बताने से कतराते हैं। वहीं पत्नियां अपने पति को शादी से पहले अपने रिलेशन के बारे में कभी नहीं बताती हैं। इतना ही नहीं शादी के बाद भी वे उनकी प्रोफाइल स्टॉक करना नहीं छोड़ती हैं। यह बात वे कभी भी अपनी पती को नहीं बताती हैं।


फैंटसीज


ज्यादा पति पत्नी यही सोचते हैं को दोनों परफेक्ट मैच हैं। वहीं दोनों एक दूसरे को यही यकीन दिलाते हैं को वो एक दूसरे को किसी को भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं हर दूसरी औरत और पुरूष शादी के बाद भी अपने क्रश के साथ होने की कल्पना करते हैं। ऐसे में वो उनका सबसे अच्छा दोस्त या कोई अजनबी भी हो सकता है। भले यह उनकी यह एक इमिजेनिशेन हो, लेकिन पति पत्नी कभी भी अपनी फैंटसीज के बारे में पार्टनर से शेयर नहीं करते हैं।


सोशल मीडिया अकाउंट


आज के समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। वहीं ज्यादातर पति पत्नी अपना प्राइवेट अकाउंट रखते हैं। जिससे वे अपने पुराने रिश्ते कनेक्ट करके रखते हैं। वहीं वो इस अकाउंट से छुपके से एक दूसरे पर नजर भी रखते हैं। इसके बारे में वो एक दूसरे को कभी नहीं बताते हैं।


चीन का विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि

लखनऊ। चीन के साथ हिंसक झड़प में हमारे देश के शहीद हुए वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दिनाँक 18-06-2020 शाम 6 बजे “लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन” के द्वारा पैदल शांति कैंडिल मार्च “लेबर चौराहा से RTO कार्यालय के पास मिलिट्री कैम्प ” तक ट्रांसपोर्ट नगर में निकाला गया तत्पश्चात चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए आग्रह किया गया।
लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सन्तोष जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश सिंह,उपाध्यक्ष अमित शर्मा,महामंत्री पंकज शुक्ला,जगदीश गुप्ता, अजय मिश्रा,कौशल पांडेय,संजय सिंह,आशुतोष सिंह, प्रवेश पांडेय,अभय,शीनू खान,संजय अग्रवाल,पंकज सिंह, राजमणि शुक्ला,रितेश धवन,जयभान सिंह इत्यादि समस्त ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।


विश्व का सबसे पतला 5G वीवो स्मार्टफोन

नई दिल्ली।  Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone- वीवो (Vivo) ने विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Vivo X50 लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस सीरीज के अंतर्गत तीन स्मार्टफोन Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus लॉन्च किए है। वीवो का दावा है कि फ्लैगशिप वीवो X50 (Vivo X50) स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
इस फोन की मोटाई 7.49mm है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm है। अन्य प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro की मोटाई 8.5mm और हुवावे पी 40 प्रो की थिकनेस 9mm है।

जानें Vivo X50 Pro की खासियत
Vivo X50 Pro में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। इसमें 4200 mAh की बैटरी लगी है। यह वीवो का पहला स्मार्टफोन है जोकि सैमसंग के 50MP ISOCELL GN1 1/1.3″ सेंसर से लैस होगा। इसका कैमरा इतना फाडू है कि यह सुपर नाइट मोड और एस्ट्रो मोड के साथ उपलब्ध है।
विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन वीवो एक्स50
जिससे कि रात में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकें। यह फोन 60X हाइब्रिड जूम के साथ मिलता है। इसके अतिरिक्त इस फोन में 8MP के 2 और सेंसर उपलब्ध हैं।
इस स्मार्टफोन में चौथा कैमरा 13MP का है जोकि 2X जूम के साथ आता है। वीवो X50 प्रो मेन कैमरा 48MP  का है। फोन के अन्य फीचर्स वीवो X50 प्रो प्लस के जैसे ही है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे उपलब्ध है।
Vivo x50 विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन-Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone
वीवो X50 प्रो में उपलब्ध गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर Vivo x50 में नहीं है। स्क्रीन फ्लैट दी गई है। इस फोन में पेरिस्कोप जूम फीचर भी नहीं है। इसके ऊपर के लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल दिया गया है। Vivo x50  विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।
अमन हसन।


डॉक्टर के अनुसंधान से हुआ चमत्कार

पेड़ पर लटकी कैरी (कच्चे आम) में अंकुरण उग आया नया पौधा

जोधपुर। बीज के जमीन पर गिरने के बाद अंकुरण होना तो स्वाभाविक है। लेकिन फल बनने से ही पहले ही क्या कोई कैरी नई पौध उगा सकती है। संभवत: ऐसा पहले कभी नहीं देखा जी हां जोधपुर में एक घर में आम के पेड़ पर कच्चे आम यानि कैरी ने बिना जमीन पर गिरे ही नई पौध खुद के बीज से से अंकुरित कर दी है। डॉ शशिकांत सचान के रमजानजी का हत्था बनाड़ रोड स्थित घर के बगीचे में लगे आम के पेड़ पर कैरी पर हुए अंकुरण को लेकर हर कोई अचम्भित है। हर कोई जानने को इच्छुक है कि ऐसा कैसे हो सकता है। डॉ. सचान ने बताया कि वे सात साल पहले नर्सरी से आम का पौधा लेकर आए थे। वे तीन साल से इस आम के पेड़ से फल व कैरी लेकर काम में ले रहे हैं। यह दृश्य पहली बार देखने को मिला कि पेड़ पर लटकी एक कैरी ने खुद ही अंकुरण कर नई पौध निकाल दी।

पुलिस रिमांड पर लिया बेटी का रेपिस्ट

हल्द्वानी। अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार हल्द्वानी के सुबह हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर यतिन्द्र बहुगुणा व उसके भाई को अदालत ने न्यायिक कस्टडी में जेल भेज दिया है। कोतवाली हल्द्वानी में उनके खिलाफ मुकदमा एफआईआर नंबर 339/ 20मुकदमा एफ आई आर नंबर 339/19 धारा 323 /506/376 आई पी सी 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।


दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। आरोपी डॉक्टर यतेंद्र मोहन बहुगुणा व उसके भाई डॉक्टर शामोज बहुगुणा को एस आई गुरविंदर ने कल ही गिरफ्तार किया था। उन्हें शाम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की पत्नी काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस में प्रोफेसर के पद पर तैनात है।


डेढ़ साल पहले महिला ने अपने डॉक्टर पति पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बनारस के लंका थाने में मामला दर्ज कराया था। वहां की अदालत ने घटनास्थल हल्द्वानी होने के कारण मामले को यहां ट्रांसफर कर दिया था।


अनाथालयः 33 बालिका कोरोना पॉजिटिव

महिला अनाथालय की 33 बलिकाएं कोरोना पॉजिटिव

 संजय सक्सेना 


कानपुर। कोरोना वायरस के कदम और तेज हो चले हैं. स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिल FCने से आसपास के इलाके में हड़कंप है. इस बीच नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. इसके बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. वहीं, कोरोना पॉजीटिव पाए गए पीएनबी अफसर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।

कानपुर में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे हर कोई परेशान हैं. देर रात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी​ रिपोर्ट में स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यहां एक महिला की रैंडम जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव मिली थी. ऐसे में इसी संक्रमित महिला से अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल, पुलिस ने संवासिनी गृह के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी है।

नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

वहीं, नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जो दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं, उसमें एक कार्मिक विभाग में कार्यरत है, जबकि दूसरा महापौर के यहां कम्प्यूटर आपरेटर बताया जा रहा है. इन दोनों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. नगर निगम की बिल्डिंग को सेनीटाइज भी कराया जा रहा है. आपको बता दें कि इसके पहले भी नगर निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. दो और कर्मचारियों के बाद अब नगर निगम के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दो दिन पूर्व ही नगर आयुक्त ने नगर निगम में 50 कर्मचारियों की कोरोना जांच करायी थी। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक की पांडुनगर शाखा में कार्यरत पत्नी भी कोरोना पॉजीटिव पायी गई हैं. कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद पीएनबी अफसर की पत्नी को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


जिला उद्योग केंद्र में 963 ऋण आवेदन

जिला उद्योग केंद्र में 963 आवेदन

 संजय सक्सेना 


ऋण के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


कानपुर।  जिला प्रशासन की ओर से निजी उद्योग खोलने की अनुमति मिलने के बाद लोगों ने इसके लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र में 963 लोगों ने उद्योग खोलने के लिए ऑनलाइन के जरिए आवेदन किया। दरअसल, समस्या के समाधान के लिए उद्योग विभाग ने आवेदन-पत्र लेने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी। अब घर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिस पर 24 घंटे के भीतर स्वीकृति और अस्वीकृति की सूचना आवेदक को दे दी जाएगी। जिला व व्यापार उद्योग केन्द्र के सहायक आयुक्त एस पी यादव ने बताया कि इस योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये और सेवा स्थापना के लिए 10 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया जाता है। योजनांतर्गत सामान्य श्रेणी के आवेदक को स्वीकृत ऋण का 10 प्रतिशत अंशदान और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को स्वयं का अंशदान स्वीकृत ऋण का पांच प्रतिशत लगाना होगा। सामान्य वर्ग को शहरी क्षेत्र में उद्योग सेवा स्थापित करने पर 15 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र मे उद्योग स्थापित करने पर 25 प्रतिशत अनुदान की राशि की पात्रता होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग को शहरी क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना पर 25 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग व सेवा स्थापना में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। सहायक प्रबंधक अभय सिंह ने बताया इस योजनांतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी युवक-युवती आवेदन कर सकते है, आय का कोई सीमा बंधन नहीं है। कक्षा आठवीं उत्तीर्ण युवक-युवती को उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र में अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। सहायक प्रबंधक प्रशान्त ने बताया आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं व दसवीं उत्तीर्ण होने का अंकसूची, ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोट साईज फोटो प्रस्तुत करना होगा।



बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  आंख हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं। जिसकी मदद से हम अपने आस-पास की ...