गुरुवार, 18 जून 2020

चालाकी, सेटेलाइट ने चीन की पोल खोली

नई दिल्ली। लद्दाख में चीन की चालबाजियां लगातार जारी हैं। जब बातचीत चल रही थी और सैनिकों को पीछे हटाने की बात हो रही थी, उस समय वह वहां लगातर आपने सैनक बढ़ा रहा था और सैनिक वाहनों की तैनाती कर रहा था। गलवान घाटी से सैनिकों को हटाने के लिए भारत से बातचीत के बीच ही ड्रैगन ने वहां सैकड़ों सैनिकों और निर्माण के काम में आने वाले उपकरणों को तैनात कर दिया है। ताजा सैटलाइट तस्वीरों में चीन की चाल साफ दिख रही है। बता दें कि सोमवार रात यहां पर चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन के 40 जवान मारे गए थे।


गलवान में चीन की चाल जारी
बता दें कि तनाव कम करने के लिए बुधवार को मेजर जनरल लेवल स्तर की बातचीत फिर से असफल रही थी। इससे साफ पता चल रहा है कि चीन गलवान घाटी से अपने सैनिकों को नहीं हटाना चाहता है। आने वाले दिनों में और बातचीत हो सकती है लेकिन जमीनी स्थिति जस की तस बनी हुई है तनाव बरकरार है।


लगातार धोखा दे रहा है चीन
सूत्रों ने बताया कि चीन अपनी बातों से लगातार मुकर रहा है। पहली की बातचीत में इसपर सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष मौजूदा जगह से एक किलोमीटर पीछे हटेंगे और वहां का इलाका खाली छोड़ देंगे। पर चीन ने इस क्षेत्र में इसके उलट अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर दी है और पेट्रोल पॉइंट 14 के करीब लगातार सैनिकों को तैनात करना जारी रखे हुए है।


सैटलाइट इमेज में चीन की चाल दिख रही है
पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के करीब 800 जवानों ने भारतीय जवानों पर हमला किया था। इस हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को लिए गए सैटलाइट तस्वीरों से साफ पता चलता है कि सैनिकों को लाने वाले वाहन, भारी कंस्ट्रक्शन उपकरण और टेंट लगाए गए हैं। सैटलाइट इमेज एक्सपर्ट कर्नल विनायक भट्ट (रि.) ने कहा कि चीन गलवान घाटी और श्योक नदी के करीब कब्जा करना चाहता है। श्योक नदी के करीब भारत सड़क बना चुका है।


ऐसी ही खबरें गोगरा पोस्ट के पास से भी मिल रही है। यहां चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के दो किलोमीटर अंदर तक घुस गई है। भारत ने यहां चीनी सेना को रोकने के लिए पर्याप्त तैनाती कर दी है। इसके अलावा पेंगौंग शो झील के करीब फिंगर इलाके में भी तनाव है। यहां भी चीनी सैनिक बड़ी संख्या में तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि कई अन्य इलाकों में चीनी सैनिक हाईपावर रायफल्स के साथ तैनात हैं।


अमेरिकाः तोड़ा रिकॉर्ड संक्रमित 22,33000

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 22 लाख 33 हजार पार हो गई। वहीं कुल 1 लाख 19 हजार 941 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि 9 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।


11 लाख 98 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है। अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 41 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 406,367 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,046 लोग मारे गए हैं। इसके बाद न्यू जर्सी में 170,599 कोरोना मरीजों में से 12,891 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।


एटीपी टूर की शुरुआत वाशिंगटन ओपन के साथ 14 अगस्त से होगी। वहीं, अमेरिका ओपन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 31 अगस्त से ही शुरू होगा। एटीपी टूर ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी। नए कलैंडर में आस्ट्रिया ओपन को भी शामिल किया गया है और यह अमेरिका ओपन के दूसरे हाफ में शुरू होगा। बयान में कहा गया है कि विश्व के शीर्ष 10 एकल खिलाड़ी आस्ट्रिया ओपन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो पाएंगे क्योंकि उस समय उन्हें अमेरिका ओपन में खेलना है। कैलेंडर में अंतिम टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होगा। एटीपी के चेयरमैन एंडिया गुडेंजी ने उम्मीद जताई कि इसमें और ज्यादा टूर्नामेंट को शामिल किया जा सकता है। एटीपी चैलेंजर टूर की शुरुआत भी 17 अगस्त से शुरू होगी।


दुनिया में 83 लाख 92 हजार 582 संक्रमित

नई दिल्ली। दुनियाभर में अब तक 83 लाख 92 हजार 582 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 50 हजार 452 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 44 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। दुनिया के करीब 62 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 51 लाख से अधिक है।


कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है।अमेरिका में 22 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। एक लाख से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं। लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा मामले और मौतें दर्ज की जा रही हैं। ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।


अमेरिका: केस- 2,233,957, मौतें- 119,941
ब्राजील: केस- 960,309, मौतें- 46,665
रूस: केस- 553,301, मौतें- 7,478
भारत: केस- 367,264, मौतें- 12,262
यूके: केस- 299,251, मौतें- 42,153
स्पेन: केस- 291,763, मौतें- 27,136
पेरू: केस- 240,908, मौतें- 7,257
इटली: केस- 237,828, मौतें- 34,448
इरान: केस- 195,051, मौतें- 9,185
जर्मनी: केस- 190,179, मौतें- 8,927


8 देशों में दो लाख से ज्यादा केस


ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है। इनके अलावा आठ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं। चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.20 लाख हो चुका है। चीन टॉप-18 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है। वहीं भारत टॉप-4 देशों में शामिल हो गया है।


सपूतों को श्रध्दांजलि देते हुए नमन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्वी लद्द्धाख के गलवान में एलएसी पर शहीद हुये वीर सपूतों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुये उनके साहस और पराक्रम तथा वीरता को नमन किया है।


उन्होने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि शोक की घड़ी में सरकार शहीदों के परिवार के साथ है और उनके परिवारों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। मौर्य ने मेरठ निवासी सेना के हवलदार विपुल राय सहित अन्य शहीदों की शहादत को शत्-शत् नमन करते हुये उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मौर्य ने कहा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अखण्डता और सम्प्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। हमें अपने जवानों पर गर्व है कि वे मारते-मारते मरे हैं। भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत हर चीज का जवाब देने में भी सक्षम है।


सीएम-गृहमंत्री, उपराज्यपाल होंगे क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सत्येंद्र जैन के संपर्क में आए लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में कई नेताओं को क्वारनटीन करना पड़ सकता है, जिनमे दिल्ली के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और उपराज्यपाल सहित कई नेता शामिल होंगे |


गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल में गृह मंत्रालय की बैठक में हिस्सा लिया था, इस बैठक में वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक साथ कार में पहुंचे थे, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई अफसर मौजूद थे, ऐसे में या तो इन सभी हस्तियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा या फिर 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना पड़ेगा, दरअसल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तबीयत बिगड़ने से पहले काफी सक्रिय थे, वो लगातार बैठकें ले रहे थे, वहीं मीडिया के साथ भी लगातार वो संपर्क में थे, ऐसे में सिर्फ नेता ही नहीं कई पत्रकारों और अन्य लोगों को आइसोलेट होना होगा। बरहाल 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में दाखिल हैं और ताजा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जल्द अस्पताल से छुट्टी की संभावना भी झीण हो गई है, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को उनका प्रतिनियोक्ता ढूढ़ना होगा जो दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का प्रभार ले सके |


चीनी कंपनियों को दूर रखेगा बीएसएनल

नई दिल्ली। सरकार ने चीन को आर्थिक रूप से पस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने फैसला लिया है कि टेलीकॉम मंत्रालय के अधीन काम करने वाली कंपनी बीएसएनएल की 4जी टेक्नोलॉजी की स्थापना में चीन की कंपनियों को दूर रखा जाएगा।


जानकारी के मुताबिक संचार मंत्रालय ने बीएसएनएल को इसके बारे में निर्देश दे दिया है। खास बात ये है कि सरकार अब जारी किये टेंडर को वापस लेगी और चीनी कंपनियां अब इससे बाहर की जाएंगी। दरअसल, सरकार बीएसएनएल को पुनर्जीवित करने के लिए इन दिनों कई प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीएसएनएल की 4जी सेवा की स्थापना भी है। 4जी सेवा की स्थापना के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।


सूत्रों के मुताबिक इस टेंडर में चीनी कंपनियों को रोकने के लिए टेंडर को नए नियमों के साथ फिर से जारी करने का निर्देश दिया गया है। चीनी उपकरणों को लेकर भारत सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए अब 5जी टेक्नोलॉजी के टेंडर में भी चीनी कंपनियों को कोई मौका सरकार नहीं देगी।


दिल्ली में कोरोना की जांच की दोगुना


कविता गर्ग





नई दिल्ली। दिल्ली सरकार को जारी किए गए निर्देश, 14 जून को गृह मंत्री द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसरण में दिल्ली में कोरोनावायरस की जांच दोगुना किया जा रहा है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 15 जून और 16 जून कुल 16,618 सैंपल लिए गए। इससे पहले 14 जून तक 4,000-4,500 सैंपलों की जांच हो रही थी। अब तक प्राप्त 6,510 सैंपल की रिपोर्ट 18 जून तक आ जाएगी।


गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण भी शुरू किया गया है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 242 कंटेनमेंट जोन में 230466 की कुल जनसंख्या में से 177692 लोगों की जांच 15 और 16 जून को की गई थी, शेष बचे लोगों की जांच 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी।


कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने देश भर में जांच की एक समान कीमत तय करने की मांग की। पटेल ने कहा है कि कोरोनावायरस जांच की कीमत देश की सभी निजी लैब्स में एक समान होनी चाहिए।


पटेल ने कहा, “निजी लैब्स में कोरोना जांच शुल्क देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग क्यों है। अहमदाबाद में यह 4,500 रुपये है, जबकि मुंबई में 2,200 रुपये है। केंद्र सरकार को राज्यों के साथ मिलकर देश भर में निजी लैब्स में एक समान मूल्य निर्धारण नीति लागू करने के लिए काम करना चाहिए।” दिल्ली में, इससे पहले कोरोना जांच शुल्क 4,500 रुपये था।




कार्यपालक ने साथियों संग दिया धरना

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल मिश्रागुट द्वारा जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी की अगुवाई में मंदी शुल्क पूर्णतया समाप्त किये जाने की मांग को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग व निर्देशों का पालन करते हुवे समिति कार्यालक पर साथियों समेत दिया गया सांकेतिक धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र सचिव-मंडी समिति को सौंपा।विगत वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष पं श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में संगठन द्वारा मंडी शुल्क समाप्त किये जाने की माग को लेकर अथक प्रयास किये गए जिस क्रम में वर्तमान केंद्र सरकार ने हमारी मांगों को स्वीकार करते हुवे दो अध्यादेशों के माध्यम से मंडी समिति व मंडी लाइसेंस पूर्णतः समाप्त करने का सराहनीय कार्य किया किन्तु उक्त संदर्भ में प्रदेश सरकार की सार्थक सहभागिता के बिना केंद्र सरकार का अध्यादेश मंडी परिसर में निष्प्रभावी हो जाएगा। यह उदगार व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त करते हुवे कहा कि मंडी परिसर राज्य सरकार के अधीन संचालित होती है और वर्तमान में 1.5℅ मंडी शुल्क के साथ ही 0.5℅ सेस टैक्स व्यापारियों व अढ़ातियों से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र के अनुरूप राज्य सरकार मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करे। मंडी परिसर के बाहर व अंदर के खाद्यान के मूल्य में 02℅ का अंतर होने से परिसर के व्यापारियों-अढ़ातियों का व्यापार चौपट हो जाएगा। केंद्र व राज्य नीति में असमानता से मंडी समितियां होंगी वीरान, आढ़त बंद करने को मजबूर होंगे अढाती। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि समितियों का अस्तित्व व अढ़ातियों का व्यापार बचाये रखने के लिए मंडी शुल्क व सेस टैक्स पूर्णतया समाप्त हो।इस अवसर पर जिलामहामंत्री जितेंद्र सिंह, मुशर्रफ खान, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, नगर महामंत्री सत्रोंहन सोनकर, युवा अध्यक्ष दिलदार रायनी, गल्ला मंडी व्यापार मंडल से अध्यक्ष मनोज सोनकर, महामंत्री उपकार सोनकर एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।


एक साथ ट्रेन से 48 बकरीयां कट गई

विवेक कुमार मिश्र 


भुपियामऊ। प्रतापगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास से दिल हिला देने वाली घटना बुधवार की शाम को 4 बजे घटी। जहां एक साथ 48 बकरियों ट्रेन से कट कर जान गई। बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन के किनारे घास चर रही थी। तभी वहां एक श्रमिक ट्रेन आने की आवाज सुन कर बकरियां लाइन के इधर- उधर भागने लगी। जिससे बहुत से बकरियां ट्रेन के चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई। सभी बकरियां के मालिक अलग- अलग तीन लोगों की है। ये चरवाह राजकुमार पाल, जयकरन पाल, बदल पाल रामपुर गौरी के निवासी हैं। जिससे इन चरवाहों को बड़ी मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ा।


शादी से पहले प्रेमिका को चाकू से मारा

शादी से 2 दिन पहले नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू गोदकर मार डाला



कविता गर्ग




नई दिल्ली। युवती की आज से दो दिन बाद 20 जून को शादी होनी थी। इसी के चलते युवती बुधवार देर रात कुछ सामान लेने के लिए अपने घर से बाहर निकली थी, तभी आरोपी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया। घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।


आरोपी युवक दिल्ली के नंद नगरी के रहने वाला है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेने की बात कह रही है।




गाजीपुरः मरीजों की संख्या में भारी इजाफा

गाजीपुर। कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढते जा रहे हैं। इसका खौफ लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा हैं। इसी बीच जनपद गाजीपुर में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के बाद इन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। नए मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है। इसमें सक्रिय केसों की संख्या 64 है। इलाज के बाद गाजीपुर के 162 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए मरीजों को मुहम्मदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


लॉकडाउन के बाद स्पेशल ट्रेनों से गाजीपुर पहुंचे श्रमिकों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। 21 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थय विभाग की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थय विभाग की टीम ने क्वारंटीन सेंटर से संक्रमितों को कोविड -19 अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी को भर्ती करने के बाद इलाज शुरू कर दिया गया। नए मरीजों में दो देवकली, दो रेवतीपुर, 4 मोहम्दाबाद, एक बाराचबर, सात जमानियां, दो कासिमाबाद, दो मरदा और एक सदर का निवासी है l





प्रशांत कुमार





फांसी के फंदे पर नाबालिक प्रेमी जोड़े..!


सके बगैर नहीं जी सकती थी…!” और झूल गये फांसी के फंदे पर नाबालिक प्रेमी जोड़े..!


विकास जायसवाल




जांजगीर-चाम्पा। दो नाबालिगों ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी है। यह घटना जिले के सक्ती थाना क्षेत्र के मोहंदीकला गांव की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच जारी है।



  • जानकारी मिली है कि शवों के साथ एक सुसाइडल नोट मिला है जिसमें लिखा हुआ है कि मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं उसके बगैर नहीं जी सकती थी। जिसके आधार पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का प्रकरण मान रही है। किशोर का नाम मोहित पटेल उम्र 15 वर्ष और किशोरी का नाम अनिता पटेल उम्र 14 साल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। सुसाइडल नोट देखकर पुलिस का अनुमान है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। किसी बात को लेकर दोनों आहत थे, जिसके कारण आत्महत्या कर ली। फिलहाल, इस खुदकुशी की वजह को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है।



बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  आंख हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं। जिसकी मदद से हम अपने आस-पास की ...