मंगलवार, 16 जून 2020

किसान की संदिग्ध मौत से बनी दहशत

अतुल त्यागी

ट्यूबेल की छत पर पड़ा मिला किसान का शव

हापुड़।  जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र में ट्यूबेल पर सो रहे रेंगपाल के पिता किसान की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हाजीपुर से उदयपुर जाने वाले रास्ते पर ट्यूबेल पर सो रहे रेंगपाल के पिता रज्जू 65 वर्ष की मौत हो गयी। बताया जाता है कि खेत पर सिंचाई करने के लिए रेंगपाल के पिता गए थे। हत्या कर ट्यूबेल की छत पर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को ट्यूबवेल की छत पर शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अग्रिम कार्यवाही पुलिस जाँच पड़ताल के बाद,जाँच जारी है।

5 लोगों की मौत से फरीदाबाद में हड़कंप

फरीदाबाद। कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।यह आंकड़ा एक दिना में सर्वाधिक मौतों का है। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है। इनमें जवाहर कॉलोनी का 51 वर्षीय एक व्यक्ति, विष्णु कॉलोनी का 39 वर्षीय एक युवक, बल्लभगढ़ के आदर्श नगर की 62 वर्षीय एक महिला, बल्लभगढ़ के ब्राह्मण वाड़ा का 68 वर्षीय एक व्यक्ति और सेक्टर 35 का 70 वर्षीय एक बुजुर्ग शामिल है।


जिले में अब कुल कोरोना मौतों की संख्या 38 हो गई है।


संक्रमितों की संख्या 1580


संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार को पार कर गया है।


स्वास्थ्य विभाग को 16 जून को सायं 5 बजे तक जितनी जांच रिपोर्ट मिली हैं, उनमें 174 पॉजिटिव पाए गए हैं।


यह किसी एक दिन में पाए गए संक्रमितों की सर्वाधिक बड़ी संख्या है।


संक्रमितों में सीएमओ कार्यालय की एक कर्मचारी भी शामिल है।


डीसी ने दी हिदायतें


कोरोना संक्रमण बढऩे से जिला प्रशासन भी परेशान है।


उपायुक्त यशपाल ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में कुछ प्रतिशत बैड कोविड-19 पाजीटिव सीरियस केसों के लिए रिजर्व रखें।


कोविड-19 के पाजीटिव मरीजों को उनकी स्थिति के हिसाब से जरूरत पडऩे पर प्राइवेट अस्पतालों में भेजा जाएगा।


उनके उपचार पर आने वाले खर्च की अदायगी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार की जाएगी।


कोरोना केसों में और बढ़ोतरी होगी


उपायुक्त यशपाल मंगलवार को लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग व प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के इलाज के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।


उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार आगामी समय में कोविड-19 के पोजिटिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होगी।
इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड-19 के पोजिटिव केसों के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा अग्रीम तैयारियां की जा रही है।


उपायुक्त ने कहा कि जिला के प्राइवेट अस्पतालों में अलग-अलग वार्डों के कल्टसटर बना कर सम्बंधित इलाके के लोगों के पोजिटिव केसों को उपचार के लिए भेजा जाएगा।


उपायुक्त यशपाल ने कहा कि आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार जिला में कोरोना के पोजिटिव केसों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटरो के बेडो की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जानी है, इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों के सहयोग की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि बैड के साथ कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन गैस की लाइन अवश्य जुड़ी हुई हो।


वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित हो


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पोजिटिव केसों के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार वेंटिलेटर की उपलब्धता भी जिला में सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से संबंधित कोविड-19 की टेस्टिंग रिपोर्ट प्रशासन के साथ सांझा अवश्य करें, ताकि जिला से कोविड-19 के बुलेटिन में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की कम्पाइल टेस्ट रिपोर्ट सार्वजनिक हो सके।


चिकित्सकों का आभार जताया


पायुक्त यशपाल ने ईएसआई अस्पताल में आईसीयू में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के सहयोग देने पर आभार भी व्यक्त किया।


चिकित्सा में सहयोग की सहमति


बैठक में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों ने होम आईसोलेशन पर सम्बंधित इलाके में लोगों को जागरूक करने तथा अन्य चिकित्सा सुविधा में सहयोग करने की भी सहमति प्रदान की। इसके अलावा प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया । बैठक में उप सिविल सर्जन डॉ रमेश चन्द्र, एसएमओ डॉ राजेश श्योकन्द, आईएमए जिला प्रेजिडेंट डॉ. पुनीता हसीजा सहित प्राइवेट अस्पतालों के सीनियर चिकित्सक उपस्थित थे।


राजधानी में वायरस का प्रकोप कायम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ही राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप कायम है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कोरोना के 24 नए केस सामने आए हैं। इसमें पीएसी के 19, सीएम हेल्पलाइन के 4 और सहादतगंज का एक मरीज पॉजिटिव है। बता दें, बीते दिन सोमवार को माह में सबसे अधिक मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसमें सीएम हेल्पलाइन के 27 कर्मियों समेत 40 में वायरस की पुष्टि हुई। ऐसे में राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 627 हो गई है।
गोमती नगर स्थित सीएम हेल्पलाइन के चार कर्मी और पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, बीते दिन 27 कर्मियों में वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में हेल्पलाइन में संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर अब 84 हो गई है। मालूम हो कि सोमवार को जानकीपुर में तीन मरीजों में संक्रमण पाया गया। लालकुआं के दो मरीज, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के दो मरीज, एक डालीगंज, एक राजाजीपुरम, एक गोमती नगर, एक सरोजनीनगर, एक कृष्णानगर के मानस नगर का मरीज व एक बालागंज क्षेत्र में कोरोना का मरीज मिला है। दिन में पॉजिटिव आए मरीजों को अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, देर रात रिपोर्ट आने वाले मरीजों के अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। पॉजिटिव केस में 17 महिला व 23 पुरुष हैं। सीएम हेल्पलाइन में 800 कर्मचारी कार्यरत हैं। अब तक कुल 84 कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं। यह कर्मचारी अन्य कर्मियों से भी संपर्क में आए हैं। घर भी गए हैं। ऐसे में सैकड़ों में संक्रमण फैलने का भय है। परिवारजन, मकान मा लिकों में भी वायरस का खतरा बना हुआ है।


यूपी सचिवालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार हमला कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज सचिवालय में भ्रष्टाचार से संबंधित एक खबर के उल्लेख के साथ योगी सरकार पर प्रहार किया और कहा कि अब साबित हो रहा है कि राज्य का सबसे बड़ा दफ्तर यानी सचिवालय भी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।


प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में प्रदेश का सबसे बड़ा दफ्तर सचिवालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। पशुपालन विभाग के घोटाले ने सरकार के पूरे भ्रष्ट तंत्र की कलई खोल दी। प्रदेश की कार्यपालिका के केंद्र के इर्द-गिर्द भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है।


क्या मंत्रियों और मुख्यमंत्री को इसकी भनक ही नहीं है। यदि ऐसा है तो ये तथ्य चौंकाने वाला है। ये उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है।” इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा भवन के चित्र के साथ एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि कभी फर्जी नियुक्ति तो कभी फर्जी प्रवेश पास बनने को लेकर विवादों में रहने वाले सचिवालय में इस बार सहायक समीक्षा अधिकारी तथा संविदा कर्मचारी की मदद से सचिवालय के एक कमरे को पशुपालन विभाग का दफ्तर बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। जालसाज कमरे के बाहर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक का बोर्ड लगाकर घपला करते रहे।


बदलेपुर गांव में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव

अरविंद तिवारी

मवई ब्लॉक के बदले पुर गांव में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज

 

अयोध्या। मवई ब्लॉक क्षेत्र के बदले पुर गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने गांव को सील कर दिया।

युवक दिल्ली में रहकर आटो रिक्शा चलाता था।  वह परिजनों के साथ एक सप्ताह पूर्व अपने निजी आटो रिक्शा से दिल्ली से घर आया था।घर आने के दूसरे ही दिन वह जांच कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई गया था। जहां डाक्टरों ने हालत देख उसे राजर्षी दशरथ मेडिकल कालेज दर्शन नगर भेज दिया था। जहां जांच में सोमवार को उसकी रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई।

मवई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रविकांत ने बताया कि संक्रमित युवक को आयशोलेशन के लिए झुनझुनवाला कालेज स्थित अस्पताल लेे जाया गया।तथा घर के अन्य 11लोगों को कवारनटीन के लिए अवध विश्वविद्यालय स्थित सरयू हास्टल लेे जाया गया। 

मवई थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि गांव की सीमा सील कर दी गई है। तथा गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बैंकः डिस्टेंस की खुले आम उड़ी धज्जियां

अतुल त्यागी

 

सिंडीकेट बैंक में सोशल डिस्टेंस की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां

 

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दोताई मैं बने सिंडीकेट बैंक मैं सोशल डिस्टेंस की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां 

जहां एक तरफ जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मानो की जैसे लोगों को कोरोना वायरस का डर ही ना हो। बिना जान की परवाह किए एक साथ जत्था बनाकर महिला और पुरुष हो रहे हैं खड़े। क्या कुछ रुपयों के लिए नहीं है लोगों को अपनी जान की भी परवाह। कर रहे हैं लोग अपनी जान के साथ खिलवाड़। आखिर प्रशासन इन पर क्यों नहीं रख रहा नजर। क्या आखिर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंदर कोरोना संक्रमण बड़े स्तर पर फैलने का हो रहा है इंतजार। अगर इस कदर लोग इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते रहे। तो कैसे इस कोरोना वैश्विक महामारी पर विजय पाई जा सकती है।

हापुड़ में 23 लोग संक्रमित, मचा हड़कंप

अतुल त्यागी

 

जिले में कोरोना संक्रमित 23 लोग मिलने से मचा हड़कंप

 

हापुड। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। सोमवार की सुबह जनपद में 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टिï होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने निर्देश पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एरिया सील कर सैनेटाइज कराने व साफ-सफाई करवाने में जुट गये है। जनपद में कुल एक्टिव केस 108,सही1 होने वाले 138,जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह को प्रयोगशाला से कुछ संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिसमें सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छज्जूपुरा में एक,ज्ञानलोक कालोनी एक,कोटला मेवातियान आठ,त्रिलोकीपुरम में पांच,मजीदपुरा में दो,आवास विकास मेरठ रोड तीन,थाना देहात के असौड़ा कुंज में एक जबकि गढ़मुक्तेश्वर के गांव सेना में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टिï होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है।

अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रहे हैं। अधिकारी पता लगा रहे हैं कि संक्रमित लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आये थे। ऐसे व्यक्तियों की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा और उनका सैंपल लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि सोमवार का प्रयोगशाला के प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार जिले में 23 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टिï होने के बाद सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जनपद में कुल एक्टिव केस 108,सही होने वाले 138,जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है।

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि जनपद में जहां कोरोना संक्रमित लोग मिले है,वहां शासनादेश के अनुसार क्षेत्र सीलकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को साफ सफाई व सैनेटाइज करने के निर्देश दिये है।

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है,कि वह धैर्य रखे,घरों में रहे,सोशल डिस्टेस का पालन करें,घबराने की जरूरत नहीं है। सभी मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खत्म करेंगे।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद ने बताया कि शहर में जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले है,वहां क्षेत्र सील कराकर साफ सफाई कराने के साथ-साथ पूरे मोहल्ले,सड़कों व घरों को अंदर से सैनेटाइज कराया जा रहा है।

लद्दाख क्षेत्र में सेनाओं के बीच हिंसक-झड़प

नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों सेनाओं के जवानों के बीच हिंसक झड़प के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक बैठक में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के साथ स्थिति की समीक्षा की है। सेना ने आज एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के जवानों के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई जिसमें एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गये। सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह ने सेना के वरिष्ठ नेतृत्व से झड़प के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आगे की योजना पर चर्चा की।बैठक में इस घटना के बाद उत्पन्न स्थिति से संबंधित तमाम पहलुओं पर बातचीत की गई। सेना ने स्पष्ट किया है कि झडप में दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। हालाकि सेना ने चीन के सैनिकों के हताहत होने की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि झड़प के दौरान फायरिंग नहीं हुई है।


सार्वजनिक सूचना

गाजियाबाद। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है। मैं मुकुदं कुमार पुत्र रामदेव राम निवासी ए-36 परमहंस विहार, लोनी, गाजियाबाद के द्वारा अपने पुत्र अमित कुमार, मोहित कुमार एवं पुत्रवधू श्रीमती विनीता पत्नी अमित कुमार वह उनके बच्चे रोकेश, गोलू एवं पुत्री खुशी आदि से सभी प्रकार के संबंध विच्छेद करता हूं। अपने परिवार के सभी सदस्यों से सभी संबंध खत्म करता हूं। उपरोक्त नामांकित के प्रति किसी प्रकार उत्तरदाई नहीं हूं। भविष्य में इस सूचना को ही आधार माना जाएं।

योजनाः पोषक तत्वों से भरपूर चावल

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी एनएफएसए लाभार्थियों को पोषक तत्व युक्त चावल उपलब्ध कराने हेतु सरकार ने 15 राज्यों के एक-एक जिले में राइस फोर्टिफिकेशन की पायलट योजना शुरू की है। इसके तहत महाराष्ट्र , गुजरात और आंध्र प्रदेश के चुने हुए जिलों में पौष्टिक चावल का वितरण शुरू हो गया है। बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी एनएफएसए के तहत देश के करीब 81 करोड़ राशन कार्डधारकों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जाता है। पौष्टिक चावल वितरण का काम ओडिशा और उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द शुरू जाएगा। अन्य राज्यों को भी जल्द से जल्द इसे शुरू करने के लिए कहा गया है। आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 युक्त पौष्टिक चावल से कुपोषण और खून की कमी को दूर किया जा सकता है।


पूरे देश में 4 महीने का अनाज भेजने के ऑर्डर


पासवान ने भारतीय खाद्य निगम को सरकारी स्कीम्स के तहत अनाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए चार महीने का अनाज देश के हर कोने में पहुंचाने का आदेश दिया है। केंद्रीय मंत्री ने बरसात के मौसम में ट्रांसपोर्ट को लेकर पैदा होने वाली परेशानी को देखते हुए एफसीआई को यह आदेश दिया है।


पासवान ने ट्वीट के जरिए कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और एफसीआई (FCI) को आदेश दिए गए हैं कि देश के हर कोने तक अगले चार महीने का पर्याप्त अनाज मिशन मोड में जल्द से जल्द पहुंचा दिया जाए, ताकि बरसात में कहीं भी खाद्यान्न की कमी न हो।


रबी सीजन 2020-21 के लिए तय खरीद लक्ष्य के तहत किसानों से गेहूं और धान की खरीद जारी है। FCI ने 13 जून तक 378.40 LMT गेहूं की खरीद की है। रबी सीजन में 116.24 LMT धान की खरीद के साथ 2019-20 सीजन में अब तक कुल 735.81 LMT धान की खरीद हो चुकी है।


PMGKAY के तहत FCI द्वारा किया गया अनाज का ट्रांसपोर्ट


14 जून तक FCI ने 4274 रेल रैक के जरिए 119.67 लाख टन अनाज लोड कर विभिन्न राज्यों को भेजा है और उसमें से 4229 रेल रैक से 118.42 लाख टन अनाज गोदामों में अनलोड हुआ। PMGKAY के तहत आवंटित 120 लाख टन अनाज में से 110.17 लाख टन अनाज का उठाव सभी राज्यों ने कर लिया है।


आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने का अच्छा मौका

 इस समय अगर आप कमाई करने के लिए कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेने का अच्छा मौका है। इस समय अगर आप कमाई करने के लिए कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेने का अच्छा मौका है। आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। ब सवाल यह है कि आप फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं।।। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक लाइसेंसे लेना होता है। इस लाइसेंस को लेने के लिए आपको एग्जाम पास करना होगा। आइए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं-


पास करना होगा एग्जाम


ये एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसे यूआईडीएआई लेती है। ये एग्जाम यूआईडीएआई सर्टिफिकेशन के लिए होता है। अगर आप एग्जाम में पास हो जाते हैं तो फिर आपको आधार एनरॉलमेंट और बायोमीट्रिक का सत्यापन कराना होता है। इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आपको जो फ्रेंचाइजी लेनी है तो आप उसको केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर में भी बदल सकते हैं। आपको कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


आधार कार्ड सेंटर के काम-


नया आधार कार्ड बनाना।
आधार कार्ड के नाम में स्पेलिंग में हुई गलती को ठीक करना। (Change Name in Aadhar Card)
आधार कार्ड में पता गलत है या बदल गया है तो उसे ठीक करना। (Change address in Aadhar Card)
आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत है तो उसे सही करना। (Change Date Of Birth in Aadhar Card)
अगर फोटो साफ नहीं है तो आप उसे भी यहीं से साफ और दूसरी फोटो लगवा सकते हैं। (Change/Update Photo in Aadhaar Card)
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना। (Mobile Number Update)
ईमेल आईडी अपडेट करवाना। (Email id Update)
आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इसके बाद में आपको एक एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम में पास होने वाले लोगों को आधार कार्ड का लाइसेंस मिल जाता है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है।


झांसे को हकीकत समझा तो हानि होगी

5 लाख रुपये का कर्ज वो भी बिना ब्याज के, झांसे को हकीकत समझा तो लग सकता है बहुत बड़ा झट




कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में अर्थव्यवस्थाएं बेपटरी हो गईं। इसकी हालत सुधारने के लिए सरकारों ने अलग-अलग तरह के पैकेजेज़ का ऐलान किया। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया था।


इसके तहत केंद्र सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक लोन स्कीम्स का ऐलान किया था। इसमें बिना गारंटी वाले कम ब्याज दरों पर लोन भी शामिल थे। केंद्र सरकार के हवाले से लोन की ऐसी ही एक बेहद आकर्षक स्कीम्स वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल स्कीम “पीएम धन लक्ष्मी योजना” योजना बताई जा रही है।


दावा क्या किया जा रहा है?
केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कथित “पीएम धन लक्ष्मी योजना” को लेकर दावा किया जा रहा है कि बिना ब्याज के मोदी सरकार पांच लाख रुपये का लोन दे रही है। यह भी दावा है कि लोन गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं के लिए है। लोगों को इसके मैसेज मिल रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिल रहा है तो समय रहते अलर्ट हो जाएं। दरअसल, पीएम धन लक्ष्मी योजना पूरी तरह से फर्जी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए इस तरह की किसी भी योजना का ऐलान नहीं किया है। केंद्र या किसी राज्य सरकार की ऐसी कोई भी योजना नहीं है जिसमें बिना ब्याज के पांच लाख या अन्य रकम दी जा रही हो।


दावे की सच्चाई क्या है?
सरकार की योजनाओं को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीआईबी) की फ़ैक्ट चेक ईकाई ने भी इसका खंडन किया है।


निष्कर्ष 
पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा है कि बिना ब्याज वाली पीएम धन लक्ष्मी योजना को लेकर कोई मैसेज मिले तो उसके झांसे में ना आए। हम भी अपने पाठकों को सलाह देंगे कि ऐसे मैसेज को लेकर अलर्ट रहें। हो सकता है कि बिना ब्याज के कर्ज के लालच में आप जालसाजों का शिकार बन जाए। और आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़े।




चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...