सोमवार, 15 जून 2020

सड़क दुर्घटना में 6 की मौत, 18 घायल

आमस। बिहार में सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए सभी का हालात नाजुक हैं जिसका ईलाज अस्पताल में जारी हैं। ट्रक और 2 ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। ये घटना गया- आमस हाईवे पर ट्रक- ऑटो में टक्कर हो गई। बताया जा रहा हैं की समारोह से वापस लौट रहे थे परिवार के लोग। थाना प्रभारी ने की सड़क हादसे की पुष्टि।


मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है वहीं मृतकों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसके अंदर ही फंस गए थे। घायलों में कई की स्थिति गंभीर है बनी हुई है।


 गया जिले के आमस इलाके के जीटी रोड़ की घटना है।


जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले से तिलक समारोह से एक परिवार के कुछ लोग दो ऑटो पर सवार होकर वापस आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर में दोनों ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। दोनों ऑटो औरंगाबाद के देव से वापस आमस के रेगनिया गांव जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।


विरोध करने वालों ने पक्ष में खोला मोर्चा

प्रवीर भट्टाचार्य


एक पुरानी कहावत है- खोदा पहाड़ ,निकली चुहिया । यह कहावत बिलासपुर के मंदिर कांड पर पूरी तरह फिट बैठ रही है। रविवार दिन भर भारतीय राष्ट्रवादी संगठन के साथ तमाम हिंदू संगठनों ने जिस अपराधी के लिए हंगामा मचाया, शाम होते होते उनकी सहानुभूति उसी अपराधी के प्रति इस कदर उमड़ पड़ी कि अब वे उसका इलाज कराने पर उनका फोकस ठहर गया हैं । शनिवार रात किसी सरफिरे ने सिम्स के सामने स्थित शिव हनुमान मंदिर की दीवार पर एक पोस्टर चस्पा कर दिया था। पोस्टर में देवी काली की तस्वीर की फोटो कॉपी थी, जिस पर उनके खिलाफ बेहद गंदी गंदी बातें लिखी थी । उनका संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया था। स्वाभाविक तौर पर इसकी जानकारी होने पर बिलासपुर में हंगामा खड़ा हो गया। बात तब और बिगड़ गई जब कार्यवाही के लिए पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान के मजहब को लेकर कुछ लोगों ने सवाल खड़े कर दिए। गुस्सायी पुलिस सब को उठा लाई और उनके खिलाफ धारा 341 और 147 के तहत मामला दर्ज कर दिया।


लेकिन कोतवाली पुलिस ने शाम होते-होते उस आरोपी को भी ढूंढ निकाला, जिसकी वजह से पूरे शहर में बवाल मचा था। यहीं पर आकर वह कहावत सही साबित हो गई, जिसका जिक्र हमने शुरू में किया था। पता चला कि इस इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने ही यह हरकत की थी । शुरू में लोगों को लगा कि मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस निरीह विक्षिप्त को बलि का बकरा बना रही है, लेकिन जब आंदोलनकारी स्वयं थाने पहुंचे और उस उस विक्षिप्त से बात की तो फिर शक की कोई गुंजाइश नहीं बची । उस विक्षिप्त के पास कई और कागज भी मिले, जिस पर इसी तरह की बातें लिखी हुई थी। तसल्ली के लिए उससे अपने सामने वही बातें लिखवाई गई तो हैंडराइटिंग पूरी तरह से मैच कर गयी। उसने बताया कि ऐसा उसने पहली बार नहीं किया। इससे पहले भी वह कई मर्तबा कई मंदिरों में इसी तरह की चीजें चिपका चुका है । ऐसा क्यों किया पूछने पर वह कहता है कि मेरा दिमाग खराब हो गया था, मुझे माफ कर दीजिए। लोग इस बात से हैरान है कि जिस विक्षिप्त को अपनी तक सुध नहीं, उसे यह कैसे पता है की पोस्टर का फोटो कॉपी कहां कराना है। उस पर क्या लिखना है और उसे कहां चिपकाना है ।शायद इसी कारण से आरोपी के असली या नकली होने पर संदेह हो रहा था ,लेकिन जांच से यह दूध का दूध और पानी का पानी हो गया और शक की कोई गुंजाइश ही नहीं बची । आंदोलनकारियों ने अपनी आंखों से देखा कि आरोपी चलने फिरने के काबिल भी नहीं है ।उसकी हालत बेहद दयनीय है लिहाजा दिन भर जिसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा रही थी अब उसी को सेंदरी के मानसिक रोग अस्पताल भेजने की तैयारी आंदोलनकारियों में से कुछ लोग कर रहे हैं।
आरोपी का नाम ओमी गुलाटी है । बताया जा रहा है कि वह पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के बाहर भीख मांगकर गुजरा करता है । आरोपी यादव मोहल्ला टीकरापारा मे रहता है।


वैसे आरोपी को सरफिरा कहकर खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि उसकी हरकतें ऐसी है जिससे शहर में आग लग सकती है। अगर यह व्यक्ति इसी तरह खुला घूमता रहा तो पता नहीं इसके कारण किस दिन कोई बड़ा बवाल मच जाए । इस बार तो मामला आसानी से सुलझ गया लेकिन हर बार ऐसा हो यह जरूरी नहीं, इसलिए इस व्यक्ति को या तो मानसिक चिकित्सालय में रखा जाना चाहिए या फिर कहीं भी कैद रखा जाए ताकि यह बारूद इसी तरह खुला शहर में ना घूम पाये। पकड़ा गया आरोपी कम शातिर नहीं है। आरोपी अब भी खुद को पेशावर का मानता है और कहता है कि दाऊद इब्राहिम से उसकी बात होती है। इतना ही नहीं हिंदू धर्म के विरुद्ध उसके दिमाग में कोई ग्रंथि तो है जो उसे हिंदू धर्म से नफरत करना सिखा रही है । इसलिए यह आदमी चलता फिरता मानव बम से कम नहीं है।


एक बात और


हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं।


और सबसे बड़ी बात किसी ने किसी से माफी नहीं मांगी है। अगर लक्ष्य को हासिल करना है तो फिर संगठित रहना सीखना होगा। एकता का मूल मंत्र भूल कर सिर्फ पराजय हासिल हो सकती है। समझदार को इशारा काफी है।


दिल्ली में टेस्टिंग खर्च 50 फीसदी कम



दिल्ली में कोरोना को लेकर पर सर्वदलीय बैठक
टेस्टिंग का खर्च 50 फीसदी कम होगा, भाजपा की मांग को अमित शाह की मंजूरी
कांग्रेस की मांग पर सभी को जांच का हक देने का भरोसा दिया
महावीर जैन


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ऑल पार्टी (सर्वदलीय) बैठक की। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि टेस्टिंग के खर्च में 50 फीसदी छूट देने की भाजपा की मांग को गृह मंत्री ने मंजूरी दे दी। भाजपा ने सुझाव दिया कि प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज फिक्स किए जाएं। इस पर शाह ने एक कमेटी बनाकर 2 दिन में रिपोर्ट मांगी है।


दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि हर आदमी को टेस्टिंग का हक मिलना चाहिए। ऐसा करके ही इलाज संभव है। गृहमंत्री ने इस मांग को मान लिया है। उन्होंने भरोसा दिया कि नई पॉलिसी में हर आदमी को टेस्टिंग का हक दिया जाएगा। शाह ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार 20 जून तक हर रोज 18 हजार टेस्ट करना शुरू कर देगी। अभी 5 हजार से 7 हजार तक टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। डेढ़ घंटे चली सर्वदलीय बैठक में आप, कांग्रेस, भाजपा और बसपा के नेता शामिल हुए।


कांग्रेस ने भी रखी 2 मांगें


1. जो लोग संक्रमित हैं या कंटेनमेंट जोन में हैं, उनके परिवारों को 10-10 हजार रुपए दिए जाएं।


2. फोर्थ ईयर वाले मेडिकल स्टूडेंट्स से नॉन-परमानेंट रेजिडेंट डॉक्टर्स की तरह काम लिया जाए। हेल्थकेयर स्टाफ की कमी को देखते हुए फोर्थ ईयर वाले फार्मेसी या नर्सिंग स्टूडेंट्स से भी काम करवाया जाए।


सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी दिल्ली सरकार को फटकार


सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोरोना मरीजों की लाशें कचरे के ढेर में मिल रही हैं तो ये इंसानों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक है। कोर्ट के इस कमेंट का असर ये हुआ कि अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बैक सीट पर नजर आ रहे हैं।


दिल्ली में अब तक 41000 से ज्यादा लोग संक्रमित


राजधानी में 14 जून तक संक्रमण के 41 हजार 142 केस हो गए । इनमें से 24 हजार 32 मरीजों का इलाज चल रहा है। 15 हजार 823 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 हजार 327 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 2 लाख 90 हजार 592 टेस्ट किए जा चुके हैं। हर दिन 5 से 7 हजार लोगों की जांच की जा रही है। इस बीच ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कुछ अस्पतालों में कोरोना के मरीजों से बुरा बर्ताव हो रहा है। कोरोना से मरने वालों की लाशें कचरे के ढेर में छोड़ दी जा रही हैं।


24 घंटे में शाह की तीसरी बैठक


ऑल पार्टी मीटिंग से पहले शाह ने रविवार सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ करीब डेढ़ घंटे चर्चा की थी। फिर शाम को दिल्ली के सभी मेयर के साथ म्युनिसिपल लेवल की स्ट्रैटजी पर बात हुई। तीनों मेयर ने कहा कि वे कोरोना के केस बढऩे की स्थिति से निपटने और दिल्ली सरकार को अपनी सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं। दिल्ली की तीनों म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भाजपा की सत्ता है।


शाह-केजरीवाल की मीटिंग में हुए फैसले


1. कोरोना टेस्टिंग का रेट दोबारा तय होगा। इसके लिए बनाई गई कमेटी को आज रिपोर्ट देनी है।


2. स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस और दूसरे सेल्फ हेल्प ग्रुप के मेंबर्स को हेल्थ वॉलेंटियर बनाया जाएगा।


3. अंतिम संस्कार की नई गाइडलाइन जारी की जाएगी, ताकि लंबा इंतजार नहीं करना पड़े।


4. दिल्ली के छोटे अस्पतालों की मदद के लिए एम्स में हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। इस नंबर पर सीनियर डॉक्टर सलाह देंगे।




बरसात में वन्य जीव हो जाते हैं हिंसक

कवर्धा। वन क्षेत्रों में मानवीय बसाहट, अतिक्रमण, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन, वन्य प्राणियों का अवैध शिकार तथा मानव विकास के लिए जंगलों का गैर वानिकी कार्य में व्याप्वर्तन के चलते वन्य प्राणियों के लिए प्राकृतिक आवास और प्राकृतिक संसाधन सीमित होते जा रहे हैं। इसके चलते वन्य प्राणी वनों से निकलकर मानवीय बसाहट वाले क्षेत्रों में आए दिन भटक कर आ जाते हैं, जिससे मानव- वन्य प्राणी द्वंद की स्थिति निर्मित होती है। इस द्वंद में कभी मनुष्य की जान जाती है, तो कभी वन्य प्राणी की जान जाती है। कभी फसल हानि होती है, तो कभी संपत्ति की नुकसानी होती है। ऐसे में प्राकृतिक संतुलन के साथ-साथ ऐसे बहुत से सुनियोजित विकास कार्यों की और सावधानियों की आवश्यकता है, जिसमें मानव-वन्य प्राणी द्वंद को कम से कम किया जा सके। कबीरधाम जिले के वनमण्डाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने आज वन्य प्राणियों की सुरक्षा और बचाव के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होने यह भी बताया कि जंगल में अलग भालू यहां अन्य हिंसक प्राणी दिख जाए,तो हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्होने भालू के हमले से बचाव के लिए अनगिनत उपाय भी बताए।


वनमण्डाअधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने चर्चा करते हुए बताया कि कबीरधाम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मानसून के आगाज के साथ ही वन्य प्राणी भालू भी इन दिनों जंगल और मानवीय आवास के सीमावर्ती क्षेत्रों में वन विभाग की टीम को रात्रि गश्त एवं विभिन्न क्षेत्रीय दौरों के दौरान देखने को मिल रहा है। कबीरधाम में कवर्धा वन मंडल अंतर्गत वन विभाग के द्वारा आमजन में जन-जागरूकता लाने के लिए शासन के समय-समय पर निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार भालू के हमले से कैसे बचें बाबत जानकारी दी गई है। 


श्री प्रभाकर ने बताया कि भालू के अधिकतम हमले गर्मी के महीनों में होते हैं और उसके बाद मानसून के महीनों में भालू हमले की घटनाएं जंगल तथा जंगल के निकटवर्ती इलाकों में होती है। मानसून के महीनों में अधिकतम हमले जून- जुलाई-अगस्त में मशरूम संग्रहण, जलाऊ लकड़ी संग्रहण, खेती के कार्य, पशुओं की चराई, खुले में शौच, आदि, के दौरान होते हैं। याद रखें, भालू अधिकतर बिना किसी उद्देश्य से हमला करता है। भालू तब हमला करता है, जब अचानक से भयभीत हो जाए या अचानक से चैंका दिया जाए या अपने बच्चों की सुरक्षा कर रहा हो।


घातक वन्य प्राणियों से कैसे बचें यह जानना जरूरी है


घातक व हिंसक वन्य वाणियों से कैसे बचे और क्या सावधनी बरती चाहिए। सावधानियों में, जंगलों में अकेले ना घूमे। अकेले घूमने से भालू को आपके आने की भनक नहीं लग पाती और अचानक आप उसे देखें, तो वह अपने बचाव में हमला कर सकता है। यदि, जंगल में अकेला जाना पड़े, तो अपने साथ एक लंबा डंडा, आवाज करने के लिए घंटी या सीटी जरूर रखें। डंडे को जमीन पर लकड़ियों पर या झाड़ियों पर ठोकते हुए आगे बढ़े। जंगल में जब भी जाना हो, समूह में जाएं और पर्याप्त आवाज करते चाहिए। जिससे भालू को आपके आने का संकेत मिल जाए और उसे वहां से दूर जाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए।


फैसले के दौरान, पति पर जानलेवा हमला

भाजपा नेता के पौत्र  के लगी गोली


उन्नाव। स्टेशन मार्ग  पर दीपक गुप्ता 30 पुत्र राजेंद्र गुप्ता के  आवास पर हो रहे फैसले के दौरान अचानक दाहिने कंधे में गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल के पिता राजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि उसके पुत्र को जान से मारने के लिए ससुराली जनों ने उस पर फायर किया है।
दीपक गुप्ता  की शादी विगत 3 फरवरी 2017 को राधेलाल गुप्ता की पुत्री नेहा गुप्ता निवासी पुरवा से हुई थी। ढाई वर्ष तक जब नेहा के कोई संतान नहीं हुई, तो पति-पत्नी में विवाद होने लगा पति ने नेहा को  5 माह पूर्व उसके घर लड़ झगड़ कर भेज दिया था। तब से नेहा अपने माता-पिता के पास ही रह गई थी। आज रविवार दोपहर 2:00 बजे घायल दीपक गुप्ता के ससुर राधेलाल सांस लक्ष्मी गुप्ता पत्नी नेहा गुप्ता भाई विजय कुमार इसी बात के फैसले को लेकर दीपक गुप्ता के घर आए थे। जहां फैसले के दौरान ही गोली चली और दीपक के दाहिने कंधे में जा लगी और वह गिरकर तड़पने लगा। आनन फानन उसे बांगरमऊ सीएससी पर लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उसके पिता राजेंद्र गुप्ता उसकी गंभीर दशा देख उसे सीधे सहारा हॉस्पिटल लखनऊ लेकर चले गए इस घटना की तहरीर अभी नहीं दी है। कोतवाली पुलिस ने ससुर राधेलाल सांस लक्ष्मी गुप्ता भाई विजय कुमार पत्नी नेहा गुप्ता को अपनी हिरासत में ले लिया है घायल दीपक गुप्ता पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता स्वर्गीय जयराम दास गुप्त के पौत्र हैं। सहारा हॉस्पिटल में उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जहां एक और पत्नी आरोप लगा रही है की गोली दीपक गुप्ता ने ही अपने आप मारी है वही घायल के पिता राजेंद्र का कहना है कि ससुराल पक्ष ने उनके पुत्र पर फैसले के दौरान गोली चलाई है बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ने घायल को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया।


 रिपोर्टर नीरज कुमार


हॉटलाइन 'वन टू वन' सेवा का उद्घाटन

गाजियाबाद। प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल डासना में हॉटलाइन वन टू वन सेवा का उद्घाटन हुआ। गाजियाबाद की  जिला जेल  में विशेष सेवा की शुरुआत की गई। जिससे कैदी और मुलाकात करने वालों के बीच डिजिटल संपर्क सामान्य और साधारण हो गया है। डासना की जिला जेल पहुंचे डीजी जेल, डीआईजी जेल मेरठ जोन। डीजी जेल आनन्द कुमार ने किया उद्घाटन। बन्दियों की मुलाकात के किये शुरू होगी हॉटलाइन सेवा। मुलाकातियों और बन्दियों की दूरी होगी अब टेलीफोन के जरिये कम। 39 हॉटलाइन टेलीफोन लगाए गए। प्रदेश की पहली जेल बनी डासना जेल

मसूरी थाना एरिया में स्तिथ है डासना जिला जेल।

देश के 4 राज्य वायरस से अधिक प्रभावित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रकोप फैला रखा और देश के इन चार राज्यों में अब तक 214,345 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जो देशभर में अब तक इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित हुई कुल आबादी का 64.48 प्रतिशत है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकाॅर्ड 11,502 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 30 हजार के आंकड़े को पार कर 332,424 पर पहुंच गयी है। देश में इस महामारी से कुल 9520 लोगों की मौत हुई है तथा 169,798 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 153,106 सक्रिय मामले हैं।


महिला के मोह में नहीं छूट रहा है सर्किल

एक महिला अधिकारी के मोह में एक पूर्व सीओ से नहीं छूट रहा पलिया

अपनी सर्किल लावारिस छोड़कर रोज आ जाते हैं पलिया के प्राइवेट गेस्ट हाउस

यहां रहने से सर्किल में अपने समय के चहेतों के लिए करते हैं दखल

दखल बनता है विवाद की वजह, फिर शुरू हो जाती है राजनीति

सर्किल में दखलंदाजी से नहीं हो पाती ढंग से पुलिसिंग

क्या उनकी सर्किल में परिवार संग रहने को नही है कोई जगह

आदर्श श्रीवास्तव

लखीमपुर(खीरी)। पलिया सर्किल में अरसे से तैनात रहे एक सीओ से पलिया का मोह नहीं छूट रहा, उनका तबादला महीनों पहले जिले की पचासों किलोमीटर दूर जिले की एक तहसील में हो गया था। वह एक प्राइवेट कंपनी के गेस्ट हाउस रहते थे माना जा रहा था कि वह जल्द यहां से परिवार समेत चले जायेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ, माना जाने लगा कि शायद बच्चे की पढ़ाई की वजह से ऐसा हो लेकिन वह सत्र भी बीत गया लेकिन उन्होंने आवास नहीं छोड़ा तब इसको लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी। इसमें प्रमुख चर्चा थी कि यहाँ तैनात एक महिला अधिकारी जिनके साथ उनकी जोड़ी उस समय सुर्खियों में रहती थी। महिला अधिकारी अभी यहीं तैनात हैं। पूर्व सीओ रोजाना पचासों किलोमीटर का सफर तय करके अपनी सर्किल को लावारिस छोड़ जब यहां सिर्फ रहने को आते हों तो सवालों का उठना लाजिमी है की आखिर ऐसा क्या है जो इतनी दूर खींच लाता है। बात यहीं नहीं खत्म होती आगे भी कुछ ऐसा है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना है खासकर यहाँ तैनात सीओ के लिये, पूर्व साहब जब रात से लेकर सुबह तक यहीं रहते है तो उनकी तैनाती के समय के चहेते पुलिसकर्मी अपनी अपनी जायज नाजायज सिफारिश भी कराते है और उस समय के संपरकी और मिलने जुलने वाले लोग भी अपनी सिफारिश उनके जरिये वर्तमान सीओ से करवाते हैं इसमे कुछ जायज होती हैं और कुछ नाजायज भी। अगर पलिया सर्किल के वर्तमान सीओ ने न नुकुर की तो यहां से राजनीति शुरू हो जाती है और पूरा पुलिस विभाग दो खेमों में बंट जाता है एक तरफ वो कर्मी होते हैं जो पदाधिकारी यानी वर्तमान अधिकारी के निर्देश पर कार्य कर डियूटी को अंजाम देते है तो दूसरी तरफ वो पुलिस कर्मी जो उन साहब के लिए कार्य करते है जो अब यहां इस पद पर नहीं हैं। फिर चलने लगती हैं एक सर्किल दो अधिकारियों द्वारा। एक सर्किल का ऑफिस दिन में चलता है तो दूरी सर्किल का रात से सुबह तक। इससे वर्तमान सीओ के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाती है और न जाने क्या क्या शिकायतें शुरू हो जाती है। जिन पुलिसकर्मियों की नाजायज सिफारिशें पूर्व सीओ पूरी नही कर पाते है उनकी सिफारिश वो महिला अधिकारी पूरी कराने के लिए वर्तमान सीओ पर दबाव बनाने लगती हैं अगर पूरी हुई तो ठीक नहीं तो एक नई जंग छिड़ जाती है। यही वजह है कि पलिया सर्किल अब विवादों से घिर गई है और पलिया आने वाले हर सीओ के लिए यह एक बड़ी मुसीबत है। क्या पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को इसकी खबर नहीं है कि पलिया सर्किल एक पूर्व सीओ की दखलंदाजी से बदनाम हो रही है या फिर उच्चाधिकारी जानबूझकर पलिया सर्किल को बदनाम कर विवादों की जड़ बना रहे हैं। बताते हैं कि पलिया के यह पूर्व सीओ जिले में करीब 3 साल पूरे कर चुके है। एक पुलिस का जिम्मेदार अधिकारी अपनी सर्किल से पचासों किलोमीटर दूर सिर्फ रहने के लिए आता हो तो उसकी वर्तमान सर्किल की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हाल होगा, अगर कोई बड़ी वारदात हो जाये तो साहब को पहुंचने में ही घंटों लग जाएंगे,, फिर भी पुलिस के आलाधिकारी खामोश हैं तो यह भी अपने आप मे एक बड़ा सवाल है।

'लव जिहाद' में एसडीएम से की शिकायत

खुशहाल पार्क थाना ट्रोनिका सिटी के निवासी आदिल द्वारा लव जिहाद मैं बहला-फुसलाकर हिंदू लड़की प्रिया का अपहरण करने के संबंध में उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। थाना टोनिका सिटी के अंतर्गत खुशहाल पार्क के आदिल द्वारा दिल्ली से अगवा करके रखे रखे जाने के संदर्भ में पीड़ित परिवार के साथ एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अभय चौहान ने उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम को अवगत कराया कि यह बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना हो सकती है। जिस तरह पंजाब की  हिंदू बेटी को अगवा कर लव जिहाद में फंसा कर मेरठ के दौराला गांव में लाकर निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसी घटना हमारी लोनी में ना हो। इसलिए शासन प्रशासन का यह कर्तव्य बनता है कि जल्द से जल्द उस हिंदू बेटी को उसके परिवार के साथ सकुशल पहुंचाया जाए। ताकि उत्तर प्रदेश में एक और दुखद मंजर ना हो इस पर नगर अध्यक्ष अभय चौहान ने यह भी बताया कि अगर 1 सप्ताह के अंदर उस बहन का पता नहीं चला तो विश्व हिंदू परिषद  बजरंगदल बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा। क्योंकि जो आदिल नाम का लड़का उस हिंदू बेटी का अपहरण करके लाया है। उसकी पहले से दो शादियां हो रखी हैं और वह दोनों बीवियां व उसका परिवार खुशहाल पारक में रहता है। इस पर उप जिलाधिकारी  महोदय ने जल्द ही पीड़ित परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदीप गहलोत,  सुमित पंडित, अनुभव चौहान ,सूरज प्रकाश मिश्रा' बाबा ठाकुर, प्रिंस त्यागी, नवीन पटेल, अमित यादव, आदर्श ,आदेश ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की मांग

तथाकथित पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को दी तहरीर                    


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संघठन आरएसएस के पूज्य सर संघचालक आदरणीय मोहन भागवत ,अखिल भारतीय प्रचारक आदरणीय इन्द्रेश कुमार,देश के यशशवी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के बारे सोशल मििडिया मेे भ्रामक और अभद्र टिप्पणी करने वाले पुजारी यति नरसिंहा नन्द के खिलाफ सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में लॉक डॉन का पालन करते हुए। हिन्दू संघठनो के कार्यकर्ताओं ने लोनी थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह भड़ाना को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। बिना किसी आधार के देश के सम्मानित व्यक्तियों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नही है। ऐसे लोग समाज में वैमनस्य फैलाकर उपद्रव खड़ा करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे लोगो पर रासुका की कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। जिससे भविष्य में कोई भी तथ्यहीन बात करके समाज का माहौल न खरांब कर सके। इस अवसर पर हिन्दू संघठनो के अनेको कार्यकर्ता विजेन्द्र त्यागी ,हिन्दू जागरण मंच के युवा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा ,नगर अध्यक्ष नितिन शर्मा ,युवा अध्यक्ष विकाश धामा ,सोनू यादव आदि उपस्थित रहे और सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की।


पाकिस्तान से दो भारतीय कर्मचारी गायब

नई दिल्ली। पाकिस्तान वैसे तो बेहद असुरक्षित देश है लेकिन ऐसा माना जाता है कि राजनयिकों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के चलते हर देश में सबसे ज्यादा सुरक्षा दी जाती है लेकिन पाकिस्तान से दो भारतीय कर्मचारी गायब हो गए हैं। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय दूतावास के दो कर्मचारियों के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी पिछले कई घंटे से लापता हैं। उनके लापता होने की जानकारी सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों को दे दी है। अब पाकिस्तान में उनकी तलाश की जा रही है।


भारत सरकार ने पाकिस्तान के टाप प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया है। जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है और पाकिस्तान सरकार को इनकी गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है।


ब्राजील में जनता ने खोया आपा, प्रदर्शन

ब्रासिलिया। कोरोना संकट के बीच ब्राजील में राष्ट्रपति जायर बोल्सिनारो के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। यहां कुछ शहरों में राष्ट्रपति के लिए विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने वाला पूरी दुनिया में दूसरा देश है, यहां अभी तक 8 लाख 67 हजार 6 सौ 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से 43 हजार 3 सौ 32 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। Efe न्यूज के मुताबिक ज्यादातर राज्य और नगरपालिकाएं प्रतिबंधों को हटाकर देश को फिर से खोलने की तरफ ध्यान दे रहे हैं।


यहां प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक, फासीवाद-विरोधी और नस्लवाद विरोधी आंदोलनों समेत स्वास्थ्य संकट के दौरान राष्ट्रपति की नरसंहार नीतियों और उनके सत्तावादी बयानबाजी के खिलाफ साओ पाउलो में मार्च


राष्ट्रपति ने देश की हालत के लिए दूसरों को बताया दोषी


राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कुछ समय पहले खुद जिम्मेदारी न लेते हुए देश की इस हालत के लिए मेयर, गवर्नर, निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री और मीडिया को दोषी ठहराया था। उन्होंने अपने इस विचार का बचाव करने की कोशिश की थी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अर्थव्यवस्था को बंद करने से देश को अधिक नुकसान होता। गवर्नरों द्वारा उनके जिम खोलने का आदेश ठुकराने को उन्होंने तानाशाही रवैया बताया था।


दुनियाभर में कोरोना के 78 लाख से ज्यादा केस


गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है हालांकि कुछ देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी काफी ज्यादा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व में अब तक कोरोना के 78 लाख 93 हजार 700 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 32 हजार 9 सौ 22 लोगों की मृत्यु इस महामारी की चपेट में आने से हो चुकी है। इसके अलावा 37 लाख 66 हजार 8 सौ 86 लोग इस महामारी के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है इसके बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है।


भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया  इकबाल अंसारी  पोर्ट एलिजाबेथ। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेह...