बुधवार, 10 जून 2020

बाल पकड़कर पटकने से महिला की मौत

मुंगेर। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर गई। इस दौरान उनकी मां गेट पर आईं और कहा कि कोई बेटा नहीं है। इस दौरान, पुलिस स्टेशन ने महिला को पकड़ लिया और महिला को पटक दिया। जिसके कारण बुजुर्ग महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की है।


पुलिस के बेहोश होने के बाद भाग निकले


मृतक महिला के बेटे ने कहा कि जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो मां ने दरवाजा खोला। पुलिस ने उसके बाल पकड़कर गालियां देना शुरू कर दिया। जिसके बाद मां बेहोश हो गई। इस दौरान भाभी घर से बाहर निकलीं और पुलिस से कहा कि कम से कम सास को अस्पताल पहुंचा दो, ताकि हम उनका इलाज करवा सकें। लेकिन पुलिसकर्मी भाग गए।


थानेदार पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया


महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को लेकर सदर अस्पताल के सामने सड़क पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने बुजुर्ग महिला को पटक दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। परिजन थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुंगेर के एसपी लिपी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।


संशोधन अध्यादेश 2020 को दी मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोवंशीय पशुओं की रक्षा और गोकशी की घटनाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए योगी कैबिनेट ने गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है। अध्यादेश में साफ कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में अब गोवंश को नुकसान पहुंचाने या फिर हत्या करने का अपराध गैरजमानती होगी।


गोवंश की हत्या करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी हो सकती है। अध्यादेश में गोवध के आरोपी का पोस्टर उसके मोहल्ले में लगाने का भी प्रावधान है। सरकार के मुताबिक इस अध्यादेश का उद्देश्य गोवध निवारण अधिनियम 1955 को अधिक प्रभावी बनाना है।


अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार में गोकशी का आरोप साबित होने पर 3 साल से लेकर अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है या 3 लाख से लेकर अधिकतम 5 लाख के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं, दूसरी बार गोकशी का आरोप साबित होने पर जुर्माने और सजा दोनों का प्रावधान है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई और संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है। गोवंश का अंग-भंग करने और जीवन को खतरा पैदा करने के आरोपी को 1 से लेकर 7 साल तक की सजा और 1 लाख से लेकर 3 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है।


कांग्रेस-समाजवादी पार्टी ने साधा बीजेपी पर निशाना
अध्यादेश पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार सिर्फ कानून बनाती है, उसे जमीन पर उतारने का काम नहीं करती। सपा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ गाय के नाम पर वोट मांगती है। उत्तर प्रदेश में आज जो दुर्दशा गायों की वो किसी से छिपी नहीं है। गौशालाओं की हालत इतनी खराब है कि वहां पानी-चारे के बिना गाय मर रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी गौशालाओं में चारा तक मुहैया नहीं करवा पा रही है। गोवंशों की मौत भूख से हो रही है। बीजेपी बस झूठ और फरेब की सियासत करती है।


संक्रमण से पहले विधायक की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का भारत में पहला मामला निकलकर सामने आया है। तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के विधायक जे.अंबाज़गन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली और आज ही उनका जन्मदिन भी था। खुशी का माहौल मातम में पसर गई। जानकारी के मुताबिक विधायक अंबाज़गन एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया। अंबाज़गन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे। उनकी मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।









अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डीएमके विधायक जे अंबाझहगन 2 जून को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।वह कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी हालत काफी नाजुक थी। 3 जून को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। उनकी हालत ठीक हो रही थी, लेकिन 7 जून को हालत फिर बिगड़ गई. इसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई।








आतंकियों के खिलाफ, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था।


रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ ने बुधवार सुबह सुगो हेधामा में सर्च ऑपरेशन शुकी किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके दोनों बुधवार तड़के सुगो हेधामा गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा। अधिकारियों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल, दो आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन अभी उसकी लाश नहीं मिली है. एनकाउंटर जारी है।


इस हफ्ते शोपियां में एनकाउंटर की यह तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। उसके अगले ही दिन ऑपरेशन चलाकर शोपियां में चार आतंकियों को मार गिराया गया था। पिछले दो हफ्ते में 15 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं।


शोसल मीडिया पर ऑडियो किल्प वायरल

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है ये वायरल ऑडियो क्लिप भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान की है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं से कह रह हैं कि कांग्रेस की सरकार को गिराने का आदेश बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मिला था। वीडियो एमपी में काफी शेयर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस खबर पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अधिकारिक पेज ने ट्वीट किया, ”मप्र की कांग्रेस सरकार गिराने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से आदेश मिला था, शिवराजमुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक ऑडियो में कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहियए। मोदी जी, लोकतंत्र की हत्या के जिम्मेदार..?”


अंग्रेजी वेबसाइट NDTV ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि क्लिप में शिवराज सिंह चौहान को कहते सुना जा सकता है, ”केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए… नहीं तो ये बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी और आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी? और कोई तरीका नहीं था। कांग्रेस कह रही है धोखा तुलसी सिलावट ने न दिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न दिया, धोखा कांग्रेस ने दिया।”


75000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 75 हजार के इनामी बदमाश ककड़ीपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ ही सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा भी दो गोली लगने से घायल हो गए, जबकि सब इस्पेक्टर जयवीर सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। 


बदमाश अनिल लखनऊ के फार्म हाउस में 17 मई को हुई राठौड़ा निवासी लविश की हत्या के साथ ही 23 मई को गांव मिंड़काली में हुए सौरभ इटावा व प्रशांत वाजिदपुर, बड़ौत के दोहरे हत्याकांड में भी वांछित था। अनिल पर लखनऊ से 50 हजार और मुजफ्फरनगर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बुढ़ाना पुलिस ने बदमाश अनिल को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस रात में ही उसे सौरभ-प्रशांत हत्याकांड में आला कत्ल की बरामदगी के लिए गांव मिंडकाली के जंगल में लेकर गई थी। देहात नेपाल सिंह के अनुसार, वहां अनिल ने एक पुलिसकर्मी से सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें दरोगा राकेश शर्मा दो गोलियां लगने से घायल हुए और जयवीर सिंह को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश अनिल भी गोली लगने से घायल हो गया। एसपी देहात ने बताया कि, लखनऊ के लविश हत्याकांड में उसका फुफेरा भाई प्रशांत वादी था, जिसकी हत्या होने के साथ ही लविश हत्याकांड का आरोपी रहा सौरभ भी पांच गोलियां लगने से घायल हुआ था, जिसकी मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। लविश, प्रशांत और सौरव की हत्या में अनिल ककड़ीपुर नामजद है।  बदमाश अनिल पर लखनऊ और मुजफ्फरनगर में हत्या व लूट के कई मुकदमे दर्ज है।


लगातार तीसरे दिन पेट्रोल पर रेट बढ़े

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है। इन तीन दिनों दिल्ली में पेट्रोल 1.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 1.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है। जिससे तेल के दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। पिछले सत्र में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में 5.89 फीसदी की गिरावट आई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 74.98 रुपये, 80.01 रुपये और 77.08 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.17 रुपये, 67.23 रुपये, 69.92 रुपये ओैर 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 54 पैसे, 63 पैसे, 52 पैसे और 48 पैसे की वृद्धि की गई। वहीं, डीजल का दाम चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 58 पैसे, 62 पैसे, 55 पैसे और 49 पैसे का इजाफा किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर मंगलवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 41.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव 41.44 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 38.63 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था। इससे पहले कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई का भाव 38.85 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।


दलित महिला का एसडीओ ने किया उत्पीड़न

रायबरेली। ग्राम सभा बहेरवा ऊंचाहार जिला रायबरेली में दलित महिला के साथ उत्पीड़न किया गया जिसमें बिजली विभाग के S.D.O. ऊंचाहार श्री शिवम् वर्मा द्वारा खुले आम रिस्वत एक लाख पच्चास हजार 150000/रूपए कमार्सियाल कनेक्शन के नाम पर लिया गया और प्रार्थिनी को उसके भुगतान कि  रशीद भी नहीं दिया गया जब महिला अपना रुपया मांगने गई तो उसे आज कल में दे दूंगा चूंकि महिला पढ़ी लिखी नही थी ।महिला S.D O.महोदय के आफिस में गई तो उसे जाति सूचक गाली देकर भगा दिया और दूसरे दिन SDO महोदय कुछ अज्ञात लोगों के साथ महिला के कारखाने पर गए और उसको बुरी बुरी अस्लिल गालियां दिया और जाति सूचक गाली देकर बोले कि शासन प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर  सकता। मैं सरकारी आदमी हूं दोबारा मुझसे पैसे मत मांगना और ना ही तुम्हरा अब कोई कनेक्शन होगा। जब तक मै यहां हूं और बिजली चोरी के झुटा मुकदमा लिखवा कर जेल 

भेजवाने की धमकी दिया महिला ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर दिया गया है परन्तु अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

1 दिन में 56 अपराधी गिरफ्तार किए

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  01 ही दिन मे 56 अपराधी गिरफ्तार

 अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर चोर/लूटेरे/गैंगस्टर अपराधियों व अन्य मुकदमो मे वांछित/वारण्टियो की धरपकड़ हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 1 ही दिन में लूट/चोरी व अन्य अपराध करने वाले कुल 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे वांछित/वारण्टी/गैंगस्टर भी शामिल है।

        

  एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवम थाना प्रभारी को लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है‼

अखिलेश ने नेताओं का उत्साह बढ़ाया

एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा


करनैलगंज(गोंडा)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और रणनीति बना कर आगामी चुनाव को फतह करने का टिप्स दिया।


आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को किसान इंटर कालेज भम्भुआ में एक बैठक पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। सभी बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारियों समेत जिले के सपा नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग करके सभी का परिचय प्राप्त किया तथा रणनीति के तहत कार्य करने का सुझाव दिया। पूर्व सीएम ने विधानसभा वार बूथ, सेक्टर व ग्राम, ब्लॉक के साथ साथ विधानसभा सत्र की टीम को सीधे पार्टी से जोड़ने पर बल दिया। पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि करनैलगंज के बूथ व सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारियों का ग्रुप बनाया जा रहा है।


जिसमे जिले के नेताओ के साथ संगठन के बड़े नेताओं को रखा जाएगा। उनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी केरेंगे। बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष स्वरूप यादव पप्पू, जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद उर्फ पप्पू, राजेश दीक्षित, जगपाल सिंह, बब्बन मिश्रा, चंद्रेश प्रताप सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति, कैलाश पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष सपा परसपुर, दीपू पाठक ब्लॉक अध्यक्ष सभा करनैलगंज, हेमंत सिंह अध्यक्ष सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, गणेश पांडे विधानसभा महासचिव सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, चंद्रभान उपाध्याय, सुंदर लाल यादव, राधेश्याम सोनी, अमीत खां, असलम, सत्यनारायण, संतोष सिंह, हनुमान तिवारी, अमर सिंह, दिनेश मिश्रा, रंजीत यादव, धर्मवीर करण शर्मा, रोहित सिंह, राकेश सिंह, यूनुस, बेनी यादव, रामू तिवारी आदि सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में ही कैलाश पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी परसपुर व दीपक कुमार पाठक ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी करनैलगंज चुना गया।


जेवर में पांच संक्रमित मिलने से हड़कंप

दिव्यांजली पाण्डेय


गौतम बुध नगर। ग्रेटर नोएडा के जेवर में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला आया सामने, ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन मोहल्लों को सील कर, हॉटस्पॉट की श्रेणी में जोड़ कर लोगों को दी जानकारी।सभी स्थानीय निवासियों को अग्रिम आदेश आने तक घर से बाहर न निकलने की दी हिदायत।


 ग्रेटर-नोएडा जेवर में पाँच लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मोहल्लें में मचा हड़कंप, ज़िला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर आनन-फ़ानन में ज़ेवर के तीन मोहल्लों को किया सील, सील करने के बाद तीनों स्थानों को हॉट-स्पॉट में तब्दील कर लोगों को इसकी जानकारी दी।सभी नगर-वासियों से ज़िला प्रशासन द्वारा अग्रिम आदेश आने तक घर में ही रहने की, की गई अपील।महोल्लों से किसी भी व्यक्ति के बाहर आने-जाने में लगाई रोक। ग्रेटर-नोएडा ज़ेवर में आज़ पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन महोल्लों को सील कर दिया, हॉट-स्पॉट किये गए महोल्लों में पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को दी गई जानकारी।


कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन का पालन हो

बागपत -वीरेंद्र तोमर ।

कोरोना गाइडलाइन का कराया जाए अनुपालन -
कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन का शक्ति से कराया जाए अनुपालन-
डोर स्टेप डिलीवरी सुचारू रूप से रहे -
बागपत। जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी  ने कोविड-19 समेकित कंट्रोल रूम बागपत में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सैंपलिंग की रिपोर्ट पोर्टल पर प्रतिदिन समय से अपलोड की जाए  कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा सैंपलिंग की रिपोर्टिंग में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने  सेंपलिंग्स रिपोर्टिंग की ऑनलाइन फीडिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने की हिदायत दी।
   जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीयोको भी निर्देशित किया कि अपने कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन की स्थिति बरकरार रखें मार्केट में शक्ति बरती  जाए जिससे कि संक्रमण ना फ़ैल सके  जिलाधिकारी ने कहा डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था सुचारु रुप से कंटेंटमेंट क्षेत्रों में चलती रहनी चाहिए रात्रि 9:00 से 9:00 तक लोग डाउन की स्थिति जनपद में बरकरार रहे मंदिर मस्जिदों के माध्यम से भी अलाउंस कराकर संकरण के बचाव हेतु प्रेरित किया जाए ।और कहां जाए की अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले । जिलाधिकारी ने  निगरानी समिति कोअलर्ट होने के लिए निर्देशित किया और कहा कि जो भी बाहर से आ रहा है उसकी तत्काल सूचना दी जाए ।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की लाइव लोकेशन  लेने के लिए निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के पेशेंट से प्रतिदिन बात करें और उनका कुशलक्षेम जाने उन्हें कोविड-19 अस्पताल  में किसी प्रकार की उपचार संबंधित कोई समस्या तो नहीं है । जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया कि कंटेंटमेंट क्षेत्रों में  मोबाइल एटीएम बैंन  के माध्यम से सुविधा देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन एसडीएम राम नयन तहसीलदार प्रसून कश्यप एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सीएच् सी अधीक्षक बागपत विभास राजपूत आदि उपस्थित रहे।


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...