बुधवार, 27 मई 2020
तुझे कीड़े पड़ जईयो 'संपादकीय'
'लॉक डाउन' में धरना प्रदर्शन, आंदोलन
पटना। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में राजनीति चरम पर है। प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार हमलावर है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी प्रदेश की नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए है। उपेन्द्र कुशवाहा लॉकडाउन के दौरान सीएम का पुतला दहन और धरना प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम करने के बाद आज एकबार फिर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे है।अपने इस धरना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि प्रवासी मजदूर जो बिहार आ रहे हैं उन्हें क्वारेंटाइन करने के लिए जो सेंटर बनाए गये है उसकी स्थिति बद से बदत्तर है। क्वारेंटाइन सेंटर पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामे की खबर सामने आ रही है। श्रमिक को अन्य सुविधाएं की बात तो दूर उन्हें समय पर खाना भी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में छात्रों, किसानों और आमजनों का हाल भी बेहाल है। उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। अपराध अपने चरम पर है।
हमने पहले भी मुख्यमंत्री को इन सभी बातों को लेकर सुझाव दिया था, लेकिन हमारे सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कोई अमल नहीं किया। आरएलएसपी इन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है हमलोग लॉकडाउन का उल्लंघन और कानून को तोड़कर सड़क पर उतरने का यह करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पूरी तरह फेल है। बदइंतजामी के कारण आमजनों का जीना दूभर हो चुका है। हमारे साथी सरकार के विरुद्ध बिहार भर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर धरना पर बैठे हैं। हमारी मांगें मान लेने तक सिविल नाफ़रमानी आंदोलन जारी रहेगा।
विवाद चलते, युवक को पीट किया घायल
गाइडलाइन जारी, टेलरिंग की खुलेंगी दुकानें
मंत्री-विधायकों का होटल में ठहरना
फूटा मजदूरों का गुस्सा, दर्ज किया विरोध
मजदूरी ना मिलने पर श्रमिकों का फूटा गुस्सा, काम बंद कर दर्ज कराया अपना विरोध
झांसी। झांसी जनपद के थाना बड़ागांव अंतर्गत ग्राम मडोरा में स्थित हैडलबर्ग सीमेंट कंपनी है जहां पर हजारों की संख्या में मजदूर कार्य करते हैं वही सभी लोगों को ज्ञात है की कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कहा गया किसी भी कंपनी द्वारा लॉकडाउन के समय का वेतन नहीं काटा जाएगा फिर भी इसके विपरीत डायमंड सीमेंट फैक्ट्री द्वारा उन मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया इससे आक्रोशित होकर मजदूरों ने आज काम बंद कर दिया तथा नारेबाजी करने लगे। जब इस बारे में पत्रकारों ने कंपनी के एचआर से जानकारी चाहिए तो उन्होंने पत्रकारों को ही बिकाऊ बोल दिया तथा कहा कि 90 परसेंट मीडिया तो बिकाऊ होती है जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर हिमांशु गौरव व थाना अध्यक्ष वीर सिंह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझाया तथा उन लोगों से कहा गया कि आप लोग शांत रहें समाचार मिलने तक कंपनी के एचआर द्वारा सभी मजदूरों की मांग 15 जून तक पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।
विवेक राजोरिया केेे साथ मुकेश कुमार झा की रिपोर्ट
उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या -438
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद देहरादून 03, जनपद हरिद्वार में 06, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 13 एवं जनपद टिहरी गढ़वाल में 16 कोरोना के मामले सामने आये है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 438 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 38 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 438 हो गयी है। आपको बताते चले कि अभी तक 79 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है।
छत्तीसगढ़ में 1,86000 लोग क्वॉरेंटाइन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 01 लाख 86 से अधिक लोग क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गये है, वहीं 48141 लोग होम क्वारंटाइन में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 मई की शाम को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 19067 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये है, जिसकी क्षमता 700054 है। कल शाम तक की स्थिति में प्रदेशभर में बनाए गए इन सेंटरों में कुल 01 लाख 86 हजार 566 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार 48141 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 57479 संभावित लोगों की पहचान कर उनका सेंपल जांच किया गया है, जिनमें 55539 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1580 लोगों की जांच जारी है। इसी प्रकार आई.आर.एल रायपुर में अब तक कुल 3826 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई है।
थाने में वायरस 10 पुलिसकर्मी संक्रमित
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार पहुच गई है। राजधानी में कोरोना के मामले बढ़कर 15257 हो गए। पिछले 24 घंटों में 792 नए मामले सामने आए. ये 24 घंटे में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। दिल्ली में कुल मौत 303 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 310 मरीज ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 7264 हो गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7690 है।
मालवीय नगर थाने में पहुंचा कोरोना
दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में पता चला है कि अब कोरोना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पहुंच गया है। यहां 10-11 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
दिल्ली में चांदनी महल थाने के बाद मालवीय नगर दूसरा ऐसा थाना है जहां 10-11 पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं। हांलांकि इससे पहले कोरोना का कोहराम दिल्ली पुलिस की अशोक विहार पुलिस कालोनी में भी मच चुका है। यहां अभी भी तमाम कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन हुए हैं।
देश में कोरोना मामलों की संख्या 1,51,767 पहुंची
देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 हो गई है, जिसमें 83 हजार लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इधर बुधवार तक देश भर में कोरोना वायरस से 64,425 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह तक देश में 4,337 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
अंडमान निकोबार और मिजोरम में अब तक कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। जबकि बुधवार सुबह तक महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गये हैं। महाराष्ट्र में अब तक 54,758 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बताये गए हैं, जबकि 16,954 लोग इस वायरस से स्वस्थ हो चुके हैं। यहां 1,792 लोगों की मौत हो चुकी है।
छोटे दुकानदारों को ले डूबा 'लॉक डाउन'
पुलिस विभाग के कई अधिकारी इधर-उधर
छत्तीसगढ़ में वायरस ने पकड़ी रफ्तार
रायपुर। कोरोना की रफ्तार पिछले एक सप्ताह से बहुत तेज हो गयी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब जहां 360 पहुंच गया है, तो वहीं एक्टिव केस की संख्या प्रदेश में बढकर अब 281 पहुंच गयी है। दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या राजनांदगांव में है। आज भी राजनांदगांव में 12 नये केस सामने आये।
आज दोपहर आयी इन 12 सैंपल की रिपोर्ट में तीन महिलाएं ऐसी है, जो कोरोना मरीज के संक्रमण में आने की वजह से संक्रमित हुई। दरअसल कुछ दिन पहले राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजेटिव मिला था, आज ड्राइवर के परिवार को फर्स्ट कांटेक्ट में आये लोगों की रिपोर्ट आयी, जिनमें ड्राइवर की पत्नी, उसकी बेटी और उसकी पडोसन भी कोरोना पॉजेटिव पायी गयी है। इन सभी को राजनांदगांव के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 21 मई को डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। हालांकि इसके बाद कई अधिकारियों की सैंपल टेस्ट करायी गयी, हालांकि टेस्ट में डिप्टी कलेक्टर की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
शामली: 'एसोसिएशन' की बैठक आयोजित की गई
शामली: 'एसोसिएशन' की बैठक आयोजित की गई भानु प्रताप उपाध्याय शामली। यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' की एक आवश्यक बैठक मौहल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...