शनिवार, 16 मई 2020

46 का किया तबादला, 3 लाइन हाजिर

46 निरीक्षक उपनिरीक्षक पुलिस कर्मियों के क्षेत्र बदले, 3 लाइन हाज़िर


राकेश पाण्डेय


वाराणसी। जनपद में क़ानून और जनपदीय स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद देर रात एसएसपी वाराणसी ने तबादला एक्सप्रेस चलाई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 5 निरीक्षकों और 15 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलवा किये हैं।वहीं 3 उपनिरीक्षकों को लाइन हाज़िर किया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने देर रात जहां अखरी पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया। वहीं 23 अन्य पुलिसकर्मियों के भी कार्य क्षेत्र बदला है। इस क्रम में चौकी प्रभारी चिरईगांव थाना चौबेपुर उपनिरीक्षक आनंद कुमार, चौकी प्रभारी दालमंडी थाना चौक उपनिरीक्षक नागेंद्र उपाध्याय और उपनिरीक्षक चंद्रकेश शर्मा चौकी प्रभारी काशीपुरा थाना चौक को लाइन हाज़िर कर दिया है।


लंबे समय से तैनात दागी भी तबादला एक्स्प्रेस पर सवार


एसएसपी कार्यालय के अनुसार निरीक्षक राहुल शुक्ला को पुलिस लाइन से इन्वेस्टिगेशन विंग क्राइम ब्रांच, अनूप कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना सिगरा, निरीक्षक इंद्रभूषण यादव को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध रोहनिया, निरीक्षक वैभव सिंह को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना चेतगंज और निरीक्षक मोहित लाल को निरीक्षक अपराध थाना रोहनिया से निरीक्षक अपराध थाना लंका के पद पर स्थानांतरित किया है।


ओझा जी देखेगे लंका राजू राय को चितईपुर का दारोमदार


इसके अलावा उपनिरीक्षक धनञ्जय सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हरहुआ थाना बड़ागांव, उपनिरीक्षक अनुराग कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी हरहुआ थाना बड़ागांव से थाना चोलापुर, उपनिरीक्षक राजू कुमार राय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चितईपुर थाना लंका, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण ओझा को चौकी प्रभारी चितईपुर से थाना लंका, उपनिरीक्षक संग्राम सिंह को थाना सिगरा से चौकी प्रभारी कठिरांव थाना फूलपुर के पद पर स्थानांतरित किया है।


सौरभ को दालमंडी प्रकाश को मडुआडीह का प्रभार


उपंरिक्षक रवि प्रकाश यादव को थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी चिरईगांव थाना चौबेपुर, उपनिरीक्षक सौरभ पांडेय को थाना चौक से चौकी प्रभारी दालमंडी थाना चौक, उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिंह को ठान दशाश्वमेध से चौकी प्रभारी काशीपुरा थाना चौक, उपनिरीक्षक रवि कुमार यादव को थाना लंका से चौकी परभाई खोजवा थाना भेलूपुर, उपनिरीक्षक राम प्रवेश यादव को चौकी प्रभारी कस्बा थाना मंडुआडीह से थाना कैंट, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान को थाना चौबेपुर से चौकी प्रभारी कस्बा मंडुआडीह के पद पर नियुक्त किया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक अजीत कुमार को चौकी प्रभारी फुलवरिया थाना कैंट से थाना सिगरा, उपनिरीक्षक अजय पाल को थाना कैंट से चौकी प्रभारी फुलवरिया एवं उपनिरीक्षक चंद्रदीप कुमार को चौकी काशीराम आवास से चौकी प्रभारी चांदमारी थाना शिवपुर पर नवीन तैनाती दी गयी है।


गृह निर्मित जहाज आत्मबल का प्रतीक

देश में ही निर्मित जहाज आत्मनिर्भरता का प्रतीक: राजनाथ


आकांक्षा उपाध्याय


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा में भारतीय तटरक्षक बल के पोत (आईसीजीएस)'सचेत' और दो अवरोधक नौकाओं (आईबी) सी-450 और सी-451 का जलावतरण किया।'आईसीजीएस सचेत' पांच अपतटीय गश्ती पोतों (ओपीवी) की श्रृंखला में पहला है और इसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा देश में ही डिजाइन एवं निर्मित किया गया है तथा इसे अत्याधुनिक नौवहन एवं संचार उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। 


उन्होंने डिजिटल माध्यम से जलावतरण की इस पहल के लिए आईसीजी और जीएसएल की सराहना करते हुए कहा, ''इन पोतों का जलावतरण भारत की तटीय क्षमता निर्माण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसके अलावा, कोविड-19 जैसी चुनौतियों के बावजूद यह देश की सुरक्षा एवं हिफाजत के लिए हमारी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है। 'हमारे समुद्री रक्षक', आईसीजी और भारतीय जहाज निर्माण उद्योग की बढ़ती ताकत देश के लिए गर्व की बात है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन 'सागर' (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'महासागर न केवल हमारे देश, बल्कि वैश्विक समृद्धि की भी जीवन रेखा हैं। उन्होंने कहा, 'सुरक्षित, संरक्षित और स्वच्छ समुद्र हमारे राष्ट्र निर्माण के लिए आर्थिक अवसर प्रदान करते हैं। भारत एक उभरती समुद्री ताकत है, और हमारी समृद्धि भी काफी हद तक समुद्र पर निर्भर है। एक जिम्मेदार समुद्री ताकत होने के नाते महासागर सरकार की प्राथमिकता हैं।
समुद्र तट की रक्षा में आईसीजी की भूमिका की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'दुनिया में चौथे सबसे बड़े तटरक्षक के रूप में इसने स्वयं को एक विश्वसनीय बल के रूप में स्थापित किया है। यह न केवल हमारे समुद्र तट और तटीय समुदाय की रक्षा करता है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों एवं विशिष्ट आर्थिक जोन (ईईजेड) में समुद्री पर्यावरण की भी रक्षा करता है।
रक्षा मंत्री ने यह माना कि समुद्र राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा प्रायोजित किसी भी प्रकार के खतरों का एक माध्यम बन सकता है, इसलिए सभी हितधारकों के बीच एक सहयोगात्मक और सहकारी दृष्टिकोण विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज से बेड़े में शामिल किए जा रहे तटरक्षक पोत उनकी ताकत को बढ़ाएंगे और समुद्री आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी, समुद्री कानून लागू करने, तस्करी और खतरे में पड़े समुद्री यात्रियों की खोज एवं बचाव से संबंधित चुनौतियों का सामना करने में काफी मददगार साबित होंगे। 
राजनाथ सिंह ने गोवा शिपयार्ड और एलएंडटी शिपयार्ड, हजीरा के प्रयासों की प्रशंसा की जिन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में भी जहाजों का निर्माण और रखरखाव जारी रखा है। उन्होंने कहा, ''यह प्रोफेशनल नजरिए को भी दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि भारतीय शिपयार्ड ' मेक इन इंडिया' के विजन और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसका आह्वान हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री ने किया है।
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन ने कहा कि जलावतरण कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया है कि कोविड-19 से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद आईसीजी निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पोतों के आईसीजी  बेड़े में शामिल नए पोत आईसीजी  को समुद्र में सदैव सतर्क रहने में मदद करेंगे और इसके साथ ही कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में भी अहम योगदान देंगे। 
105 मीटर लंबे पोत 'सचेत' का वजन लगभग 2,350 टन है और यह 9,100 किलोवाट के दो डीजल इंजनों द्वारा संचालित होता है जिन्हें 6,000 नॉटिकल मील की सहनशक्ति के साथ 26 समुद्री मील (नॉट) की अधिकतम गति से चलने लायक डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही नवीनतम उपकरण एवं प्रणालियां इसे एक कमांड प्लेटफॉर्म की भूमिका निभाने और आईसीजी के चार्टर को पूरा करने के लिए संबंधित कार्यों को पूरा करने की क्षमता प्रदान करती हैं। यह पोत तेजी से बोर्डिंग और तलाश एवं बचाव अभियानों के लिए दोहरे इंजन वाले एक हेलिकॉप्टर, उच्च गति वाली चार नौकाओं और हवा से भरी जाने वाली एक नौका को ले जाने में सक्षम है। यह समुद्र में तेल फैलने के कारण होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए सीमित प्रदूषण रोधी उपकरण ले जाने में भी सक्षम है। 
सचेत का अर्थ सतर्कता है, जो राष्ट्र के समुद्री हित की 'पूर्ति और संरक्षण के लिए सदैव सतर्क रहने' की आईसीजी की इच्छा और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 'आईसीजीएस सचेत' की कमान उप महानिरीक्षक राजेश मित्तल द्वारा संभाली जा रही है और 11 अधिकारी एवं 110 कर्मी यहां तैनात हैं। भारतीय समुद्री इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक पोत का जलावतरण डिजिटल माध्यम से किया गया है।  
आईबी  'सी-450' और 'सी-451' लार्सन एंड टुब्रो शिपयार्ड हजीरा द्वारा द्वारा देश में ही डिजाइन एवं निर्मित की गई हैं और ये नवीनतम नौवहन तथा संचार उपकरणों से लैस हैं। 30 मीटर लंबी दो नौकाएं 45 समुद्री मील (नॉट) से भी अधिक गति प्राप्त करने में सक्षम हैं। इन्हें उच्च गति से अवरोधन, तट के निकट गश्ती एवं कम तीव्रता के समुद्री अभियानों के लिए तैयार किया गया है। आईबी की त्वरित जवाबी कार्रवाई क्षमता किसी भी उभरती समुद्री परिस्थिति से निपटने और उसे विफल करने की दृष्टि से इसे एक आदर्श प्लेटफॉर्म बनाती है। इन नौकाओं की कमान सहायक कमांडेंट गौरव कुमार गोला और सहायक कमांडेंट अकिन जुत्शी संभाल रहे हैं। 
तटरक्षक बल स्वदेशी परिसंपत्तियों को शामिल करने में अग्रणी रहा है जिसने इसे पूरे वर्ष परिचालन की दृष्टि से उपलब्ध रहने में सक्षम बनाया है। आईबी में स्वदेशी सामग्री के उपयोग को अधिकतम करने के निरंतर प्रयासों की बदौलत इसमें लगभग 70 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है। इस प्रकार यह भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को आवश्यक प्रोत्साहन दे रहा है। 
तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल होने पर इन पोतों को राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के लिए विशेष रूप से विशिष्ट आर्थिक जोन (ईईजेड) की निगरानी, तटीय सुरक्षा और उन अन्य कार्यों को पूरा करने में लगाया जाएगा, जिनका उल्लेख तट के कार्य चार्टर में किया गया है। इन पोतों के जलावतरण के साथ ही आईसीजी के पास अब 150 पोत एवं नौकाएं और 62 विमान हो गए हैं जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके अलावा, 40 पोत विभिन्न भारतीय शिपयार्डों में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और 16 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बेंगलुरू में किया जा रहा है, जो निरंतर उत्पन्न होने वाली समुद्री चुनौतियों से निपटने में आईसीजी की निगरानी क्षमताओं को और भी अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।  
आईसीजी को समुद्र में लगभग 400 लोगों की जान बचाने, सिविल अधिकारियों को दी गई सहायता के हिस्से के रूप में 4,500 लोगों की जिंदगी बचाने और अकेले वर्ष 2019 में 32 चिकित्सा निकासी कार्यों को पूरा करने का श्रेय है। आईसीजी की उत्कृष्ट दक्षता केवल भारतीय जल सीमा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि द्विपक्षीय सहयोग समझौतों के प्रावधानों के अनुसार मित्र तटीय देशों के साथ सहयोग करने के परिणामस्वरूप हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में दवाओं की सफल जब्ती संभव हो पाई। आईसीजी एवं अन्य अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच वास्तविक समय पर सूचनाओं को साझा करने, समुचित समन्वय और गहरी समझ से ही इन कार्यों में सफलता मिली है। भारतीय ईईजेड पर पैनी नजर रखने के परिणामस्वरूप 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की निषिद्ध वस्तुओं की जब्ती सुनिश्चित करने के साथ-साथ इसी अवधि के दौरान भारतीय जल सीमा में अवैध रूप से मछली पकडऩे के कारण 119 उपद्रवियों के साथ मछली पकडऩे वाली 30 विदेशी नौकाओं (जहाज) को पकडऩा संभव हुआ है।  
रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार, सचिव (रक्षा वित्त) श्रीमती गार्गी कौल और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली में मौजूद थे, जबकि रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक और गोवा शिपयार्ड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भारत भूषण नागपाल (सेवानिवृत्त) इस अवसर पर गोवा में उपस्थित थे। 


वायरस के साथ उत्तर-भारत में भीषण गर्मी

कोरोना के साथ उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट स्ट्रोक के आसार


राकेश पाण्डेय


नई दिल्ली। वर्ष-2020 में अब तक देश के उत्तरी राज्यों में लू का प्रकोप नहीं दिखा है। ऐसा इसीलिए होता रहा है कि जब भी तापमान बढ़ना शुरू हुआ तब कई राज्यों में मौसम बदला और बेमौसमी बरसात ने तापमान को फिर से नीचे लाकर पटक दिया। मार्च, अप्रैल औसत से ठंडे बीत गए और अब मई के पहले पखवाड़े में भी उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के भागों में तापमान औसत से नीचे बना हुआ है।


एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभों के चलते उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में प्री-मॉनसून वर्षा मई के पहले पखवाड़े तक जारी है। सामान्य से अधिक प्री-मॉनसून वर्षा के चलते ही मध्य भारत और उत्तर भारत में 1 मार्च से 15 मई के बीच सामान्य से ज़्यादा वर्षा हुई है। रिकॉर्ड के अनुसार उत्तर भारत में 38% अधिक जबकि मध्य भारत में 152% अधिक वर्षा हुई है।


लेकिन अब उत्तर भारत में एक वीक का लंबा ड्राइ स्पैल होने जा रहा है क्योंकि इस दौरान कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आता दिखाई नहीं दे रहा है। प्री-मॉनसून वर्षा की गतिविधियां इस दौरान उत्तर भारत में नहीं होंगी। एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ नहीं आएंगे तो दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से हवा के साथ जो नमी आ रही थी उसका संपर्क भी टूट जाएगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी पर बन रहा चक्रवात ‘अंफन’ पूरी एनर्जी और हवा को अपनी तरफ खींच लेगा।
 
पंजाब से लगायत महाराष्ट्र तक रहेगे ऐसे हालात


उत्तर भारत में अब शुष्क और बेहद गर्म हवाएँ चलनी शुरू होंगी। यह शुष्क हवाएँ पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र तक को प्रभावित करेंगी जो लू जैसी लगेंगी। इन भागों में कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री तक पहुँच सकता है। तापमान में वृद्धि के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में लू का प्रकोप शुरू हो जाने के आसार है.।


चूरू,कोटा,खरगौन और जलगाँव में तापमान 44 डिग्री तक पहुँचा


यानि उत्तर-पश्चिम भारत में साफ आसमान के बीच चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों का अब आपको करना होगा सामना। अब वो गर्मी पड़ेगी जो हीट स्ट्रोक का कारण बन सकती है। इस समय कोविड महामारी के कारण लोगों को घर से कम से कम निकलने की अपील की जा रही है। अब हम आपसे कहेंगे की लू का प्रकोप देखते हुए भी घर में ही रहें।


क्वॉरेंटाइन सेंट्रो का डीएम ने किया निरीक्षण

क्वॉरंटीन व्यक्तियों ने बताया, रखा जा रहा है विधिवत ध्यान


कोरोना संक्रमण से संरक्षण के उपायों के पालन की दी सलाह


अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने शुक्रवार को कोतमा में अन्य जिलो राज्यों से आए हुए व्यक्तियों को क्वॉरंटीन करने के लिए कोतमा में बनाए गए केंद्रों उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा छात्रावास, जनजातीय कन्या छात्रावास कोतमा एवं अंग्रेज़ी बालक छात्रावास कोतमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपने छात्रावास अधीक्षकों से क्वॉरंटीन केंद्रों के सैनिटाईजेशन एवं भोजन व्यवस्था के सम्बंध में पूँछतांछ की। जिस पर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि छात्रावासों को नियमित रूप से सैनिटाईज़ किया जा रहा है एवं रिकार्ड भी संधारित किया गया है। आगंतुकों की जानकारी अनुसार कलेक्टर महोदय द्वारा बताए गए मेन्यू के आधार पर भोजन व्यवस्था की जा रही है।


कलेक्टर श्री ठाकुर ने निवासरत श्रमिकों से हाल लिया एवं भोजन व्यवस्था तथा साफ़ सफ़ाई के बारे में जानकारी ली। जिस पर क्वॉरंटीन केंद्र में वर्तमान में निवासरत व्यक्तियों ने जानकारी दी कि उन्हें आज नाश्ते में पकोड़े मिले हैं एवं भोजन में दाल, चावल एवं रोटी, सब्ज़ी प्रदान की गयी है। सभी ने कहा उनका यहाँ पर विधिवत रूप से ध्यान रखा जा रहा है तथा वे भी दिए गए समस्त निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त केंद्रों में वर्तमान में 28 व्यक्ति क्वॉरंटीन किए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सम्बंधित अधीक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की तथा उत्साहवर्धन करते हुए निर्देश दिए कि आने वाले समय में अधिक नागरिकों का आगमन संभावित इस हेतु आवश्यक तैयारियाँ कर लें, ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


कलेक्टर ने क्वॉरंटीन किए हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु बताए गए समस्त उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी। आपने कहा स्वास्थ्य जाँच के आधार पर उन्हें घर जाने की, जब भी अनुमति दी जाय उसके बाद घर पर भी सभी कम से कम 14 दिनो तक होम क्वॉरंटीन के निर्देशों का पूरी तत्परता से पालन कर कोरोना से लड़ाई में शासन, प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। आपने कहा निर्देशो का पालन स्वयं की, समाज की एवं पूरे परिवेश की सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


रिपोटः कैलाश कुमार अहिरवार 


बिहार-झारखंड सीमा पर बढ़ाई सतर्कता

जमुई। बिहार-झारखंड सीमा पर इन दिनों आने जाने वाले लोगों की संख्या बहुत बढ़ गयी है। लोग अपने अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं लेकिन नियम और कानून का सख्ती से पालन हो, इसलिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, पुलिस अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी रेफरल अस्पताल के प्रभारी रमेश प्रसाद तमाम आला अधिकारी बॉर्डर पर मौजूद रहे और पूरे नियम कानून से लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आने जाने का आदेश दे रहे थे साथ ही आवश्यकतानुसार लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भेजा जा रहा है। शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों को प्रशासन ने संत जोसेफ स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया।


 रिपोर्टः टेकनारायण कुमार यादव I


एक्सप्रेस-वे पर जारी मौतों का सिलसिला

भानू सिंह चन्देल


लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर नही थम रहा है मौतों का शिलशिला


उन्नाव। आगरा-एक्सप्रेस वे पर लॉक डाउन के समय मौत का सफर कहीं पर रुक नहीं रहा है। आए दिन नए-नए घटनाए  और नए-नए हादसे हो रहे हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र की है। बांंगरमऊ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनो के शवों को कब्जे में लिया । मृतक दाम्पत्य बिहार के  दरभंगा जिला जाने के लिए दिल्ली से अपने ऑटो से निकला था। बांगरमऊ कोतवाली के बहलोल पुर के पास हुआ हादसा । मृतक आगरा एक्सप्रेसवे पर अपने ऑटो मे तेल डाल रहा था तभी तेज़रफ़्तार पिकअप ने कुचला। मृतक अशोक चौधरी S / O रमेश चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी दरभंगा ( बिहार )। श्रीमती छोटी पत्नी अशोक चौधरी उम्र करीब 33 वर्ष दोनो को पति पत्नी की हुवी मौत। गाड़ी नम्बर U P 32 6966 पिकअप का चालक मौके पर
 गाड़ी छोड़कर हुआ फरार l


मृतक-2752, संक्रमित संख्या-85940

नई दिल्ली। कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। लॉकडाउन 3.0 जारी रहने के बाद भी महाराष्ट्र, गुजरात और राजधानी दिल्ली में जानलेवा वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


सरकारी आंकड़े के अनुसार, कोरोना पीड़ितों की संख्या 85,940 है। अबतक 30,153 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 2,752 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे में 3,970 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है।


मेरठ में संक्रमित संख्या-312 पहुंची

मेरठ। मेरठ में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है। शुक्रवार को 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक वरिष्ठ फिजिशियन भी हैं। इसके साथ मेरठ में संक्रमितों की संख्या 312 पहुंच गई। इसमें से 95 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 17 की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन में भी खलबली मची हुई है। 
विज्ञापन


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नए संक्रमितों में छह लोग टेलीफोन एक्सचेंज के सामने तेजगढ़ी की गली नंबर-2 की संक्रमित बुजुर्ग महिला के परिवार के हैं। तारापुरी की रहने वाली गर्भवती महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ फिजिशियन भी संक्रमित पाए गए हैं। डीएन इंटर कॉलेज के पास दिल्ली रोड पर उनकी क्लीनिक है। 


वहीं, अस्थाई जेल के दो बंदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। तारापुरी, कबाड़ी बाजार, फूल मंडी, लिसाड़ी गेट, शास्त्रीनगर बी ब्लॉक और प्रेमपुरी में भी एक-एक संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नवीन मंडी से जुड़ी चेन से भी चार नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।


मनोज तिवारी


प्रवासियों के लिए सेवा केंद्रः डीसीसीए

मनोज सोनी


प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक सेवा केन्द्र चलाएगा डीसीसीए


जूते, चप्पल, कपड़ों को दान करने की मुहिम में शामिल होने की अपील


छतरपुर। कोरोना लॉकडाउन में अपने घरों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए डिस्ट्रिक्ट छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा  आम जनता के सहयोग से हाइवे पर प्वाइंट चिन्हित कर बनाए जाने वाले इन श्रमिक सेवा केन्द्रों में घर जा रहे मजदूरों को चप्पल, जूते, कपड़े मिल सकेंगे साथ ही उन्हें ठण्डे पानी एवं बच्चों को खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे चलित श्रमिक सेवा केन्द्र भी बनाये जाएंगे जो विभिन्न हाइवे पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सामग्री भेंट करेंगें।


डीसीसीए के अध्यक्ष विनय चौरसिया एवं सचिव राजीव बिल्थरे ने बताया कि प्रवासी मजदूर इन दिनों बेहद संकट भरा जीवन जी रहे हैं। विभिन्न वाहनों अथवा पैदल ही सैकड़ों किमी की यात्रा के लिए मजबूर इन मजदूरों के पास जूते, चप्पल, कपड़े और खाने-पीने की चीजों का अभाव हो गया है। ऐसे मजदूरों के लिए आम जनता के सहयोग से छतरपुर जिले के हाइवे पर श्रमिक सेवा केन्द्र चलाने की योजना है। रविवार को छतरपुर-झांसी हाइवे पर पेप्टेक टाउन कॉलोनी के सामने पहला श्रमिक सेवा केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि वे मजदूरों की सेवा के लिए अपने घरों में रखे नए, पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, पानी के पाउच, बोतल, खाने की डिब्बा बंद चीजें दान करें ताकि हम सभी इस मुहिम को और बेहतर बना सकें। उन्होंने मोबाइल क्रमांक 9977217550 पर संपर्क कर दान करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि डीसीसीए एक जिला स्तरीय क्रिकेट संस्था है जिसमें क्रिकेट खिलाडिय़ों एवं क्रिकेट के प्रशंसकों का एक बड़ा समूह है जो अपने स्तर पर भी दान के माध्यम से इन सेवा केन्द्रों को शुरू करने पर काम कर रहा है।


कर्ज़ की नहीं, मदद की जरूरतः राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करे और लोगों के खातों में सीधे पैसे डाले क्योंकि इस वक्त उन्हें कर्ज की नहीं, बल्कि सीधी आर्थिक मदद की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को लॉकडाउन को समझदारी व सावधानी के साथ खोलने की जरूरत है। बुजुर्गों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है | 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की मदद को किसानों, व्यापारियों और प्रवासी मजदूरों के लिए नाकाफी बताया है |  उन्होंने कहा  जो पैकेज होना चाहिए था वो कर्ज का पैकेज नहीं होना चाहिए था। इसको लेकर मेरी निराशा है।  उन्होंने कहा कि सरकार की मदद कर्ज का पैकेट नहीं होना चाहिए | किसान, प्रवासी मजदूरों की जेब में सीधा पैसा जाना चाहिए |  राहुल गांधी ने कहा, ‘सड़क पर चलने वाले प्रवासी मजदूरों को कर्ज नहीं पैसे की जरूरत है | बच्चा जब रोता है तो मां उसे लोन नहीं देती, उसे चुप कराने का उपाय निकालती है, उसे ट्रीट देती है | उन्होंने कहा कि सरकार को साहूकार नहीं, मां की तरह व्यवहार करना होगा |’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए सरकार, विपक्ष और मीडिया सभी को मिलकर काम करना चाहिए | प्रभावित सभी लोगों के बैंक अकाउंट में सरकार को सीधे पैसे भेजना चाहिए |  


राहुल गांधी ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत कहा, लॉकडाउन को हमें धीरे-धीरे समझदारी से उठाना होगा | क्योंकि यह हमारे सभी समस्याओं का समाधान नहीं है | हमें बुजुर्गों, बच्चों सभी का ख्याल रखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन उठाने के बारे में सोचना होगा | जिससे कि किसी को कोई खतरा ना हो | प्रवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रवासियों की समस्या काफी चुनौतीपूर्ण है। सड़कों पर चलने वाले लोगों की हम सभी को मदद करनी है। भाजपा सरकार में है और उसके पास सबसे ज्यादा हथियार हैं। हमें किसी पर अंगुली नहीं उठानी है। हमें मिलकर इस समस्या का समाधान करना है। ये विपक्ष की भी जिम्मेदारी है।


निचे बैठ कर मंत्री ने दिए कोरोना टिप्स

ऐसे ही अच्छे लगते हैं जन प्रतिनिधि


लोगो को पैदल जाते देख तेलंगाना की आदिवासी महिला बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर जमीन पर बैठ कर कोरोना से बचाव के दिये टिप्स।


अमरावती। तेलंगाना नीचे जो महिला सड़क पर बैठी दिखाई दे रही हैं ये वी आई पी हैं जी हां ये तेलंगाना की आदिवासी,महिला और बाल कल्याण मंत्री मा. सत्यवती राठौर जी हैं,जब मंत्री जी ने लॉक डाउन के बावजूद तेलंगाना महाराष्ट्र बॉर्डर पर कुछ लोगों को पैदल सपरिवार जाते देखा तो गाड़ी रुकवाकर उतर पड़ीं,वहीं सड़क पर बैठकर उनको कॅरोना वायरस के खतरे के बारे में अवगत कराया,और भोजन आदि का प्रबंध कर सभी को सैनीटाइज कराया, मेडिकल चेक अप करवाया,साथ ही अधिकारियों को मौके पर बुलाकर प्रति परिवार 10 हज़ार रुपये और अनाज दिलवाकर गंतव्य तक छोड़ने के निर्देश दिए। जन प्रतिनिधि ऐसे ही अच्छे लगते हैं।गरीबों का दर्द समझने वाले इसी जन्म में देवताओं की श्रेणी में पहुंच जाते हैं।
 अजय कुमार अग्रवाल


वाराणसी में 2 नए केस, संक्रमित- 92

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आये हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी जिले में शुक्रवार को बीएचयू प्रयोगशाला से 66 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जनपद में आज कुल 175 नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि थाना भेलूपुर अंतर्गत शिवाला अस्सी नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बनेगा। इस नए क्षेत्र को मिलाकर जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 34 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 92 हो गई है जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी 35 मरीजों का इलाज चल रहा है।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...