मैड्रिड । कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका, इटली और स्पेन सबसे प्रभावित देश हैं। अब स्पेन अपने देश में सोमवार से लॉकडाउन में ढील देने जा रहा है। ऐसे में कुछ शर्तों के साथ यह ढील दी जाएगी। इसके अनुसार सार्वजिनक स्थानों पर मास्क पहनना जरुरी होगा।
अब तक 2,40,066 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के 3,373,602 मामले सामने आए हैं। यूरोप में इटली के बाद कोरोना वायरस के ब्रिटेन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार को ब्रिटेन में मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार को पार कर 28,131 पर पहुंच गई। ब्रिटेन में अब तक 1,82,260 लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोप में इससे ज्यादा सिर्फ इटली में ही 28,710 मौतें हुई हैं और 2,09,328 संक्रमित हुए हैं। इटली में अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है और वहां अगले हफ्ते से पाबंदियों में कुछ रियायत भी दी जाने वाली है।
बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। ऐसे में सभी लोगों को इंसान से इंसान से फैलने वाली बीमारी को देखते हुए एहतियात बरतने की अपील की गई है। इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना से कम से कम 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख के पार पहुंच गया है। इस बीमारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित है। यहां पर ही कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके बाद इटली और स्पेन इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐेस में कई देशों ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए अपना यहां पर लॉकडाउन भी लगाया हुआ है। इसमें भारत भी शामिल है। इसके साथ ही सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी को घरों पर रहने के जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकी यह संक्रमण तेजी से ना फैले। फिलहाल सभी देश इस वायरस से निपटने के लिए अपने स्तर पर वैक्सीन तैयार कर रहे हैं।