शुक्रवार, 1 मई 2020

एसडीएम के निरीक्षण से मचा हड़कंप

15 दिन में केवल 350 कुंतल गेहूं खरीद पर एसडीएम ने जाहिर की नाराजगी 
उप जिलाधिकारी ने सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
बिंदकी फतेहपुर। उपजिलाधिकारी ने अचानक सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया तो हड़कंप मच गया। उन्होंने 15 अप्रैल से अब तक खरीद की जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि अब तक केवल 350 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। जिस पर उन्होंने केंद्र प्रभारी से नाराजगी जाहिर की और कहा कि हर हाल में खरीद को बढ़ाया जाए। इसके अलावा साफ सफाई व्यवस्था किसानों के लिए पीने के पानी और छाया की व्यवस्था करने को कहा।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह अचानक नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में बने सरकारी गेहूं क्रय केंद्र जा पहुंचे उन्होंने केंद्र प्रभारी संजीव श्रीवास्तव से पूरी जानकारी ली रजिस्टर और अन्य कागजातों का निरीक्षण किया सरकारी गेहूं क्रय केंद्र 15 अप्रैल से 15 जून तक चलना है जिसमें जांच में पाया गया कि 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक केवल 350 कुंतल गेहूं किसानों का खरीदा गया है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की केंद्र प्रभारी से कहा कि हरहाल में केंद्र में गेहूं की खरीद बढ़ाई जाए इसके अलावा निर्देश दिया कि केंद्र में किसानों के पीने के पानी तथा छाया की भी व्यवस्था की जाए ताकि किसान गेहूं बेचने आए तो उन्हें आसानी से पीने का पानी और बैठने के लिए छाया मिल सके। इस मौके पर मंडी सचिव उमेश अवस्थी भी मौजूद रहे।


जरूरतमंद मजदूरों को दी खाद सामग्री

सोनभद्र। जिले घोरावल ब्लॉक के पेड गाव में स्थित तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम अध्यक्ष श्री विजय शंकर शुक्ला जी के निर्देशानुसार इस  वैश्विक महामारी CIVID19 के चलते (लैक डाउन) ताला बन्दी से गरीब मजदूर जो प्रतिदिन कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। अतः आश्रम प्रांगण में सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कल 100 व आज लगभग 200 खाद्यान किट व मास्क बटवाया गया। इस मौके पर श्री अरुण कुमार पांडेय (मंडल अध्यक्ष - घोरावल,भाजपा) उपस्थित रहे। और अपनी तरफ से मास्क उपलब्ध कराये। आश्रम परिवार के प्रबन्धक श्री प्रकाश पाण्डेय जी के द्वारा कोरोना सहायता टीम का गठन किया गया जिस टीम का नेतृत्व श्री कौशिक शुक्ला जी (कोषाध्यक्ष) के द्वारा किया गया। जिनके सहयोगी श्री बंशी त्रिपाठी जी (उपाध्यक्ष), श्री विष्णु दत्त द्विवेदी जी (ब्लॉक कॉर्डिनेटर) व श्री उमाशंकर दुबे जी (सदस्य) जी की अगुवाई में अलग अलग टीम बना कर पेढ ग्राम सभा व आस पास के ग्रामीणों में गरीब परिवारों को राहत सामग्री व सब्जी वितरण किया गया। प्रत्येक गरीब परिवार को उनके घर जाकर सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुऐ किट उपलब्ध कराया गया। आश्रम परिवार का एक ही उद्देश्य है कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी भूखा न रह जाये। आश्रम के अध्यक्ष श्री विजय शंकर शुक्ला जी ने बताया कि घोरावल क्षेत्र में किसी को कोई भी समस्या हो या कोई भी  आवश्यकता है तो आश्रम परिवार में सभी का स्वागत है आश्रम से हर संभव मदद की जायेगी। और जनपद व देश वासियों से अपील किया कि देश के सभी नागरिक लैक डाउन व डिस्टनसिंग का पालन करें हमारी प्रदेश व भारत सरकार हर संभव मदद कर रही है अनेको सामाजिक संस्थाये मदद के लिये समाज मे कार्य कर रही है इसलिये हम सभी को सरकार का सहयोग करना चाहिये।


प्रबन्धक श्री प्रकाश पाण्डेय जी ने बताया कि इस आश्रम का निर्माण समाज कल्याण हेतु किया गया है। और इस वैश्विक महामारी में गांव व समाज की हर सम्भव मदद करेगा आश्रम परिवार भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ जी द्वारा लिया गया हर निर्णय अत्यंत सराहनीय है और सभी से अपील किया कि लैक डाऊन का पूर्णतया पालन करे और घर से बाहर न निकले यदि किसी अति महत्वपूर्ण कार्य के लिये निकलना भी हो तो सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कम से कम 1 मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे व मास्क लगाना न भूले यदि मास्क नही है तो तौलिया, गमछा, रुमाल अन्य किसी भी साफ कपड़े से मुह जरूर बाँधे और प्रशासन व पत्रकार वन्धुवो की मदद करें। सरकार द्वारा दिए हुए आवश्यक निर्देशो का पालन अवश्य करें। क्षेत्र के सभी बेसहारा गरीब का आवाहन करते हुऐ कहाँ की आप किसी भी वर्ग से हो आपकी मदद करना आश्रम परिवार का कर्तव्य है अतः आप किसी भी माध्यम से आश्रम परिवार तक सूचना अवश्य दे कि आपकी क्या आवश्यकता है आश्रम परिवार हर  सम्भव मदद के लिये तैयार है। और समाज व क्षेत्र के सम्मानित सम्पन्न व्यक्तियों का आव्हान करते हुए कहा कि आप आगे आये और गरीब बेसहारा परिवार की मदद करे जो भी संभव है। यदि आप आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग करना चाहते है तो आपका स्वागत व अभिनंदन है। आप आश्रम पर किसी भी प्रकार को सहायता सामग्री दान कर सकते है जैसे अनाज, सब्जी, तेल, साबुन, मसाला या स्वेक्षा से आर्थिक सहयोग भी कर सकते है।


कोषाध्यक्ष श्री कौशिक शुक्ला जी ने कोरोना सहायता समूह का नेतृत्व करते हुऐ कहा कि घोरावल ब्लॉक के प्रत्येक गांव में आश्रम द्वारा गरीब परिवार का सहयोग करने के लिये सदैव ततपर है। यदि किसी को भी कोई समस्या होती है तो आश्रम तक सूचना पहुचाने का कार्य करें सूचना मिलते ही आश्रम सहयोग दल हर संभव मदद के साथ उपस्थित रहेगा।
श्री बंशी त्रिपाठी जी ने बताया कि प्रकृति बहुत नाराज है इसलिए सभी परेशानियों को एक साथ भेज दिया है प्राकृतिक आपदा जिससे व्यक्ति उभरा नही था कि कोरोना ने अपनी दस्तक देदिया ऐसी विषम परिस्थिति में लैक डाउन होना गरीब परिवार वालो के ऊपर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है ऐसे में जहाँ छोटे किसानों की जहाँ फसल बर्बाद हुई वही कोरोना के वजह से बन्दी होने से हर व्यक्ति इस टूट चुका है यदि ऐसा ही रहा तो देश को बहुत बड़ी मंदी के दौर से गुजरना पड़ सकता है।


श्री उमाशंकर दुबे जी ने हर वर्ग के गरीब लोगों को सहायता पहुचाने का प्रस्ताव रखते हुए बताया कि सामान्य वर्ग के गरीब परिवार जो स्वाभिमान व आत्मसम्मान हेतु किसी के सामने हाथ नही फैलाते उन्हें भी मदद की अत्यंत आवश्यकता है। जैसे जो मंदिर के पुजारी है या जिनका सम्पूर्ण जीवन ही पूजा पाठ पर ही निर्भर ही गरीब ब्राह्मण परिवार  उन्हें भी मदद की अत्यंत आवश्यकता है।


 उपाध्यक्ष श्री अमित त्रिपाठी जी ने कहा कि लैक डाउन जो कि सरकार का अत्यंत सराहनीय फैसला रहा है जिसका पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए  किंतु लैक डाउन की वजह से जो बाहर फस गये है उनको सरकार द्वारा अतिशिघ्र उनके घर पर पहचान चाहिये जैसा कि गृहमंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है और जो भी बाहर में फसे लोग है उनको वापस लाने की प्रणाली ही उसको और सुगम बनाया जाये जिससे यह जानकारी हर गरीब मजदूर तक पहुच सके।


श्री विष्णु दत्त द्विवेदी जी (सह व्यस्थापक - आश्रम) ने कहा कि आश्रम पर आने वाले सभी व्यक्तियों का स्वागत व अभिनदंन है। यदि क्षेत्र व समाज मे कहि भी कोई व्यक्ति जिसका देख रेख करने वाला कोई नही हो उसकी सूचना आश्रम के आप दे आश्रम ऐसे व्यक्तियों की देख रेख आश्रम  परिवार द्वारा किया जाएगा।


आश्रम परिवार द्वारा क्षेत्र व समाज के सभी वर्ग के व्यक्तियों से विषेस अनुरोध करते हुऐ कहा कि कोरोना योद्धा अधिकारी, पुलिस, डॉक्टर्स, बिजली विभाग के कर्मचारी, दुकानदार, मेडिकल स्टोर, दूधवाले, सब्जी वाले, सफाई कर्मी जो इस बिपत्ति की घड़ी में आपकी मदद के लिए सदैव ततपर है उनको धन्यवाद अवश्य ज्ञापित करें यदि आपके घर के आस पास दिखे तो उनको भोजन व पानी अवश्य दे। कार्यक्रम में श्री मुकेश्वर पाण्डेय जी, श्री धीरेन्द्र त्रिपाठी जी, श्री राम अनुजधर दुबे जी, डॉ गुड्डू जी, श्री अभय शुक्ला जी, श्री राजेश तिवारी जी, श्री मनोज तिवारी जी, श्री विपिन मिश्रा जी, श्री अविनाश पाण्डेय जी, श्री राहुल मद्देशिया जी, श्री देवी प्रसाद जो, श्री आशीष भुजवाल जी उपस्थित रहे व श्री मूलचंद्र शुक्ला जी व श्री धर्मेंद्र सिंह जी द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।


अफसर के खिलाफ लामबंद हुए जवान

पीआरडी अफ़सर के खिलाफ लामबंद हुए जवान MLA से मिलकर कार्यवाई की मांग
 


संतकबीरनगर। अपने ही अफ़सर के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा बागी हुए जिले के सभी ब्लाकों के पीआरडी जवानो ने एक बार फिर सदर विधायक जय चौबे से अफ़सर के खिलाफ कार्यवाई की मांग किये है जिसपर सदर विधायक ने एक बार फिर सभी पीआरडी जवानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यूपी की योगी सरकार भ्रष्टाचार के मामले पर काफी सख़्त है, कार्यवाई होकर जरूर होगी।
आपको बता दें कि संतकबीरनगर जिले के प्रांतीय रक्षक दल के जवान अपने अफ़सर के भ्रष्टाचार से तंग है, काफी कम मानदेय और कभी कभार डियूटी पाने वाले पीआरडी जवान अपने अफ़सर और बाबुओं के द्वारा प्रताड़ित किये जा रहे है जिसको लेकर पूर्व में भी जवानों ने विधायक को ज्ञापन सौंपने के अलावा जिलाधिकारी संतकबीरनगर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेज कर पीआरडी अफ़सर विनय चतुर्वेदी और बाबुओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग कर चुके है जिसपर अभी तक कोई ठोस कार्यवाई न होने से चिंतित पीआरडी जवान एक बार फिर सदर विधायक जय चौबे को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाई की मांग किये है।
गौरतलब हो कि लगभग 20 वर्षों से जिले में तैनात पीआरडी अफ़सर विनय चतुर्वेदी के ऊपर व्यायामशाला निर्माण के मद में आये सरकारी धन के बंदरबांट सहित जवानों की डियूटी देने के बदले दो हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता गंगाराम गुप्ता की अगुआई में दो दर्जन से ज्यादे पीआरडी जवानों ने बीते दिनों डीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की थी, शिकायतकर्ता पीआरडी जवान गंगाराम गुप्ता ने पीआरडी अफ़सर पर और भी कई गम्भीर आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। शिकायतकर्ता पीआरडी जवान गंगाराम गुप्ता ने पीआरडी अफ़सर विनय चतुर्वेदी के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए इस बात की भी शिकायत डीएम और सीएम से की हुई है कि पीआरडी अफ़सर बिना ट्रेनिंग कराए ही जवानों की भर्ती करने के साथ तमाम घपले कर अकूत सम्पत्ति के मालिक बन बैठे हैं। शिकायतकर्ता ने पीआरडी अफ़सर को लेकर सीएम से इस बात की भी शिकायत किया था कि पीआरडी अफ़सर विनय चतुर्वेदी बसपा का एक नेता भी है जो अपने राजनैतिक पकड़ के चलते लगभग 20 वर्षों से अवैध तरीके से इसी जिले में तैनात है जिसके स्थानांतरण आदि को लेकर पहले भी कई शिकायत की गई लेकिन उसपर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है। इसी कड़ी में आज फिर पीआरडी जवानों ने सदर विधायक जय चौबे से शिकायत करते हुए अविलंब कार्यवाई की मांग की जिसपर विधायक ने उन्हें कार्यवाई कराये जाने का भरोसा दिलाया है।


प्रशांत भूषण की गिरफ्तारी पर लगी रोक

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने जाने माले वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ गुजरात में दर्ज प्राथमिकी के मद्देनजर पुलिस कार्रवाई पर शुक्रवार को रोक लगा दी और राज्य पुलिस से जवाब तलब किया। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई सुनवाई के दौरान भूषण की दलीलें सुनने के बाद गुजरात पुलिस को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया। न्यायालय ने राज्य पुलिस को दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया। इस बीच खंडपीठ ने भूषण के ख़िलाफ़ किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई और उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी।


गौरतलब है कि भूषण के एक ट्वीट को लेकर सेना के एक सेवानिवृत जवान जयदेव जोशी की शिकायत पर उनके खिलाफ गुजरात के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में उन धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सरकारी आदेशों पर बेवजह टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। भूषण ने ट्वीट कर कहा था कि जब जबरन लॉकडाउन के कारण देश को करोड़ों का नुकसान हुआ, तो सरकार दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत धारावाहिकों का प्रसारण शुरू कर लोगों को अफीम खिला रही है।


भाई को कुएं में फेंका, बहन से गैंगरेप

बैतूल। अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक में पेट्रोल भराने गई 19 साल की एक लड़की वापसी में सात दरिंदों के हाथ लग गई। उन्होंने उसके भाई को मारपीट कर पानी से भरे कुएं में डाल दिया और लड़की के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने सातों आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें से तीन नाबालिग हैं।
लड़की के घर से पेट्रोल पंप भी ज्यादा दूर नहीं बस दो किमी दूर है जहां अपने भाई के साथ लड़की शाम के समय बाइक में पेट्रोल भरवाने गई थी। लौटते वक्त उनके मोटर साइकिलकी हेड लाइट खराब हो गई और दोनों उसे ठीक करने की कोशिश करने लगे। बस इतने में दो बाइकों में पीछे से आए सात दरिंदों ने आकर उन्हें घेर लिया। इनमें से तीन ने पहले लड़की के भाई के साथ गाली गलौच किया और फिर उसे मारपीट कर पानी के कुएं में फेंक दिया। उसके बाद युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है।
बैतूल जिले के पाढर इलाके में बुधवार रात को एक 19 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। ये पूरी घटना पाढर के करीब एक स्टॉप डैम के पास की बताई जा रही है।
इस घटना के चश्मदीद गवाह पीड़िता के भाई का कहना है कि हम दोनों बुधवार की रात सवा आठ बजे पेट्रोल लेने गए थे। वापस आने पर हमारी मोटरसाइकिल की हेडलाइट खराब हो गई थी, जिसे हम रुक कर ठीक कर रहे थे।
पीड़िता के भाई ने आगे बताया कि तभी हमारे पीछे दो मोटरसाइकिल पर सवार 7 लोग आए। तीन लोगों ने पहले मेरे साथ गाली-गलौज की और मुझे पकड़ कर कुएं में फेंक दिया और मेरी बहन को ले गए। मैं किसी तरह कुएं से बाहर निकला और परिवार में फोन किया तो मेरे भाई और एक बहन मौके पर पहुंच गए। हम लोगों ने अपनी बहन और लड़कों की तलाश शुरू कर दी। इसमें से एक आरोपी लोकेश सोनिया पकड़ में आ गया। उससे आधार कार्ड लिया। उसको हमने पकड़ कर रखा था लेकिन जैसे ही पुलिस को फोन किया वैसे ही आरोपी झटक कर भाग गया।
इस मामले में आरोपी संदीप और शुभम बेले सहित तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को ही पकड़ लिया। दो आरोपियों में मुख्य आरोपी लोकेश सहित एक अन्य की तलाश शुरू हुई जिन्हें शुक्रवार को पकड़ लिया गया। सभी आरोपी मजदूरी करते हैं।


करोड़ों श्रमिकों को समर्पित 'श्रमिक दिवस'

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को मजदूर दिवस पर केन्द्र और राज्य सरकारों से करोड़ों गरीब मजदूरों के हितों के लिये सार्थक कदम उठाएं जाने की अपील की है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन के चलते रोजी रोटी को गहरा संकट छाया है और देश की बड़ी निजी क्षेत्र की कम्पनियां इस संकट की घड़ी में केवल अपना मुनाफा कमाने के लिये कर्मचारियों की सैलरी में मनमानी कटौती कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकारों को इन मामलों को संज्ञान में लेना चाहिये। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीटकर कहा “अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस जिसे मई दिवस के रूप में मजदूर व मेहनतकश वर्ग हर वर्ष धूम से मनाते हैं परन्तु वर्तमान कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी रोगी पर अभूतपूर्व गहरा संकट छाया हुआ है।


सरकार के रूप में भूमिका बहुत जरूरी है।” उन्होंने कहा “ इसलिये केन्द्र व राज्य सरकारों से अपील है कि वे करोड़ों गरीब मजदूरों व मेहनतकश परिवार वालों के जीवनदायी हितों की रक्षा में सार्थक कदम उठाएं व उन बड़ी प्राइवेट कम्पानियों का भी संज्ञान लें जो केवल अपना मुनाफा बरकरार रखने के लिये कर्मचारियों की सैलरी में मनमानी कटौती कर रही है।


'श्रमिक दिवस' पर दी शुभकामनाएं

लखनऊ। मजदूर दिवस यानी मई दिवस पर श्रमिकों व कामगारों को हर तरफ से बधाई व शुभकामनाएं मिल रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती ने मई दिवस पर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संदेश में ने कहा, “श्रमिक वास्तव में कर्मयोगी हैं, जिनके सहयोग से ही निर्माण एवं रचना संभव हो सकती है। आजीविका की समस्या से जूझ रहे श्रमिक बंधुओं को सरकार रोजगार एवं भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्घ है। रोजगारदाता भी उन्हें वेतन का भुगतान कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करें।”


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मई दिवस पर सभी कामगारों और श्रमिकों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश के अन्दर 80 करोड़ नगरिकों को 1 लाख 70 हजार के पैकेज से गरीबों कामगारों युवाओं को इससे अच्छादित है। बहुत सारी योजनाएं ऐसी चल रही है।


हमारी सरकार की तरफ से रोजाना कमाने वाले लोगों के लिए भरण पोषण भत्ता अभी तक 30 लाख लोगों को दिया जा चुका है। आज फिर से 30 लाख श्रामिकों को भरण पोषण भत्ता देने जा रहे हैं। इसके अलावा आज 18 करोड़ लोगों को खद्यान उपलब्ध कराने जा रहे हैं। यूपी का श्रमिक को किसी भी कोंने पर राशन मिलेगा।”


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मई दिवस पर ट्वीट कर कहा, “इस साल कोरोनाकाल में एक अलग तरह का ‘श्रमिक दिवस’ है। देश के कई राज्यों में मजदूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान हैं, इस वजह से इस साल, इस दिन किसी शुभकामना या बधाई देने का अवसर तो नहीं है परंतु श्रमिक अपनों के पास घर सुरक्षित पहुंच पाएं, ये कामना तो हम कर ही सकते हैं।”


मायावती ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि “अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस जिसे मई दिवस के रूप में मजदूर व मेहनतकश वर्ग हर वर्ष धूम से मनाते हैं परन्तु वर्तमान कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी-रोटी पर अभूतपूर्व गहरा संकट छाया हुआ है। ऐसे में केन्द्र व राज्यों की कल्याणकारी सरकार के रूप में भूमिका बहुत ही जरूरी है।”


दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “इसलिए केन्द्र व राज्य सरकारों से अपील है कि वे करोड़ों गरीब मजदूरों व मेहनतकश परिवार वालों के जीवनदायी हितों की रक्षा में सार्थक कदम उठाएं व उन बड़ी प्राइवेट कम्पनियों का भी संज्ञान लें जो केवल अपना मुनाफा बरकरार रखने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में मनमानी कटौती कर रही हैं।”


डीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश जारी

देहरादून। एक तरफ देश और दुनिया में  जहां कोरोना संक्रमण ने आतंक मचा रखा है। वही बात करें उत्तराखंड की तो देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने आदेश जारी किए हैं कि प्रदेश में 55 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को फ्रन्टलाइन ड्यूटी नहीं दी जाए।


सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इससे पहले भी सभी जिला प्रभारियों को एडवाइजरी जारी कर कहा था कि लॉकडाउन के दौरान 55 वर्ष से अधिक उम्र के कार्मिकों को केवल ऐसे स्थानों पर ड्यूटी दी जाए। जहां पर वे कम से कम आम जनमानस के सम्पर्क में आएं।


 


देश के 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल

नई दिल्ली। देश के 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल134 रेड और 284 ऑरेंज जोन घोषित कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने वाला है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ग्रीन जोन का नियम बदल दिया गया है। अब जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई नया केस नहीं आएगा, उन्हें ग्रीन जोन में शामिल किया जाएगा। पहले 28 दिनों में नया केस नहीं आने पर ग्रीन जोन का दर्जा मिलता था।


स्वास्थ्य मंत्रालय के नए वर्गीकरण के अनुसार, एक जिले को ग्रीन जोन के रूप में माना जाएगा, अगर पिछले 21 दिनों में (पहले के 28 दिनों के बजाय) कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया है। वहीं, 134 जिले रेड जोन और 284 जिले ऑरेंज जोन घोषित किए गए हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित सभी मेट्रो शहर को रेड जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 14 जिले, दिल्ली के सभी 11 जिले, तमिलनाडु के 12 जिले, यूपी में 19 जिले, पश्चिम बंगाल में 10 जिले, गुजरात-एमपी में 9 जिले और राजस्थान में 8 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है।


रूसी प्रधानमंत्री संक्रमण की चपेट में

रूस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने रूसी तथा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, कि मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। पीएम ने कहा कि हम कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र रूस के साथ हैं। मिशुस्टिन ने वीरवार को खुद बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में रहेंगे। प्रथम उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव अस्थायी रूप से मिशुस्तीन का कार्यभार संभालेंगे, हालांकि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रमुख मुद्दों को लेकर संपर्क में रहेंगे। जनवरी में 54 वर्षीय मिशुस्तीन को प्रधानमंत्री नामित किया गया था।


निर्णयः सरकार नहीं खरीदेगी जीप-कार

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक परिवहन के लिए बसों तथा एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन सहित आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को छोडक़र, कार और जीप सहित नए वाहनों की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।


मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि यदि नई कार या जीप की अत्यधिक आवश्यकता है तो ऐसे वाहनों की खरीद करने के बजाये उन्हें आउटसोर्सिंग या किराए पर लिया जाएगा।


6 सदस्यों की हत्या कर पहुंचा थाने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के बाद पूरें इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बेटे को भी पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बंथरा थाना क्षेत्र के गुदौली गांव की है। जहां सनकी बाप-बेटे ने अपने परिवार के ही 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों में दो बुजुर्ग (आरोपी पिता के माता-पिता), आरोपी बेटे का छोटा भाई और उसकी पत्नी और उनके दोनों बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी पुलिस को भी उस वक्त लगी जब एक आरोपी खुद थाने पहुंचा और अपने जुर्म को खुद ही कबूल कर लिया। 


आरोपी की बातों से पुलिस भी हैरान व आवाक रह गई। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची खुद लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि आरोपी अजय मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उसने अपने परिवार के 6 लोगों की हत्या की और सीधें थाने चले आया। उन्होंने बताया कि परिवार में माता, पिता, छोटे भाई उसकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक जांच में गृह कलह का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूछताछ के वक्त सभी को गालियां दे रहे थे। 50 वर्षीय अजय सिंह ने अपने बेटे अवनीश सिंह के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।


दोनों आरोपियों ने बूढ़े बाप को गाली देते हुए पुलिस को बताया कि वह छोटी बहू पर बुरी नजर रखता था और जमीन बेचकर सारा हिस्सा उन्हें ही दे दिया हमें कुछ भी नहीं दिया। दोनों ने कहा ''मेरे ऊपर उस समय भूत सवार हो गया था''. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी मृतक पिता, भाई और उसकी पत्नी को लगातार गाली दे रहे थे। आरोपियों ने बताया कि छोटे भाई को हंसिया से मारा और फिर तमंचे से गोली मार दी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। फोरेंसिक टीम व सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पूछताछ जारी है, मानसिक रूप से स्थिर होने पर और भी पूछताछ की जाएगी।


राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...