शनिवार, 25 अप्रैल 2020

गांव-गांव जाकर सर्वे-स्क्रीनिंग की गई

रतसर (बलिया)। कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वा० केन्द्र रतसर के चिकित्सकों की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य चरम पर है। प्रभारी चिकित्सक डा.रकीब अख्तर के निर्देशन में टीम शुक्रवार को क्षेत्र के जनऊपुर, चाफी आदि गांवों में जाकर लोंगो की स्क्रीनिंग की। प्रत्येक घरों का सर्वे कर जनपद के बाहर से आए लोगों के संदर्भ में जानकारी ली और क्वारंटीन में रहन सहन के साथ इस बीमारी के प्रति जानकारी देते हुए लोंगों को जागरूक किया। 


स्वास्थ्य केन्द्र के नोडल टीम के प्रभारी डा० आर के सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से चयनित गांवों की स्क्रीनिंग एवं सर्वे के लिए सूची प्राप्त होते ही यहां पर तैनात मेडिकल टीम अपने मेडिकल किट के साथ तैयार हो कर सर्वे एवं स्क्रीनिंग के लिए क्षेत्र में निकल जाती है। गांव में जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,  मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, साफ-सफाई का पूरा खयाल रखने,  गुनगुने पानी का सेवन करने और बासी भोजन से परहेज करने के साथ ही उन फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है  जिसमें विटामिन सी मौजूद हो।


साथ ही बाहर से आये व्यक्ति की  सूचना कन्ट्रोल रूम को तत्काल देने की अपील की जाती है। जिससे उस व्यक्ति का स्क्रीनिंग कर क्वारंटीन कराया जा सके। इस अवसर पर इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने एक स्वर में कहा कि आज इस कार्य को संपादित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति होती है कि हम सभी देश बचाने की मुहिम का एक हिस्सा है। टीम में डा० देवेन्द्र यादव, डा० फूलेन्द्र नाथ सिंह, फार्मासिस्ट सुमित सिन्हा, अमित कुमार सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, शिवजी यादव के अलावा सम्बन्धित गांव की एएनएम, आशा संगिनी तथा आशा कार्यकर्त्री भी मौजूद रही।


रिपोर्ट- संवाददाता डॉ एके पाण्डेय


डीएम ने बैठक में की कार्य समीक्षा

संवाददाता राजेश कुमार


महराजगंज। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई , जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी आदि ने भाग लिया l
 बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू किए गए लाभ लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए l  छूट के अलावा अनाधिकृत लोग यदि घर से बाहर सड़कों पर घूमते पाए जाएं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए l सभी उपजिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रमजान के पवित्र महीने में लोग इकट्ठा न हो पाए l उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर कराई जाए l इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी आदि में भी सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए l उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी गेहूं का वाजिब दाम मिले l उन्हें किसी प्रकार से परेशान न किया जाए l बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा l वाहनों की चेकिंग गंभीरतापूर्वक करने को कहा l दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए l उन्होंने सामुदायिक रसोई में कार्यरत लोगों एवं सफाई  कर्मियों को  प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन करने को कहा l


जम्मू-कश्मीर में संक्रमितो की संख्या-468


कोरोना से जम्मू में बुजुर्ग की मौत, अब तक 6 लोगों की जा चुकी है जान


श्रीनगर। कोरोना वायरस से जम्मू-कश्मीर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की शनिवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। यह इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली छठी मौत है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के तंगमर्ग इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति की शनिवार सुबह यहां बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण यह छठी मौत है। बता दें कि जम्मू में एक और कश्मीर में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार देर रात के जम्मू कश्मीर में 14 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्र​मित मरीजों की संख्या 468 हो गई है। इन मरीजों में से 411 संक्रमित मरीज कश्मीर से हैं जबकि 57 संक्रमित जम्मू से हैं।जम्मू कश्मीर से एक अच्छी खबर ये है कि यहां पर मरीजों की ठीक होने का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 109 मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। इसमें कश्मीर संभाग से 92 जबकि जम्मू से 17 मरीज हैं। शुक्रवार को भी 17 कोरोना मरीजों को ठीक कर घर भेजा गया था।


पंजाब में 11 नए मामले, 298 संक्रमित

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। कोरोना वायरस के पंजाब में 11 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 298 हो गयी। जानकारी के अनुसार नए मामलों में छह पटियाला से हैं जबकि मनसा में दो और जालंधर, लुधियाना तथा अमृतसर से एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में अब भी 211 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसमें कहा गया है कि चार मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इन मरीजों में दो जालंधर से और एक-एक मरीज संगरूर तथा होशियारपुर से हैं।


बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुल कोरोना वायरस मामलों में से करीब 69 प्रतिशत मोहाली, जालंधर, पटियाला और पठानकोट में है. मोहाली और जालंधर जिलों में 63-63 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, पटियाला में 55, पठानकोट में 24, एसबीएस नगर में 19, लुधियाना में 17, अमृतसर में 14, मनसा में 13, होशियारपुर में सात, मोगा में चार मामले सामने आए हैं। शेष मामले रूपनगर, संगरूर, कपूरथला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बरनाला आदि जिलों से हैं, बुलेटिन में कहा गया कि एक मरीज गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर है।


पंजाब में अब तक इस बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हुई हैं और 70 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अब तक कुल 10,611 नमूने जांच के लिए गए हैं, जिनमें से 2,003 की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। इस बीच, चंडीगढ़ में कोई नया मामला सामने नहीं आया और एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


सामने आए वायरस के नए लक्षण

नीरज जिंदल


नई दिल्ली। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक दिन रात एक कर रहे हैं। वायरस के बारे में वैज्ञानिक जितनी जांच कर रहे है उसके उतने ही अगल अलग रूप दिखाई दे रहे हैं।कोरोना वायरस पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने वायरस के नए लक्षण का पता लगाया है। बताया गया है कि खांसी, जुकाम, बुखार ही नहीं अब पैरों को देखकर भी कोरोना के बारे में पता लगाया जा सकेगा कोरोना वायरस के मरीजों में पैर के अंगूठों में ये नए लक्षण दिख रहे हैं।
कोरोना वायरस पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने इस लक्षण को सबसे पहले इटली के एक 13 साल के बच्चे में देखा। बच्चे के पैर में गहरा घाव था शुरुआत में लोगों ने माना कि उसे किसी मकड़ी ने काटा होगा क्योंकि वह मकड़ी के काटने जैसा दिखने वाला ही घाव था। लेकिन कुछ दिन बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसकी जांच की गई तो पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है। अमेरिका में कोरोना के काफी मरीजों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों के इस शोध के बाद डॉक्टर मरीजों की पहचान अब उनके पैरों से भी करने लगे हैं।
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के इस लक्षण को कोविड टोज नाम दिया है। ये लक्षण काफी हद तक उन लोगों में दिखाई दे रहा है जो ज्यादा ठंडे इलाकों में रहते हैं। स​र्दियों में उनके पैरों में इस तरह के निशान ज्यादा दिखाई दे रहे हैं जिस जगह पर यह घाव होता है वहां पर काफी जलन भी होती है।


अभी क्या है कोरोना के लक्षणः अभी तक कोरोना के लक्षण कफ, बुखार, थकान महसूस होना, खांसी आना, सांस लेने में तकलीफ होना या गला सूखने केा रखा गया था. बाद में पता चला कि कोरोना मरीजों को सूंघने की शक्ति खत्म हो जाती है और टेस्ट पूरी तरह से गायब हो जाता है आंखें गुलाबी हो जाती हैं।


जुटने पर रहेंगी रोक, संभावना बाकी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 जून तक ज्य़ादा लोगों के एक साथ जुटने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक समारोह की अनुमति न दी जाए। उसके बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन से कुछ राहत देते हुए मोदी सरकार ने आज से शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया था। लॉकडाउ की वजह से देशभर में व्यापारिक और व्यवसायिक गतिविधियां रुकी हुई हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शर्तों के साथ दुकाने खोलने की अनुमति दी है।


शुक्रवार रात को आए गृह मंत्रालय के आदेश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ दुकान और प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि यह छूट सभी दुकानों के लिए नहीं है। यह छूट नगर निगम या नगरपालिका के आवासीय परिसरों में चलने वाली दुकानों के लिए तो है लेकिन नगर निगम या नगर पालिका में चलने वाले मार्केट कॉम्पलेक्सों के लिए यह छूट नहीं है।


इस बीच प्रदेश के संत कबीर नगर में देवबंद से लौटे छात्र के परिवार के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पूरे परिवार को कोरोना का संक्रमण इस छात्र से हुआ जो देवबंद से लौटा था। देवबंद से आए मगहर का रहने वाला 23 वर्षीय युवक दो दिन पूर्व जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके परिवार के 30 लोग और संपर्क के 26 लोग जिला अस्पताल क्वारंटीन कराए गए थे। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढकर 1,604 हो गये। संक्रमण के कुल मामले 57 जिलों से आये हैं। अब तक कुल 206 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे 18 जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का फैसला किया है, जिनमें संक्रमण के मामले ज्यादा हैं, इन अधिकारियों में चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।


गृह मंत्रालय का आदेश नहीं है स्पष्ट

शिमला। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के सभी दुकानें खोलने के आदेश के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि इन आदेशों में स्पष्ट तौर पर यह नहीं लिखा है कि कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी नहीं ऐसे में हिमाचल में भी दुकानदार दुविधा में हैं। प्रदेश के हॉटस्पॉट जिले ऊना समेत तमाम जिलों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में ऊना के डीसी संदीप कुमार का अहम बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि इस संबंध में फिलहाल केंद्र के आदेशों को लागू नहीं किया जाएगा।
यह बोले सोलन और ऊना के डीसीः ऊना के डीसी संदीप कुमार ने कहा कि क्योंकि छूट देने को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में यदि कोई भी नई व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही कोई नया फैसला लागू किया जाएगा। वहीं, सोलन के डीसी केसी चमन ने बताया कि इस संबंध में अभी फैसला नहीं लिया गया है और शुक्रवार को 10 बजे से सीएम के साथ वीसी के जरिये मीटिंग होगी उसके बाद जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार फैसला किया जाएगा. फिलहाल, सभी दुकानें नहीं खुलेंगी।
मंडी और कांगड़ा के डीसी का बयानः कांगड़ा जिले के डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने केंद्र के नए आदेशों के बारे में कहा कि फिलहाल, सभी दुकानें नहीं खुलेंगी और इस संबंध में रिव्यू मीटिंग की जाएगी, उसके बाद ही फैसला होगा. वहीं, मंडी के डीसी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि मंडी ज़िला में 25 अप्रैल को भी कफ्यू की वर्तमान स्थिति ही लागू रहेगी। इसमें बदलाव को लेकर कोई भी जानकारी शनिवार शाम तक सभी के साथ साझा की जाएगी। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष का बयानः शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल, वह स्थानीय प्रशासन के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं और आदेश मिलने के बाद ही सशर्त दुकानें खोलोंगे. उन्होंने कहा कि डीसी ने उन्हें जानकारी दी है कि सरकार के निर्देश मिलने के बाद भी आगामी आदेश जारी किए जाएंगे।


ऊना है हिमाचल का हॉटस्पॉटः गौरलतब है कि कोरोना मरीजों को लेकर ऊना हिमाचल का हॉट स्पॉट है। यहां सबसे अधिक 16 मरीज सामने आए हैं, जिनमें 10 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा, सोलन में 9, चंबा में छह, कांगड़ा में 5, हमीरपुर और सिरमौर में दो-2 मामले रिपोर्ट हुए हैं। हिमाचल में कोरोना वायरस के कुल 40 मामले रिपोर्ट हुए हैं।


कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक

कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से लागू किए लॉक डाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने  हेतु आज कलैक्ट्रेट सभागार में श्री सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव (वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश शासन) की अध्यक्षता में  श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीन कुमार ,  जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । 


इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार व उससे बचाव से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण भी मौजूद रहे।इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को लाॅकडाउन का पूर्णतया सख्ती से अनुपालन कराने, आवश्यक सतर्कता व सजगता बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना से जंग में लगे हुए सभी कर्मचारियों  (कोरोना वारियर्स) को खासतौर से एहतियात बरतने, संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि का उपयोग करते हुए लगातार साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अपने आसपास अन्य लोगों को भी उक्त के बारे में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।


दरोगा की रिवाल्वर से दरोगा की मौत

बुलंदशहर। जनपद के बीवी नगर थाने में दरोगा ने दरोगा को गोली मारकर हत्या कर दी है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है हत्या के बाद हत्या आरोपी दरोगा नरेंद्र सिंह भागने की फिराक में था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारोपी दरोगा नरेंद्र की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली और उप निरीक्षक विजेंद्र पाल के पेट में लग गई। जिसके लगने के कुछ ही समय बाद उप निरीक्षक की मौत हो गई हत्यारोपी मृतक उप निरीक्षक विजेंद्र पाल गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि शौच जाने के दौरान दरोगा नरेंद्र की सर्विस रिवाल्वर से गोली चली। मृतक नरेंद्र के कमरे में बने शौचालय में शौच करने गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।


सामूहिक नवाज रोकी, पुलिस पर हमला

बहराइच। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान नमाजियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। पुलिस ने इस मामले में 31 नमाजियों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें थाना क्षेत्र के दिहवाकला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची तो नमाजियों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया। किसी तरह पुलिस ने घटना पर काबू पाया व नमाज पढ़ रहे 23 लोगों को हिरासत में लिया।एसओ ने बताया कि मौलाना सईद, गुल्लऊ, इरफान, सद्दाम, अनवर अली, मो. अतीक, मो. सईद, जाकिर, ताज मोहम्मद, हजरद्दीन, ताहिर, ननकऊ, लुकमान, नफीस, इसारत, जाकिर, बदलू, अलीयार, सद्दीक, सूफियान, लल्लन, जाबिर अली, अली मोहम्मद के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन व जानलेवा हमले समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


खैरीघाट थाना क्षेत्र के तेलियानपुरवा में मौलवी रमजान अली पुत्र अलीजान के नेतृत्व में मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करने पर मस्जिद के मौलवी रमजान अली समेत आठ लोगों पर हत्या के प्रयास, बल्वा, महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शहर के गुलामअलीपुरा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले बैंक व पेट्रोलपंप को शुक्रवार को लॉक कर दिया गया। प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन रोकने के लिए बैरिकेङ्क्षडग के साथ पुलिस मुस्तैद कर दी गई है। सुरक्षा चक्र तोडऩे पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गुलामअलीपुरा की रहने वाली महिला में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। आनन-फानन में मुहल्ले को जाने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई। बावजूद इसके, आवागमन के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र में बैंक खुले होने से ग्राहकों की मौजूदगी को देखते हुए सुबह इन्हें बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने डिगिहा स्थित पेट्रोल पंप, एक्सिस बैंक, इको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक व आर्यावर्त बैंक को बंद करा दिया गया है। एलडीएम बलराम साहू ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। अग्रिम आदेशों तक बैंक पूर्णतया बंद रहेंगे। इन क्षेत्रों को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। पास वाले ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है।


असहाय लोगों को खाद सामग्री वितरित

वृद्ध असहाय लोगों को जिला पंचायत सदस्य ने वितरण किए खाद्य सामग्री


म्योहर कौशाम्बी। जिला पंचायत कौशाम्बी के सदस्य और भाजपा नेता साजन मौर्य ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के निजामपुर हड़िया भददुरपुर देवरा आदि गांव में वृद्ध असहाय जनो मजदूरो जरूरतमंद लोगों एवं विधवा महिलाओं को शनिवार को खाद्य सामग्री का वितरण  किया।


राशन सामग्री बितरण करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए उचित दूरी बनाकर लोग रहे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात उन्होंने लोगों से कही। जिला पंचायत सदस्य साजन मौर्या ने कहा कि बाहर से आने आने वाले लोगों से उचित दूरी बनाये रक्खे और मास्क पहनकर ही बाहर के लोगो से बात करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव में सावधानी ही सुरक्षा है घर में रहें स्वस्थ रहें।
सुशील दिवाकर


युवक पर गिरा पेड़, मौके पर मौत

पेड़ काट रहे युवक के ऊपर गिरा पेड़ युवक की मौके पर मौत


पश्चिम शरीरा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हादसे में युवक की मौत


पश्चिम शरीरा कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में हरा पेड़ काटते वक्त पेड़ काट रहे युवक पर ही पेड़ गिर गया है। जिससे युवक पेड़ में दब गया और मौके पर युवक की मौत हो गयी।


जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नागरेहा कला गांव का युवक डिप्टी सिंह पुत्र भगवान सिंह लिपटिस का हरा पेड़ काटने गांव के बाहर गया था। युवक पेड़ काट रहा था जिस पेड़ को युवक काट रहा था। वह पेड़ काटते वक्त युवक पर ही गिर गया युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नही सका। अचानक पेड़ गिर गया और उसके नीचे युवक दब गया चोट अधिक लग जाने से मौके पर ही युवक की मौत हो गयी घटना 24 अप्रैल की शाम की है। घटना की जानकारी 25 अप्रैल को सुबह पुलिस को मिलने पर मौके पर पश्चिम शरीरा थाना पुलिस पहुँची और युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


गब्बर सिंह पत्रकार


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...