नई दिल्ली। वर्ष 2019-20 के खरीफ फसल प्राकृतिक कारणों से नुकसान होने के कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति से किसानो को बचाने के लिए ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी। कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते देश में सभी को काफी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सर्कार किसानों को इस नुकसानी से बचाने के लिए किसानों को जल्द ही फसल बीमा योजना की सहयता दे रही है। इस फसल क्षतिपूर्ति की भरपाई के तहत फसल बीमा कंपनियां किसानों को बीमा राशि दे रही है।
कुछ राज्यों में राज्य सरकार के तरफ से राज्यांश प्रीमियम नहीं देने के कारण किसानों को फसल बीमा राशि अभी तक नहीं दी गई थी। राजस्थान सरकार ने वर्ष 2019 के खरीफ फसल की राज्यांश प्रीमियम राशी पिछले माह जमा कर दी थी, जिसके बाद राजस्थान राज्य के 9 जिलों के किसानों को 1240 करोड़ रूपये की बीमा राशी दे दी गई है। शेष किसानों को 1044करोड़ रूपये की बीमा राशी दिया जा रहा है। किसान समाधान फसल बीमा राशी की पूरी जानकारी लेकर आया है।