शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

दिव्यांग से कहा सेल्फी हो जाए दोस्त

जब मोदी ने दिव्यांग विवेक से कहा कि एक सेल्फी हो जाए दोस्त



प्रयागराज। मंच पर पीएम और पीएम के सामने वह। रोमांच और अद्भुत क्षण को यूं तो विवेक देख तो नहीं सके लेकिन महसूस जरूर कर लिया। पीएम मोदी ने उन्हें स्मार्ट मोबाइल फोन दिया तो खुशी और बढ़ गई। इसी बीच देश और दुनिया में धाक जमाने वाले मोदी विवेक से सेल्फी लेने की बात कही तो यह क्षण विवेक के लिए यादगार बन गया।


पीएम मोदी ने विवेक को दिया स्‍मार्ट मोबाइल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज शहर में थे। वह संगम क्षेत्र के परेड मैदान में दिव्यांगों और वृद्धों का सम्मान और उन्हें उपकरण दे रहे थे। इस दौरान मंच पर 10 लोगों को प्रधानमंत्री ने उपकरण दिए। वहीं दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी को स्मार्ट मोबाइल फोन देने के बाद का लम्हा कुछ खास रहा। विवेक को मोबाइल मिला तो वह फूले नहीं समाए। यह देखकर पीएम ने उनसे कहा कि इस स्मार्ट मोबाइल फोन एक सेल्फी तो बनती है दोस्त। इस पर विवेक ने तुरंत मोबाइल फोन निकाला और पीएम के साथ सेल्फी लेकर इस पल को हमेशा के लिए संजो लिया।


बृजेश केसरवानी


ब्लैक मेलिंग के आरोप में दो गिरफ्तार

ठेकेदार को ब्लैक मेलिंग करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पत्रकार  के साथ एक होटल मालिक को पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार 
ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार के विरुद्ध  न्यायालय के आदेश किया था, मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश। देहरादून सहित  देश के विभिन्न राज्यों से  प्रकाशित  एक दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार के विरुद्ध के विरोध न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे के बाद फरार चल रहे पत्रकार व उसके एक साथी होटल मालिक को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पत्रकार के अन्य साथियों में भी हड़कंप मच गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार  न्यायालय के आदेश पर   ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार 22फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर  न्यायालय पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश पर अमर उजाला के पत्रकार महेन्द्र सिंह के द्वारा धमकी देकर रूपये मांगने व रूपये न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।जिसमें कहा गया था कि ऋषिकेश के एक ठेकेदार ने  न्यायालय देहरादून में शिकायत की थी, कि उसका निजी व्यवसाय है ।तथा व  ठेकेदारी भी करता है।तथा जिसका काम सांईघाट के सामने चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को लेकर अमर उजाला ऋषिकेश का पत्रकार महेन्द्र सिंह उसे काफी समय से परेशान कर रहा था ।तथा धमकी दे रहा था ,कि जिस भवन का तुम निर्माण करा रहे हो, उसकी शिकायत मैं प्राधिकरण से कर दूंगा ।क्योंकि तुम्हारा निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार नही हो रहा है। इसके ऐवज में महेन्द्र सिंह ने ठेकेदार से एक लाख रूपये मांग रहा था। अन्यथा अपने अखबार अमर उजाला में सूचना प्रकाशित करने को कह रहा था। पत्रकार महेन्द्र सिंह को मुंंह मांगे रूपये न देने पर उसके द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा  न्यायालय देहरादून में धारा 156(3) द0प्र0सं0 में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिस पर  22. को  न्यायालय द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को पत्रकार महेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये गये थे  । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी कर चुकी थी जिसे पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मेरठ से ऋषिकेश के एक होटल व्यवसाई अक्षत गोयल के साथ पार कर लिया है। जिसकी  गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में दोनों की सिफारिश करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया है।
 विक्रम


खनन माफियाओं पर सरकार मेहरबान

बंद होते उद्योगों से सरकार का कोई लेना देना नहीं
प्रदेश की जनता सड़कों पर, मुखिया पड़े हैं बेसुध


पंकज कपूर


देहरादून। विकासनगर स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष के मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए हाल ही में इन 15-20 दिनों में खनन/शराब माफियाओं के हक में रातों-रात कई विधेयक लाकर प्रदेश की जनता का सौदा कर डाला। बेरोजगार घूम रहे परेशान व खनन/शराब माफियाओं के हक में लाए जा रहे नित नए विधेयक। बेरोजगारों के लिए नहीं है कोई ठोस योजना सरकार के पास नहीं है। प्रदेश की जनता का सौदा सरकार ने माफियाओं के हाथों कर डाला।


पहले पट्टों के आवंटन का अधिकार शासन का था, जिसको हटाकर जिला प्रशासन को दिया गया। पूर्व की व्यवस्था अनुसार शासन स्तर से आवंटन में अधिक समय लगता था तथा धन के बंटवारे में काफी हिस्सा शासन के अधिकारियों के पास चला जाता था। अब सिर्फ जिला स्तर का होगा। ऐसा करने से काली कमाई का वितरण सिर्फ एक-दो लोगों के बीच ही होगा। इसी प्रकार शराब के लाइसेंसों की प्रक्रिया में भी शिथिलता प्रदान की गई है।


कुछ दिन पहले अवैध भंडारण मामले में कार्रवाई का अधिकार जिला अधिकारी से छीनकर कर अपर जिलाधिकारी को दिया गया एवं पट्टों में मैनुअल चुगान के बजाय जेसीबी व अन्य उपकरणों से खोद डालने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में बेरोजगार, कर्मचारी, किसान, भोजन माताएं, आंगनवाड़ी कर्मी सभी सड़कों पर उतरकर अपना हक मांगते रहे। लेकिन इनके लिए कोई नीति/कार्य योजना सरकार नहीं बना पाई। वहीं दूसरी ओर माफियाओं के हक में बगैर जनता के आंदोलन किए नित नए विधेयक पास हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योग तेजी से बंद हो रहे हैं तथा प्रदेश कर्ज में डूब रहा है। उसकी चिंता न कर मुखिया को सिर्फ माफियाओं की चिंता है।


दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया

कौशाम्बी । अभी हाल में ही डीएम कौशाम्बी ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में महिलाओं के सम्मान के लिए महिला सम्मान कक्षा” चलाने का आदेश जारी किया था। इस बार इनके चर्चा में आने का कारण है इनके द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन दिव्यांग बच्चो के साथ मनाना। जी हाँ यह बात सौ फीसदी सही है। कौशांबी में संचालित श्रवण एवं दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में जिला अधिकारी मनीष वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन केक काटकर दिव्यांग बच्चों के साथ सपरिवार उपस्थित होकर मनाया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की डीएम ने काफी प्रशंशा की। तो वहीं डीएम मनीष कुमार वर्मा की इस पहल को देख दिव्यांग बच्चों व जिले वाशियों ने सरहाना की और खुशी जाहिर किया । साथ ही जिला अधिकारी द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प की प्रशंसा की गई बच्चों को उपहार एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।


1 मार्च यानी आज से होंगे 5 बड़े बदलाव

नई दिल्ली। एक मार्च यानी कल से भारत में कईं बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इनमें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, एटीएम से पैसे निकासी के नियम, बैंक खाते में केवाईसी की अनिवार्यता, जीएसटी, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। ATM से नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये के नोट ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक ने बड़ा फैसला लिया है। एक मार्च 2020 से बैंक 2000 रुपये के नोट से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। ग्राहकों को एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे। इंडियन बैंक ने फैसला किया है कि वो अपने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट नहीं डालेगा। इसके लिए बैंक ने अपने सभी ब्रांच को जानकारी भी दे दी है।
बैंक ने जारी किया था सर्कुलर इसके लिए बैंक ने 17 फरवरी 2020 को ही एक सर्कुलर जारी कर दिया था। इस संदर्भ में इंडियन बैंक ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट निकालने के बाद ग्राहकों को इसे रिटेल आउटलेट्स और अन्य जगहों पर एक्सचेंज कराने में परेशानी होती है।
बढ़ेगी 200 रुपये के नोटों की संख्या बैंक के सर्कुलर के अनुसार, 1 मार्च 2020 के बाद से इंडियन बैंक के एटीएम में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया जाएगा। यानी यह उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही बैंक ने कहा है कि ग्राहकों के लिए एटीएम मशीनों में 200 रुपये के नोटों के कैसेट्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
बैंक ब्रांच में उपलब्ध होंगे 2,000 रुपये के नोट 


हालांकि, बैंक ब्रांच में 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध होंगे। यानी बैंक से पैसों की निकासी करते समय ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट दिए जा सकते हैं। बैंक ने साफ कहा है कि ग्राहक 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए ब्रांच में आ रहे हैं।
केवल एक ही बैंक ने उठाया यह कदम


ध्यान रहे कि यह फैसला केवल इंडियन बैंक ने ही लिया है। इंडियन बैंक के अतिरिक्त किसी भी सरकारी या निजी बैंक ने एटीएम में 2,000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला नहीं लिया है। इस संबंध में देश के बैंकों के एटीएम सेवाओं का प्रबंधन कराने वाली कंपनी फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स के अध्यक्ष वी बालासुब्रमण्यम के हवाले से कहा गया है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बदलेंगे रसोई गैस सिलिंडर के दाम


कल से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा। हर माह की पहली तारीख को देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव होता है। हालांकि फरवरी माह में 12 तारीख को इसमें बदवाल किया गया था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, फरवरी में दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये महंगा हुआ था। इसका दाम 858.50 रुपये है। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये महंगा हुआ था। वहां गैस सिलिंडर 896.00 रुपये का है। मुंबई में इसका दाम 829.50 रुपये है और वहीं चेन्नई में यह 881 रुपये का है।
सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 


मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं। लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लॉटरी पर 1 मार्च, 2020 से 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। राजस्व विभाग के नए नियम के मुताबिक, लॉटरी पर केंद्रीय कर की दर 14 फीसदी हो गई है और राज्य सरकारें भी समान दर से टैक्स वसूलेंगी।
इस कारण 1 मार्च से लॉटरी पर लगने वाला कुल जीएसटी 28 फीसदी हो जाएगा। जीएसटी परिषद ने दिसंबर, 2019 में राज्य सरकारों की ओर से चलाए जा रहे और मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 28 फीसदी की एक समान दर से जीएसटी लगाने का फैसला लिया था। कभी भी बदल सकेंगे कार्ड से लेनदेन की लिमिट आरबीआई ने एटीएम कार्ड यानी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम जारी किए हैं। साथ ही बैंकों से कहा है कि वे भारत में कार्ड जारी करते समय एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल पर सिर्फ डोमेस्टिक कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दें।अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को अलग से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा, ऑनलाइन, कार्ड नहीं होने और कॉन्टैक्टलेस लेनदेन के लिए कार्ड पर सेवाओं को अलग से सेट करना होगा। नया नियम 16 मार्च, 2020 से नए कार्ड पर लागू होंगे। इसके तहत पुराने कार्ड रखने वाले ग्राहक तय कर सकते हैं कि किस सुविधा को बंद करना है और किसे शुरू करना है। ग्राहक 24 घंटे सातों दिन अपनी लेनदेन की लिमिट को कभी भी बदल सकते हैं।


गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों के द्वारा मारपीट

दिल्ली गुरद्वारा कमेटी के सदस्यों व स्टाफ ने  हरीनगर स्कूल के कर्मचारी सैनी को पीटा


‘जागो’ पार्टी   इसे ‘टीम हित’ व ‘टीम सिरसा’ की स्कूल पर कब्जे की कोशिश बताया


नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूल,हरीनगर में स्कूल के ही कर्मचारी गुरविंदर सिंह सैनी को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से कमेटी सदस्यों व स्टाफ के द्वारा पीटने की खबर सामने आने पर सियासत गर्मा गई है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को पहले सैनी के द्वारा सिख संगतों से मदद माँगने की एक वीडियो सामने आती है। जिसमें सैनी बिना किसी का नाम लिए बताता है कि दिल्ली के बड़े कब्जाबाज ने 15-20 लोगों को भेजकर उसकी पिटाई करवाई है। थोड़ी देर बाद एक निजी चैनल के द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज जारी की जाती है। जिसमें कमेटी सदस्य सर्वजीत सिंह विर्क, भूपिंदर सिंह भुल्लर,गुरमीत सिंह भाटिया,रमिंदर सिंह स्वीटा तथा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के मुख्य सलाहकार जसप्रीत सिंह विक्कीमान एवं स्टाफ मैंबर सैनी के साथ स्कूल के योगा रुम में जाते दिख रहें है। कुछ देर बाद कमेटी के कर्मचारी हरविंदर सिंह टोनी तथा गुरलाल सिंह बाहर पड़े डेस्क से लकड़ी तोड़कर कमरे में मौजूद लोगों को पकड़ा रहें है। यहाँ बता दे कि यह घटना 27 फरवरी को स्कूल मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के आए आदेश के कुछ देर बाद की बताई जा रहीं है। विवाद का कारण सैनी के द्वारा स्कूल की मालिक सुखो खालसा सोसायटी की सदस्यता से इस्तीफा देने से इंकार करना बताया जा रहा है। ‘जागो’ पार्टी की इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है। जागो से संबंधित दिल्ली कमेटी सदस्य हरजीत सिंह जीके तथा चमन सिंह शाहपुरा ने इसे ‘टीम हित’ व ‘टीम सिरसा’ की स्कूल पर कब्जे की कोशिश की लड़ाई बताया है। दोनों नेताओं ने दावा किया कि सोसायटी पर काबिज हित समर्थकों को जबरदस्ती हटाकर सिरसा अपने समर्थकों को इस पर काबिज करना चाहते है। जबकि होना यह चाहिए था कि मलकियत पर विवाद के बाद गुरु हरिक्रिशन स्कूल सोसायटी की तरह सुखो सोसायटी के संविधान में भी संसोधन करके दिल्ली कमेटी अध्यक्ष को चेयरमैन तथा महासचिव को वाइस चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव सोसायटी की बैठक बुलाकर पारित करना चाहिए था। इस प्रकार अपने आप ही हित व सुखो सोसायटी का स्कूल पर से दावा हमेशा के लिए खत्म हो जाता। उक्त नेताओं ने कहा कि टीम सिरसा ने जिस प्रकार कमेटी के एक अदने से कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा है। उससे साफ हो गया है कि सिखों की दुहाई देने वालों के मन में सिक्खी से कितना प्यार है। क्योंकि इस मामले में पीड़ित सैनी ने दावा किया है कि उसकी दाढ़ी खींची गई तथा पगड़ी गिराई गई। एक तरफ सिरसा मुखर्जी नगर में सिख आॅटो ड्राइवर की पिटाई पर बवाल काटते है पर दुसरी तरफ संवाद की बजाए अपनी टीम को एक सिख के खिलाफ गुंडागर्दी की छूट देते है। यह सिरसा का कब्जा माॅडल है, जिसमें बदमाशी, गुंडागर्दी तथा बेशर्मी का ओवरडोज दुसरे पक्ष को दिया जाता है। यदि सैनी किसी बात का गुनाहगार था,तब भी आपके पास पुलिस व अदालत में जाने का विकल्प मौजूद था। पर आपने कानून पसंद शहरी बनने की बजाए नक्सलीयों की अराजकता को अपना साथी बनाया। यह सिख सिद्धांतों की जगह मनमर्जी को अपनाने का सिरसा प्रयोग है। जिसके लिए कमेटी के स्कूल को प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल किया गया।


वरोधः बुंदेलखंड में किसानों का जन आक्रोश

बुंदेलखंड में पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी के नेतृत्व में किसानों का जन आक्रोश


पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर में हल्ला बोल कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, किसानों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी


पंकज पाराशर


भोपाल l बुंदेलखंड में किसानों की समस्याओं को लेकर अनिल तिवारी जन आक्रोश कर किसानों की रैली के साथ राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर को ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया, उन्होंने किसानों के साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला l बुंदेलखंड के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी ने पवई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मोर्चा संभाल कर किसानों एवं युवाओं के संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं l केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ एवं किसानों की समस्याओं को लेकर हजारों साथियों के साथ पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर में आम सभा कर प्रशासन को अपनी मांगो का बखान किया l इस जंगी प्रदर्शन में हजारों की भीड़ में कार्यकर्ता और समर्थक एक दूसरे से मुलाकात कर समस्याएं प्रशासन को सुनाई l मध्य प्रदेश में किसानों और युवाओं की आवाज उठाने वाले, क्षेत्र के कद्दावर नेता, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी की पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र में काफी लंबे अरसै से किसानों और गरीबों के बीच में रहकर संघर्ष करते आ रहे हैं l वह जनता को सम्मान और गरीबों का उत्थान की कार्यशैली अपनाकर दलितों और पिछड़ों में रहकर कार्य कर रहे हैं l अनिल तिवारी पवई विधानसभा क्षेत्र के शाहनगर से जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं, और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव भी रहे वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि हैं l उन्होंने ज्ञापन में मां नर्मदा जल और शाहनगर पवई केन नदी जोड़ने सहित सुडौर के जलेहली धाम को पर्यटक केंद्र बनाने की बात भी रखी l पवई विधानसभा क्षेत्र की शाहनगर में किसानों के साथ संघर्ष का आगाज करती हुई उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया अगर किसानों से जुड़ी समस्याओं को हल नहीं किया तब क्षेत्र का किसान और युवा आमरण अनशन पर बैठेंगे l


टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए के छापे

खुंंटी। झारखंड के खूंटी में एनआईए ने पांच जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर हुई है।तोरपा में टीम की छापेमारी जारी है। पीएलएफआई से संबंध रखने वाले प्रकाश भुइयां, सीताराम जायसवाल और अमित जायसवाल के घर छापेमारी हुई है। इन सभी पीएलएफआई नक्सली संगठन से जुड़े है। यह कार्रवाई एनआईए के एसपी के नेतृत्व में हुई है। पहले भी हो चुकी है इनलोगों से पूछताछ
बताया जा रहा है कि तीनों से पहले भी एनआईटी की टीम पूछताछ कर चुकी है। जयप्रकाश भुइयां के खिलाफ एनआईए कोर्ट में पहले से ही मामला चल रहा है। एनआईए भुइयां की संपत्ति को पहले भी जब्त कर चुकी है। लेकिन जयप्रकाश भुइयां ने फिर से संपत्ति इकठ्ठा कर लिया है।बताया जा रहा है कि जय प्रकाश भुइयां कई नक्सली कांडों में शामिल रहा है। इसको लेकर कई मामले दर्ज है।


मनीष कुमार


हिंसा के पीछे चेहरे से हटाया नकाब

नई दिल्ली। हिंसा के खौफनाक मंजर से गुजर कर के बाद राजधानी दिल्ली में अब जिंदगी आहिस्ता-आहिस्ता कदम आगे बढ़ा रही है। दुकानें खुलने लगी हैं, गाड़ियां निकलने लगी हैं। बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस ने इस साजिश के पीछे के खूबसूरत चेहरे को बेनकाब किया है।


जगतपुरी में दंगे को लेकर कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर पूर्वी जिले में सोमवार और मंगलवार को सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शाहदरा के जगतपुरी इलाके में भी दंगा हुआ था। इस दंगे का आरोप कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद इशरत जहां उर्फ पिंकी पर लगा है। पुलिस ने पहले उसे हिरासत में लिया था और बाद में केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पेशे से वकील इशरत ने कोर्ट में जमानत अर्जी भी लगाई, लेकिन वह खारिज हो गई।


पुलिस के मुताबिक पिछले 26 फरवरी को जगतपुरी में न केवल पुलिस पर पथराव हुआ बल्कि गोलियां भी चलाई गई थीं। थाने के एक सब इंस्पेक्टर के बयान पर केस दर्ज किया गया है। इशरत समेत दर्जन भर से ज्यादा लोगों पर किए गए केस में दंगे, हत्या की कोशिश समेत विभिन्न संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। इसमें कुछ लोग गिरफ्तार हैं और कुछ की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक इशरत जहां ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि हम चाहें मर जाएं, लेकिन हम यहां से नहीं हटेंगे, चाहे पुलिस कुछ भी कर ले हम आजादी लेकर रहेंगे। वहीं आरोपित खालिद ने भीड़ से कहा कि पुलिस पर पथराव करो भीड़ भाग जाएगी। ये बात सुनते ही साबू अंसारी और अन्य ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।


इस बीच हिंसा की किसी भी साजिश को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान लगातार हिंसा ग्रस्त इलाकों में गश्ती कर रहे हैं।  मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर और जाफराबाद जैसे इलाकों में पुलिस की भारी बंदोबस्त किया गया है। पुलिस एहतियातन लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही है और अफवाहों से बचने की अपील कर रही है।


आईटी रेड के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर। आईटी रेड के खिलाफ कांग्रेसियों ने राजधानी में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेसी भी शामिल हैं। कांग्रेसियों ने सबसे पहले गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में एक बैठक की, उसके बाद रैली की शक्ल में वे आयकर भवन पहुंचे। कांग्रेसी आयकर भवन का घेराव करने के लिए कूच कर गए हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने की नाकाम कोशिशें भरपूर की हैं, लेकिन कांग्रेसी बेरिकेड्स तोड़ने में कामयाब रहे। वहां आयकर भवन को घेरने की तैयारी हो रही है।


दक्षिण कोरिया में 594 नए मामले आए

दक्षिण कोरिया में भी बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 
 दक्षिण कोरिया में बढ़ा कोरोना वायरस का संक्रमण
दक्षिण कोरिया। अब तक कुल 2,931 मरीज करोना वायरस से प्रभावित। चीन में महामारी बने कोरोना वायरस की चपेट में अब दक्षिण कोरिया भी है। दक्षिण कोरिया में 594 नए मामले आए हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या 2,931 तक पहुंच गई है। कोरियर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस बात की जानकारी दी है।


दक्षिण कोरिया में कोरना वायरस फैलने के बाद अब चीन भी मदद के लिए आगे आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने शुक्रवार को कहा कि चीन दक्षिण कोरिया और जापान में कोविड-19 महामारी के फैलाव पर नजर रख रहा है। चीन दक्षिण कोरिया और जापान की सरकारों व जनता द्वारा चीन के महामारी संघर्ष में किये गये समर्थन व मदद के प्रति आभार प्रकट करना चाहता है।


चीन का मानना है कि जापान और दक्षिण कोरिया अच्छे पड़ोसी देश हैं। दक्षिण कोरिया और जापान के महामारी संघर्ष में चीन सहयोग करेगा। चाओ लिच्येन ने कहा कि हालिया परिस्थिति में चीन दक्षिण कोरिया और जापान के साथ संपर्क इमरजेंसी सिस्टम को मजबूत करेगा. एक दूसरे को महामारी की सूचना साझा करेगा, रोकथाम कार्य के अनुभव व तकनीक को शेयर करेगा और उपचार, दवाओं और टीके के अनुसंधान आदि क्षेत्रों में सहयोग करेगा।


कोरोना वायरस ने अब चीन के बाद अन्य देशों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस घातक वायरस की चपेट में आकर अभी तक ईरान में 34 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केंद्र के प्रमुख किनुश जहानपुर ने बताया कि इस वायरस ने अभी तक ईरान के 388 लोगों को प्रभावित किया है।


जहानपुर ने कहा कि ईरान की सरकार और उससे जुड़े संस्थान इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाईट का संचालन रोकने का फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। भारत से पहले पाकिस्तान ने भी ईरान आने-जाने वाली उड़ानें रोकने का फैसला लिया था।


इस हफ्ते जानवी और मलाइका

मुंबई। जिम और स्टार्स, जैसे ही आप इन दोनों के बारे में सोचते हैं सबसे पहले जिनका नाम दिमाग में आता है वह हैं मलाइका अरोड़ा और जान्हवी कपूर। यहां हम लेकर आए हैं, इनके पूरे हफ्ते की केवल जिम वाली तस्वीरें।
शनिवार को मलाइका
शनिवार को मलाइका की ये तस्वीरें सामने आई हैं, जो जिम के बाहर ली गई है। फिल्मों से ज्यादा अपने जिम और वर्कआउट को लेकर मलाइका खबरों में छाई रहती है


शुक्रवार को जान्हवीःजान्हवी की ये तस्वीरें जिम के बाहर की हैं। जिम के अंदर और बाहर जाते हुए, दोनों वक्त अलग था अंदाज़।
मलाइका का शुक्रवार वाला अंदााज़ःजिम के बाहर कैमरे में शुक्रवार को इस अंदाज़ में नजर आईं मलाइका अरोड़ा। सोशल मीडिया पर अक्सर जिम वाली तस्वीरें और विडियो शेयर करती रहती हैं मलाइका।
गुरुवार को जिम के बाहरःजिम के बाहर गुरुवार को ऐसी नजर आईं मलाइका। मलाइका अपने फिटनेस रूटीन और डायट को लेकर काफी सजग रहती हैं।
जब बुधवार को पहुंचीं इकाजिमः बुधवार को जिम के बाहर कुछ इस अंदाज़ में दिखीं। वह डाइटिंग जैसी चीजों में यकीन नहीं रखतीं और सबकुछ खाती हैं, जो हेल्दी हो। उनका कहना भी है, ‘ईट वेल, लुक ग्रेट
बुधवार को जान्हवीःबुधवार को जिम के बाहर कैमरे में कैद हुईं जान्हवी। फिल्मों में आने के पहले भी डेब्यू ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का फिटनेस व डांस के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं रहा है।
मंगलवार को मलाइकाःमंगलवार को इस रूप में दिखीं मलाइका।मलाइका की इस फिटनेस की एक बड़ी वजह योग भी है।
मंगलवार को जान्हवीःजान्हवी कपूल मंगलवार को भी पहुंची थीं जिम। यह रहा सबूत।
सोमवार को आई जान्हवी की तस्वीरतस्वीरः बाहर से जान्हवी की तस्वीर सोमवार को भी नजर आई। खुद को मेंटेन रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती हैं जान्हवी।
संडे को भी जिम जाती हैं जान्हवीःजान्हवी संडे को भी जाती हैं जिम।जाह्नवी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं।


राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम फैसले के अंतर...