शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

तेजस्वी-तेजप्रताप ने कैंटीन में लंच किया

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ज्यादा वक्त दे रहे हैं। सदन की कार्यवाही जब भोजन अवकाश के लिए स्थगित हुई तब तेजस्वी यादव विधानसभा की कैंटीन में लंच करने पहुंचे। तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी कैंटीन पहुंचे। खास बात यह रही कि तेजस्वी और आरजेडी विधायकों के साथ-साथ जेडीयू के विधायक भी कैंटीन में नजर आए। 


विधानसभा कैंटीन में तेजस्वी यादव के साथ जेडीयू के विधायक अशोक सिंह और विनोद यादव भी नजर आए। अशोक सिंह औरंगाबाद के रफीगंज से विधायक हैं जबकि विनोद यादव शेरघाटी से जेडीयू के विधायक। कैंटीन में जदयू विधायकों के साथ तेजस्वी यादव हंसी मजाक करते नजर आए। आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव, सुदय यादव, विजय प्रकाश भी कैंटीन में साथ साथ मौजूद रहे।


कैंटीन में बैठे तेजस्वी यादव ने चावल दाल के साथ-साथ आलू पनीर की सब्जी का आनंद लिया। तेजस्वी यादव बड़े चाव के साथ पापड़ और सलाद भी खाते नजर आए। तेजस्वी यादव जिस वक्त कैंटीन में बैठकर लंच कर रहे थे उसी वक्त कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर भी वहां पहुंच गए। काफी देर तक तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ इन विधायकों का हंसी मजाक करने का सिलसिला चलता रहा।
अनुराग गोयल


एनीमिया मुक्त भारत का संकल्प लिया

एक दिवसीय एनीमिया जागरूकता स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़(रायबरेली)। शिवगढ़ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग गृह विज्ञान की ओर से एनीमिया मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से 5 सदस्यीय प्रोफेसर दल व उनके साथ आए होम साइंस पर शोध कर रहे 55 छात्रों द्वारा एक दिवसीय एनीमिया जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया।


 जिसका शुभारम्भ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय संकाय अध्ययन से मुख्य अतिथि के रुप में एडीजी पुलिस की पत्नी एवं प्रोफेसर सुनीता मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ.यू.वी.किरन, डॉ. शर्मिला,डॉ.नीतू सिंह,डॉ. शालिनी अग्रवाल,स्वाती राय व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाने के बाद महिलाओं एवं आशा बहुओं को फल वितरित कर एनीमिया जागरूकता शिविर का शुभारम्भ किया। 


        आपको बता दें कि, जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ.सुनीता मिश्रा ने कहा कि एनीमिया महिलाओं एवं बच्चों के लिए बहुत ही घातक है जिससे बचने के लिए हरी सब्जियों फलों एवं पत्तियों वाली सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें। गांव में नि:शुल्क रूप से मिलने वाली सहजन की फलियों एवं उसकी पत्तियों का प्रयोग करें। गर्भावस्था के दौरान काले अंगूर, संतरे एवं केले का नियमित सेवन करें।


      क्षडॉ. नीतू सिंह ने कहाकि, हीमोग्लोबिन एक पदार्थ है जिससे हम खून की मात्रा डिफाइंड करते हैं। जो हमारे प्रोटीन और विटामिन सी के संयुक्त प्रयोग से आता है। आयरन के साथ-साथ हमें और कुछ तत्वों का भी ध्यान रखना है जिसमें प्रोटीन, विटामिन बी 12, फोलिक एसिड सब मिलाकर हमारी गुणवत्ता को बढ़ाएंगे। 


       होम साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ. यूवी किरन ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोग पानी की बोतल, दूध की पाउच आदि का प्रयोग करने के बाद प्लास्टिक को फेंक देते हैं जो हमारे वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है जिसके प्रयोग से हमें बचना होगा। वहीं डॉ.शालिनी अग्रवाल ने महिलाओं एवं आशाओं को जागरूक करते हुए कहा कि माहवारी के दौरान युवतियों को नैपकिंस के प्रयोग एवं उसका डिस्पोज करना सिखाएं जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित बना रह सके।


         डॉक्टर शर्मिला ने अपने संबोधन में कहा कि, कंगारू मदर केयर के विषय में जो सुनकर आए थे आज पता चला है कि शिवगढ़ कंगारू मदर केयर की मातृभूमि है, आज यहां आकर हम सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।     वहीं स्वाती राय ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं जिसके लिए एल्बेंडाजोल का प्रयोग करते हैं,जिसके प्रयोग से कीड़े समाप्त हो जाते हैं। पेट में जो कीड़े होते हैं वह रक्त को खत्म करते हैं, जिससे बच्चे एनीमिया का शिकार हो जाते हैं,वहीं 15 से 49 वर्ष तक की जो महिलाएं होती हैं उनका माहवारी के समय काफी ज्यादा रक्त बह जाता है, इस तरह से महिलाएं एनीमिया का शिकार हो जाती हैं। गर्भावस्था के दौरान काफी ज्यादा महिलाएं एनीमिया का शिकार हो जाती हैं। हमारे देश में 80 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित पाई गई हैं। 


      गर्भावस्था के दौरान मां की साथ की बच्चे को भी रक्त की जरूरत पड़ती है, इसलिए मां के शरीर में रक्त कणिकाओं की मात्रा तेजी से बढ़नी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो मां और बच्चा दोनों एनीमिया से ग्रसित होकर कमजोर हो जाते हैं। कभी-कभी तो दोनों की जान को भी खतरा हो जाता है। जिसके मुख्य लक्षण चक्कर आना, थकन महसूस होना, हृदय गति तेज हो जाना, सांस फूलना, आंखों के नीचे सूजन आ जाना आदि लक्षण है। जिसकी रोकथाम के लिए बच्चों को साफ-सफाई से रखें, घरों के आस-पास साफ सफाई रखें,पोषकयुक्त भोजन एवं हरी सब्जियों और फलों का प्रयोग करें।


प्रोफेसरों एवं शोधकर्ताओं ने सीइएल एव केएमसी को करीब से जाना
 शिविर के समापन पर अम्बेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं शोधकर्ताओं ने सीएचसी शिवगढ़ में स्थित केएमसी लाउंज एवं शिवगढ़ राजमहल में स्थित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ ऑफिस का विजिट किया। जहां सभी ने कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के कार्य एवं उद्देश्य को बखूबी व करीब से समझा साथ ही भविष्य में पुनः आने या अवसर मिलने पर साथ कार्य करने के लिए प्रेरित भी हुई।सभी ने सीइएल के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही आश्चर्य भी किया कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय कार्य शिवगढ़ जैसे क्षेत्र में हो रहा है। सभी ने एक वृहद कार्यक्रम पुनः शिवगढ़ में करने की इच्छा जाहिर की।
 इस दौरान भारी तादात में पुलिस बल मौजूद रहा।


फोर्स के साथ कस्बा क्षेत्र का मुआयना

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिल्ली, अलीगढ में हुई हिंसक घटनाओं के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कैराना, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदर्शमण्डी, प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना, वरिष्ठ उ0नि0 थाना कांधला मय फोर्स के साथ कस्बा कैराना क्षेत्र के चौक बाजार, ईदगाह रोड़, मैन रोड़, मौहल्ला विसातयान, मौहल्ला खेलकला, सर्राफा बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के विजय चौक, फव्वार चौक, भिक्की मोड़, गौशाला रोड़, बड़ी माता मन्दिर रोड़, कलन्दरशाह चौक, मौहल्ला नन्द प्रसाद, मौहल्ला बरखण्डी, नौकुआ रोड़,  तिमरशाह चौक, अजन्ता चौक, दिल्ली रोड़  पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा क्षेत्रीय लोगों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाये रखने एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात न कहने की अपील की । तथा व्हाट्सएप ग्रुप अथवा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली कोई भी सांप्रदायिक, हिंसात्मक, भडकाऊ, जाति धर्म से संबंधित पोस्ट  ऑडियो, वीडियो, अपलोड, लाईक व शेयर न करके इन्हे वायरल होने से रोकें । किसी भी सूचना या आपतकालीन स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी व वरिष्ठ अधिकारियों को उनके सीयूजी नम्बर, आपात सेवा नम्बर 112 पर कॉल करके सूचना/शिकायत दर्ज कराएं । राष्ट्रीय एकता व अखण्डता एवं आपसी सौहार्द को प्रभावित करने वाले सन्देश, पोस्ट, वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाना, प्रचारित करना दण्डनीय अपराध है । जिसमें तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है । अत: ऐसा करने से बचें ।


'बापू की कुटिया' निजी हाथों में सौंपी जाएगी

गोलू ठाकुर


रायपुर। राजधानी में सीनियर सिटीजन्स के लिये बनायी गयी बापू की कुटिया में अब ज़ुम्बा डांस, योगा और किटी पार्टी भी होगी. क्योंकि रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी इसके मेंटेनेंस का जिम्मा अब निजी हाथों में सौंपने जा रही है, जिसके बाद यहां बुजुर्गों के लिए केवल सुबह और शाम दो घंटे का ही वक्त रहेगा बाकी समय यहां योगा, आर्ट, डांस, जुंबा, किटी और चिल्ड्रेन पार्टी चलेगी। जिसके एवज में संचालक आयोजनकर्ता से इसकी फीस लेकर कुटिया का संचालन करेंगे।
फैसले से बुजुर्ग आहत
बापू की कुटिया में समय गुजारने वाले बुजुर्गों का कहना है कि सीनियर सिटीजन्स को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी में एक ही जगह बनायी गयी थी, उसमें भी अब अन्य वर्गों का दखल होगा। इनका कहना है कि पहले ही स्मार्ट सिटी इसका सही मैनेजमेंट नहीं कर पा रही है और यहां किटी पार्टी जैसे आयोजनों से बापू की कुटिया को नुकसान भी पहुंचेगा।


गांधी की अवहेलना


बापू की कुटिया को निजी हाथों में सौंपे जाने और यहां किटी और चिल्ड्रेन पार्टी जैसी गतिविधियों के लिए इसे दिये जाने के फैसले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है। स्मार्ट सिटी के इस फैसले का विरोध करते हुए बीजेपी पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से बापू की कुटिया बनायी गयी है, जिसे ठेके में देकर बापू का अपमान किया जा रहा है, जहां बुजुर्गों को केवल दो घंटे का ही समय मिलेगा बाकी समय ठेकेदार के अधीन रहेगा। इस मामले में स्मार्ट सिटी के एमडी सौरभ कुमार का कहना है कि बापू की कुटिया के मेंटेनेंस के लिए इसे संस्था को ठेके पर दिया जा रहा है। वहीं महापौर एजाए ढेबर का कहना है कि यहां कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं होने देंगे जिससे बापू की अवहेलना हो।


कुटिया से गायब हो रही मनोरंजन की चीजें


शहर भर में रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने 27 बापू की कुटिया बनाई थी. लेकिन एक भी सही हालत में नहीं है और ज्यादातर जगहों से सामान गायब है। राजधानी में बापू की कुटिया चोरों के निशाने पर है। रायपुर में बुजुर्गों के आमोद-प्रमोद के लिए अगल-अलग जगहों पर 27 बापू की कुटिया बनाई गई थी जिसमें जगह करीब 3 लाख रुपये के एलसीडी टीवी, कैरम, रेडियो और मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए थे। लेकिन यहां चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है। धीरे-धीरे कुटिया खाली हो गई है।


कराई जाएगी एफआईआर


राजधानी में जिन जगहों पर बापू की कुटिया बनाई गई थी उनमें से कटोरा तालाब, मोती बाग, देवेन्द्र नगर, टैगोर नगर समेत कई जगहों से सामान गायब हो चुके हैं। पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे का कहना है कि अलग-अलग संस्थाओं ने इसे चलाने के लिए चाबी ली थी। लेकिन जब इसकी वर्तमान स्थिति देखी गई तब उन्होंने सामान गायब होने की बात कह दी। अब इस मामले में सूबे के पूर्व मेयर प्रमोद दुबे खुद एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।


सही तरीके से हो देखरेख, इसके लिए पहल


सामान कब चोरी हुआ, कहां गायब हुआ, किसी को नहीं पता। इन सभी चोरियों में से कुछ ही मामले थाने में दर्ज किए गए और इन मामलों की भी जांच नहीं की गई। आशंका ये भी है कि काफी सामान इसे संचालन करने वाली समितियों ने ले लिए है, लेकिन उनसे भी पुछताछ नहीं की गई। अब मेयर एजाज ढेबर का कहना है कि बीजेपी शासन के समय बनाई गई बापू की कुटिया की देखरेख सही तरीके से नहीं की गयी। इसलिए ऐसी स्थिति बनी है हालांकि मेयर ने भी एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।


क्या कहती है आपकी ग्रह दशा

रायपुर। तारीख़ 28 फरवरी 2020, आज का पंचांग -विक्रम संवत – 2076, शक संवत – 1941, मास – फाल्गुन, तिथि – चतुर्थी, पक्ष – शुक्ल, दिन – शुक्रवार, सूर्योदय समय – 6:31, सूर्यास्त समय – 6:02, आज का राहुकाल – सुबह 10:30 से 12:00 तक।


 विशेष – भगवान गणेश व माँ लक्ष्मीजी की पूजा व दान करना श्रेष्ठ है..


आज का राशिफल-



1.. मेष राशि – आकस्मिक लाभ का योग ,वरिष्ठ जनों का सहयोग, संतान से कष्ट, वाहन से चोट लगने की संभावना।


2..वृष राशि – अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति ,राजनीति का लाभ ,जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता।


3.. मिथुन राशि- नेतृत्व क्षमता का विकास, कार्य परिवर्तन का योग, मित्रजनों से कष्ट, वाहन आदि से लाभ।


4..कर्क राशि- समय के साथ लाभ होगा ,पुराना पैसा मिलने की संभावनाएं , लेन देन के मामले में सावधानी रखें।


5..सिंह राशि- धन लाभ की संभावनाएं होंगी, प्रॉपर्टी आदि से खरीदी बिक्री संभव ,स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


6..कन्या राशि – वाणी में कठोरता, अधीनस्थ लोगों का सहयोग, आकस्मिक धन लाभ ,यात्रा का योग।


7..तुला राशि.. परिवारिक सफलता व दायित्व अधिक, मित्र जनों का सहयोग करना पढ़ सकता है, प्रेम प्रसंग में लाभ।


8..वृश्चिक राशि – प्रेम प्रसंग में सावधानी, धन के मामले में सतर्क रहें ,पारिवारिक तनाव हो सकता है।


9.. धनु राशि – बच्चों संबंधित तनाव की स्थिति, खर्च की अधिकता, बुजुर्गों की सलाह लेना होगा, यात्रा संभव है।


10..मकर राशि – जीवन साथी के स्वास्थ्य व मनमुटाव की स्थिति ,कोर्ट कचहरी के मामले पर लाभ की स्थिति।


11..कुंभ राशि- परेशानी का अनुभव, खर्च की अधिकता ,यात्रा से लाभ, वाहन आदि का योग।


12..मीन राशि- धार्मिक आयोजन से लाभ ,यात्रा संभव ,पुरानी समस्याएं पुनः आ सकती है ,खर्च की अधिकता होगी।


सीएम भूपेश का उपभोक्ता मंत्री को पत्र

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिख कर इस वर्ष केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन की मात्रा 24 लाख टन से बढ़ाकर 31 लाख टन करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है कि राज्य शासन एवं भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के एमओयू में राज्य में समस्त सरप्लस चावल भारतीय खाद्य निगम द्वारा उपार्जन किए जाने का प्रावधान है।


बघेल ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष (केएमएस) 2019-20 में 18.20 लाख किसानों से समर्थन मूल्य पर कुल 82.80 लाख टन धान का उपार्जन किया गया है। प्रदेश में धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग चावल जमा करने का कार्य राज्य शासन एवं भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मध्य हुए एमओयू के अनुसार किया जाता है। राज्य में गत वर्ष किसानों का ऋण माफी किए जाने से खरीफ वर्ष 2019-20 में धान खरीदी हेतु पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है, लगभग 4 लाख कालातीत किसानों का ऋण माफ होने के कारण उनमें से अधिकतर के द्वारा इस वर्ष धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया गया है, जिससे धान खरीदी की मात्रा गतवर्ष 80.38 लाख टन से बढ़कर 82.80 लाख टन हो गई है।


मुख्यमंत्री ने लिखा है कि खाद्य एवं नागरिक सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार के पत्र क्रमांक 3(17)/2019-PY.1 दिनांक 19 दिसम्बर 2019 में केएमएस 2019-20 में भारतीय खाद्य निगम में केन्द्रीय पूल अंतर्गत 24 लाख टन उसना चावल उपार्जन की अनुमति प्रदान की गई है। प्रदेश में केएमएस 2019-20 में कुल खरीदी 82.80 लाख टन धान से निर्मित होने वाले चावल 55.86 में से राज्य के द्वारा पीडीएस की आवश्यकता हेतु 25.40 टीएमटी चावल उपार्जन किया जावेगा। (सेंट्रल पुल 15.48 टीएमटी, स्टेट पूल 9.92 टीएमटी) एवं शेष 30.46 टीएमटी चावल सरप्लस होगा। इसमें से भारत सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम में 24 टीएमटी चावल उपार्जन की अनुमति दिए जाने से कुल उपार्जित धान में से 73 टीएमटी धान का ही निराकरण संभव हो सकेगा एवं लगभग 9.80 टीएमटी धान (अनुपातिक चावल 6.66 टीएमटी) अनिराकृत स्थिति में रहेगा, इससे राज्य शासन पर लगभग राशि रूपए 1500 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक व्ययभार आएगा। बघेल ने लिखा है कि राज्य शासन एवं भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के एमओयू की कंडिका 18 में समस्त सरप्लस चावल भारतीय खाद्य निगम द्वारा उपार्जन किए जाने का प्रावधान है। कृपया उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए केएमएस 2019-20 में भारतीय खाद्य निगम में चावल उपार्जन की मात्रा 24 लाख टन से बढ़ाकर 31 लाख टन किए जाने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 29, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-202 (साल-01)
2. शनिवार , फरवरी 29, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-षष्ठी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सोच ही मानवता का आधार : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोच किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आइना होता है। अच्छी सोच किसी व्यक्ति को महान बनाती है और बुरी सोच उसके पतन की भी वजह बनती है। गुरुवार को यहां के चौक स्थित श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर के नवीनीत परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सकारात्मक सोच का व्यक्ति लोककल्याण का माध्यम बन कर लोगों की आस्था को सम्मान दे सकता है और खुद भी सम्मान पा सकता है। जबकि नकारात्मक सोच समाज में अव्यवस्था और अराजकता का कारण भी बनती है। धर्मशास्त्रों में भी ये बातें कही गई हैं। सोच ही किसी मनुष्य के व्यक्तित्व का आइना होती है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी है। लक्ष्मण के साथ भी इसका संबंध है। ऐसे में इस मंदिर की अहमियत त्रेता युग से है। उन्होंने मंदिर के पौराणिक परंपरा को भव्य और नया स्वरूप प्रदान करने के लिए गोपल जी टंडन और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ उसकी साफ-सफाई भी जरूरी है। यहां इस चीज का भरपूर खयाल रखा गया है। अन्य धार्मिक स्थानों पर भी ऐसी ही व्यवस्था होनी चाहिए। यहां ज्योतिर्लिंग में जो भी जलाभिषेक या दुग्धाभिषेक होगा, उसे भूगर्भ तक ले जाने की पूरी व्यवस्था की गई है। फूल समेत अन्य पूजा सामग्री के उचित निस्तारण और प्रसंस्करण की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था का अनुसरण कर शहरी जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आस्था आतंकवाद और अलगाववाद का परवाह नहीं करती। आतंकी हमले की आशंका के बावजूद लोग अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। सावन में बम-बम करते जब लाखों की संख्या में शिवभक्त निकलते हैं तो आतंकवाद गायब हो जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म और कुछ नहीं, सिर्फ और सिर्फ कर्तव्य है। ऐसा कर्तव्य जो देश एवं समाज के हित में हो। देश सुरक्षित और समृद्ध रहेगा तो हम भी।


रामपुर की सीट राजनीतिक आधार

अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण।


निरीक्षण में प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की


सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि की भी ली जानकारी।


दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को किसी तरह की न हो परेशानी-अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना


प्रयागराज। ब्रेकिंग न्यूज़ यूनिवर्सल एक्सप्रेस डिजिटल  हिंदी समाचार पत्र इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर से आज़म खान की सीट हुई खाली।


उत्तर प्रदेश की लोकसभा उपचुनाव होंगे महत्वपूर्ण


उन्नाव बांगरमऊ से विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर के खाली सीट होने पर उन्नाव व रामपुर जिले में कराया जाएगा उपचुनाव-


यूपी विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने जारी किया दिशा निर्देश-



अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, एडीजी सुरक्षा, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, आईजी जोन प्रयागराज श्री के0पी0 सिंह, एस0एस0पी0 प्रयागराज तथा सभी सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल तथा शौचालय आदि की जानकारी ली तथा तैयार कराये जा रहे मंच, पंडाल तथा पार्किंग आदि की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को कैम्प में आने से लेकर घर तक पहंुचाये जाने तक कोई समस्या न आये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। बनाये गये सेक्टरों तथा हैलीपैड मीडिया कवरेज की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग 75000 व्यक्तियों के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 1000 शौचालय और यूरिनल की भी व्यवस्था की गयी है। मा0 प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। कार्यक्रम स्थल पर 125 सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गयी है।


शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण की अपील

 अतुल त्यागी जिला प्रभारी    रिंकू सैनी रिपोर्टर               मुकेश सैनी रिपोर्टर             


जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु की अपील


हापुड। जिलाधिकारी अदिति सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद हापुड़ के समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि दिल्ली एवं अलीगढ़ में सीएए के विरोध समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान घटित हुई घटनाओं की वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं जिनको लेकर कुछ अराजक असामाजिक तत्वों द्वारा इन वीडियो एवं फोटो की प्रतिक्रिया का स्वरूप बदलकर अफवाह फैलाने तथा माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। जिसको मदयनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है  आज पुलिस अधीधक द्वारा थाना हापुड नगर क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपुरा व पुरानी चुंगी में सम्भ्रांत व्यक्ति धर्मगुरूओ आम जनमानस के साथ शान्ति समिति की मिटिंग कर जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने कि अपील की व  किसी भी अफवाह पर कोई ध्यान ना दे तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाए ताकि समय से अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सोशल मीडिया पर असामाजिक फोटो एवं वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर निरंतर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है यदि कोई व्यक्ति सी ए ए के विरोध में एवं आगामी त्योहारों  में किसी प्रकार का माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द पूर्णता विधमान है अतः भविष्य में भी इसी प्रकार कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है।


बिना परमिशन अवैध पिलोटिंग का धंधा

 अतुल त्यागी जिला प्रभारी   रिन्कू सैनी रिपोर्टर              मुकेश सैनी रिपोर्टर         


बिना परमिशन चल रहा है अवैध पिलोटिंग का गोरखधंधा



हापुड। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चारों तरफ चल रहा है पिलोटिंग का अवैध धंधा रातो रात मालदार होने की सोच रहे हैं कुछ ठेकेदार लोग एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन के सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है आंख मिचोली वाला खेल जिसके अंदर सिमरन गार्डन , हामिद पिलोटिंग  हशूपुर मोड पर तो सारी हदें पार कर  डाली, जिसके अंदर रोड के दोनों तरफ अवैध पिलोटिंग का हो रहा है हल्ला बोल बिल्डिंगए खड़ी कर डाली बिना परमिशन ,आम जनता से खुलेआम धोखा  कृषि की जमीन पर बिना परमिशन कर डाले मकान खड़े, जिसके अंदर अवैध पिलोटिंग वाले कर रहे हैं चोरी और सीनाजोरी, मामला यहीं नहीं रुक पाता रोड के एक तरफ चारों तरफ लगे हैं बोर्ड हामिद पिलोटिंग हामिद पिलोटिंग, उधर नहर की पटरी पर भी सिमरन गार्डन ने गार्ड रखे हैं अपने पूरे झंडे , पिलोटिंग करने के अंदर हशूपुर मोड़ पर भी सिमर गार्डन ने खड़ा किया अपना नाम जिसके अंदर किसी के पास भी नहीं है परमिशन , एचपीडीए हापुड़ कि नहीं कोई नक्शा सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां कोई नियम कोई कानून नहीं ,आखिर क्यों आखिर एचपीडी हापुड़ कब करेगा इन पर कार्यवाही। जब इस मामले के अंदर एचपीडीए के अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि इन पर किसी पर भी परमिशन नहीं है तथा इन पर बहुत जल्दी एचपीडीए हापुड़ का पंजा चलने वाला है। गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाऐगी।


माँ-बेटे का शव मिलने से फैली सनसनी 

अतुल त्यागी जिला प्रभारी       मुकेश सैनी रिपोर्टर हापुड़        रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़          


माँ बेटे के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत हरोडा रोड से 3 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला होमगार्ड व उसके पुत्र का गांव के ही निकट गन्ने के खेत में शव पड़े मिलने से सनसनी फैल गई, वही महिला होमगार्ड सहित उसके पुत्र के शव मिलने से पुलिस वित्भग में भी हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंग जांच कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आपको बता दें कि थाना सिंभावली क्षेत्र के मौहम्मदपुर खुडलिया की रहने वाली महिला होमगार्ड सन्तोष उम्र लगभग 50 वर्ष सिंभावली थाने में तैनात थी, 3 दिन पूर्व महिला होमगार्ड अपने 25 वर्षीय पुत्र सचिन के साथ घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से परिजन और पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी, बुधवार सुबह हरोडा रोड निवासी एक किसान के खेत में दोनों के शव पड़े होने की सूचना मिली, सूचना पर सिंभावली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है, इस संबंध में हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।


10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान

10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...