गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

शांति समिति की बैठक का किया आयोजन


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
मुकेश सैनी रिपोर्टर हापुड़,    प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन, लोगों ने दिलाया भरोसा। आपको बता दें आज मदरसा रहमानिया में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा और उप जिलाधिकारी सत्य  प्रकाश, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिह सहित। मदरसा रहमानिया के प्रबंधक कारी जियाउर रहमान,सहित कारी फजलुर रहमान,डाक्टर अय्यूब मन्सूरी , हाजी सगीर, सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी, मौ आरिफ  प्रधान, हाजी इस्लामुददीन,अनिल त्यागी, सलीम,इरशाद इमरान रंगरेज ,सभासद मरगुब हसन,आदि सम्मानित  व्यक्ति मौजूद रहे।


मृतको के परिजनों को 10 लाख मुवावजा

राजकुमार भट्ट


नई दिल्ली। CAA, NPR और NRC को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के शिकार लोगों के परिजनों के लिए आप सरकार ने राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और घायलों को फरिश्ते योजना के तहत किसी भी निजी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में हिंसा में घायलों को 2 लाख, जिनका घर, जिनकी दुकान जली उनको 5 लाख रुपए, जो अपाहिज हुए उनको 5 लाख रुपए, जिनका रिक्शा जला उनको 25 हजार रुपए और जिनका ई-रिक्शा जला उनको 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली सरकार बच्चों को फ्री ड्रेस और किताबें भी देगी।


केजरीवाल नेदिल्ली के दंगों पर राजनीति करने को गलत बताते हुए कहा कि दंगे करवाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप का कोई नेता दोषी पाए जाने पर उसे दोगुनी सजा दी जाए। वहीं उनके मंत्रिमंडल का भी कोई सदस्य अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त सजा मिलने की बात कही।


119 को विशेष विमान से लाया गया वापस

नई दिल्ली। जापान के तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेस में मौजूद भारतीयों को विशेष विमान से स्वदेश वापस ले आया गया है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि 27 फरवरी को विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लैंड हुआ। बता दें इस क्रूज में कुल 138 भारतीय सवार थे, जिनमें से 119 को एयर इंडिया के विमान से लाया गया। डायमंड प्रिंसेस के 3 भारतीयो ने क्रू सदस्य विशेष विमान से भारत नहीं आए और वो क्रूज पर रहकर क्वारनटाइन पीरियड को पूरा करना चाहते है। इसके साथ ही 16 भारतीय कोरोना वायरस से ग्रसित है उनका इलाज जारी है।
इस दौरान भारत ने नेबरहुड पॉलिसी और इंडो पेसेफिक विजन के तहत 5 विदेशी नागरिकों को भी वहा से निकाला है, जिसमें श्रीलंका के 2 और नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरु के एक-एक नागरिक शामिल हैं। सभी को 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड के लिए हरियाणा के मानेसर में बने आर्मी के सैंटर पर रखा जाएगा। टोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत ‘डायमंड प्रिंसेज’ में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल थे। इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री हैं।


मनोज राज & उमेश सिंह


मैन वर्सेज वाइल्ड का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत पिछले दिनों 'मैन वर्सेज वाइल्ड' की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में आये हुए थे। अब इस चर्चित एपिसोड का टीजर सामने आ गया है। डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को ट्वीट किया है। इसमें रजनीकांत अलग अंदाज में नजर आ रहे है। इस एपिसोड की पूरी शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की गई है। डिस्कवरी चैनल ने इस टीजर को शेयर करके कैप्शन दिया है कि वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत लेकर आ रहे हैं एक्शन से भरपूर एडवेंचर। इससे पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी ग्रिल्स के साथ इस शो में नजर आ चुके है। इस टीजर की बात करें तो इसमें बेयर ग्रिल्स और सुपरस्टार रजनीकांत के जंगल प्रवास के कुछ लम्हों को दिखाया गया है।


जौहर एसोसिएशन की 'कदीमी चादर'

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई।


एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है। आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की । दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की। दुआ में मुल्क की सलामती,अमन चैन आपसी सौहार्द,हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी।
हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम चला रही है।
चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना होगा ।
चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी,सुरेश गुप्ता, सरदार कवंलजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ कादरी,मुरसलीन खां भोलू, वासिक बेग, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, अजीज़ अहमद चिश्ती, जमीर खान, कुमैल अन्सारी,अरसालान अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, नवेद अन्सारी,नदीम सिद्दीकी आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।


बोले पीएम शांति बहाल करने की कोशिश

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है  उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली के तमाम इलाकों में मौजूदा हालात की विस्तृत समीक्षा की गई।


पुलिस और अन्य एजेंसियां जमीन पर शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में लगी हुई हैं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में वर्तमान हालात की गहन समीक्षा की  पुलिस एवं अन्य एजेंसियां सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिये काम कर रही हैं। हमारे संस्कार के मूल में शांति, सौहार्द है. मैं दिल्ली के बहनों, भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं  दिल्ली में सीएए के विरोधियों और समर्थकों की झड़प के बाद से लंबे समय से चल रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। बुधवार को बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई, जबकि कुल 189 लोग घायल हैं  तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात थोड़े-बहुत सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रेस कांफ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है ऐसे समय में जब सभी पार्टियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शांति कायम रहे तब सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है और गंदी राजनीति की जा रही है। जावड़ेकर ने कहा कि हिंसा का राजनीतिकरण ठीक नहीं है  दिल्ली में हिंसा समाप्त हो रही है और सच्चाई सामने लाने के लिये जांच की शुरुआत हुई है  ऐसे में सभी पार्टियों की प्राथमिकता शांति स्थायी होनी चाहिए।


सीरियाई हमलों में 20 नागरिको की मौत

बेरूत। सीरियाई शासन ने विद्रोहियों एवं जिहादियों के कब्जे वाले अंतिम ठिकानों पर हमले किए जिसमें कम से कम 20 आम नागरिकों की मौत हो गई  जिन्हें निशाना बनाया गया उनमें स्कूल भी शामिल हैं।


सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से कहा गया कि शासन की बमबारी में कम से कम नौ बच्चे मारे गए।  रूस समर्थित शासन के बलों ने इदलिब को अपने कब्जे में लेने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। इदलिब अंतिम प्रमुख इलाका है जहां अब भी विद्रोहियों और जेहादियों का कब्जा है। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि इदलिब में हुए शासन के हमले में एक स्कूली छात्र और तीन शिक्षक एवं दो अन्य मारे गए। इदलिब के उत्तर में स्थित मारात मिसरिन में कम से कम छह बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई। इदलिब के उत्तरपूर्वी शहर बिनिश में हमलों में एक मां और उसके दो बच्चों समेत कुल चार लोग मारे गए। सेव द चिल्ड्रन संस्था ने स्कूलों को बख्श देने की गुहार लगाई है।


जनता के साथ किया विश्वासघातः यादव

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की पूरी तरह चरमरा गई है 3 वर्षों में भाजपा गांव किसान और युवाओं की घोर उपेक्षा करती आ रही सपा भाजपा किसानों को में कोई भी रुचि नहीं है। महज जुगलबंदी में भाजपा सरकार ने अपने 3 साल निकाल दिया। इससे किसी का पेट बोलने वाला नहीं भाजपा का विजन नाश करने वाला है।


महिला के शरीर में बन रही है शराब

पिट्सबर्ग। अमेरिका की 61 साल की एक महिला के शरीर में शराब यानी अल्कोहल बन रहा है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह दुर्लभ स्थिति है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में यूरिनरी ऑटो-ब्रेवरी सिंड्रोम कहते हैं। ऐसे मामले में ब्लेडर में अल्कोहल बनता है। मामला अमेरिका की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के अस्पताल में सामने आया है।


लिवर ट्रांसप्लांट के लिए डोनर की तलाश भीः बुजुर्ग लिवर सिरोसिस और डायबिटीज से जूझ रही हैं। उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन डोनर नहीं मिलने के कारण यह नहीं हो पाया। महिला को अल्कोहल एब्यूज ट्रीटमेंट की सलाह दी गई है।


ब्लड टेस्ट में नहीं मिले अल्कोहल के प्रमाणः यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में महिला की कई जांच की गईं, सभी टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। इससे आशंका बढ़ी कि वे शराब पीने की बात को छिपा रही है। इसे समझने के लिए ब्लड टेस्ट कराया गया, लेकिन खून में अल्कोहल के प्रमाण नहीं मिले। एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित केस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की यूरिन में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा निकली, जिसे हाइपरग्लाइकोसूरिया कहते हैं।


ब्लेडर में एथेनॉल का स्तर बढ़ता गयाः डायबिटीज की मरीज होने के कारण यूरिन में शुगर की मात्रा ज्यादा पाई गई। शोधकर्ताओं के मुताबिक, महिला के ब्लेडर में काफी मात्रा में यीस्ट जमा हैं, जो शुगर (ग्लूकोज) को एथेनॉल में बदल रहे हैं। यीस्ट ने लगातार फर्मेंटेशन (ग्लूकोज को एथेनॉल में बदलना) की प्रक्रिया जारी रखी और नतीजातन ब्लेडर में एथेनॉल (अल्कोहल) का स्तर बढ़ता गया।


एंटी-फंगल ट्रीटमेंट भी नाकाम रहाः महिला के शरीर में मौजूद यीस्ट का नाम कैंडिडा ग्लैबेरेटा है, जो आमतौर पर शरीर में पाया जाता है। महिला में यह जितनी मात्रा में मिला, ऐसा बहुत कम मामलों में होता है। कई बार इसे एंटी-फंगल ट्रीटमेंट की मदद से हटाने की कोशिश की गई, लेकिन नाकामी मिली। इस दौरान ब्लड शुगर भी बढ़ती गई।


योगी सरकार की पोल खोलता सच

शामली। लहरीपुर गांव में स्कूली बच्चे गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर आपको बतादे कि एक और तो योगी सरकार गांव गांव में विकास करने के दावे बड़े ही गर्व के साथ करती है। परंतु ऊन क्षेत्र के गांव लहरीपूर में योगी सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर रहे हैं। जहां पर स्थित प्राइमरी स्कूल व मंदिर के पास भरे पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के ऊन क्षेत्र के गांव लहरी पूर का है। जहां पर विकास के कार्य को लेकर गांव कोसो दूर है। गांव में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं हैं जहां पर सड़क पर ही पानी भर रहता है। जिसमें गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। गांव वालों का आरोप है कि गांव के विकास को लेकर कई मर्तबा संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान के पास भी जाकर गांव में विकास की मांग कर चुके हैं और समस्या की शिकायत भी कर चुके हैं। परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण बेहद परेशान है। पानी मंदिर के पास भरा रहता है। जिससे गांव वालों को पूजा पाठ करने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों को भी पानी के अंदर होकर स्कूल जाने में मजबूर है। जिसमें बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। और कहां है समस्या का समाधान ना होने पर ग्रामीणों को इकट्ठा होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार स्वयम संबंधित अधिकारी व प्रशासन होगा।


व्यापारियों ने दिल्ली घटना पर खेद जताया

व्यापारीयों ने बैठक कर दिल्ली की घटना पर जताया दुख,कहा नफरत की खेती बन्द हो


प्रयागराज। संयुक्त व्यापार मण्डल ने बैठक कर दिल्ली में साम्प्रदायिक हिन्सा के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस प्रकार के जघन्य अपराध पर सख्त कदम उठाए जाने की बात कहते हुए केन्द्र सरकार से लोगों के तबाह हो चूके व्यापार को पुनर्जिवन देने के लिए उचित मुआवज़ा देने की मांग की ताकि दंगे की भेंट चढ़े कारोबारियों को अपना व्यवसाय पुनाः शुरु करने के लिए दर दर न भटकना पड़े।सिविल लाईन्स कार्यालय पर जुटे व्यापारीयों की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी ने की।कहा देश में इस वक्त हालात बहोत बुरे चल रहे हैं लेकिन हमें एक जुट होकर देश में फैले नफरत के बवण्डर को मुहब्बत के पैग़ाम से खत्म करना होगा।कहा दंगा करने वालों का मज़हब और जात नहीं होती इनको उकसा कर राजनितिक रोटी सेंकने वाले अपने फायदे और वोट की राजनीत के लिए शंतरंजी चाल चलने मे मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जिनका मक़सद सिर्फ अमन में खलल पैदा करना होता है। मनोज वर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए दंगाईयों के साथ सख्त क़दम उठाने और दिल्ली के साथ अन्य प्रदेश व शहरों में सतर्कता बढ़ाए जाने के साथ अपना सब कुछ गवां चुके लोगों के पुनर्वास के लिए उचित क़दम उठाए जाने पर बल दिया।कहा भाजपा नेता कपिल मिश्रा और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान पर देशद्रोह का मुक़दमा क़ायम कर जेल भेजा जाए जिसकी ज़हरीली वाणी के कारण यह दंगा हुआ। विवेक सिंह ने कहा हम सब देश में अमन चाहते हैं और कुछ विकृत मांसिक्ता के लोग हमारे देश की साझा संस्कृतिक विरासत को तहस नहस करना चाहते हैं लेकिन मुठठी भर ऐसे लोगों के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।विनोद हाण्डा ने लोगों से संयम बरतने और भड़काऊ बयान व भड़काऊ विडीयो व फोटो को एक दूसरे को आदान प्रदान न करने की बात कहते हुए व्यापारीयों की सुरक्षा की बात कही।कहा दंगे फसाद में अगर सबसे ज़्यादा किसी का नुक़सान होता है तो वह व्यापारी वर्ग ही होता है।ऐसे माहौल को शान्त करने और आपसी भाईचारा क़ायम करने में भी व्यापारी सब से आगे रहता है।बैठक के अन्त में व्यापिरियों ने दंगे मे मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की।बैठक में सै०मो०अस्करी,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा,इसरार हुसैन,विवेक सिंह,नजम हसन,राजेशकुमार,मो०वसीम,नितिन चौरसिया,ज़ैनूल हसन,राजू कनौजिया,रामराज,गांगुली वर्मा,मुस्तफा हुसैन,सोनू,रेनू,राम बाबू जयसवाल,नितिन मिश्रा,शेख तौक़ीर अहमद,मो०हामिद आदि उपस्थित थे।


बृजेश केशरवानी


विकास के एजेंडे का कडा प्रभावी ढंग

डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास के एजेंडे को प्रभावी ढंग से आगे बढाने के प्रति कटिबद्ध है। इसके अनुरूप ने उन्होंने सरकारी मशीनरी को सक्रिय किया है। अधिकारियों को ईज़ आॅफ डूइंग बिजनेस के मद्देनजर निर्देश दिए। लैण्ड पूलिंग की व्यवस्था,आॅनलाइन एमओयू ट्रैकिंग सिस्टम आॅनलाइन इन्सेन्टिव मैनेजमेण्ट टूल,आदि के पर्याप्त विकास पर जोर दिया जाएगा। नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जाएगा
निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
जेम पोर्टल का उपयोग बढ़ाए जाने और इस पोर्टल से ओडीओपी के उत्पादों को जोड़ा जाएगा। सोनभद्र में ट्राइबल म्यूज़ियम स्थापित होगा। इससे सम्बन्धित प्रस्ताव शीघ्र ही केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व, दुधवा टाइगर रिजर्व, जनपद चन्दौली के राजदरी एवं देवदरी जलप्रपात स्थल पर ईको टूरिज़्म के विकास कार्य सुनिश्चित होंगे। नवाबगंज पक्षी विहार की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा। निर्यात प्रोत्साहन के क्षेत्र में व्यापक सम्भावनाएं हैं। ओडीओपी के तहत आने वाले उत्पादों को निर्यात से जोड़ने की आवश्यकता है। जनपद स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनाते हुए उत्पादों की डिजाइन, क्वालिटी और पैकेजिंग पर भी फोकस किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सोलह जनपदों में पीपीपी माॅडल के अन्तर्गत जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज बनाए जाएंगे।
आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड के वितरण में और तेजी लाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
आरोग्य मेलों के सम्बन्ध में पोर्टल पर सूचनाओं को शीघ्रता के साथ अपलोड किया जाएगा। केन्द्र व राज्य की स्वास्थ्य व पोषण से सम्बन्धित सभी सेवाओं को इन आरोग्य मेलों के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ ने विकास के एजेंडे को आगे बढाने के प्रति गम्भीर है।


10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान

10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...