नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भले ही अभी तक इस किलर वायरस को महामारी नहीं घोषित किया है लेकिन हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। आलम यह है कि भारत के दौरे के बाद अमेरिका पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले कोरोना को लेकर आपात बैठक की है। इस वायरस की पहुंच अब दुनिया के 7 में से 6 महाद्वीपों तक हो गई है और अब तक 2802 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह कोरोना के कहर से पूरी दुनिया के देश जूझ रहे हैं…
चीन में हालात कुछ सुधरे, मरने वालों की संख्या 2,744
चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे। आयोग ने बताया कि बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत में सामने आए हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था। देश में अभी इसके कुल 78,500 मामले हैं। इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है। हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं। इस बीच कई संगठनों ने आरोप लगाया है कि चीन आंकड़ों को छिपा रहा है।
दक्षिण कोरिया में बिगड़े हालात, निशाने पर रहस्यमयी चर्च
चीन के बाद इस किलर वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा लोग दक्षिण कोरिया के हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1595 मामलों की पुष्टि हुई है और 13 लोग अब तक इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। दक्षिण कोरिया में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच सबके निशाने पर वहां का एक रहस्यमयी चर्च आ गया है। दक्षिण कोरिया के कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 50 फीसदी विवादास्पद चर्च शिंचेओंजी के हैं। दक्षिण कोरिया सरकार अब इस रहस्यमयी चर्च के फॉलोवरों को ढूढ़ रही है। इसी चर्च से सबसे ज्यादा कोरोना का वायरस फैला है। बताया जा रहा है कि इस चर्च के 2 लाख 10 हजार अनुयायियों में से 455 कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पूरे देश में कोरोना का खौफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।
कोरोना का अड्डा बना लग्जरी क्रूज डायमंड प्रिंसेज
जापान के तट पर खड़ा क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज कोरोना का एक तरह से अड्डा बन गया है। इस शिप पर सवार 3,711 लोगों में से 691 लोग किलर वायरस से संक्रमित हो गए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच डायमंड प्रिंसेज में फंसे 119 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट से इन भारतीयों और 5 विदेशी नागरिकों को गुरुवार सुबह दिल्ली लाया गया। ये 5 विदेशी श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के हैं। भारत ने इन लोगों को एयरलिफ्ट करने में मदद के लिए जापान को शुक्रिया कहा है। खास बात यह है कि इंडियन एयर फोर्स का एक विमान चीन के वुहान शहर से भी 112 भारतीयों को विदेशियों को लेकर आ रहा है। उधर, जापान में भी 164 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।
यूरोप में इटली बना किलर कोरोना का ठिकाना
यूरोप महाद्वीप में इटली कोरोना वायरस का ठिकाना बनता जा रहा है। इटली में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 400 पार कर चुका है जबकि 12 लोगों की इससे मौत हो गई है। इस तरह से चीन, जापान और कोरिया के बाद इटली में अब कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए नॉर्दर्न इटली के सभी हिस्सों से अब तक 50,000 लोगों को 11 शहरों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों को पब्लिक इवेंट में जाने से बैन कर दिया गया है। जबकि मिलना के मशहूर चर्च कोविजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है। इटली के कई जिले एक तरह से वर्चुअल घोस्ट टाउन बन चुके हैं जहां लोगों में इस बात का डर है कि कहीं वे इस जानलेवा वायरस की चपेट में ना आ जाएं।
सऊदी अरब में उमरा पर रोक, ईरान में 19 लोगों की मौत
वैश्विक प्रतिबंधों की मार झेल रहे ईरान की कोरोना वायरस ने कमर तोड़ दी है। ईरान में कोरोना से 139 लोग संक्रमित हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं कोरोना की चपेट में अब ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी आ गए हैं। उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है। ईरानी स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरजा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा, ‘उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई है।’ हरीची को अक्सर खांसी रहती थी और सोमवार को सरकारी प्रवक्ता अली रबी के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें पसीना भी आता हुआ दिखाई दिया था। हरीची ने सम्मेलन में एक सांसद के इस दावे को खारिज किया था कि शिया तीर्थ शहर कोम में वायरस से 50 लोग मारे गए हैं। इस बीच सऊदी अरब ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए मदीना में किए जाने वाले उमरा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिका में 59 मामले, ट्रंप बोले, डरने की जरूरत नहीं
कोरोना वायरस का प्रसार अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी तेजी से हो रहा है। अमेरिका में अब तक 59 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इस बीच भारत दौरे से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीनी यात्रियों पर रोक लगाने जैसे सरकार के कदमों की वजह से अमेरिकी लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ‘बहुत कम’ है। उन्होंने कहा कि हमारे इस कदम की कई लोगों ने आलोचना की थी लेकिन अब इसका फायदा दिख रहा है। हमारे प्रशासन ने अमेरिकी संसद से 2.5 अरब डॉलर की मांग की है ताकि कोरोना का इलाज तलाश किया जा सके और बचाव के उपकरण जमा किए जा सकें। उन्होंने ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस कोरोना से जंग का नेतृत्व करेंगे।
पाकिस्तान में भी पहुंचा कोरोना, दो मामलों की पुष्टि
इस बीच पाकिस्तान में पहली बार नोवल कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन इमरान सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि ‘इससे घबराने की जरूरत नहीं है।’ समाचार पत्र डॉन ने स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा के बुधवार शाम के ट्वीट के हवाले से बताया, ‘मैं पाकिस्तान में कोरोनावायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं। दोनों मामलों को क्लिनिकल मानक प्रोटोकॉल के तहत देखा जा रहा है और दोनों की हालत स्थिर है।’ उन्होंने कहा, ‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है, चीजें नियंत्रण में हैं।’
48 देशों में बढ़ रही कोरोना की दहशत
कोरोना की मार से दुनिया के अब पांच महाद्वीप के 50 देश प्रभावित हैं। सिंगापुर में 93, थाईलैंड में 40, ताइवान 32, बहरीन 26, कुवैत, आस्ट्रेलिया 23, मलेशिया 22, फ्रांस 18, जर्मनी 18, भारत तीन, ब्राजील 1, मिस्र 1, जार्जिया 1 समेत दुनिया के 48 देशों के 82,059 लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। भारत में इस वायरस का प्रभाव बेहद कम है लेकिन जिन देशों में कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है, वहां पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। इससे भारत सरकार की भी टेंशन बढ़ती जा रही है। संक्रमण और मौतों का आंकड़ा हर पल बदलता जा रहा है।