गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

नवजात को देखकर हए सब हैरान

अलीगढ़। अक्सर हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा लाखों में एक हो। लेकिन हर मां-बाप की ये तमन्ना पूरी नहीं होती। ऐसा यूपी के अलीगढ में रहने वाली एक महिला के साथ भी हुआ। महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह गई। यूपी के अलीगढ में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसकी आँखें पूरी तरह बाहर निकली हुई है। इस बच्चे के ना तो कान है और ना ही नाक।  अब इस अनोखे बच्चे को देखने के लिए घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है।  


जानकारी के अनुसार आपको बता दे की गाँव के लोग तो इस बच्चे को एलियन कहने से भी नहीं चूक रहे है। पैदा हुए इस बच्चे के पिता का नाम है अरशद जो कि जो की पेशे से पेंटर है। अरशद की पत्नी हाउस वाइफ है। ख़बरों के मुताबिक, पैदा हुआ बच्चा परिवार की दूसरी संतान है। इनकी एक 2 साल की बेटी भी है। सूत्रों के मुताबिक करिश्मा ने बच्चे की नार्मल डिलेवरी की बात बताई है। उनका कहना है कि, ‘देर रात लेबर पेन शुरू हुआ और सुबह 4 बजे बच्चे का जन्म हुआ। मैं उसे देखने के लिए उत्साहित थी लेकिन जब उसे देखा तो यकीन न हुआ।’ करिश्मा का कहना है की उन्होंने ऐसा बच्चा पहले कभी नहीं देखा। वही पिता अरशद इस बच्चे को खुदा का तोहफा मान रहे है और इसकी अच्छी परवरिश करने की बात कह रहे है। वहीँ इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि,’ बच्चा सांस ले रहा है और उसके बचने की पूरी सम्भावना है। केवल चेहरे के अंगों का विकास नहीं हो पाया है। बता दें कि, बच्चे का वजन पांच पौंड बताया जा रहा है।


जमीन से जहरीली गैस का रिसाव

अरविंद द्विवेदी


अनूपपुर। कोतमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम- डोगरिया भाटाडाण के बीच स्थित कनाई नाला से भारी मात्रा में ज्वलनशील गैस रिसाव होने की सूचना ग्रामीणों को लगी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो नाला के पानी सहित आसपास के कई जगह पर माचिस जलाने पर जमीन में आग धधकने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन द्वारा एसईसीएल सहित अन्य जांच टीम को मौके पर जांच हेतु भेजा गया। वही अभी भी ग्रामीण भारी मात्रा में मौके पर पहुंचकर आग लगाकर गैस रिसाव को देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। जिससे मौके पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। मौके पर कई ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर गैस का रिसाव पूरे क्षेत्र में नाला के आसपास भी होता है नाला के आसपास स्थित कहीं पर भी माचिस मारने से जमीन में आग लग जाती है, वही नाला के पानी पर भी गैस का रिसाव काफी तेज गति से हो रहा है। मौके पर ग्रामीण बच्चे भी भारी संख्या में उपस्थित हैं, जबकि अभी तक सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं।


इनका कहना हैः गैस रिसाव के पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर साहब को भी दी गई है। मौके पर एसईसीएल सहित जांच टीम द्वारा जांच की जा चुकी है और नाला क्षेत्र को बेरीकेट किया जाएगा।
अमन मिश्रा, एसडीएम (कोतमा)


एसओजीः जिलेवार चार-चार यूनिट होगी

डीजीपी की सख्त  चेतावनी जिले के पुलिस अधीक्षक के लिए : मेरे पास सबका फीडबैक, नहीं सुधरे तो मेरी कलम चलेगी


यूपी में फिर से हुआ एसओजी का गठन, जिलों में थाने के अलावा अब चार-चार यूनिट होगी तैनातःडीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी
लख़नऊ। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को अपनी साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों के जमकर पेंच कसे। उन्होंने चेतावनी दी कि कौन क्या कर रहा है और कौन कितना काबिल है मुझे सब जानकारी है। ऐसे अफसर सुधर जाएं नहीं तो मेरी कलम चलेगी तब ज्यादा नुकसान होगा।
भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो विजिलेंस और एंटी करप्शन से जांच कराएंगे। प्रमोशन से डेप्युटेशन तक सब प्रभावित होगा। डीजीपी आगरा और गोरखपुर जोन के अफसरों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे काम से मतलब है। पुलिस अधीक्षकों से कहा कि आप लोग डीजीपी का सीयूजी नंबर देखते हैं तो फोन उठाते हैं।


अफसर अपना सीयूजी नंबर अपने पास रखने में और आम लोगों का फोन रिसीव करने में अपनी तौहीन समझते हैं। डीजीपी के सर्कुलर पर निगाह भी नहीं डालते हैं। विवेचनाओं की मॉनीटरिंग में लापरवाही होती है। आखिर किस बात के अधीक्षक हैं?
सुरक्षा व कानून व्यवस्था में लगाएं ज्यादा पुलिस कर्मी
डीजीपी ने एक अफसर से पूछा कि कितनी जनसंख्या पर बीट का निर्धारण किया है? उस अफसर ने कहा कि चार गांव पर एक बीट बनाई है। डीजीपी ने कहा कि इसका मतलब है कि सर्कुलर आपने देखा तक नहीं। 3 जनवरी को भेजे गए सर्कुलर में शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में कितनी जनसंख्या पर बीट होगी वह सब लिखा है।


डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में उपलब्ध जन शक्तियों की समीक्षा करें। अधिक से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा और कानून व्यवस्था में लगाएं ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो



यूपी में फिर से हुआ एसओजी का गठन, जिलों में थाने के अलावा अब चार-चार यूनिट होगी तैनात यूपी के जिलों में बड़े अपराधों के खुलासे के लिए जिलों में एक बार फिर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सक्रिय कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय के निर्देश के बाद इसका गठन किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में एसओजी को 2013 में भंग कर दिया गया था और उसके स्थान पर क्राइम ब्रांच का गठन किया गया था। जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में एसओजी के गठन के लिए पत्र लिखा है। सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में एसओजी का गठन कर मुख्यालय को सूचित करें। 


जानकारी के अनुसार प्रदेश में अनसुलझी घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी लगाई जाती थी। एसओजी का इंचार्ज जिले स्तर पर सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस कर्मी को बनाया जाता था। अलग अलग जिलों से मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद 2013 में तत्कालीन एडीजी कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने सभी जिलों की एसओजी को भंग कर दिया था। 


इसके स्थान पर क्राइम ब्रांच का गठन का आदेश दिया गया था। इसका इंचार्ज छोटे जिलों में पुलिस उपाधीक्षक और बड़े जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को बनाया गया था। क्राइम ब्रांच को तीन भागों में बांटा गया था जिसमें अपराध शाखा, अभिसूचना शाखा और आपरेशन शाखा का गठन किया गया था। इसका काम किसी भी घटना के समय आपस में समन्वय स्थापित कर अनसुलझी घटनाओं का खुलासा करने का था।
साथ ही बड़े अनसुलझी घटनाओं की विवेचना भी क्राइम ब्रांच द्वारा की जाने लगी। विवेचनाओं के बोझ से क्राइम ब्रांच की धार धीरे-धीरे कुंद होने लगी। इसका असर यह हुआ एसटीएफ जैसी प्रदेश स्तर की एजेंसी को अनसुलझे मामले दिए जाने लगे। बाद में जिला स्तर पर स्वाट टीम और सर्विलांस टीम का भी गठन एसपी या एसएसपी स्तर से किया जाने लगा। स्वाट टीम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यूपी एटीएस के स्पॉट कमांडोज ने प्रशिक्षित किया गया और उन्हें अत्याधुनिक असलहों से लैस किया गया। इसके बाद भी अनसुलझे मामले जिलों में बढ़ते रहे। थानों पर घटना के बाद जिले की एक-दो नहीं बल्कि अलग अलग यूनिट की अलग टीम लगाकर जांच कराई जाने लगी। 


यानी जिलों में घटना के बाद जिन टीमों को सक्रिय किया जाता है उसमें थाने के अलावा क्राइम ब्रांच, स्वाट, सर्विलांस टीम और अब एसओजी की टीम लगाई जा रही है। लगभग सभी जिलों में एसओजी का गठन कर दिया गया है, जो सीधे जिलों में एसपी को रिपोर्ट कर रही हैं और अधिकार व कार्रवाई के मामले में यह टीमें किसी थाने या क्राइम ब्रांच से मजबूत मानी जा रही हैं।


वैश्विक महामारीः 48 देश में 82059 संक्रमित

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भले ही अभी तक इस किलर वायरस को महामारी नहीं घोषित किया है लेकिन हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। आलम यह है कि भारत के दौरे के बाद अमेरिका पहुंचे राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सबसे पहले कोरोना को लेकर आपात बैठक की है। इस वायरस की पहुंच अब दुनिया के 7 में से 6 महाद्वीपों तक हो गई है और अब तक 2802 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह कोरोना के कहर से पूरी दुनिया के देश जूझ रहे हैं…
चीन में हालात कुछ सुधरे, मरने वालों की संख्या 2,744


चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे। आयोग ने बताया कि बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत में सामने आए हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था। देश में अभी इसके कुल 78,500 मामले हैं। इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है। हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं। इस बीच कई संगठनों ने आरोप लगाया है कि चीन आंकड़ों को छिपा रहा है।
दक्षिण कोरिया में बिगड़े हालात, निशाने पर रहस्‍यमयी चर्च


चीन के बाद इस किलर वायरस की चपेट में सबसे ज्‍यादा लोग दक्षिण कोरिया के हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1595 मामलों की पुष्टि हुई है और 13 लोग अब तक इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। दक्षिण कोरिया में तेजी से बिगड़ते हालात के बीच सबके निशाने पर वहां का एक रहस्‍यमयी चर्च आ गया है। दक्षिण कोरिया के कुल कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 50 फीसदी विवादास्‍पद चर्च शिंचेओंजी के हैं। दक्षिण कोरिया सरकार अब इस रहस्‍यमयी चर्च के फॉलोवरों को ढूढ़ रही है। इसी चर्च से सबसे ज्‍यादा कोरोना का वायरस फैला है। बताया जा रहा है कि इस चर्च के 2 लाख 10 हजार अनुयायियों में से 455 कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पूरे देश में कोरोना का खौफ बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।
कोरोना का अड्डा बना लग्‍जरी क्रूज डायमंड प्रिंसेज


जापान के तट पर खड़ा क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज कोरोना का एक तरह से अड्डा बन गया है। इस शिप पर सवार 3,711 लोगों में से 691 लोग किलर वायरस से संक्रमित हो गए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच डायमंड प्रिंसेज में फंसे 119 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट से इन भारतीयों और 5 विदेशी नागरिकों को गुरुवार सुबह दिल्ली लाया गया। ये 5 विदेशी श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के हैं। भारत ने इन लोगों को एयरलिफ्ट करने में मदद के लिए जापान को शुक्रिया कहा है। खास बात यह है कि इंडियन एयर फोर्स का एक विमान चीन के वुहान शहर से भी 112 भारतीयों को विदेशियों को लेकर आ रहा है। उधर, जापान में भी 164 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।
यूरोप में इटली बना किलर कोरोना का ठिकाना
यूरोप महाद्वीप में इटली कोरोना वायरस का ठिकाना बनता जा रहा है। इटली में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 400 पार कर चुका है जबकि 12 लोगों की इससे मौत हो गई है। इस तरह से चीन, जापान और कोरिया के बाद इटली में अब कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए नॉर्दर्न इटली के सभी हिस्सों से अब तक 50,000 लोगों को 11 शहरों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों को पब्लिक इवेंट में जाने से बैन कर दिया गया है। जबकि मिलना के मशहूर चर्च कोविजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया है। इटली के कई जिले एक तरह से वर्चुअल घोस्ट टाउन बन चुके हैं जहां लोगों में इस बात का डर है कि कहीं वे इस जानलेवा वायरस की चपेट में ना आ जाएं।
सऊदी अरब में उमरा पर रोक, ईरान में 19 लोगों की मौत
वैश्विक प्रतिबंधों की मार झेल रहे ईरान की कोरोना वायरस ने कमर तोड़ दी है। ईरान में कोरोना से 139 लोग संक्रमित हैं और 19 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं कोरोना की चपेट में अब ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी आ गए हैं। उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है। ईरानी स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरजा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा, ‘उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई है।’ हरीची को अक्सर खांसी रहती थी और सोमवार को सरकारी प्रवक्ता अली रबी के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें पसीना भी आता हुआ दिखाई दिया था। हरीची ने सम्मेलन में एक सांसद के इस दावे को खारिज किया था कि शिया तीर्थ शहर कोम में वायरस से 50 लोग मारे गए हैं। इस बीच सऊदी अरब ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए मदीना में किए जाने वाले उमरा पर अस्‍थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिका में 59 मामले, ट्रंप बोले, डरने की जरूरत नहीं
कोरोना वायरस का प्रसार अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी तेजी से हो रहा है। अमेरिका में अब तक 59 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इस बीच भारत दौरे से लौटे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीनी यात्रियों पर रोक लगाने जैसे सरकार के कदमों की वजह से अमेरिकी लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ‘बहुत कम’ है। उन्‍होंने कहा कि हमारे इस कदम की कई लोगों ने आलोचना की थी लेकिन अब इसका फायदा दिख रहा है। हमारे प्रशासन ने अमेरिकी संसद से 2.5 अरब डॉलर की मांग की है ताकि कोरोना का इलाज तलाश किया जा सके और बचाव के उपकरण जमा किए जा सकें। उन्‍होंने ऐलान किया कि उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस कोरोना से जंग का नेतृत्‍व करेंगे।
पाकिस्‍तान में भी पहुंचा कोरोना, दो मामलों की पुष्टि
इस बीच पाकिस्तान में पहली बार नोवल कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है, लेकिन इमरान सरकार ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि ‘इससे घबराने की जरूरत नहीं है।’ समाचार पत्र डॉन ने स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा के बुधवार शाम के ट्वीट के हवाले से बताया, ‘मैं पाकिस्तान में कोरोनावायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि करता हूं। दोनों मामलों को क्लिनिकल मानक प्रोटोकॉल के तहत देखा जा रहा है और दोनों की हालत स्थिर है।’ उन्होंने कहा, ‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है, चीजें नियंत्रण में हैं।’
48 देशों में बढ़ रही कोरोना की दहशत
कोरोना की मार से दुनिया के अब पांच महाद्वीप के 50 देश प्रभावित हैं। सिंगापुर में 93, थाईलैंड में 40, ताइवान 32, बहरीन 26, कुवैत, आस्‍ट्रेलिया 23, मलेशिया 22, फ्रांस 18, जर्मनी 18, भारत तीन, ब्राजील 1, मिस्र 1, जार्जिया 1 समेत दुनिया के 48 देशों के 82,059 लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। भारत में इस वायरस का प्रभाव बेहद कम है लेकिन जिन देशों में कोरोना का प्रसार बढ़ रहा है, वहां पर बड़ी संख्‍या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। इससे भारत सरकार की भी टेंशन बढ़ती जा रही है। संक्रमण और मौतों का आंकड़ा हर पल बदलता जा रहा है।


नाले में मिले दो शव, मृतकों की संख्या 35

नई दिल्ली। हिंसा की आग में उत्तर-पूर्वी दिल्ली किस कदर झुलसी, इसकी तस्वीर धीरे-धीरे सामने आ रही है। गुरुवार को गगनपुरी में एक नाले से दो लाशें मिलने से आशंकाएं और गहरी हो गईं। बता दें कि बुधवार को खजूरी खास के नाले में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिला था। इस तरह दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या अब बढ़कर 35 हो गई है।


दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों में अभी भी जबर्दस्त तनाव है। बुधवार रात भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गईं। उपद्रवियों ने ज्योतिनगर में अशोक नगर फ्लाइओवर के पास छोटा हाथी और बाइक जला डाली।


जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, गोकुलपुरी और आसपास के इलाकों में शांति रही, लेकिन खौफ और दहशत का माहौल अभी बना हुआ है। ज्यादातर दुकानें बंद हैं और उनके दरवाजों पर हिंसा के निशान साफ देखे जा सकते हैं। हिंसा को रोकने के लिए पुलिस प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी उत्तर-पूर्वी जिले में तैनात हैं। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा को दंगाग्रस्त इलाकों से आधी रात से सुबह आठ बजे तक 19 फोन मिले।


उन्होंने बताया कि इलाके में 100 से अधिक दमकलकर्मी तैनात हैं और इलाके के सभी चार दमकल केंद्रों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल की अतिरिक्त गाड़ियां दी गईं और वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी दंगा प्रभावित इलाकों में डेरा डाले हुए हैं।


भाजपा MLA का अश्लील वीडियो वायरल

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई से सटे मीरा-भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता का एक सेक्स क्लिप वायरल हो रहा है। यह एक स्टिंग ऑपरेशन था और यह पूरा वीडियो तैयार करने वाली महिला भी सामने आ चुकी है। उसने बताया की वह पूर्व विधायक के अय्याशी और गलत करतूतों को सामने लाना चाहती थी इसलिए उसने यह वीडियो तैयार किया था। हालांकि उसका यह भी दावा है की उसने यह क्लिप वायरल नहीं किया था। उसने यह फुटेज पार्टी के नेताओ को दिया था संभवतः उन्ही में से किसी ने यह फुटेज वायरल किया होगा। वीडियो बनाने वाली महिला का नाम नीला सोंस है।


दरअसल नीला ने साल 2017 के मीरा-भयंदर महानगर पालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर सामान्य सीट से जीत दर्ज की थी। अभी 26 फरवरी को महापौर का चुनाव होना है। इस बार महापौर का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। नीला ने खुद को अनुसूचित जाति का बताते हुए महापौर पद पर अपना दावा ठोका है। लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।


दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र मेहता ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक मेहता एक होटल के कमरे में महिला के साथ निर्वस्त्र नजर आ रहे हैं। उधर नीला ने आईजी ऑफिस के बाहर एक भावनात्मक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में नीला का दावा है कि उन्होंने ही यह स्टिंग कराया था ताकि मेहता के काली करतूतों से पर्दा उठाया जा सके।


फ्रेंचाइज बनाने का विचार पसंद है

मनोज कुमार ठाकुर


मुंबई। अभिनेता कुणाल खेमू वेब की दुनिया में अभय सीजन 2 के साथ वापसी करेंगे। उनका कहना है कि कहानी जारी रखने के लिए उन्हें फ्रेंचाइज बनाने का विचार पसंद है। वेब सीरीज के दूसरे सीजन में अभय के रूप में कुणाल वापसी करेंगे। उनका चरित्र अभय प्रताप सिंह एक अपराधी की मानसिकता को समझता है और किसी मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जाने से डरता नहीं है।
सीरीज के बारे में कुणाल ने कहा, मुझे एक कहानी जारी रखने और एक फ्रेंचाइज बनाने का विचार पसंद है, क्योंकि दर्शका का कन्टेंट के साथ जुड़ाव हो जाता है और उन्हें पता है कि क्या उम्मीद की जाए। दर्शकों ने कहानी को अनुभव किया है, सराहा है और कहानी को जारी रहता देखने के लिए उत्सुक हैं जो एक कलाकार के लिए प्रेरित करने वाला है।
बी.पी. सिंह की फिक्शन फैक्टरी द्वारा निर्मित और केन घोष द्वारा निर्देशित वेब सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। इस साल गर्मियों में इसका प्रीमियर जी5 पर होगा।


रोग दूर करेगी गोबर से बनी चप्पल

मंडी। क्या आपने कभी गोबर से बनी चप्पलों के बारे में सुना है। शायद आपको सुनकर अजीब सा लगे क्योंकि आज तक ऐसा कोई उत्पाद ही नहीं बना था, लेकिन देसी गाय के गोबर से बनी चप्पल का निर्माण हो चुका है। यह चप्पल विश्व की पहली गौमयी चरण पादुका बताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivaratri Festival) में इसे प्रदर्शित किया गया है जहां यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिवरात्रि महोत्सव में लगी विभागीय प्रदर्शनियों में पशु पालन विभाग ने इसे प्रदर्शित किया है। चप्पल को हरियाणा (Haryana) के रोहतक की वैदिक प्लास्टर नामक संस्था ने बनाया है।


कहा जा रहा है कि यह चप्पल कोई साधारण चप्पल नहीं बल्कि इसे पहनने वाले व्यक्ति को यह चप्पल कई बीमारियों से बचाती है। श्री बंशी गौधाम काशीपुर उतराखंड ने इसे प्रमाणित भी किया है। वैदिक प्लास्टर संस्था के मंडी जिला के डिस्ट्रीब्यूटर कर्ण सिंह ने बताया कि इस चप्पल को ’’गौमय चरण पादुका’’ का नाम दिया गया है। इसे पहनने पर व्यक्ति के बीपी का बढ़ना व कम होना नियंत्रित रहेगा। मांसपेशियों में खिचाव से मुक्ति मिलेगी और मानसिक बीमारियों से बचाव होने के अलावा बेचौनी, चिड़चिड़ापन में भी गोबर से बनी पादुकाएं कारगर साबित होंगी। इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क (Scientific reasoning) दिया गया है कि गोबर में जीवाणुनाशक व विषाणुहर शक्ति विद्यमान है।आधुनिक विज्ञान ने भी गोबर के इस गुण को माना है। रोगों के कीटाणु व दूषित गन्ध को नष्ट करने में गोबर अद्वितीय है। चरण पादुका को बनाने के लिए गोबर को छानकर उसमें नेचुरल ऑयल को मिलाया गया है। सूखने पर इस आयल मिश्रित गोबर को मशीन में प्रेस करके चरण पादुका का आकार दिया गया है। कर्ण सिंह ने बताया कि वैदिक चरण पादुका को अभी केवल प्रदर्शित किया गया है। लोगों की मांग के अनुसार यह उन्हें मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस चप्पल की कीमत 700 रुपए तय की गई है।


स्टॉल में गोबर से निर्मित अन्य उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए हैं जोकि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जानकारी हासिल करने के बाद लोग इसकी मांग डिस्ट्रिब्यूटर कर्ण सिंह को दे रहे हैं। स्टॉल में गोबर से निर्मित नेचुरल कलर जिन्हें होली या घर की दीवारों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। गोबर से बनी डायरी, शगुन कार्ड, धूप समेत अन्य कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी में ट्रायल बेस पर वैदिक ईंट भी रखी गई है। इसे भी देशी गाय के गोबर से तैयार किया गया है। ईंट के सफल ट्रायल के बाद इसे लांच किया जाएगा।वहीं, इन उत्पादों को देखने के लिए आने वाले लोग भी इन्हें देखकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि गोबर से इस प्रकार की वस्तुओं का निर्माण हो सकता है। गाय को गौमाता का दर्जा हासिल है और गाय के गोबर व गौमूत्र से कई प्रकार की दवाईयों को निर्माण भी किया जाता है। गाय का मल कई प्रकार से उपयोग में लाया जाता है और इसका नया उपयोग शिवरात्रि महोत्सव में प्रदर्शित किया गया है।


भाजपा नेता की बीबी-गर्लफ्रेंड में मारपीट

भाजपा नेता की बीवी व गर्लफ्रेंड में जमकर मारपीट, कपड़े फाड़े, एक दूसरे पर दर्ज कराया केस


लखनऊ। गोमतीनगर थाना में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत त्यागी की पत्नी और महिला मित्र ने एक-दूसरे पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज कराया है। श्रीकांत त्यागी को उनकी पत्नी ने रविवार रात गोमतीनगर विस्तार स्थित अपार्टमेंट में महिला मित्र के साथ पकड़ लिया था।


दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें उन्हें चोटें आई थीं। पुलिस दोनों को पकड़कर थाना लाई, जहां देर रात तक हंगामा चला।बीबी का आरोप है कि उनके पति की महिला मित्र उनके स्थान पर उनके पति के साथ हमबिस्तर होती है। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रीकांत त्यागी नोएडा निवासी हैं और यहां विस्तार के एक अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराये पर ले रखा है। अपार्टमेंट के दूसरे टॉवर में उनकी एनजीओ संचालिका महिला मित्र व सपा नेता रहती हैं। रविवार रात श्रीकांत की पत्नी दो बेटों को लेकर अचानक उनके फ्लैट में आ गईं।


श्रीकांत त्यागी की पत्नी का कहना है कि पति की दोस्त ने उन्हें पीटा और कपड़े फाड़ दिए। उनका आरोप है कि महिला ने बच्चों को भी पीटा। उधर, श्रीकांत त्यागी की महिला मित्र का कहना है कि रविवार रात करीब 12 बजे वह अपने अपार्टमेंट में टहल रही थीं तभी उनके परिचित श्रीकांत त्यागी की पत्नी व एक अन्य महिला आ गईं और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे सिर फट गया।


राजू सक्सेना


दूसरों के स्थान पर 2 परीक्षार्थी गिरफ्तार

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थी गिरफ्तार


फर्जी केंद्र ब्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र ब्यवस्थापक पर कार्यवाही से क्यो कतरा रहे है अधिकारी


भ्रष्टाचार में लिप्त DIOD को गिरफ्तार कर जेल भेजने में आखिर लापरवाही क्यो


कौशांबी। बोर्ड परीक्षा 2020 में अवैध वसूली कर सॉल्वर के जरिए उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखे जाने का खेल जिले में नहीं बंद हो रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी धृतराष्ट्र की भूमिका पर उतर आए हैं और सब कुछ बोर्ड परीक्षा में होने के बाद भी वह शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही करने को कतई तैयार नहीं है। ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के एक बोर्ड परीक्षा केंद्र का है जिसे फर्जी तरीके से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहाँ केंद्र ब्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र ब्यवस्थापक को फर्जी अभिलेख के जरिये डियूटी दी गयी है। इस परीक्षा केंद्र में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते समय दो परीक्षार्थियों को तहसील प्रशासन ने पकड़कर मुकदमा दर्ज करा दिया है।


सर्वजीत सिंह इंटर कॉलेज नोहरी का पूरा में नितिन पाल के स्थान पर चांद बाबू परीक्षा दे रहा था और इसी स्कूल में कुलदीप के स्थान पर इंद्रजीत पाल परीक्षा दे रहा था इस बात की जब लोगों को जानकारी हुई तो उपजिलाधिकारी चायल से लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। मौके पर दोनों परीक्षार्थियों का जब अधिकारियों ने आधार कार्ड से उनके नाम पता की जानकारी की तो मालूम चला कि दोनों परीक्षार्थी फर्जी तरीके से दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। जिले में उत्तर पुस्तिकाओं को लिखाने के लिए सॉल्वरों को शिक्षा माफियाओं ने एकत्रित कर रखा है और जिले में उत्तर पुस्तिकाएं हल कराने के नाम पर 30000 से ₹40000 तक परीक्षार्थियों से वसूली की गई है।


 जिला विद्यालय निरीक्षक की भूमिका संदेह के घेरे में और पूर्व में भी इनके कई मामले प्रकाश में आए हैं। जिन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है इस परीक्षा केंद्र में सत्येंद्र सिंह को बोर्ड के अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापक और राजेश कुमार यादव को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक का दायित्व सौंपा है। लेकिन यह दोनों लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाचार्य नहीं है। इनको किन परिस्थितियों में केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। यह बड़ा सवाल है और जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा अवैध बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के साथ फर्जी केंद्र ब्यवस्थापक फर्जी कक्ष निरीक्षक की तैनाती के मामले में शासन स्तर से जाँच हुई तो जिला विद्यालय निरीक्षक का जेल जाना तय है। लेकिन क्या योगीराज में जिला विद्यालय निरीक्षक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारनामे उजागर होंगे। यह योगी सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।


सुशील केसरवानी


सीतापुर कारागार पहुंचे आजम,पत्नी-बेटा

सीतापुर। रामपुर के सपा सांसद आजम खां, पत्नी और बेटे को अब सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जेल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।


 आपको बता दें कि सीतापुर जिला कारागार में आज रामपुर से भेजे गए है सपा सांसद आजम खान सपरिवार, एडीजे 6 कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बेल देने से इनकार। करते हुए 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कुर्की के आदेश दिए थे वही आज सपा सांसद और पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज था। सपा सांसद आजम खां पर 88 मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को आजम खां पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान समेत अदालत में हाजिर हुए थे। आजम खान को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे छह की अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है।


सदन में जाति गणना का प्रस्ताव पास

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार सियासी दांव चल रहे हैं।बजट सत्र के दूसरे दिन उन्होंने आनन-फानन में बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव पास करा दिया।अब उशके बाद बिहार में जातीय आधार पर जनगणना कराने का प्रस्ताव भी सदन से पास करा दिया है।


राजद की तरफ से उठाया जा रहा था मुद्दा


दरअसल जातीय आधार पर जनगणना कराने की मांग राजद लगातार उठाते रही है।लालू प्रसाद जातीय आधार पर जनगणना को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं।वहीं नीतीश कुमार भी कई मंचों से यह बात कह चुके हैं कि जातीय आधारित जनगणना की जरूरत महसूस हो रही है।इसके अलावे बिहार की तमाम विपक्षी पार्टी के एजेंड़ा में जातीय आधारित जनगणना की बात है।लेकिन सीएम नीतीश ने एक बार में सभी दल के मुद्दा को छीन लिया है।


सीएम नीतीश कुमार ने आज  विधानसभा में जातीय जनगणना का प्रस्ताव रखा जिसके बाद बिहार विधानसभा ने जातीय आधार पर जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया।2021 में कास्ट के आधार पर जनगणना का प्रस्ताव सदन से पास किया गया है।


एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव हो चुका है पास


इसके पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा से बिहार में एनआरसी लागू नहीं किए जाने का प्रस्ताव सदन से पास कराया गया था।विधानसभा से अचानक एनआरसी का प्रस्ताव पास कराए जाने के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सदन से एनआरसी लागू नहीं कराने का प्रस्ताव पास होने के बाद बीजेपी जहां औंधे मुंह गिरी है।वहीं तेजस्वी और सीएम नीतीश के बीच जो तल्खी दिख रही थी उसमें कमी आई है।पिछले दो दिनों में दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात हो चुकी है।अब नीतीश कुमार ने जातीय आधार पर जनगणना कराए जाने का प्रस्ताव सदन से पास करा कर बड़ा राजनीतिक चाल चल दी है।


10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान

10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...