रवि चौहान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है। आज सुबह ही कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट
करावल नगर से पलायन कर रहे लोग
दिल्ली के करावल नगर में रहने वाले कासिम अली, आगजनी से परेशान होकर, अपने घर को बंद कर लोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहे हैं।
दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हुई अमन कमेटी की बैठक
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर पश्चिमी दिल्ली में अमन कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। हिंसा के मद्देनजर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली सहित राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों में अमन कमेटी सहित स्थानीय लोगों की बैठक की जाए और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जानकारी प्रदान की जाए। साउथ ईस्ट दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई है अमन कमेटी की बैठक।
घोंडा में दोनों पक्षों के लोग राहगीरों को पकड़-पकड़ कर मार रहे हैं
घोंडा इलाके में दोनों पक्षों के लोग राहगीरों को पकड़-पकड़ कर मार रहे हैं। साथ ही बलवाइयों ने एक बस में भी आग लगा दी।
मौजपुर में छतों से चल रही गोलियां
मौजपुर में दोनों तरफ से पथराव जारी है। वहीं एक पक्ष लगातार गोलियां चला रहा है। मौजपुर में लोग छतों से गोलियां चला रहे हैं।
विभिन्न शाखाओं की 35 कंपनियां सुरक्षा में तैनात
दिल्ली पुलिस ने हिंसा को देखते हुए विशेष सेल, अपराध शाखा और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की हैं। दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है।
गौतम गंभीर घायल डीसीपी से मिले
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर गोकुलपुरी हिंसा में घायल शहादरा डीसीपी अमित शर्मा से मिलने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। डीसीपी के साथ ही मैक्स में एक हेड कांस्टेबल भर्ती है। घायलों और उनके परिजनों से मिलकर सांसद गौतम गंभीर ने उनका हालचाल जाना।
लोनी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात
दिल्ली के लोनी बॉर्डर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी डटे हुए हैं। उपद्रवी लोनी की सीमा में ना घुसें इसको लेकर पुलिस ने दिल्ली की सीमा में घुसकर लोगों को समझाया।
घोंडा में उपद्रवियों ने एक बस और कार में लगाई आग
दिल्ली के कई इलाकों के बाद अब घोंडा में उपद्रवियों ने एक बस और कार में आग लगा दी है।
आश्वासन मिला कि सब साथ मिलकर काम करेंगे
गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक खत्म कर पत्रकारों से मुखातिब हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। सभी लोग दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे ऐसा आश्वासन मिला है। बैठक में डिसाइड हुआ है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दिल्ली की समस्या को खत्म करने की कोशिश करेंगे। पहले लग रहा था कि निचले स्तर पर पुलिस के पास कमी है लेकिन गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उससे निपटने की कोशिश होगी। शांति व्यवस्था कायम करने की हर कोशिश की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी चाहते हैं कि हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगे। उन्होंने ये भी बताया कि कई पुलिसवाले घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।
गोली चलने पर डीसीपी मौके से भागे
मौजपुर में गोली चलने की लगातार घटना के बाद डीसीपी आलोक कुमार घटनास्थल से भाग खड़े हुए। पब्लिक गुहार लगाती रही लेकिन डीसीपी मौके से फरार हो गए। डीसीपी के फरार होने पर एसीपी ने संभाला मोर्चा।
6 लोगों को मौजपुर में लगी गोली
मौजपुर इलाके में 6 लोगों को गोली मारने की सूचना है। इस दौरान एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हालांकि इस घटना की पुलिस अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर रही है।
मौजपुर में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हैं
मौजपुर में सुबह हुई पत्थरबाजी के बाद मौजपूर में एक बार हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। यहां फायरिंग की कुछ घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
सुदामापुरी में भी पथराव शुरू
मंगलवार सुबह ब्रह्मपुरी, मौजपुर, कबीरनगर और करावल नगर में बवाल के बाद सुदामापुरी में पथराव शुरू हो गया है। मस्जिद के पास दो गुटों में पथराव शुरू हो गया है। हालात काफी बुरे हो गए हैं। गलियों में अफरा-तफरी का माहौल है।गौतम गंभीर ने कहा- कपिल मिश्रा हों या कोई और भड़काऊ भाषण देने वालों पर हो कार्रवाई
गौतम गंभीर ने बड़ा देते हुए कहा कि वो चाहें कपिल मिश्रा हों या कोई और हो, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो अगर किसी ने भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कबीर नगर में पत्थरबाजी
मंगलवार को ब्रह्मपुरी, मौजपुर और करावल नगर में हिंसा के बाद अब कबीर नगर से भी पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में हिंसा को लेकर डाली गई ये याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को एक याचिका डाली गई है जिसमें मौजपुर और उससे सटे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा पर स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की गई है। साथ ही मृतकों के लिए मुआवजे की भी मांग की गई है। इसके साथ ही कुछ प्रमुख राजनीतिक लोगों की गिरफ्तारी की भी मांग की गई है जो नफरत भरे भाषणों से लोगों को भड़का रहे हैं।
केजरीवाल ने ये भी कहा कि पुलिस को एक्शन लेने की इजाजत मिलनी चाहिए और उनकी संख्या भी कम है उसे भी बढ़ाया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि खबर है कि बाहर से भी लोग आ रहे हैं, ऐसे में दिल्ली से सटे राज्यों को अपने बॉर्डर सील करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आपात बैठक में उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों और अधिकारियों को बुलाया और कहा कि वह स्थानीय स्तर पर सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक कर सौहार्द कायम करें।
केजरीवाल ने मीटिंग के बाद कहा- हिंसा में सबका नुकसान, कल किसी का भी नंबर आ सकता है
केजरीवाल ने आपात बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो हिंसा हो रही है वह ठीक नहीं है। कल किसी का भी नंबर आ सकता है। वह आगे बोले कि अस्पताल और दमकलकर्मी तैयार रहें। दमकल विभाग पुलिस के साथ कॉर्डिनेट कर काम करें। उन्होंने कहा कि शिकायत ये भी है कि निचले स्तर पर पुलिस को कोई एक्शन लेने का हक नहीं है। उसके लिए उन्हें ऊपर से ऑर्डर लेना पड़ रहा है, उन्हें एक्शन के लिए इजाजत मिलनी चाहिए।
गोकुलपुरी इलाके में सुरक्षा बल तैनात
सोमवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में हुई हिंसा में हेड कांस्टेबल की मौत और डीसीपी शाहदरा के घायल होने के बाद मंगलवार को यहां की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली हिंसा का मामला, वजाहत हबीबुल्लाह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली में सीएए को लेकर हाल ही में हुई हिंसा के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करते हुए पूर्व सीआईसी वजाहत हबीबुल्लाह व अन्य ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया। वजाहत हबीबुल्लाह, अन्य ने उच्चतम न्यायालय से शाहीन बाग और शहर के अन्य हिस्सों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की मांग की है।उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वजाहत हबीबुल्लाह और अन्य द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी।
सीएम के घर पहुंच रहे अधिकारी विधायक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच रहे विधायक और अधिकारी। मुख्यमंत्री ने दिल्ली हिंसा को लेकर अधिकारियों और विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।