मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन मायूसी रही। सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और शाम को कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 251.45 अंक गिरकर 11,832 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 497 अंकों की गिरावट के साथ 40673 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी में 146 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 11935 तक पहुंच गया। आज के कारोबार में निफ्टी के सभी 50 शेयरों और सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट हावी रही। बीएसई और एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं।आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 4.5 साल की बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 5.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ, जबकि ऑटो इंडेक्स 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है।
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020
उपद्रवियों ने पेट्रोल पंप पर लगाई आग
रवि चौहान
नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर आज फिर से हिंसा भड़क उठी। सोमवार दोपहर समर्थकों और विरोधियों के बीच एक बार फिर झड़प हुई। इस दौरान गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है। उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। जाफराबाद में हालात बेहद हिंसक हो गए हैं। चारों ओर से पत्थरबाजी हो रही है। प्रदर्शनकारी कई दुकानों को आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शन में एक युवक के पैर में और एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई। इसके अलावा मीडियाकर्मियों के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर भी उपद्रवी हमला कर रहे हैं।
घरों में घुसकर उपद्रवियों ने मचाया तोड़फोड़
जाफराबाद में पुलिस के आंसू गैस चलाने के बाद भीड़ ने घरों में घुसकर एक पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उपद्रवी भीड़ ने करीब एक घंटे तक आसपास के घरों पर पत्थर बरसाए। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही। उपद्रवियों से जान बचाने के लिए लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगाने के साथ सैकड़ो घरों के शीशे तोड़ दिए।
गृहमंत्री और उपराज्यपाल से केजरीवाल की अपील
दिल्ली के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री अमित शाह को शांति व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर आ रही है।
मैं उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
मौजपुर में भी झड़प जारी
मौजपुर इलाके में भी सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़प जारी रही। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौजपुर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की भी कोशिश की।
जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन बंद
सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार बंद कर दिए गए इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी इसी बीच आज गगन सिनेमा से भारी जाम भी लगा रहा आने जाने वालों लोगो ने इस हिसा का भारी सामना करना पड़ा आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी सामना करना पड़ा
ओर इसी बीच बड़ी हिसा भजनपुरा में देखने को मिली कई वाहनों मैं आग लगा दी गई एक समुदाय एक लोगो ने भजनपुरा पेट्रोल पंप पर आग लगा दी आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया हिसा बढ़ती रही प्रदर्शनकारियों ने रोड पर लाठी डंडो के साथ रोडो पर उतर गए लोगो ने अपने घरो की छत पर खड़े हो कर पत्थर बाज़ी की।
ट्रंप यात्रा के खिलाफ त्रासदी ग्रस्तो का प्रदर्शन
भोपाल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज से प्रारंभ हुई भारत यात्रा के खिलाफ यहां विश्व की भीषणतम औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैसकांड के प्रभावितों और उनके हित में कार्य करने वाले संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भोपाल ग्रुप फॉर इन्फार्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि गैस पीड़ितों ने यहां अमरीका के राष्ट्रपति के प्रतीक पुतले को रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल गैसकांड के लिए जिम्मेदार बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनियन कार्बाइड के मालिक डाव कैमिकल्स को अमरीकी सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। इस वजह से भोपाल की अदालत द्वारा डाव कैमिकल्स के खिलाफ जारी सम्मन की तामील नहीं हो पा रही है। इसलिए पीड़ितों ने अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शन में भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा, डॉव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे और मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दो और तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात्रि में भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड के कीटनाशक बनाने वाले संयंत्र से मिथाइल आइसो सायनेट (मिक) नाम की जहरीली गैस रिसने के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे। लगभग 35 वर्षों बाद भी आज हजारों लोग इसका दुष्प्रभाव झेल रहे हैं। बाद में यूनियन कार्बाइड का डॉव कैमिकल्स ने अधिग्रहण कर लिया था।
'सूर्यवंशी' फिल्म 24 मार्च को होगी रिलीज
मुंबई। रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज की नई तारीख की घोषणा की गई है। अब यह फिल्म थियेटर में 24 मार्च को रिलीज होगी। इसकी घोषणा एक खास वीडियो के माध्यम से की गई, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ नजर आए। दरअसल महाराष्ट्र में 25 मार्च को गुड़ी पाड़वा का पर्व मनाया जाएगा और दिमाग में त्योहारी माहौल को ध्यान में रखते हुए शेट्टी और उनकी टीम फिल्म से अच्छा व्यापार करने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे की एक पहल के बाद महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मॉल में मल्टीप्लेक्स, भोजनालयों और दुकानें 24 घंटे, सातों दिन खुली रह सकती हैं। ऐसे में ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में पूरी रात दिखाई जाएगी।
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराया
वेलिंग्टन। भारतीय बल्लेबाजों की विफलता दूसरी पारी में भी जारी रही और इसी कारण न्यूजीलैंड ने उसे यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दुनिया में हर जगह बेहतरीन बल्लेबाजी करने का दम भरने वाली कोच रवि शास्त्री की यह भारचीय टीम दोनों पारियों में कुल 356 रन बना पाई। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी मं ही 348 रन बना भारत पर 183 रनों की बढ़त ले ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और सिर्फ 191 रन ही बना पाए जिससे कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ नौ रन बनाने थे, लिहाजा उसने बिना कोई विकेट खोए यह रन बना जीत हासिल की।
टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे। यह न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत भी है। भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की। टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर थी। यह दोनों तीसरे दिन क्रमश: 25 और 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विहारी पवेलियन लौट लिए। वह अपने खाते में इजाफा नहीं कर पाए। विहारी को टिम साउदी ने बोल्ड किया। रविचंद्रन अश्विन भी साउदी का शिकार बने। साउदी ने चार रन बनाने वाले अश्विन को 162 रनों पर आउट किया। ईशांत शर्मा ने विकेट पर खड़े होकर रहाणे का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपनी पारी की 21वीं गेंद पर ही वे कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए। उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए।
अगला नंबर रहाणे का था। बाउल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद रहाणे के बल्ले के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में जा समाई। रहाणे ने 75 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए। ऋषभ पंत की 25 रनों की पारी का अंत साउदी ने 191 के कुल स्कोर पर किया और साउदी ने ही तीन गेंद बाद जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज भारत को ऑल आउट कर दिया।
इस पारी में भारत के लिए कोई रन बना सका था तो वो रहे मयंक अग्रवाल। मयंक ने 99 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। वह तीसरे दिन ही पवेलियन लौट चुके थे। मयंक ने पहली पारी में संयम से खेलते हुए 34 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने पांच विकेट लिए। ट्रेंट बाउल्ट ने चार सफलताएं अर्जित कीं। डी ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया।
सबसे उच्चतम मूल्य पर पहुंचा सोना
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देश में सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। रुपये में कमजोरी और ग्लोबल कीमतों में तेजी के चलते दिल्ली का सराफा बाजार में सोने का दाम 9 सौ 53 रुपये चढ़ गया।
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 5 सौ 86 रुपये बढ़ गया। चीन के बाहर कोरोना वायरस के मामले बढऩे से सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। जोखिम बढऩे के समय सोना निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है।
सोने की नई कीमत सोमवार को 43 हजार 519 रुपये से बढ़कर 44 हजार 472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर एक हजार 6 सौ 82 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 18.80 डॉलर प्रति औंस रही। चांदी का नया भाव 49 हजार 4 सौ चार रुपए से बढ़कर 49 हजार 9 सौ 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
जहरीले सांपों से भरे कुएं में गिरा युवक
झांसी। सांप का नाम सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति जहरीले सांपों से भरे कुएं में गिर जाए तो…मंजर का अंदाजा खुद ही लागया जा सकता है ऊपर से अगर एक कोबरा कुंए में फंसे हुए व्यक्ति की पैंट में घुस जाए तो फिर मामला और गंभीर हो जाता है।
इसके बाद भी व्यक्ति का जीवत होना आश्चर्य से कम नहीं। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां एक युवक कुएं में गिर गया, जहां कई कोबरा मौजूद थे। इतना ही नहीं, एक कोबरा शख्स के पैंट में जा घुसा, लेकिन गनीमत रही कि सांप ने उसे काटा नहीं। कुएं में गिरे युवक को बाहर निकालने के बाद जो नजारा ग्रामीणों ने देखा उससे सभी के होश उड़ गए। किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि युवक की पैंट में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक कोबरा पूरी रात रहा, लेकिन युवक को काटा नहीं। ग्रामीणों ने किसी तरह युवक की पैंट से कोबरा को निकाला। झांसी के थाना चिरगांव क्षेत्र में रहने वाला युवक मुकेश कुशवाहा रात को खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान वह युवक कुएं में गिर गया। रविवार दिन में उसकी खोजबीन की गई और बाद में वह कुंए में मिला। कुएं के अंदर का नजारा देखकर लोग हैरत में पड़ गए। मुकेश के आस-पास कई सांप थे।
2 कारों की टक्कर 1 की मौत, 5 घायल
रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में बीती रात को दो कारों के बीच जबरजस्त भिड़ने से एक युवती की मौत 5 लोग घायल हो गये है। बता दें चौथी बटालियन गेट के पास रायपुर की तरफ से जा रही टाटा टिगोर कार एयरपोर्ट तरफ से आ रही मारुति सियाज कार से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों कारो के परखच्चे उड़ गए, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के जरिए घायल लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है, मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्यवाही शुरू की टाटा टिगोर कार में सरायपाली निवासी दीपक अग्रवाल, अंकुर, ज्योति और युवती एंजल वर्मा सवार थे। और दूसरे कार में रायपुर के लोग सवार थे।
सेना का विमान दुघर्टनाग्रस्त, पायलट घायल
नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला में भारतीय सेना का एक टू सीटर ट्रेनिंग विमान सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट घायल हो गए हैं। अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे के बाहर है। सिविल एविएशन क्लब में विमान उड़ाने के प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ। पटियाला के एविएशन क्लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। सोमवार को भी प्रशिक्षण चल रहा था। विंग कमांडर और अन्य क्रू मेंबर सिंगल इंजन वाले इस दो सीटर विमान को उड़ा रहे थे। विमान दुर्घटना का शिकार होकर क्लब परिसर में ही गिर गया। दोनों को घायल अवस्था में स्टाफ ने आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि विमान के एविएशन क्लब की तारों में उलझने के चलते हादसा हुआ। हादसे की जांच की जा रही है।
डूबते सूरज के साथ ताज का दीदार
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत यात्रा के पहले पड़ाव अहमदाबाद के बाद अपने दूसरे पड़ाव आगरा के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे अपनी पत्नी के साथ डूबते सूरज के बीच ताज महल का दीदार करेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का इलेक्ट्रिक कार्ट में अवलोकन करेंगे. इस यात्रा के मद्देनजर ताजमहल की विशेष साफ-सफाई की गई, वहीं आम लोगों के दर्शन के लिए ताजमहज को बंद कर दिया गया है. ट्रंप ऐसे समय में ताजमहल पहुंचेंगे, जब सूरत ढल रहा होगा. ऐसे में ढलते सूरज के बीच ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। बात करें आगरा शहर की तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर होर्डिंग, तख्तियां, कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं. हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच की 13 किलोमीटर तक की यात्रा होगी, सड़क की दोनों किनारों की दीवारों को सजाया गया है, वहीं तीन हजार से ज्यादा कलाकार पारंपरिक नृत्य करते नजर आएंगे।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जमीन स्वीकारी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए दी जा रही पांच एकड़ की जमीन को स्वीकार कर लिया है। बोर्ड के सदस्यों की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। बोर्ड जमीन पर मस्जिद बनाने के साथ इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, एक अस्पताल और एक पुस्तकालय का निर्माण करेगा।
बाबरी मस्जिद के विषय पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को फैसला सुनाते हुए जहां विवादित स्थल को राम जन्मभूमि मानते हुए पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया था. इस फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या-लखनऊ राज्य मार्ग पर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर अयोध्या के सोहावाल इलाके में ग्राम धान्नीपुर में मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड की इस मसले पर हुई बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी ने पत्रकारों को बताया कि बोर्ड ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही पांच एकड़ जमीन को स्वीकार करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि मस्जिद निर्माण के लिए जल्द ही ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी. जमीन पर मस्जिद के अलावा इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर, सार्वजनिक पुस्तकालय, एक धर्मार्थ चिकित्सालय बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के आकार का निर्धारण स्थानीय जरूरतों को देखते हुए लिया जाएगा।
आंदोलन की आड़ मे माहौल बिगाड़ा
नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन की आड़ में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ना शुरू कर दिया है।
राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग इलाके से निकला नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन मुस्लिम बाहुल्य इलाके जाफराबाद पहुंच गया। जाफराबाद में हालात बेहद हिंसक हो गए हैं। अराजक तत्वों ने चारों ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारी कई दुकानों को आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान गोली बारी की भी खबर है। इस हिंसक प्रदर्शन में एक युवक के पैर में और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है।
दिल्ली के मौजपुर इलाके में लगातार दूसरे दिन सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच झड़प जारी रही। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौजपुर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।
10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान
10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान संदीप मिश्र लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...