सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
फरवरी 25, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-198 (साल-01)
2. मंगलवार, फरवरी 25, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-दूज, संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्यूनतम तापमान 12+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
रविवार, 23 फ़रवरी 2020
अलीगढ़ में भड़की हिंसा, पथराव-गोलीबारी
अलीगढ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने गई पुलिस पर पथराव किया गया। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज भी किया है। प्रदर्शनकारी शहर के कई इलाकों में पथराव कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। आम लोगों की बाइक और गाड़ियों को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। दूसरी तरफ गोलीबारी में कुछ लोगों को गोली लगने की भी सूचना है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
खबर के अनुसार अलीगढ़ के ऊपरकोट क्षेत्र में महिलाएं धरने पर बैठी थीं। रविवार देर शाम महिलाओं को हटाने गई पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने रैपिड एक्शन फोर्स की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। हालात बेकाबू होता देख आरएएफ ने आंसू गैस के गोले छोड़े। ऊपरकोट इलाके में बवाल के बाद प्रदर्शनकारी अब शहर के कई इलाकों में सक्रिय हो गए हैं। बाबरी मंडी और घास की मंडी इलाके में भी पथराव की सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने कई बाइक और गाड़ियों को फूंक दिया है। साथ ही पुलिस की बैरिकेडिंग को भी आग के हवाले करने की जानकारी मिली है।
भाजपा के पूर्व सांसद पहुंचे पाकिस्तान
नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद व अभिनेत्रा शत्रुधन सिंहा ने पाकिस्तान पहुंचकर पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात किया। भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले सिन्हा दरअसल एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए पाक पहुंचे हैं। मगर शनिवार को वह पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से भी मिले। इस मुलाकात ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। पाक राष्ट्रपति ने मुलाकात के बाद दावा किया कि कांग्रेस नेता ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर उनकी चिंता पर समर्थन जताया है। पाक राष्ट्रपति कार्यालय से ट्वीट किया गया, ‘भारतीय नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से लाहौर में आज मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति का पुल बनाने के महत्व पर चर्चा की। सिन्हा ने कश्मीर में 200 से अधिक दिनों के लॉकडाउन पर राष्ट्रपति की चिंता का समर्थन किया।’ हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरे को पूरी तरह से निजी बताया है और कहा है कि इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जिसके बाद कांग्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्हें पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के गले मिलते भी देखा गया था।
कुश्तीः जितेंद्र ने रजत, दीपक को कांस्य
नई दिल्ली। जितेंद्र कुमार ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में रजत पदक हासिल किया। राहुल अवारे ने 61 किग्रा और दीपक पुनिया ने 86 किग्रा में कांस्य पदक जीता। भारत ने प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य सहित 20 पदक जीते। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के 74 किग्रा वर्ग के प्रबल प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र फाइनल में पहुंचे लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जितेंद्र के रजत पदक जीतने के साथ उनके ओलंपिक ट्रायल टूर्नामेंट में उतरने की संभावना मजबूत हो गई है। जितेंद्र को पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में सुशील से हार का सामना करना पड़ा था। सुशील विश्व चैंपियनशिप के पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे। सुशील चोट के कारण एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में नहीं उतरे थे और जितेंद्र के रजत जीतने से सुशील की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में 61, 74, 86, 92 और 125 किग्रा वर्ग के मुकाबले हुए,जिसमें केवल जितेंद्र ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।
गृह मंत्री पहुंचे अहमदाबाद, लिया जायजा
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत आने वाले हैं। अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप के आने से पहले गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्रंप के अहमदाबाद आने से एक दिन पहले ही वहां जायजा लेने पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे। इस दौरान ट्रंप अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा भी जाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद है। अहमदाबाद में सोमवार को एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच होने वाले रोड शो से पहले शनिवार को काफिले की मॉक ड्रिल कराई गई गई। मॉक ड्रिल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला और उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारियों की गाड़ियों की ड्रिल एयरपोर्ट से लेकर एयरपोर्ट सर्कल, सरदार नगर सर्कल से होते हुए इंदिरा ब्रिज और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंचा। इसी रूट से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला रोड शो के माध्यम से 9 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगा। फिर वहां पर 3 घंटे का कार्यक्रम है, जिसमें पब्लिक इंटरेक्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वीरप्पन की बेटी हुईं भाजपा में शामिल
चेन्नई। चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी भाजपा में शामिल हो गईं। कृष्णगिरी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विद्या समेत सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद विद्या रानी ने कहा कि मैं गरीबों और वंचितों के लिए काम करना चाहती हूं। पीएम मोदी की योजनाएं लोगों के लिए हैं और मैं उन्हें लोगों तक ले जाना चाहती हूं। बता दें कि वीरप्पन कुख्यात अपराधी था और इसका आतंक कर्नाटक और तमिलनाडु में फैला हुआ था। दक्षिण भारत के जंगल वीरप्पन के कब्जे में थे, जंगल में बैठकर वीरप्पन हाथी दांत और चंदन की खुलेआम तस्करी किया करता था। वीरप्पन और उसके सहयोगियों को साल 2004 में तमिलनाडु विशेष कार्य बल ने मार गिराया था।
बसपा प्रदेश की कमान आकाश के हाथ
बृजेश केसरवानी
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने शनिवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि मायावती ने अपने सभी अनुषांगिक संगठनों, राज्य के विभिन्न जिलों और इकाइयों की कमेटियों के पुनर्गठन का फैसला किया है।
साथ ही भंग की गई बसपा की तमाम कमेटियां जल्द ही गठित होंगी और इन कमेटियों की देखरेख सीधे तौर पर उनके भतीजे आकाश आनंद करेंगे।
मालूम हो कि आकाश आनंद पहले से ही बीएसपी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर हैं, लेकिन यह जिम्मेदारी उन्हें सीधे कैडर से जोड़ेगा, क्योंकि बीएसपी के कैडर और जिले से लेकर राज्य तक की मीटिंग की समीक्षा खुद आकाश करेंगे।
मीटिंग में मायावती का ऐलान
दिल्ली में शनिवार को हुई मीटिंग में मायावती ने बीएसपी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने कहा कि आकाश अब आगे उत्तर प्रदेश में ज्यादा काम देखेंगे। बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों की भंग चल रही प्रदेश इकाइयों के गठन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
नई शराब नीति का जमकर हो रहा विरोध
राणा ओबराय
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नई शराब नीति पर कांग्रेस के साथ भाजपा पार्टी का भी झेलना पड़ रहा है विरोध
चण्डीगढ़। हरियाणा में घोषित नई आबकारी पॉलिसी पर विवाद छिड़ गया है। आबकारी एवं काराधान मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बनाई गई आबकारी पॉलिसी से भाजपा भी सहमत नहीं है। खासकर निजी स्थलों पर एक हजार रुपये लेकर शराब परोसने का लाइसेंस देने को घरों में शराब की बिक्री करने देने की छूट से जोड़कर देखा जा रहा है। हरियाणा भाजपा के प्रधान सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाने और पॉलिसी में संशोधन पर विचार करने की बात कही है। खासकर घरों में एक पेटी देसी-विदेशी शराब रखने देने की मंजूरी देने का फैसला ज्यादातर लोगों के गले नहीं उतर रहा। शराब ठेकों के विरोध मे लिखित में देने वाली ग्राम सभाओं में शराब की दुकानें नहीं खोलने की बात कही गई है, लेकिन गांव की सीमा से बाहर शराब बिक्री की छूट से ग्रामीणों को इसका कोई अधिक फायदा नहीं मिलने वाला। साथ लगते गांवों में आसानी से शराब मिलने से समस्या पहले जैसी ही रहेगी। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि वादा था गांव से ठेका उठाएंगे। क्या मालूम था हर घर में ठेके बनाएंगे? जय हो भाजपा-जजपा सरकार! गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में बार देर रात तक खुलने की मंजूरी पर भी सवाल उठ रहे। प्रदेश में जहां शराब ठेकों की संख्या 2500 से बढ़ा कर 2600 कर दी गई है, वहीं थ्री स्टार की सुविधाओं वाले तथा जिला मुख्यालयों के बाहर स्थापित होटलों में भी बार चलाने की अनुमति से शराब कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा होटलों में लाइसेंस फीस में 25 लाख रुपये तक की कमी किए जाने से अब और ज्यादा होटलों में शराब उपलब्ध होगी। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि घरों में शराब परोसने की छूट के दूसरे मायने निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से अनुरोध करेंगे कि पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट की जाए। यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इसका दुरुपयोग न हो। ठेकों के विरोध में प्रस्ताव पारित करने वाली ग्राम सभाओं के आसपास ठेके खोलने की छूट नहीं होनी चाहिए। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री इस पर विचार जरूर करेंगे।
पीजी में लगी भीषण आग, 3 की मौत
चंडीगढ़ः पीजी में लगी भीषण आग, तीन लड़कियों की जलकर मौत, दो ने छलांग लगा बचाई जान
अमित शर्मा
चंडीगढ़। दो छात्राओं ने पहली मंजिल से पड़ोसी के घर में कूदकर बचाई जान, संचालक गिरफ्तार।शनिवार शाम 4 बजे हुआ हादसा, दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे में पाया आग पर काबू। हादसे के समय पीजी में मौजूद थी 25 छात्राएं, शोर मचने पर 20 ने भागकर बचाई जान।लैपटॉप को चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से शनिवार शाम करीब चार बजे सेक्टर-32डी के एक गर्ल्स पीजी में आग लग गई। अवैध रूप से संचालित इस पीजी में कुल 30 कमरे बने हुए हैं। आग एक कमरे में लगी और तेजी से फैल गई। धुएं से पीजी में मौजूद छात्राओं का दम घुटने लगा। हादसे के समय करीब 25 छात्राएं पीजी में मौजूद थीं। शोर मचते ही इनमें से 20 निकलने में कामयाब हो गईं, जबकि पांच छात्राएं धुएं और आग में फंस गईं।
दम घुटने और झुलसने से इनमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो छात्राओं ने बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पीजी की पहली मंजिल जलकर पूरी तरह राख हो गई। सूचना पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया
हादसे में हिसार के लक्ष्मी नगर निवासी मुस्कान (21) की झुलसने जबकि कोटकपूरा (पंजाब) के सत्य बाजार निवासी पाक्षी ग्रोवर (20) और कपूरथला (पंजाब) निवासी रिया अरोड़ा (19) की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पीजी में ज्यादा लड़कियां नहीं थीं, अगर हादसा रात में या सुबह में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, पीजी के मेन गेट के पास पीएनजी लाइनें बिछी हुई हैं अगर समय रहते इसे बंद न करवाया गया होता तब भी बड़ा हादसा हो सकता था। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने कोठी मालिक गौरव अनेजा और पीजी संचालक नीतेश बंसल व नीतेश पोपली के खिलाफ मामला दर्जकर नीतेश बंसल को गिरफ्तार कर लिया है।
सेक्टर-32डी स्थित कोठी नंबर-3325 में पिछले डेढ़ साल से अवैध रूप से गर्ल्स पीजी चलाया जा रहा था। इस पीजी में करीब 30 से ज्यादा कमरे हैं। शनिवार को ज्यादातर छात्राएं पीजी से बाहर थीं। शाम चार बजे अचानक पीजी के एक कमरे से धुआं निकलने लगा। महिला केयर टेकर बब्बू ने आग भड़कते देख शोर मचा दिया।
इसके बाद करीब 20 छात्राएं पीजी से निकलने में कामयाब हो गईं जबकि पांच छात्राएं फेमिना, जैसमीन, मुस्कान, रिया और पाक्षी अंदर ही फंस गईं। किसी तरह फेमिना और जैसमीन ने कुर्सी के सहारे पहली मंजिल से पड़ोसी के घर में छलांग लगाकर जान बचाई जबकि मुस्कान, रिया और पाक्षी अंदर ही फंस गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से तीनों को बाहर निकालकर जीएमसीएच-32 पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
एसडी कॉलेज में पढ़ती थीं पाक्षी और मुस्कान
पाक्षी अरोड़ा सेक्टर-32 स्थित एसडी कॉलेज में बीबीए की छात्रा थी जबकि रिया अरोड़ा सेक्टर-31 स्थित एक इंस्टीट्यूट में फ्रेंच भाषा की कोचिंग ले रही थी। वहीं मुस्कान भी एसडी कॉलेज से एमकॉम की छात्रा थी। हादसे के बाद तीनों का परिवार सदमे है। तीनों के शव को जीएमसीएच-32 के मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पीजी बंद कराने को दी थी शिकायत:
इलाके के लोगों ने बताया कि अगस्त 2018 से अवैध तरीके से पीजी का संचालन किया जा रहा था। पीजी में 34 छात्राएं रहती हैं। कोठी का मालिक गौरव अनेजा है, जिसने अपनी कोठी को नीतेश बंसल नामक व्यक्ति को किराए पर दिया है, जो पीजी चला रहा है। अवैध तरीके से चलने वाले पीजी को बंद करवाने के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायतें भी दी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे की जांच के आदेश, एडवाइजर ने डीसी की अध्यक्षता में बनाई कमेटी
सेक्टर-32डी के गर्ल्स पीजी में आग लगने की घटना ने चंडीगढ़ प्रशासन की ‘स्मार्टनेस’ की पोल खोलकर रख दी है। हादसे के बाद एडवाइजर मनोज परिदा ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी डीसी मंदीप सिंह बराड़ को सौंप दी है। साथ ही जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के आदेश दिए हैं। हालांकि एडवाइजर की तरफ से इस जांच के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।
एडवाइजर ने हादसे के तत्काल बाद पूरे मामले के बारे में डीसी से जानकारी ली। उधर, डीसी मंदीप सिंह बराड़ सेक्टर-32 स्थित मेडिकल कॉलेज और उसके बाद पीजीआई पहुंचे और एडवाइजर को पूरे मामले से अवगत कराया। एडवाइजर ने डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर मामले के जांच के निर्देश दिए हैं। एडवाइजर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्जकर कार्रवाई की जाए। एडवाइजर ने बताया कि मामले में धारा 336, 304, 188, 34 आईपीएस के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। साथ ही आग लगने की के बाद सभी अधिकारियों को भी मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन के अधिकारी भी पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं।
सीएए-एनपीआर के खिलाफ 43वें दिन धरना
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के ख़िलाफ़ रोशन बाग़ के मंसूर अली पार्क में ४३वें दिन भी धरना जारी रहा
प्रयागराज। धरना के दौरान अविनाश मिश्रा ने कहा भाजपा आरएसएस यह दुष्प्रचार करते हैं कि मुस्लिम शासकों ने जबर्दस्ती हिन्दुओं को इस्लाम क़बूल करवाया। यह बात तथ्यों के ख़िलाफ़ है। इस्लाम क़बूल करने वाली बहुसंख्यक जातियाँ दलित और पिछड़ी जातियाँ थीं। जिनके साथ पशुओं से भी ख़राब व्यवहार उच्च वर्ग के हिंदुओं ने किया। इसके अतिरिक्त सूफ़ी संतो की प्रेम से पगी हुई वाणियों ने हिंदू और इस्लाम को करीब लाने का काम किया।
सीपीआई नेता हरीश चन्द्र द्विवेदी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के साथ बेरोजगारी,महंगाई,भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथ लिया।
विक्रम हरिजन ने कहा आरएसएस भाजपा जो काम स्वयं नहीं कर पा रही है। वह अधूरा काम अदालतें कर रही हैं। आरक्षण खत्म कर रही। एससी - एसटी कानून को निष्प्रभावी करने को आतुर है। आरक्षण बहाली को लेकर जो जनता आंदोलित हुई पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गम्भीर मुकदमे दर्ज जेल में डाल रखा है ताकि लोग डर जाए लेकिन आंदोलन बढ़ गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने कहा आर एस एस भाजपा जो काम स्वयं नहीं कर पा रही है वह वह अधूरा काम अदालतें कर रही है एससी - एसटी कानून को निष्प्रभावी कर दिया था देशभर में आंदोलन बढ़ गया भाजपा सरकार ने संसद में एस सी एस टी को पारित कर दिया बाद में अदालत ने स्वीकार कर लिया लेकिन आंदोलनकारियो के ऊपर गंभीर मुकदमे दर्ज कर जेल में डाल दिया,जहा आज एक तरफ अदालतो ने पुन: आरक्षण में पदोन्नति पर रोक लगा कर राज्यो की इच्छा पर छोड़ दिया है,दूसरी तरफ सी ए ए एन आर सी एन पी आर कानून लाकर संविधान को अपमानित कर देश के बड़े हिस्से दलित - आदिवासी, व अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है,जिसे जनता स्वीकार नहीं कर रही है पूरे देशभर में जनता शांतिपूर्वक प्रदर्शन सीएए,एनआरसी,एनपीआर कानून रद्द करने की अपनी आवाज को बुलंद कर रहे है।रौशन बाग़ पहोँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर ने एनपीआर एनआरसी और सीएए के विरोध में आन्दोलन रत् महिलाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमलावर होते हुए उनकी भाषा शैली को गिरे स्तर की और दिशाविहीन बताया। कहा देश मुहब्बत से चलेगा न की कट्टरपंथी सोच से।सायरा अहमद,सबीहा मोहानी के साथ उपस्थित सैकड़ो महिलाओं के बुलन्द हौसले और भीषण ठण्ड,बेमौसम बरसात मे छोटे छोटे बच्चों संग डटी महिलाओं के जज़बे को क्रान्तिकारी सलाम करते हुए हर क़दम पर साथ देने की बात कही।सै०इफ्तेखार हचसैन,अब्दुल्ला तेहामी,मो०शारिक़,इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,सै०मो०अस्करी,तारीक़ खान,इफ्तेखार अहमद मंदर,रमीज़ अहसन,सै०मो०शहाब,शुऐब अन्सारी,शाहिद अली राजू आदि ने भी मंसूर अली पार्क में चल रहे धरने के ४३ वें दिन महिलाओं के धरने को सम्बोधित करते हुए काले क़ानून की वापसी तक आन्दोलन को शानतिपूर्वक और संविधान के दायरे में अन्वरत जारी रखने की बात कही।
बृजेश केसरवानी
'भीम आर्मी' का बंद, सड़क पर महिलाएं
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से धरना प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी महिलाएं CAA को वापस लेने की मांग पर अड़ी हुई हैं। उनकी मांग है कि सरकार या तो CAA में मुस्लिमों को भी शामिल करे या फिर उनको लिखित आश्वासन दे कि देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू नहीं की जाएगी। CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए शनिवार देर रात से ही महिलाएं दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास भी एकजुट होने लगीं। धीरे-धीरे महिलाओं का हुजूम बढ़ता गया, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने तिरंगा लेकर ‘आजादी’ के नारे लगाते हुए कहा कि वह तब तक प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगी जब तक कि केंद्र सरकार CAA को रद्द नहीं कर देती. वह CAA और NRC से आजादी की मांग कर रही हैं। कई महिलाओं ने अपनी बांह पर एक नीली पट्टी भी बांधी हुई है और वह ‘जय भीम’ के नारे भी लगा रही हैं। मौके पर महिलाओं का पहुंचना जारी है। धरनास्थल पर नारेबाजी हो रही है। महिलाएं CAA को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही हैं। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री और एग्जिट बंद कर दी है। इस स्टेशन पर फिलहाल के लिए मेट्रो भी नहीं रुकेगी।
10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान
10वीं-12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान संदीप मिश्र लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...