रविवार, 23 फ़रवरी 2020

ट्रंप की मेजबानी, सम्मान की बातः मोदी

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत में आने के चौबीस घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के एक वीडियो को रिट्वीट करते मोदी ने कहा, “भारत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्साहित है। वह अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत के साथ कल हमारे साथ होंगे, यह सम्मान की बात है।”


इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें सभी भाषाओं के लोग ट्रंप की यात्रा के बारे में उत्साहित दिखे। वीडियो का उद्देश्य भारत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करना है। रूपाणी ने कहा, “पूरा गुजरात एक आवाज में बोल रहा है-नमस्ते ट्रंप।”


ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे जहां वह मोदी के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में भाषण देंगे। मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप फिर आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे। बाद में वे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और मंगलवार को उनका निर्धारित कार्यक्रम है।


न्यायपालिका के निर्णय का विरोध किया

पिहानी/हरदोई। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 17 फरवरी 2020 को ये फैसला दिया गया है कि यदि कोई आरक्षित व्यक्ति जाति प्रमाणपत्र देता है तो उसे आरक्षित वर्ग के आरक्षण में सिर्फ़ उनके वर्ग में ही आरक्षण मिलेगा।चाहें उसका मेरिट में कितना भी ऊँचा स्थान क्यूँ न हो।किसी आरक्षित व्यक्ति को अनारक्षित कोटे में जगह नहीं दी जाएगी।रोस्टर प्रणाली के तहत किए गए इस मुकदमे की सुनवाई में यह फैसला देकर दिल्ली हाईकोर्ट ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पूर्ण रुप से हटा दिया है शिक्षा प्रणाली से लेकर सरकारी नौकरी आदि में आरक्षण को पूर्ण रुप से समाप्त घोषित कर दिया गया है।इस फैसले के विरोध में आरक्षित वर्ग के लोगों में काफी रोष व्याप्त है और इस निर्णय के विरुद्ध आज दिनांक 23 फरवरी 2020 दोपहर समय तकरीबन 11:00 बजे दिन रविवार को पावर हाउस पिहानी में भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सर्वेश जनसेवा के नेतृत्व में एक व्यापक प्रदर्शन करते हुए नगर के अंदर रैली निकाली गई उपरोक्त वर्ग के सभी लोग वहां पर भारी संख्या में उपस्थित हुए और सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा लिए गए निर्णय को गलत व तानाशाही निर्णय बताते हुए जमकर विरोध जताया।


भ्रष्टाचार के मामले में घिरे यूपी विधायक

बस्ती के 05 बीजेपी विधायकों समेत संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल बीजेपी विधायक पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप


लखनऊ। यूपी के योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावों और सीएम योगी की मंशा पर कोई और नही बल्कि खुद योगी के विधायक ही पलीता लगा रहे है। यूपी के योगी सरकार के विधायकों द्वारा सरकार की किरकिरी कराए जाने का नया मामला बस्ती मण्डल से सामने आया है जहाँ बस्ती जिले के 05 जबकि संतकबीरनगर जिले के एक विधायक पर प्रांतीय लोक निर्माण विभाग में जमकर लूटपाट मचाने एवं भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए दर्जनभर से ज्यादे ठेकेदारों ने इन माननीयों पर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा कर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है। माननीय विधायकों द्वारा भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायतकर्ताओं ने जो शिकायत शासन को भेजी है उसके मुताबिक बस्ती जनपद के सभी विधायक जिनमे हरैया विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अजय सिंह, कप्तानगंज विधायक प्रकाश शुक्ला, बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी, महदेवा विधायक रवि सोनकर, रुधौली  विधायक संजय प्रताप जयसवाल, समेत संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल अपने चहेतों को 15% कमीशन लेकर अधिकारियों के ऊपर दबाव डालकर विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। शिकायतकर्ताओं ने सभी विधायकों सहित रुधौली विधायक संजय जायसवाल और मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शासन को शिकायत किया है कि रुधौली विधायक ने अपने खास तेज प्रताप सिंह एवं मनोज सिंह तथा महेंद्र सिंह द्वारा तथा जनपद संतकबीरनगर के राकेश सिंह बघेल के रिश्तेदार फूल बदन सिंह जो कि PWD संतकबीरनगर में कार्यरत है के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में ठेकेदारों से 15% कमीशन लेकर निविदा होने देते है। और यदि उनके हिसाब से निविदा नही हो पाता है तो अधिकारी पर दवाब बनाकर निविदा रद्द करवाते हैं। जिसका उदाहरण बस्ती सदर के पालीटेक्निक चौराहे से एलडीए रोड  का है जो दो बार कैंसिल करवाकर विधायक दयाराम चौधरी के आदमी केसराम का हो गया जिसके पास ना कोई मशीनरी हैं और ना ही कागज मानक के अनुरूप है। इसके बाद भी विधायक के लोग जान से मारने की धमकी व उनके लेटर पैड का इस्तेमाल कर जांच करवाने एवं उनको जेल में डालने और उनकी फर्म को काली सूची में डालने की धमकी देते हैं। यह कहकर की विधायक हम है हमारे मर्जी के खिलाफ टेंडर डालोगे तो उसको भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही साथ  संबंधित सहायक अभियंता और अधीक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता आने को तैयार नही है। यह वर्तमान सरकार समाजवादी पार्टी से भी भ्रष्ट निकल रही है। ऐसे में हमारे मुख्यमंत्री की छवि खराब हो रही हैं। शासन को भेजी गई शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि निविदा दाता के द्वारा जो बैलेंसिट प्रस्तुत की जाती है उस बैलेंसिट का इनकम टैक्स से वैरिफिकेशन करवाया जाए, उस आरटीआर का वैरिफिकेशन करवाया जिससे यह पता चल सके कि उस निविदा दाता का प्रमाण उतना हैं कि नही क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि लोग फर्जी आईटीआर लगा देते हैं। इसके 
अलावा हैसियत प्रमाण पत्र की जांच जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जाय,साथ ही चरित्र प्रमाण पत्र एफडीआर,सेक्शन 3 आदि सहित बाकी वही पेपर देखे जाय जो एसबीडी या टीटू में लिखित रूप से है उनका ही पालन कराया जाय कोई भी पेपर अपने मनमानी या दूषित मानसिकता से ना मांगा जाय और यदि किसी अधिकारी द्वारा अपनी तरफ से कोई क्लास लगाया जाता हैं कि निविदा से पहले सभी ठेकेदारों को सार्वजनिक तौर पर सूचित किया जाय साथ मे यह भी कहना है कि 15 जनवरी 2020 से होने वाली सभी निविदाओं को भयमुक्त तथा पारदर्शी पूण कराई जाए। अन्यथा पूरे मंडल के ठेकेदार मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर pwd के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। आज तक बस्ती में बहुत फर्जी टेंडर हो चुके हैं जांच के नाम पर कुछ नही होता है विधायक और अधिकारी पैसे लेकर फर्जी काम मे जुटे हैं और योगी सरकार भ्र्ष्टाचार के खिलाफ नारा देती घूम रही है। और इनके विधायक और अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में जनपद बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में होने वाले छोटे बड़े टेंडर को जो 15 जनवरी 2020 से होने हैं उनको पूरे पारदर्शिता से सम्पन्न कराने की कृपा करें। क्यों कि सारे विधायक अपने अपने क्षेत्रों में ठेकेदारों से 15%  
कमीशन वसूल चुके हैं। शिकायत करने वालो में उदय सिंह, अवधेश सिंह, महेंद्र पाण्डेय, पुनीत चौधरी, अशोक पाण्डे, अमरनाथ यादव, संजय चौधरी ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है ।


कसमें खाकर चलती ट्रेन से कूदा प्रेमी युगल

कसमे खाकर चलती ट्रेन से कूदे प्रेमी युगल


कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का मामला


कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसम खाकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी है। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायल प्रेमी युगल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहॉ प्रेमी की हालत अधिक गम्भीर है। प्रेमी युगल कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गोरियो गांव के अनुसूचित जाति परिवार के बताये जाते है। 


कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर गोरियो गांव की पूजा और सतीश एक दूसरे से प्रेम करते है और दोनो ने साथ जीने मरने की कसम खा रखी है। लेकिन पूजा और सतीश का प्रेम दोनो परिवारो को अच्छा नही लगा और दोनो परिवार ने प्रेमी युगल पर बंदिशे लगानी शुरू कर दी। परिवार के बन्दिशो से त्रस्त होकर दोनो ने साथ मरने की कसम खा ली।


 सतीश इलाहाबाद गया था और फोन से बात कर पूजा भी इलाहाबाद पहुच गयी। इलाहाबाद स्टेशन से प्रेमी युगल एक ट्रेन पर चढ गये और जैसे ही ट्रेन उनके गांव के सामने जलालपुर गोरियो के पास से गुजरने लगी। दोनो ने हॉथ पकडकर चलती ट्रेन से कूद पडे। चलती ट्रेन से कूद जाने से प्रेमी युगल को गम्भीर चोटे आयी है। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। आस पास के लोगो ने जब दोनो घायलो को देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने प्रेमी युगल के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


राजकुमार


हब्बीबुल्ला: सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामा

नई दिल्ली। शाहीन बाग में नाकाबंदी हटाने के लिए चल रहे प्रयासों में शामिल वजाहत हबीबुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी स्थल पर सड़क को खोलने के लिए समाधान सुझाए हैं। हलफनामे में कहा गया है कि आस-पास की कुछ सड़कों पर लगे बैरिकेड्स हटाने से स्थिति में तुरंत राहत मिल सकती है। तकनीकी रूप से शीर्ष कोर्ट ने मुख्य वार्ताकार के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े को नियुक्त किया है, जिनकी सहायता साधना रामचंद्रन करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार को हबीबुल्लाह से बात करने के लिए भी कहा है, जो इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रदर्शनकारियों से बात कर सकते हैं।कोर्ट के आदेश के अनुसार, हबीबुल्ला ने प्रदर्शन स्थल शाहीन बाग का दौरा किया और अपना हलफनामा दायर किया।अपने हलफनामे में हबीबुल्ला ने कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण है। उन्होंने जिक्र किया कि पुलिस ने शाहीन बाग के आसपास पांच जगहों पर नाकाबंदी की है। उन्होंने कहा कि अगर इस नाकाबंदी को हटा लिया जाए तो यातायात अवागमन सामान्य हो जाएगा। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों को बंद किया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पुलिस की जांच के बाद स्कूल वैन व एंबुलेंस को सड़कों से जाने की अनुमति दी जा रही है। हबीबुल्ला ने यह भी कहा कि सरकार को नागरिकता संशोधन अधिनियम, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के संदर्भ में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करनी चाहिए। हबीबुल्ला, पूर्व आईएएस अधिकारी, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।


चुनाव को लेकर नामांकन के लिए जीत दर्ज

न्यूयॉर्क। वर्मोट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने नेवाडा में डेमोक्रेटिक पार्टी के आंतरिक चुनाव में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नामांकन के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने यह जीत ऐसे समय प्राप्त की है, जब चुनाव से कुछ देर पहले अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाए थे कि रूस राष्ट्रपति अभियान में सैंडर्स की मदद करने की कोशिश कर रहा है। शुरुआती नतीजों ने दर्शाया कि सैंडर्स शनिवार को हुए मतदान में लगभग 40 फीसदी मतों के साथ आगे हैं, वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन लगभग 22 प्रतिशत वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं और चुनावों पर नजर रखने वाली मीडिया ने सैंडर्स को विजेता घोषित किया है। जीत के वोट का अंतर अब उन्हें स्पष्ट रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने की रेस में आगे दिखा रहा है, हालांकि 47 और राज्यों में अभी पार्टी के आंतरिक चुनाव होने हैं, ऐसे में आगे जाकर उनकी स्थिति बदल सकती है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के अनुसार रूस राष्ट्रपति अभियान में सैडर्स की मदद करने की कोशिश कर रहा है और अधिकारियों ने उन्हें एक महीने पहले इस बारे में जानकारी दी थी। नेवाडा मतदान की पूर्व संध्या पर एक महीने पहले की एक ब्रीफिंग के बारे में जानकारी लीक होने जैसी बात ने सैंडर्स को लेकर चुनावी नतीजों पर कोई असर नहीं डाला, जिन्हें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों का समर्थन था, जो पार्टी का मजबूत आधार बना रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी रूसी फैक्टर से प्रभावित है, जिसमें 2016 में ट्रंप की हिलेरी क्लिंटन पर जीत के लिए मॉस्को को दोषी ठहराया गया था और मॉस्को का कोई भी जिक्र कुछ मतदाताओं को पार्टी से दूर कर सकता है। सैंडर्स ने रूसी सहायता की बात से इनकार किया और कहा, “(रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन को मेरा संदेश स्पष्ट है, अमेरिकी चुनावों से दूर रहें, और प्रेसीडेंट के रूप में मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आप ऐसा करें।” 78 वर्षीय सैंडर्स की अपनी कट्टरपंथी नीतियों के कारण युवा मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़ है, उनकी नीतियों में अमीर और न्यूनतम मजदूरी पर कर बढ़ाना और सभी के लिए चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराना, कॉलेज और स्कूल भोजन मुफ्त में प्रदान करना शामिल है।


T 20: बांग्लादेश से भिड़ेगी महिला टीम

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सोमवार को होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में जीत की लय जारी रखने के इरादा लेकर बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत ने शुक्रवार को ही विश्व कप के अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रन के स्कोर का  सफलतापूर्वक बचाव किया था। बल्लेबाजी में जहां दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी तो वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव ने मात्र 19 रन देकर चार विकेट चटकाए थे और भारत को 17 रनों से शानदार जीत दिलाई थी। वाका की पिच दोनों ही टीमों के लिए नई होगी। टी-20 विश्व कप के पहले मैच में चार विकेट चटकाने वाली पूनम यादव ने 2018 के एशिया कप फाइनल में भी बांग्लादेश के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट लिए थे और वह एक बार फिर यहां भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी।


'मन की बात' का 62 वां संस्करण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर  मन की बात कार्यक्रम में दिल्ली के हुनर हाट का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर विविधता का रंग देखने को मिला। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हुनर हाट शिल्पकारों के सपनों को पंख दे रहा है। उन्होंने कहा कि हुनर हाट ने शिल्पकारों की जिंदगी में व्यापक बदलाव किए हैं। पीएम ने कहा कि दिल्ली के हुनर हाट में एक छोटी सी जगह में देश की विशालता, संस्कृति, परम्पराओं, खानपान और जज्बातों की विविधताओं का दर्शन होता है।



हुनर हाट कला के प्रदर्शन के लिए एक मंच तो है ही, लोगों को रोजगार को भी बढ़ावा दे रहा है। सबको हुनर हाट जरूर जाना चाहिए: पीएम मोदी मेघालय एक दुर्लभ प्रजाति का घर है। यह भारत की जैव विविधता को एक नया आयाम देने वाला है। हमारे पास बहुत सारे अजूबे हैं, जिसका पता लगाना जरूरी है: पीएम मोदी
युवाओं को विज्ञान से जोड़ने के लिए ‘युविका’ कार्यक्रम को इसरो ने लॉन्च किया। युविका का मतलब है ‘युवा विज्ञानी कार्यक्रम’। यह कार्यक्रम हमारे जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान के विजन के अनुरूप हैः पीएम मोदी


खत्म होगी राहुल-सोनिया की नागरिकता ?

विकास जायसवाल


नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता जल्द ही चली जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा हैदराबाद विश्वविद्यालय में आयोजित “सीएए – एक समकालीन राजनीति से परे एक ऐतिहासिक अनिवार्यता” पर लेक्चर देते हुए उन्होंने कहा, “फाइल गृह मंत्री अमित शाह की मेज पर है और जल्द ही वे अपनी नागरिकता खो देंगे।”


अनुसार, भारतीय संविधान का हवाला हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय रहते हुए दूसरे देश की नागरिकता ले रहे हैं, उनकी भारतीय नागरिकता स्वत: समाप्त हो जाएगी।


उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने इंग्लैंड में व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्रिटिश नागरिकता का विकल्प चुना था। हालांकि, राहुल गांधी नागरिकता के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं क्योंकि उनके पिता राजीव गांधी एक भारतीय थे। लेकिन वह अपनी मां सोनिया गांधी की साख का इस्तेमाल करते हुए आवेदन नहीं कर सकते, जिन्होंने दावा किया कि वह भारतीय नागरिक नहीं थे।


नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर उन्होंने कहा कि सीएए को ठीक से नहीं समझा गया है और इसका विरोध करने वालों ने खुद इस अधिनियम को नहीं पढ़ा है। भारतीय मुसलमान इस अधिनियम से प्रभावित नहीं हैं और यह तर्क देना हास्यास्पद है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को नागरिकता के लिए माना जाना चाहिए। पाकिस्तान रोहिंग्या मुसलमानों को अपने देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहा है और यहां कुछ लोग चाहते हैं कि पाकिस्तानी यहां आएं।


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक को धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए कहीं नहीं जा सकते हैं। उनके सामने भारत ही एक विकल्प है। स्वामी ने पूछा कि अगर उन्हें नागरिकता दी जा रही है तो किसी को समस्या क्यों होनी चाहिए? भाजपा नेता के भाषण के दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से संबंधित छात्रों का एक समूह शांतिपूर्वक सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था।


नौसेना का विमान मिग 29 के हुआ क्रैश

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का विमान मिग-29के (MiG-29K) गोवा में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे रुटीन ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया। विमान से पायलट सुरक्षित बाहर आ गया और उसे निगरानी में रखा गया है। फिलहाल घटना की जांच के लिए आदेश दे दिया गया है।


इंडियन नौसेना ने रविवार की दोपहर में ट्वीट करके जानकारी दी कि आज सुबह गोवा में रूटीन ट्रेनिंग के दौरान मिग-29के क्रैश हुआ। हालांकि अभी आगे की जानकारी आना बाकी है।


डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का वुहान दौरा

बीजिंग। चीन में घातक कोरोनावायरस से 97 और लोगों की मौत के बाद शनिवार को इससे मरने वालों की संख्या 2,442 हो गई तथा इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने इससे सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान का दौरा किया। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में शनिवार को इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,442 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 76,936 तक पहुंच गई है।


इसने बताया कि मौत के 97 नए मामलों में से 96 लोग हुबेई प्रांत के थे और एक व्यक्ति की मौत गुआंगदोंग में हुई। वहीं, विषाणु संक्रमण के 648 नए मामले सामने आए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में 630 नए मामले सामने आए हैं। एनएचसी ने हालांकि कहा कि मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है। ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार शनिवार को 2,230 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जो कि उसी दिन सामने आए नए मामलों की संख्या से काफी अधिक है।


तीन छात्रा, एक छात्र पर एसिड अटैक

हमीरपुर। जिले के टौणी तहसील में आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल उटपुर में शनिवार को एक स्टूडेंट ने वार्षिक परीक्षा के प्रैक्टिकल करने के दौरान दसवीं क्लास की 3 छात्राओं और नौवीं क्लास के छात्र पर एसिड से हमला कर दिया। चारों के चेहरे झुलस गए हैं। चारों को अस्पताल ले जाया गया। चारों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। एक छात्रा की आंखों के पास निशान पड़ गए है।


घटना पर एसपी हमीरपुर अर्जित सेन का कहना है- सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली है। अगर स्कूल की ओर से लिखित शिकायत मिलेगी तो छानबीन करके उचित कार्रवाई करेंगे। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार शर्मा मामले को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-336, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, नवंबर 19, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष,...