जिलाधिकारी ने सफाई अभियान में किया प्रतिभाग
पॉलीथिन का प्रयोग न करने की दी हिदायत गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए भी सभी से की अपील
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सफाई अभियान में प्रतिभाग करते किया जिसमें परमट मंदिर में गंगा विचार मंच तथा गंगा टास्क फोर्स व गंगा सुरक्षा दल बिठूर द्वारा सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई जिलाधिकारी ने इस सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए परमट मन्दिर में सफाई का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को चाहिए कि मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की जिम्मेदारी सभी गणमान्य लोगों की है इस हेतु माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए फूल व अन्य वस्तुवें गंगा में न प्रवाहित करें यह जिम्मेदारी सभी की है उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को, साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहने वाले लोगों को, गंगा स्वच्छ रखने के लिए, प्रेरित करूँगा मैं गंगा में, कूड़ा कचरा व पॉलीथिन नहीं डालूँगा मैं हमेशा,कपड़े के थैले का, प्रयोग करूँगा। मै घरो के गंदे पानी के प्रभाह के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाऊंगा। मैं गंगा में बची हुई, पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करूंगा मैं बची हुई पूजा सामग्री को खाद के रूप में प्रयोग में लाऊंगा। मैं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करूंगा। मैं एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करूंगा। इसी के साथ जिलाधिकारी ने गंगा घाटों व गंगा तट पर पड़ी गंदगी देख बिफरे कहा यहां गंदगी कतई दिखना नहीं चाहिए गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा तट पर खुशबू वाले सुंदर पौधे लगाने को भी कहा गया वही गंगा टास्क फोर्स के जवानों के साथ गंगा सुरक्षा दल बिठूर टीम के सदस्यों को देख अति प्रसन्न हुए। जिलाधिकारी ने काहाँ सदैव आप सब स्वयंसेवकों को मेरा सहयोग मिलता रहेगा।