रविवार, 2 फ़रवरी 2020

रेलवे के साथ मिलकर टाटा चलाएगी ट्रेन

नई दिल्ली। टाटा का नाम देश में भरोसे का सबब बन चुका है। अब देश की जानी मानी कंपनी रेलवे के साथ मिलकर ट्रेन चलाने जा रही है। इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
दरअसल, भारतीय रेलवे अब निजी कंपनियों के साथ चर्चा कर रहा है कि किस तरह वह इन कंपनियों के साथ गठबंधन कर नई ट्रेन चला सकता है। रेलवे ने इस कड़ी में निजी कंपनियों जैसे टाटा, अडानी, एलस्टॉम, सीमेन्स, बॉम्बार्डियर के साथ मीटिंग की। जिसमें आगे साथ मिलकर ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि टाटा समूह उन कंपनियों में से एक है जिन्होंने हितधारकों की बैठक में भाग लिया। वित्त मंत्री बजट में घोषणा कर चुकी हैं कि तेजस एक्सप्रेस जैसी निजी ट्रेनों को और नए मार्गों पर चलाया जाएगा। माना जा रहा है इसी कड़ी में टाटा भी काम करेगा। निजी क्षेत्र को रेलवे में सम्मिलित करने से सरकार को कम से कम 22500 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।


6 लोगों सहित गंगनहर में गिरी कार

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। थाना मुरादनगर लगभग 23:45 बजे छात्रों की एक कार जो देहरादून से दिल्ली जा रही थी। जिसमें  6 छात्र सवार थे। डिडौली पुल के पास (थाना मुरादनगर) गंगनहर में गिर गई। 02 छात्र जिन्हें तैरना आता था निकल गए है, मोके पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाकी छात्रों की तलाश जारी है। मौके पर पुलिस मौजूद है।
हर्षित पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी गांव कोकड़ा मुजफ्फरनगर एवं अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर यह दोनों बच गए हैं।
 निशांत चौधरी पुत्र नरेंद्र निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर हिमांशु चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह निवासी बचन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर सृष्टि जोशी निवासी चंद्रबनी देहरादून एवं कनिका बिंदल निवासी शिमला बायपास देहरादून नहीं निकल पाए। जिनकी तलाश एनडीआरएफ द्वारा की जा रही है। निशांत चौधरी गाड़ी चला रहा था गााड़ी। निशांत कृषि विभाग में जॉब करताथा, सृष्टि जोशी एवं कनिका बिंदल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून की छात्राएं हैं। अनमोल देशवाल एवं हर्षित 12वीं के छात्र हैं जो मुजफ्फरनगर में पढ़ते हैं।
यह सब लोग दिल्ली घूमने जा रहे थे। थाना मुरादनगर क्षेत्र में डिडौली के सामने किसी अज्ञात वाहन से बचाने के चक्कर में कोहरे के कारण इनकी गाड़ी नहर में गिर गई।


गर्भवती-प्रसूता के मरने की सूचना पर इनाम

गर्भवती व प्रसूता की मौत हो जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा इतना हजार


लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती व प्रसूता महिलाओं की मृत्यु रोकने के लिए नई रणनीति अपनाई है। अब गर्भवती महिला की पहले सूचना देने वाले को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए सुमन स्कीम लॉन्च की गई है। अब इस स्कीम को विस्तारित किया जा रहा है। यह कहना है स्वास्थ्य मंत्रालय के मातृत्व स्वास्थ्य सलाहकार डॉण् दिनेश बंशवाल का। वह शुक्रवार को एआईसीओजी 2020 में पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से पिछले साल 10 अक्तूबर को लॉन्च की गई सुमन स्कीम को विस्तारित किया जा रहा है। अब इसका पोर्टल विकसित किया गया है। यदि किसी सरकारी अस्पताल में गर्भवती को इलाज नहीं मिल रहा है तो वह इस पोर्टल पर सूचना दे सकती है। इसी तरह गर्भवती महिलाओं को सरकारी चिकित्सालय पर ले जाने के लिए कम्युनिटी वॉलंटियर भी नियुक्त किए जा रहे हैं।


10 अंकों का जारी होगा हेल्पलाइन नंबर
मंत्रालय की ओर से 2022 में प्रसूता मृत्युदर शून्य करने की योजना है। इसकेलिए जल्द ही हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा। यह 10 अंक का होगा। किसी मोहल्ले या गांव में गर्भवती अथवा प्रसूता की मौत होती है तो सबसे पहले सूचना देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे मौत के पुख्ता आंकड़े तैयार हो सकेंगे।
मौत की वजह की होगी पड़ताल
साथ ही मौत की वजह की पड़ताल की जाएगी। सूचना के आधार पर संबंधित जिले की टीम गांव में जाएगी और स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेगी। इसके जरिए करीब 80 फीसदी मृत्यु दर को रोका जा सकेगा।


पैदल भारत आए 200 हिंदू परिवार

CAA: भारी-भरकम सामान के साथ पैदल वाघा बॉर्डर से भारत आए पाक के 200 हिंदू परिवार
 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा संसद में नागरिकता संशोधन कानून के पास कराने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले कई परिवार अपने पूरे सामान के साथ वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आने लगे हैं। सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के तहत सिटिजनशिप देने के लिए 31 दिसंबर 2014 के पहले भारत आने वालों को ही योग्य बताया है। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान में रहने वाले करीब 200 हिंदू परिवार अब तक वाघा सीमा के जरिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आ चुके हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, नए कानून के पास होने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले जिन परिवारों के लोग वाघा सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुए हैं, उन सभी को सरकार ने टूरिस्ट वीजा जारी किया है। हालांकि जिस तरह से यह लोग पैदल अपना सामान लेकर भारत में दाखिल हुए हैं, उससे यह माना जा रहा है कि यह सभी भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। टूरिस्ट वीजा को अब तक उन लोगों को जारी किया जाता है, जो कि भारत में अपने रिश्तेदारों या अन्य लोगों से मिलने के लिए एक निश्चित अवधि के लिए यहां की यात्रा पर आते हैं।
'भारत में ऐसे प्रवेश सामान्य नहीं'
सूत्रों का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह लोग भारत में बसने के लिए आए हैं, लेकिन इसकी आशंका जरूर है कि यह अपने वीजा की मियाद के आगे भी भारत में रह जाएं और नागरिकता के लिए अप्लाई करें। सूत्रों का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह लोग सही में टूरिस्ट हैं या नहीं, लेकिन यह जरूर है कि इतने परिवारों का यहां आना सामान्य बात नहीं। आम तौर पर टूरिस्ट वीजा पर आने वाले लोग सूटकेस या किसी बैग के साथ भारत में दाखिल हो जाते हैं। हालांकि जिस तरह पाकिस्तान से आए इन परिवारों ने अपने भारी-भरकम बैगेज के साथ भारत में प्रवेश किया है, उससे यह माना जा रहा है कि यह सिर्फ कुछ दिनों की यात्रा पर भारत नहीं आए हैं। अनुराग गुप्ता



प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान

वाराणसी में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, मृत युवक की पहचान गाजीपुर के निवासी के तौर पर


चौबेपुर में सारनाथ-कादीपुर रेलवे स्टेशन के बीच खरगीपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने शनिवार की भोर में ट्रेन से कटकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी।…


वाराणसी। चौबेपुर में सारनाथ-कादीपुर रेलवे स्टेशन के बीच खरगीपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने शनिवार की भोर में ट्रेन से कटकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। स्‍थानीय लोगों के अनुसार प्रेमी युगल घटना स्थल पर सुबह पैदल ही पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव चिरईगांव चौकी ले जाकर शिनाख्त का प्रयास किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक के जेब से आधार कार्ड मिला है जिसपर गुरुदयाल पुत्र रामराज धामपुर नन्दगंज करण्डा गाजीपुर लिखा है।


वहीं युवती की भी शिनाख्‍त किए जाने का प्रयास चल रहा है। बताया कि गाजीपुर पुलिस के माध्यम से परिजनों से संपर्क करने के साथ ही युवती का भी शिनाख्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सुबह ट्रेन से दो लोगों द्वारा कटकर जान देने की जानकारी हाेते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने पहुंचकर मृतकों की शिनाख्‍त करने की कोशिश की। वारदात के बाद लोगाें ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर थाने ले गए। इसके बाद पोस्‍टमार्टम के लिए शव को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों के अाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सड़क पर जनता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बयानबाजी का केंद्र बने शाहीन बाग में रविवार सुबह जोरदार हंगामा हो रहा है। अब सड़क खुलवाने के लिए लोग वहां उतर आए हैं। ये लोग सीएए-एनआरसी के खिलाफ पिछले 50 दिनों से धरना दे रहे लोगों के खिलाफ हैं। ज्यादातर लोग खुद को आसपास का ही बता रहे हैं, जिन्हें पिछले 50 दिनों से बंद सड़क की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।


वहां मौजूद लोग वैसे तो खुद को किसी पार्टी से जुड़ा नहीं बता रहे। लेकिन वहां पहुंचे लोग विभिन्न संगठनों से जरूर जुड़े हैं। इसमें बजरंग अखाड़ा समिति, गौ रक्षा, बजरंग दल आदि के लोग शामिल हैं। पुलिस के समझाने पर सभी लोग फिलहाल वहीं धरने पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इलाके के डीसीपी चिन्मय बिस्वास भी फिलहाल मौके पर हैं।


मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग प्रदर्शनकारियों से 300 मीटर की दूरी पर हैं। आए लोग आसपास के साथ-साथ फरीदाबाद, बागपत, बल्लभगढ़ से भी हैं। इन लोगों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए। चाहें तो ये लोग रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें।


शख्स ने चलाई थीं गोलियां
शाहीन बाग में शनिवार शाम एक शख्स ने गोलियां चला दी थीं। दोनों गोलियां हवा में चलाई गई थीं। फायरिंग की आवाज सुन मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस जब उसे ले जा रही थी, तो वह ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहा था। जब लोगों ने उससे पूछा कि ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा, ‘हमारे देश में किसी और की नहीं चलेगी। सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’


स्वस्थ लीवर के लिए करें योगाभ्यास

मनुष्य के शरीर में लिवर एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह लोगों के खाए हुए खाने को पचाकर रस बनाता है। इसके अलावा लिवर आंतों के कीटाणुओं को भी मारता है। ऐसा माना जाता है कि अधिक अल्कोहल और स्मोकिंग करने से लिवर खराब होता है। हालांकि अधिक मात्रा में नमक या खट्टी चीजों का सेवन भी लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। लिवर को स्वस्थ रखने के लिए कुछ योगासन का नियमित अभ्यास करना चाहिए। ये योगासन लिवर को मजबूत बनाते हैं और पाचन शक्ति को भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं इन योगासान के बारे में।
नौकासन
नौकासन एक ऐसा आसन है जिसमें शरीर नौका के आकार का हो जाता है। इस आसन के अभ्यास के लिए शवासन की मुद्रा में लेट जाएं और धीरे-धीरे एड़ी और पंजे को मिलाते हुए अपने दोनों हाथों को कमर से सटा लें। हथेली और गर्दन को जमीन पर सीधा रखें। अब अपने दोनों पैरों के साथ-साथ गर्दन और हाथों को ऊपर उठाएं। इस प्रक्रिया में अपने शरीर का पूरा वजन अपने हिप्स पर डाल दें। करीब 30 सेकंड तक इसी अवस्था में रहने के बाद धीरे-धारे शवासन की अवस्था में वापस आ जाएं।
कपालभाति प्राणायाम
कपालभाति करने वाले लोग पेट और लिवर की समस्याओं से दूर रहते हैं। इसे करने के लिए पहले वज्रासन, सिद्धासन या पद्मासन में बैठ जाएं। इसके बाद गहरी सांस लें और सांसों को पांच से दस सेकंड तक अंदर रखें. फिर धीरे-धीरे सांसों को नाक से छोड़ें। इस प्राणायाम को रोजाना दस से पंद्रह मिनट करने से लीवर की समस्या खत्म हो जाती है।
गोमुख आसन
इस आसन के लिए पहले पालथी मारकर बैठ जाएं। फिर दाहिने पैर को दाहिने तरफ मोड़कर तलवों को बांए हिप्स की तरफ ले जाएं। अब इसी तरह बाएं पैर को बांई तरफ मोड़कर तलवों को दाहिने हिप्स की तरफ ले जाएं। अब हथेलियों को पैरों पर रखकर हिप्स पर हल्का दबाव डालें और शरीर के ऊपरी हिस्से को सीधा रखें। फिर बाईं कोहनी को मोड़कर हाथों को पीछे ले जाएं और सांस को खींचते हुए दाएं हाथ को ऊपर उठाएं। अब दाहिना कोहनी को मोड़कर दाएं हाथ के पीछे ले जाएं और उंगलियों को आपस में जोड़ें। इस स्थिति में कम से कम दो मिनिट के लिए रुकें और फिर हाथ व पैर की स्थिति बदलकर दूसरी तरफ भी इस आसन को इसी तरह करें। दोनों तरफ से 4-4 बार इसे करें।


पुलिस अफसर बनना चाहते हैं रितिक

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन सिल्वर स्क्रीन पर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना चाहते हैं। ऋ तिक रोशन ने हाल ही में उमंग 2020 इवेंट में शिरकत की थी जहां उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है। ऋतिक रोशन ने अपने अब तक के करियर के दौरान विविधतापूर्ण किरदार निभाये हैं लेकिन उन्होंने अभी तक पुलिस ऑफिसर की भूमिका नहीं निभायी है। ऋतिक के फैन्स चाहते हैं कि वह उन्हें पर्दे पर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखें। ऋ तिक रोशन ने फैन्स की बात का मान रखते हुए फिल्म निर्माताओं से निकट भविष्य में उनके लिए सिल्वर स्क्रीन पर निभाने के लिए एक शानदार पुलिस वाले की भूमिका लिखने के लिए कहा है।


ऋतिक ने कहा , मैंने अपने फिल्मी करियर में सभी प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि मुझे पुलिसवाले की भूमिका निभाने का मौका नहीं मिला। मैं फिल्म निर्माताओं से आग्रह करूंगा कि वे मेरे लिए एक पुलिस अफसर की भूमिका लिखें। यह मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी। मुझे विश्वास है कि मैं इसे अपने फि़ल्मी करियर की सर्वश्रेष्ठ भूमिका बनाऊंगा।


टाइगर-दिशा के संबंधों की चर्चा

मुंबई। फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अक्सर एक साथ स्पॉट हो जाते हैं। वहीं, दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर कॉमेंट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। टाइगर ने अब दिशा के फिल्म मलंग के गाने हमराह की तारीफ की है।
दिशा पाटनी की फिल्म मलंग इसी महीने रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका और लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। अब फिल्ममेकर्स ने मलंग का एक और गाना हमराह रिलीज कर दिया है। दिशा पाटनी ने गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया, लव+अडवेंचर=हमराह। दिशा पाटनी के इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ ने कॉमेंट किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में लिखा, गाना पसंद आया, इसके साथ ही टाइगर ने दिशा को टैग करते हुए फायर और हार्ट इमोजी बनाए।


डायरेक्टर मोहित सूरी की मलंग की इस फिल्म में दिशा पाटनी के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुनाल खेमू , अनिल कपूर, एली अवराम मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ इस समय बागी 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। वहीं दिशा पाटनी मलंग के अलावा राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में काम कर रही हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं।


तमंचा फैक्ट्री में छापा, असलहा बरामद

कैराना। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव नंगलाराई में एक मकान पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
    रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली कैराना पुलिस ने निकटवर्ती गांव नंगलाराई में एक मकान पर छापेमारी की। यहां पुलिस को अवैध तमंचा फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना मिली थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान मकान से 8 तमंचे 315 बोर, दो राइफल, एक पौना बंदूक 12 बोर, 26 कारतूस के अलावा कुछ अधबने हथियार तथा उपकरण बरामद हुए। पुलिस की मानें तो मौके नाजिम व अफसरून नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गांव के ही रहने वाले हैं और सगे भाई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ करने में जुटी हुई है।


दिल्ली में भाजपा का महाजनसंपर्क

नई दिल्ली। मतदान की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, राजनीतिक पार्टियों के नेता लोगों तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रैलियों और नुक्कड़ सभा के बाद अब बीजेपी रविवार से महा जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है। दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ग्रेटर कैलाश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आदर्श नगर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संभालेंगे। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान का मकसद है कि बीजेपी दिल्ली में अपने विकास मॉडल से लोगों को घर-घर जाकर रूबरू कराए।


इसबार कुल 1.46 करोड़ वोटर


इसबार कुल 1.46 करोड़ (1,46,92,136) वोटर्स हैं। इसमें 66.35 महिला और 80.55 लाख पुरुष वोटर हैं। 2 लाख 08 हजार 883 लोग ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे।


70 में से 12 सीट 


रिजर्वरिजर्वः चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में कुल 70 सीटों में से 58 सीट जनरल, 12 सीट एससी के लिए रिजर्व हैं।


QR कोड स्कैन होगा, तभी डाल पाएंगे वोटः सभी वोटरों को QR कोड वाली पर्ची दी जाएगी। चुनाव कर्मी उसे स्कैन करके नंबर देंगे, तभी वोट डालने की अनुमति होगी। अगर कोई QR कोड वाली पर्ची लेकर नहीं आया होगा तो वह अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन से डिजिटल क्यूआर कोड भी जनरेट कर सकेगा।


घर बैठे वोटिंग कर सकेंगे बुजुर्गः 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वोट डालने के लिए बूथ तक नहीं जाना होगा। वह इस बार घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को भी यह सुविधा मिलेगी। इस अभियान के तहत बीजेपी के करीब एक लाख कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता 70 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 13,750 पोलिंग स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें विकास मॉडल की जानकारी देंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याण कार्यों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी दिल्ली में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने शुक्रवार को जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसके बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पिछले पांच सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से जो झूठ और फरेब की राजनीति की है, उसका पर्दाफाश किया जाएगा।


अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा अध्यक्ष की हत्या

लखनऊ। आज सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके साथ घूम रहे उनके भाई भी घायल हुए हैं। जिन अस्पताल में भर्ती कराया गया इस हत्या से सनसनी फैल गई है। रंजीत बच्चन पहले समाजवादी नेता भी रहे हैं और उन्होंने खुद ही अपना हिंदूवादी संगठन बनाया था। हिंदूवादी नेता की ऐसे समय में हत्या बहुत गंभीर सवाल खड़े कर रही है और संभवत यह मामला अब राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है। रंजीत बच्चन की हत्या उत्तर प्रदेश पुलिस भी सवालों के दायरे में आ गई है, लेकिन शाहीन बाग में गोली चलाने पर सारे देश को सर पर उठा लेने वाले लोग एक हिंदूवादी नेता की हत्या पर खामोश क्यों हैं? यह एक बड़ा सवाल है। इस पर अभी तक कथित धर्मनिरपेक्ष वादियों इनाम लौट आओ गैंग और असहिष्णु लोगों की प्रतिक्रिया आना बाकी है। बहरहाल शाहीन बाग के आंदोलन के दौर में हिंदूवादी नेता की हत्या बहुत गंभीर सवाल खड़े करती है।


चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...