अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की ओर से कवि कुमार विश्वास लड़ेंगे चुनाव ?
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आप पार्टी के पूर्व नेता और कभी अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी रहे कवि कुमार विश्वास चुनाव लड़ सकते हैं।
चर्चा है कि कुमार विश्वास जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं ? और भाजपा उन्हे नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध मैदान में उतार सकती है। भाजपा की ओर से अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, पर कहा जा रहा है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई नेता चाहते हैं कि कुमार विश्वास को भाजपा की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया जाए।
गुरुवार, 9 जनवरी 2020
केजरीवाल के खिलाफ भाजपा से विश्वास
बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
बच्चों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी । प्रयाग पब्लिक स्कूल लालगोपालगंज की थी बस । बाघराय थाना क्षेत्र के जमलामऊ में हुई घटना।छुट्टी के आदेश के बाद भी खुला था स्कूल।
आधा दर्जन बच्चे घायल। स्कूली बस पलटी बाल बाल बचे बच्चे।
आये दिन होता हैं हादसा
प्रतापगढ़। प्रयाग पब्लिक स्कूल श्रृंगवेरपुर की बस जमलामऊ में पलटी बाल बाल बचे बच्चे जिसका ड्राइवर बस छोड़ के तुरन्त भाग निकला फिर गाँव वालों ने दौड़ के बस का सीसा तोड़ कर बच्चो को बाहर निकाला जिसमे से कुछ बच्चे चोटिल भी हो गए है जिनका नाम आर्या मिश्रा पुत्रीअजय कान्त मिश्रा गौरा, रिचा मिश्रा पुत्रीआलोक मिश्रा गौरा, प्रज्ञा मिश्रा पुत्री रामा कान्त मिश्रा रामपुर कोटवा,अंकिता यादवपुत्री पवन कुमार यादव महन्दापुर अंश पांडे पुत्र दीपक पांडे सुकुलपुर,छितिज सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह,कालू सिंह का पुरवा, विशप द्विवेदी,पुत्र प्रदीप द्विवेदी विसनाही,अंश त्रिपाठी,पुत्र दुर्गेश त्रिपाठी रामपुर कोटवाहै जिनको बिहार के साई नाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज
आरोपी को पेश कर, लिया पुलिस रिमांड
रोपड़ से नशा बेचने आता तो खरड़ को बना लिया अड्डा, अब हुआ गिरफ्तार
अमित शर्मा
रूपनगर। रोपड़ से नशा बेचने आता तो खरड़ को बना लिया अड्डा, अब हुआ गिरफ्तार मोहाली एसटीएफ ने एयरपोर्ट रोड स्थित नाका लगाकर एक युवक को 60 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा है।
एसटीएफ ने एयरपोर्ट रोड स्थित नाका लगाकर एक युवक को 60 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा है। आरोपी की पहचान रोपड़ के रहने वाले अज्जू उर्फ अजय कुमार के रूप में हुई है। आरोपी पिछले करीब 6 महीनों से खरड़ स्थित आंसल प्लाजा में किराए के मकान में रहने अपना कारोबार यहां से कर रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। आरोपी पहले रोपड़ से सप्लाई करता था, लेकिन कुछ महीनों पहले खरड़ में किराए का फ्लैट ले लिया और अब यहां से यह काम कर रहा था।
खाद और बिजली के उत्पादन पर दिया जोर
इलेक्ट्रॉनिक सिटी को मोहाली में फिल्माया जाएगा : मनीष तिवारी
आमित शर्मा
मोहाली। श्री आनंदपुर साहिब से संसद सदस्य, मनीष तिवारी ने मोहाली में इलेक्ट्रॉनिक और फिल्म सिटी के विकास का विचार प्रस्तुत किया और जिला अधिकारियों से इस परियोजना के लिए भूमि मोहाली- चिह्नित करने और इस परियोजना को लागू करने के लिए कहा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नई परियोजना रोजगार के अधिक अवसर पैदा करेगी। जिला प्रशासनिक परिसर में जिला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गामडा की चल रही और आगामी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए तिवारी ने कहा कि मोहाली शहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब है और शहर का विकास बहुत ही बारीकी से किया गया है और उसके अनुसार योजना बनाई गई है। शहर अगला बड़ा आईटी होगा। शहर का आकर्षण, जो बड़े औद्योगिक घरानों को आकर्षित कर रहा है, ताइवान के पैटर्न पर इलेक्ट्रॉनिक और फिल्म सिटी विकसित होने पर और भी अधिक बढ़ेगा। सांसद ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जिले में समय पर विकास कार्य किया जाए ताकि जिले के लोगों को लाभ मिल सके। उपायुक्त श्री गिरीश डायलन की उपस्थिति में, श्री तिवारी ने सभी विभागों विशेषकर नगर निगम, जल आपूर्ति और स्वच्छता, ग्रामीण विकास, बागवानी और अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की और सब्सिडी का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों से गेमिंग और एनीमेशन के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की भूमि पर कब्जा करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से जैविक ईंधन परियोजनाओं की संभावनाओं पर गौर करने के लिए भी कहा ताकि ईंधन की कम लागत से लोगों को लाभ मिल सके। लोकसभा के सदस्य ने जिले में बुनियादी ढांचे के चल रहे काम में तेजी लाने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे व्यवस्था बनाकर जन कल्याणकारी गतिविधियों से निपटें। सरकारी योजनाओं के तहत धन के समुचित उपयोग की वकालत करते हुए, श्री तिवारी ने गीले और सूखे कचरे के संग्रह को बढ़ावा देने और कचरे से खाद और बिजली के उत्पादन पर जोर दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष पंजाब बड़े औद्योगिक विकास बोर्ड श्री पवन दीवान, ए.डी.सी. (जे) श्रीमती साक्षी साहनी, एडीसी। (विकास) श्रीमती आशिका जैन, आयुक्त नगर निगम, मोहाली, श्री कमल कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, श्री रविन्द्र सिंह, प्रभागीय वानिकी अधिकारी, श्री गुर अमनप्रीत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी, श्री सुख भासर सिंह। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरप्रीत सिंह बंटी उपस्थित थे।
साडे 3 साल में नही हुआ,निकासी का प्रबंध
साढ़े तीन साल में पानी की निकासी का प्रबंध नहीं हो पाया, हाईवे किनारे फैले कीचड़ से लोग परेशान, लारसन एंड टूबरो (एलएंडटी) का मोहाली-खरड़ हाईवे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट निर्धारित समय से करीब 1 साल 1 महीना डिले चल रहा है
मोहाली। टूबरो (एलएंडटी) का मोहाली-खरड़ हाईवे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट निर्धारित समय से करीब 1 साल 1 महीना डिले चल रहा है, जिसके काम को अब जल्द पूरा करवाने के लिए एक ओर जिला प्रशासन तेजी दिखा रहा है, वहीं इन सबके विपरीत पुल बनाने वाली एलएंडटी कंपनी की ओर से इस प्रोजेक्ट के तहत बरती जा रही लापरवाही यहां से रोज गुजरने वाले ट्रैफिक के लिए समस्या बनी हुई है। करीब 4 महीने से कंपनी की ओर से खानपुर स्थित पुल के पास जंक्शन बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ पूर्व में बनाए जा चुके 3.2 किमी. एलीवेटेड पुल को रोड से कनेक्टिविटी देने से पहले हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन बनाने का काम भी चल रहा है। जिसके तहत अब तक करीब एक किलोमीटर रोड कई हिस्सों में बनाई जा चुकी है। लेकिन इन रोड्स के बनाने के साथ इस कंपनी की ओर से बाकी के टूटे हुए हाईवे की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। आलम यह है कि हाईवे के किनारों की कच्ची सड़क मौजूदा समय में ट्रैफिक के लिए भारी समस्या बन गई है।
लारसन एंड टूबरो (एलएंडटी) का मोहाली-खरड़ हाईवे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट निर्धारित समय से करीब 1 साल 1 महीना डिले चल रहा है।
⚠पिछले 3 दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण हाईवे किनारे कच्ची सड़कों पर कीचड़ फैल गया है व पानी के निकासी के प्रबंध न होने के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है। हालात यह हैं कि कार वाले जाम में फंस रहे हैं तो टू व्हीलर चालक इस कीचड़ पर फिसल कर गिर रहे हैं। राहगीर तो इस रोड से गुजर भी नहीं पा रहा है। हैरानी की बात यह है कि हाईवे के करीब 5 किलोमीटर के एरिया में यह समस्या पिछले 2 साल से बरकरार है, लेकिन प्रशासन इस समस्या का समाधान एलएंडटी कंपनी से करवाने में लाचार है। यह समस्या पिछले 2 साल से माॅनसून के सीजन में आती रही है, लेकिन इस बार सर्दियों में हुई बरसात में भी उक्त समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान न होने के कारण हाईवे के दोनों किनारों पर फैला कीचड़ प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि इस बारे में दैनिक भास्कर की ओर से हर बार प्रशासन को चेताया जाता रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या की ओर गंभीर नजर नहीं आ रहा। पिछले 3 दिन से चल रही हल्की बरसात के कारण हाईवे पर पानी की निकासी के प्रबंध न होने के से हाईवे के कच्चे व टूटे हुए किनारों व सड़कों के कीचड़ फैल गया है। इस कीचड़ के फैलने के कारण दिनभर हाईवे पर वाहनों की कतारें लग रही हैं व ट्रैफिक धीमी गति से चलता हुआ नजर आ रहा है।
पंजाब बोर्ड ने पेपरों की डेटशीट बदली
पंजाब बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं के कुछ पेपरों की डेटशीट बदली, पढ़ें-कब है आपका इग्जाम
मोहाली। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य सरकार द्वारा सरकारी छुट्टियों की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दसवीं और 12वीं के कुछ पेपरों की तारीख बदल दी है। बोर्ड ने सात पेपरों की तारीख में बदलाव किया है। इसकी पुष्टि बोर्ड के सचिव मोहम्द तैय्यब ने की। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के लोक प्रशासन विषय का पेपर पहले चार मार्च को निर्धारित था। लेकिन अब यह पेपर सोलह मार्च को होगा। जबकि 16 मार्च को करवाया जाने वाला संस्कृत विषय का पेपर चार मार्च को करवाया जाएगा।12वीं कक्षा के ही राजनीतिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, बिजनेस स्टडी की परीक्षा पहले नौ मार्च को करवाई जानी थीं। लेकिन अब यह परीक्षा तीस मार्च को संपन्न होगी। वहीं, 12वीं कक्षा का वोकेशनल ग्रुप की नौ मार्च को होने वाले सारे विषयों की परीक्षा अब तीस मार्च को करवाई जाएगी। वहीं, 13 मार्च को होने वाली सारे विषयों की परीक्षा अब 27 मार्च को करवाई जाएगी। दसवीं श्रेणी के विषय गृह विज्ञान की परीक्षा पहले आठ अप्रैल को होनी थी। अब यह परीक्षा चार अप्रैल को करवाई जाएगी। वहीं, छह अप्रैल को होने वाली कंप्यूटर विषय की परीक्षा 13 अप्रैल को करवाई जाएगी। बोर्ड की परीक्षा संबंधी सारी जानकारी बोर्ड मैनेजमेंट द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा। जिक्रयोग है कि इससे पहले प्रबंधकीय कारणों के चलते बोर्ड ने 5वीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया था।
सीटीयू बसों का बड़ा किराया, सफर महंगा
चंडीगढ़ में सफर हुआ मंहगा, सीटीयू बसों का किराया बढ़ा, पढ़ें-कितनी हुई वृद्धि
अमित शर्मा
चंडीगढ़। ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की बसों में अब सफर करना और महंगा हो गया है। यूटी प्रशासन ने स्थानीय व लंबी दूरी के लिए चलने वाली एसी और नॉन एसी बसों के किराये में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे सीधे आम जनता की जेब पर असर पड़ेगा। गौरतलब है कि प्रशासन ने बीते दिनों पानी के दाम भी बढ़ाए हैं। बुधवार को यूटी सचिवालय में हुई एक बैठक में किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि सीटीयू ने लंबे समय से किराये में बढ़ोतरी नहीं की थी, जबकि पंजाब और हरियाणा सहित अन्य रोडवेज कई बार किराया बढ़ा चुके थे। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के सामने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी एके सिंगला ने बढ़े किराये पर बातचीत की और लोकल रूट पर सीटीयू को हो रहे घाटे के बारे में जानकारी दी। बता दें कि सीटीयू को लंबी दूरी की बसों में लाभ हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर चलने वाली बसों में प्रति किलोमीटर करीब 35 रुपये का घाटा पड़ रहा है। सीटीयू शहर में करीब 400 बसें चला रहा है, ऐसे में कई साल से किराया नहीं बढ़ाने की वजह से सीटीयू का घाटा बढ़ता जा रहा है। पीजीआई के बाहर लग रहे लंगर को किया जाएगा शिफ्ट:
प्रशासक ने पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. जगतराम के साथ भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने अपने कई मुद्दे प्रशासक के समक्ष रखे। पीजीआई डायरेक्टर ने बताया कि पीजीआई ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जिस पर प्रशासक ने ओपीडी की भीड़ कम करने के लिए उन्हें अतिरिक्त भूमि देने का फैसला लिया है। इसके अलावा उन्होंने पीजीआई के बाहर लंगर लगने के चलते गंदगी होने का भी मुद्दा उठाया है। इस पर प्रशासक ने कहा कि अधिकारी लंगर को अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए काम करेंगे। यूटी प्रशासन ने पंजाब सरकार के उस प्रस्ताव का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने सुखना लेक की बाउंड्री से ईको सेंसटिव जोन की दूरी सिर्फ 100 मीटर करने की सिफारिश की है। वाइल्डलाइफ सेंचुरी के आसपास ईको सेंसटिव जोन जरूरी है। बता दें कि 2017 में चंडीगढ़ प्रशासन ने वाइल्डलाइफ सेंचुरी के आसपास यूटी बाउंड्री के अंदर आने वाले क्षेत्र को ईको सेंसटिव जोन घोषित किया था। चंडीगढ़ की रेंज में इस ईको सेंसटिव जोन की दूरी 2 से 2.75 किलोमीटर के करीब है, जबकि पंजाब के अंदर आते एरिया को अभी तक ईको सेंसटिव जोन घोषित नहीं किया गया है। यही कारण है कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसमें उन्होंने सुखना वाइल्डलाइफ सेंचुरी से 100 मीटर दूरी करने की सिफारिश की है।
देशभक्ति-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अभ्यास
15 जनवरी को देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 22- 23 और 24 जनवरी को पूर्वाभ्यास किया जाएगा
आमित शर्मा
नंगल। सरकारी ब्वॉयज स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम कनु गर्ग ने कहा कि इस समारोह में सभी विभागों के कर्मचारी जो ड्यूटी पर तैनात होंगे वह अपनी ड्यूटी को पूरे अनुशासित तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस बात का प्रगटावा आज नगर कौंसिल दफ्तर में एसडीएम कनू गर्ग ने मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों के सामने रखा। यह विशेष बैठक आज विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों एवं स्कूल मुखिया के साथ की गई। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन होगा और चयनित कार्यक्रमों का पुनर्मिलन 22-23 और 24 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि यह समारोह को प्रभावी बनाने के लिए सभी कार्यक्रम समय अनुसार संचालित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस समारोह दौरान सभी छात्रों एवं सभी शहर वासियों को इस समारोह में बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने चिकित्सा सुविधाएं, पेयजल एवं स्वच्छता के लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई और उनको ठीक ढंग से सुनिश्चित किया जाए इस बात का भी ध्यान रखने को कहा। इस मीटिंग के दौरान तहसीलदार रामकिशन, नायब तहसीलदार दिलीप सिंह, कार्यवाहक अधिकारी मनजिंदर सिंह, ओ एम ई युद्धवीर सिंह, अधीक्षक ब्रह्मानंद, स्टेनो दीदार सिंह, गुरनाम सिंह, सुधीर कुमार और विभिन्न विभागों एवं स्कूल के मुखिया भी शामिल थे।
550 वर्षीय टेबल कैलेंडर समर्पित
550 वर्षीय प्रकाश प्रभु को समर्पित एक टेबल कैलेंडर जारी
अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने गुरु नानक के 550 वर्षीय प्रकाश प्रभु को समर्पित एक टेबल कैलेंडर जारी किया। वर्ष 2020 का टेबल कैलेंडर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील हरप्रीत संधू द्वारा तैयार किया गया है। टेबल कैलेंडर में गुरुद्वारा बेर साहिब, सुल्तानपुर लोधी के सुंदर चित्र और गुरु नानक द्वारा रचित बानी के उद्धरण शामिल हैं।
बच्चों के लिए 3 केंद्र स्थापित करने को मंजूरी
पटियाला, गुरदासपुर और फिरोजपुर में बच्चों के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र स्थापित करने को मंजूरी
आमित शर्मा
चंडीगढ। कल्याण विभाग ने पटियाला, गुरदासपुर और फिरोजपुर में बच्चों के लिए तीन जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी है। DEIC (डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर) का उद्देश्य चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करना है, साथ ही चार जन्म दोषों जैसे कि बीमारियों, कमियों और विकास संबंधी देरी के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करना है। इनमें 31 विकलांगता विकार शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वर्तमान में बठिंडा, होशियारपुर, लुधियाना, रोपड़ और तरनतारन जिलों में पांच डीईआईसी हैं। मौजूद हैं और प्रत्येक डीईआईसी में हैं चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस), दंत चिकित्सक, प्रारंभिक हस्तक्षेप के विशेषज्ञ विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक, लैब टेकनीशियन, स्टाफ नर्स, डीन टेक्नीशियन मौजूद है। उन्होंनेे कहा कि अब गुरदासपुर, पटियाला और फिरोजपुर में तीन नए डीईआईसी मंजूर किए गए हैं।
पीएसीएल कर्मचारी संघ-प्रबंधन की बैठक
पंजाब एलक्लीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक यूनिट को बंद करने के मुद्दे पर मान्यता प्राप्त यूनियन पी.ऐ.सी.एल. कर्मचारी संघ की प्रबन्धन के साथ बैठक
अमित शर्मा
नंगल। नंगल स्थित पंजाब सरकार की उद्योगिक इकाई पंजाब एलक्लीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक यूनिट को बंद करने के मुद्दे को लेकर इकाई की मान्यता प्राप्त यूनियन पी.ऐ.सी.एल. कर्मचारी संघ तथा प्रबन्धन के बीच आज हेड आफिस चंडीगढ़ मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान प्रबन्धन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि इस यूनिट को बंद करने अथवा चलाने के सभी विकल्प खुले हैं जिस पर अंतिम फैसला बोर्ड आफ डायरेक्टर तथा सरकार का होगा। प्रबंधन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यूनिट-1 को आधुनिक बनाने का खर्च लगभग 30करोड़ का है जिसे जुटाने के लिए सरकार से चर्चा भी चल रही है। यूनियन द्वारा यह स्पष्ट तौर पर कहा गया कि यह यूनिट भूतपूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह द्वारा लोगों को रोज़गार देने के लिए स्थापित किया गया था तथा इस यूनिट को बंद करने के किसी भी निर्णय का यूनियन ज़ोरदार विरोध करेगी। ज्ञात रहे कि पी.ऐ.सी.एल. के एक यूनिट जिसमें लगभग 150 से 200 पक्के तथा कर्मचारी कार्यरत हैं, को बंद करने के प्रबन्धन के निर्णय को लेकर यूनियन तथा प्रबन्धन में एक गतिरोध बना हुआ था जिसपर पंजाब विधानसभा स्पीकर के.पी.राणा जी ने यह बयान जारी किया था कि इस यूनिट को कभी बन्द नहीं होने दिया जाएगा। मीटिंग में यूनियन की तरफ से संजय कुमार (प्रधान), नितन कुमार (सचिव) तथा शिव जी सिंह,दिनेश कुमार, राजकुमार सैनी, हरिओम, संजीव सहोड़ तथा शक्ति शरण सिंह शामिल थे।
चलती कार में आग,सूझबूझ से बचाई जान
चलती कार बनी आग का गोला, टोल प्लाजा स्टाफ ने सूझबूझ दिखाई और बचाई दो युवकों की जान
चंडीगढ़। अचानक धुंआ उठने लगा और वो देखते ही देखते आग का गोला गई, लेकिन उसमें सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बच गई। हादसा हरियाणा के अंबाला में टोल प्लाजा के पास हुआ। टोल प्लाजा कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों युवकों की जान बचा ली। मिली जानकारी के अनुसार, पीबी23आर 4998 नंबर की एक डस्टर गाड़ी पंजाब से हरियाणा की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी शम्भू टोल प्लाजा के पास पहुंची, उसमें से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली। यह देखकर कार में सवार दोनों युवक घबरा गए। वहीं सामने खड़े टोल प्लाजा स्टाफ के कर्मियों ने तुंरत हरकत में आते हुए फायर बिग्रेड कर्मियों को आवाज दी। इधर दोनों युवक कार से उतर कर भागे और उधर टोल प्लाजा पर मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी आई। फिर फायर कर्मियों ने किसी तरह आग को नियंत्रित किया। दोनों युवकों को टोल कर्मियों ने संभाला।
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...