नयी दिल्ली। दिसंबर के पहले हफ्ते में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने लगभग एक साथ अपने प्रीपेड प्लान महंगे किये थे। इसके बाद भी ये तीनों कंपनियाँ अपने ग्राहकों को कई झटके दे चुकी हैं। अब एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान महंगा कर दिया है। आपको पता होगा कि एयरटेल का नंबर एक्टिव रखने के लिए आपको हर महीने कम से कम 23 रुपये का रिचार्ज करवाना जरूरी था। मगर अब एयरटेल ने हर महीने 23 रुपये से बढ़ा कर 45 रुपये का रिचार्ज करवाना जरूरी कर दिया है। अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं और अपना नंबर चालू रखना चाहते हैं तो आपको हर महीने कम से कम 45 रुपये का रिचार्ज करवाना ही होगा। वरना आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल भी आनी बंद हो जायेगी। यह एक ऐसा कदम है जो दर्शाता है कि एयरटेल आमदनी में सुधार लाने और बैलेंस शीट की हाल बेहतर करने के लिए टैरिफ बढ़ाने से नहीं कतरा रही है। कंपनी का नया नियम आज से ही लागू है।
28 दिनों के लिए 45 रुपये का रिचार्ज जरूरी
एयरटेल के नये कदम से इसके ग्राहकों को हर 28 दिन के लिए 45 रुपये का कम से कम से रिचार्ज करवाना होगा। अभी तक 23 रुपये का रिचार्ज जरूरी थी। अब आपको 22 रुपये का अतिरिक्त कम से कम रिचार्ज करवाना होगा। आपको बता दें कि ये समस्या उन के लिए बड़ी है जो एयरटेल के साथ कोई दूसरा नंबर पर भी रिचार्ज करवाते हैं। ऐसे ग्राहक एयरटेल के अलावा दूसरी सिम पर रिचार्ज करवाने में संकोच करेंगे। क्योंकि उन्हें नंबर चालू रखने के लिए एयरटेल भी कम से कम 45 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। ऐसा न करने पर सभी सेवाएं रोक दी जायेंगी।
वोडाफोन पर 23 रुपये का रिचार्ज जरूरी
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया पर भी हर महीने 23 रुपये का रिचार्ज जरूरी है। एयरटेल के बाद ग्राहकों की नजर वोडाफोन पर होगी कि वे भी अपने न्यूनतम मासिक रिचार्ज में बढ़ोतरी करती है या नहीं। देखा गया है कि ये दोनों कंपनियाँ आगे-पीछे लगभग एक जैसे ही फैसले लेती हैं। हर महीने का कम से कम रिचार्ज इन कंपनियों ने एक साथ ही शुरू किया था। इसके बाद प्लान भी दोनों ने एक ही दिन महंगे किये थे। इन दोनों कंपनियों ने प्लान महंगे करने के साथ ही अपने नेटवर्कों से अन्य नेटवर्कों पर मुफ्त कॉलिंग सीमित कर दी थी, जिसके बाद आपको 6 पैसे प्रति मिनट चुकाने पड़ते। मगर फिर दोनों एक ही ये चार्जेस हटा दिये।
एआरपीयू बढ़ाने पर है जोर
टेलीकॉम कंपनियों का ध्यान इस समय अपना एआरपीयू बढ़ाने पर है। एआरपीयू का मतलब है हर उपभोक्ता से औसत आमदनी, जो किसी टेलीकॉम कंपनी के लिए बेहद जरूरी है। हाल ही में प्लान महंगे किये जाने के बाद जानकारों को वोडाफोन का एआरपीयू मौजूदा 107 रुपये से अगली दो तिमाहियों में 14 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। वहीं एयरटेल के एआरपीयू के 128 रुपये से 145-150 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।