सोमवार, 30 दिसंबर 2019

योजना से प्रभावित किसानों का धरना जारी

आकांक्षु उपाध्याय


मंडोला-गाजियाबाद। मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों का धरना जारी रहा।
ठंड की वजह से लोग मर रहे हैं हड्डी कपकपा देने वाली सर्दी में मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान खुले आसमान के नीचे दिन रात डटे हुए हैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के फैसले के बाद अधिकारियों की व्यस्तता व CAA एवं NRC के विरोध प्रदर्शनों में अधिकारियों की व्यस्तता के चलते धरनारत किसानों ने किसी अधिकारी से सुलभ शौचालय या अलाव आदि का आग्रह नही किया करीब दो महीनों से किसान सर्दी से बचने के लिए निजी तौर पर अलाव की व्यवस्था करके अपना काम चला रहे हैं जो कि हड्डी कपकपा देने वाली सर्दी में धरनारत किसानों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त नही हो रहा है । प्रशासनिक अधिकारी गांधीवादी सत्याग्रहों की अनदेखी करते हैं यही कारण है  कि अहिंसावादी आंदोलन से लोगो का भरोसा टूट जाता है और किसी भी शांतिपूर्वक चल रहे आंदोलन में लोग हिंसा करने पर उतारू हो जाते हैं उन्हें लगता हैं यदि हम शांति पूर्वक धरने पर बैठेंगे तो कोई हम पर ध्यान नही देगा यह सोचना भी आज की प्रशासनिक व्यवस्था के हिसाब से सायद ठीक ही है।
 मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान मुआवजे सम्बन्धी अपनी मांगों को लेकर तीन वर्षों से धरने पर है सर्दी में भी रोजाना करीब 150 से 200 किसान व किसान परिवारो की महिलाएं धरने पर रहती हैं उनके लिए प्रशासन ने ऐसी कोई व्यवस्था नही की है जिससे अहिंसावादी आंदोलनों की तरफ लोगो का रुझान बढ़े धरनारत किसान खुले में सोच आदि करने को मजबूर हैं,सुलभ शौचालय वैन की व्यवस्था नही,पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही ,सर्दी से बचने के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नही है यदि अधिकारी शांतिपूर्वक एवं अहिंसावादी व गांधीवादी तरीको से किये जा रहे आंदोलनों की अनदेखी न करें ,उनकी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने व समाधान कराने में मध्यस्ता करें तो कोई भी आंदोलन उग्र नही हो सकता । 
जनप्रतिनिधियो व प्रशानिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते धरनारत किसान अपना रोष प्रकट करने के लिए 2019 की विदाई और 2020 का स्वागत अर्धनग्न रहकर करेंगे आज धरने पर सैकड़ो महिला व पुरुष उपस्थित रहे।


द्रमुक ने सीएए-एनआरसी का किया विरोध

चेन्नई। नारेबाजी, तख्तियों, जुलूसों और बैठकों के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़कम (द्रमुक) नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) के खिलाफ अब पारंपरिक तमिल कोलम (अल्पना) का उपयोग कर रही है। तमिलनाडु में कोलम को समृद्धि के प्रतीक के तौर पर हिंदुओं के घरों के बाहर चित्रित किया जाता है। कोलम को चावल के आटे से बनाया जाता है, ताकि उसे चीटियां खा सकें। द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन और उनकी बहन व राज्यसभा सदस्य कनिमोझी के साथ-साथ उनके दिवंगत पिता एम. करुणानिधि के आवास के बाहर कोलम बनाया गया, जिस पर लिखा था, 'सीएए-एनआरसी नहीं'। पुलिस द्वारा यहां बेसेंट नगर क्षेत्र में सीएए,एनआरसी और एनपीआर विरोधी कोलम बनाने पर छह महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद द्रमुक प्रमुख ने यह कदम उठाया है। महिलाओं को बाद में रिहा कर दिया गया। कोलम ने राहगीरों को काफी आकर्षित किया, जिससे यातायात भी बाधित हुआ। अनुमति मांगने पर पुलिस ने ऐसे कोलम बनाने की मंजूरी नहीं दी। पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए स्टालिन ने फेसबुक पर कहा कि अन्ना द्रमुक सरकार की मनमानी का एक और उदाहरण है, जिसमें भारतीय संविधान में उद्धत मूल अधिकारों से लोगों को वंचित किया जा रहा है।


शेयर बाजार में मामूली गिरावट की गई दर्ज

मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 41,558.00 पर और निफ्टी 14.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,260.60 पर बंद हुआ। साल की समाप्ति से पहले छुट्टियों के बीच निवेशक बाजार में अधिक गतिविधियां नहीं कर रहे हैं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान करीब 260 अंक के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 17.14 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,558 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,714.73 अंक के उच्चस्तर तक गया। इसने 41,453.38 अंक का निचला स्तर भी छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,255.85 अंक पर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत तक के लाभ में रहे। विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में घरेलू मोर्चे से किसी बड़ी खबर का अभाव रहा। आगामी दिनों में निवेशकों की निगाह वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों तथा जीडीपी आंकड़ों पर रहेगी। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। वहीं जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई।


अब्दुल्लाह और महबूबा अभी भी नजरबंद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले चार महीनों में हिरासत में रखे गए पांच राजनीतिक नेताओं को रिहा कर दिया है। सोमवार को जिनकी रिहाई हुई, उनमें दो पीडीपी के, दो नेशनल काफ्रेंस और एक निर्दलीय पूर्व विधायक शामिल हैं। इन पांचों को जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा छीनने वाले अनुच्छेद 370 के अगस्त में लागू होने के बाद सुरक्षा कारणों से हिरासत में ले लिया गया था, जबकि सोमवार को इन्हें रिहा किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक रिहा किए गए नेताओं में इशफाक जब्बार,गुलाम नबी भट, बशीर मीर,जहूर मीर और यासिर रेशी हैं। इन नेताओं को तो रिहा कर दिया गया,मगर नेशनल कॉफ्रेंस अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ व जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अभी भी नजरबंद हैं।


लड़कियों का बाहर निकलना हुआ दुश्वार

बिलासपुर। जिला के दायरे में आने वाला उपमंडल धुमारवीं के एक पंचायत में बिते दिन शाम को एक युवती मशीन से आटा लाने गई थी इस दौरन तीन युवकों ने उसे साथ छेड़छाड़ कर दी यह मामला आज प्रकाशन में आया तो इस संबंध में जब युवती ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाय तो पुलिस ने शिकायत के अधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जब बिते दिन शाम के युवती अपनी स्कूटी को लेकर कुछ दूरी पर स्थित आटा मशीन से आटा लाने गई तो बीच रास्ते में तीन युवकों ने स्कूटी को रोकर लड़की के साथ बदतमीती की गई। युवती ने पुलिस शिकायत में एक युवक की पहचान बताई है। बाकी दो को नहीं जानती है। मामले की पुष्टी करते हुए डीएसी राजेंद्र कुमरा जसवाल ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।


दुकानदार से पैसे मांगने पर दी दर्दनाक मौत

कांगड़ा। जिला के पुलिस थाना फतेहपुर के दायरे में आने वाला पंजाब से सेट खटियाड़ क्षे में पिछले कल शाम को ढाबे पर ग्राहक से पेसे मांगने के बदले बुजुर्ग मालिक को दर्दनाक मौत मिल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन शाम को सेट पंजाब के हीजीपुर क्षेत्र के युवक खटियाड़ में मछली खाने पहुंचे थे। इस दौरान मछली खाने के बाद दुुकानदार ने पैसे मांगे तो उसके साथ हाथा पाई करने लगे। और गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगे। एसे में बुजुर्ग दुकानदार उनके पीछे भाग गया बुजुर्ग का पीछे भागता देख उन्होंने रिवर्स की और उसे रौंद दिया कुछ देर में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। 
बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय धनी राम के रूप में हुई है। फतेहपुर के थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया पंजाब के हाजीपुर क्ष्रेत्र के करीब पांच लोग उक्त गाड़ी में सवार थे। उन्होंने बताया पुलिस ने गाड़ी को हाजीपुर से बरामद कर लिया है। और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


महिला ने कर्नल पर दुष्कर्म का लगाया आरोप

देहरादून। उत्तराखंड के राजपुर में एक महिला ने कर्नल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि कर्नल ने पहली बार शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया। महिला ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की लेकिन उन्होंने घटनास्थल देहरादून के राजपुर में होने के चलते जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला जांच के लिए देहरादून ट्रांसफर कर दिया है। राजपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार केस दर्ज कराने वाली महिला शादीशुदा है और उसका पति भी सेना में है। पति के दिल्ली में तैनाती के दौरान महिला का परिचय कर्नल आरके स्वन से हुआ और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। महिला ने बताया कि गत फरवरी कर्नल स्वन उसे देहरादून लेकर आया। वह उसे देहरादून में राजपुर रोड पर स्थित एक होटल में ले गया जहां पर उसने महिला को शराब का सेवन करवाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर महिला ने विरोध किया तो कर्नल ने उससे शादी का झांसा दिया। इसके बाद कर्नल ने महिला के साथ अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद जब महिला को कर्नल की बातों पर शक होने लगा तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। राजपुर थाने की पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजपुर थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में मामले की जांच चल रही है।


बीजेपी का बड़े नेताओं का नहीं है तालमेल

शिमला। सिटीजन एक्ट और नागरिक संशोधन एक्ट कांग्रेस का भी एजेंडा रहा है। कांग्रेस ने इसे धर्म के आधार पर लागू नहीं करना था, बल्कि इसे संविधान के मुताबिक लागू करने की मंशा थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे धर्म आधारित कर दिया। बीजेपी धर्म को आधार बना कर देश में अलग तरह का सियासी माहौल पैदा कर रही है, जो देश के सामने बड़ा खतरा है। यह बात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि एनआरसी  पर बीजेपी के दोनों बड़े नेताओं का तालमेल नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ बयान देते हैं। गृह मंत्री और कानून मंत्री अलग जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ दिन से एक गुस्सा और तनाव का माहौल बना हुआ है। इस गलतफहमी और गुस्से के माहौल के बीच इसके कारणों का खुलासा करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता देश भर में जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। पवन खेड़ा में साफ किया कि कांग्रेस सरकार के वक्त में इस विषय पर प्रशासनिक अधिकारियों के एक समूह ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को इस विषय को स्थगित किए जाने का अग्रह किया था, जिसे मनमोहन सरकार ने नहीं किया। जबकि तत्कालीन अटल सरकार के समय में 2003 में एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें एनआरसी करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन आज बीजेपी नेताओं का यह कहना कि यह केवल कांग्रेस का किया हुआ काम है। पवन खेड़ा ने कहा कि इस देश में कुछ लोगों की सनक के लिए देश को बर्बादी को तरफ नहीं झोंका जा सकता है। यह देश किसी एक का नहीं है, ये देश सभी का है और देश संविधान से ही चलेगा। कांग्रेस ने केवल असम में ही एनआरसी की बात कही थी, पूरे देश में नहीं। सत्ता में आने पर इस विषय में जो ज़रूरी बदलाव करने होंगे कांग्रेस करेगी। इसे धर्म के आधार पर किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा।


एक करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

चंबा। जिला पुलिस ने करीब एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ 26 दिसंबर को पुलिस थाना सदर चंबा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ने शिकायतकर्ता को फ़ोन के माध्यम से बीमा पॉलिसियों में निवेश करने के नाम पर पिछले कुछ वर्षों की अवधि में एक नकली फर्म के विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करवाने को कहा था। पीड़ित ने कुल 93 लाख रुपए जमा भी करवा दिए। इसके बाद धोखाधड़ी होने का आभास होने पर पीड़ित ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।


शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस अधीक्षक चंबा  ने एसआईयू टीम का गठन किया। जिस पर पुलिस दल ने नोएडा से एक आरोपी कुणाल कौशिक को गिरफ्तार किया। आरोपी से 7 एटीएम कार्ड, 21 चेक बुक, एक लैपटॉप को फर्जी चेक और पावती रसीदों के डेटा के साथ बरामद किया है। इसके अलावा आरोपी से 12 मोबाइल फोन, 81,000 रुपए की नकदी और 2 कारों स्विफ्ट और फ़ॉर्चुनर को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विभिन्न बैंकों में लगभग 18 लाख रुपए की राशि वाले खातों को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जो पहले सोलन पुलिस ने इसी तरह के मामले में पकड़े थे और अब जमानत पर हैं।


पानी की सप्लाई देने का तैयार होगा प्लान

शिमला। राजधानी में शहर के लोगों को नए साल के तोहफे के रूप में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई देने का प्लान तैयार किया गया है। यह प्लान 396 करोड़ की विश्व बैंक की मदद से बनाया गया है। जो कि शहर में पानी के वितरण पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलवा शहर के लोगों को पानी की किसी भी तरह की शिकायत के लिए मुख्य कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग लोगों की समस्या को वार्ड स्तर पर ही सुलझाएगा। इसके लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। यह जानकारी शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने दी है। बता दें कि शहर में इस समय 35 हजार से ज्यादा पानी के उपभोक्ता कनेक्शन हैं। 
पानी और सीवरेज के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं लेगा। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सिस्टम से जुड़कर पानी और सीवरेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने दावा किया कि इस बार गर्मियों में शहर के लोगों को पानी की किल्लत नहीं होने दी गई। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं के शुरू होते ही शहर में उपभोक्ताओं को 24 घंटे पीने का पानी उनके घरों में उपलब्ध होगा। विजय गुप्ता ने बताया कि पहली जनवरी से उपभोक्ताओं को पानी की किसी भी तरह की शिकायत के लिये मुख्य कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब वार्ड स्तर पर ही लोगों की समस्याओं के लिए बोर्ड के अधिकरियों को इसके समाधान के लिए अधिकृत किया गया है।


संशोधन एक्स का, को देशो में फैला रही है

शिमला। हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सतपाल जैन ने नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। यहां पत्रकारों से बातचीत में सतपाल जैन ने कहा कि कांग्रेस नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर देश भर में दुष्प्रचार फैला रही है। कांग्रेस पार्टी नागरिकता खो जाने का झूठ देश भर में फैला रही है, देश में भय का माहौल खड़ा कर सत्ता की गोटियां फिट कर रही है। सतपाल जैन ने कहा कि संसद ने अनुच्छेद 11 में बदलाव कर इन शरणार्थियों को घुसपैठ करने वाला नहीं, बल्कि अब 11 साल के बजाए 5 साल से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया है। बाकी देश की जनता का इस कानून से कोई लेना देना नहीं है। ना ही इसका उनके ऊपर कोई असर होगा।


एनसीआर (NCR) व एनपीआर (NPR) का CAA से कोई लेना देना नहीं है। किसी भी भारतीय को देश से नहीं निकाला जाएगा, ना ही किसी को डरने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के वक़्त कई हिंदू, बौद्ध, सिख व जैन पाकिस्तान में रह गए। इसको लेकर भारत-पाक के बीच समझौता हुआ कि दोनों देशों में अल्पसंख्यकों को तंग नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके तंग करने की स्थिति आती है तो एक दूसरे के देश में आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाक, बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार शुरू हो गए। जो 23 फीसदी अल्पसंख्यक वहां थे, वह 3 फ़ीसदी रह गए। बाकी बचे शरणार्थी भारत वापस आए। उन्हीं को नागरिकता देने की बात सरकार कर रही है।


बोर्ड एग्जाम फीस भरेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने बोर्ड एग्जाम की फीस अपनी तरफ से भरने का निर्णय लिया है। यह सुविधा सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए है। प्रदेश सरकार एनडीएमसी और कैंट क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों की फीस भी देने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। ऐसे में सरकारी स्कूलों के छात्रों को परीक्षा फीस नहीं देनी पड़ेगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि गणित विषय में बच्चों के कम नंबर आते हैं, इसके लिये अगर जरूरत पड़ी तो गणित की कोचिंग भी दी जाएगी। 11वीं और 12वीं के बच्चो को 1000 रूपये प्रति बच्चा देंगे ताकि वे नौकरी के साथ-साथ बिजनेस के लिए भी सोच सकें।
सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक सेफ्टी पिन नाम के एनजीओ ने साल 2016 में दिल्ली के डार्क स्पॉट्स को लेकर एक सर्वे किया था। जिसमें पाया गया था कि दिल्ली में 7 हजार 438 डार्क स्पॉट्स हैं। इसके बाद साल 2019 में फिर से इस एनजीओ ने सर्वे किया। ये सर्वे जनवरी से मई 2019 के बीच किया गया। सर्वे में सामने आया कि दिल्ली में केवल 2 हजार 768 डार्क स्पॉट्स रह गए हैं।


राजधानी में स्ट्रीट लगाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, दिल्ली कैंट एरिया में भी बिजली की सब्सिडी मिलेगी जो कि पहले रह गयी थी। दो लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी, वो आज से जितनी स्ट्रीट लाइट की जरूरत पड़ेगी हम लगायेंगे। लोग अपने घरों से स्ट्रीट लाइट के लिये कनेक्शन दे सकते हैं, जिसका पूरा बिल दिल्ली सरकार देगी। आज शाम को मैं कहीं जाकर उद्घाटन करूंगा। यह काम चार महीने मे पूरे हो जाएगा। अकेले जनवरी माह में ही 50 हजार स्ट्रीट लाइट्स लग जायेंगी।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...