ACB ने 3 हजार रुपये रिश्वत लेते पूर्वी टुंडी अंचल के राजस्व कर्मचारी को दबोचा
धनबाद। भ्रष्टाचार विरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल के राजस्व कर्मचारी रमेश सिंह को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सिंह दाखिल-खारिज कराने के लिए अंचल अधिकारी के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।
पूर्वी टुंडी अंचल के घुरनी बेड़ा, सुंदरपहाड़ी निवासी राकेश कर्मकार ने एसीबी से राजस्व कर्मचारी की शिकायत की थी। कर्मकार ने शिकायत में कहा था कि उसने 2017 में जमीन खरीदी। उसका दाखिल-खारिज कराने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन को राजस्व कर्मचारी दाब कर रखे थे। साथ ही दाखिल-खारिज करने के लिए 16 हजार रुपये की मांग की। राजस्व कर्मचारी का कहना था कि अंचल अधिकारी को भी देना पड़ता है। अंत में राजस्व कर्मचारी 9 हजार रुपये रिश्वत लेकर दाखिल-खारिज करने को तैयार हुए। हालांकि राकेश कर्मकार इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने एसीबी से शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया। और राकेश से रिश्वत की पहली किश्त 3 हजार रुपये लेते हुए रमेश को मंगलवार को एसीबी ने धर दबोचा। रमेश पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस निरीक्षक जुल्फिकार अली को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है।