जावेद अख्तर नेकहा पीएम मोदी की आलोचना मेरा मकसद नहीं था, ट्वीट पर दी सफाई
जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए एक ट्वीट किया था। दरअसल पीएम ने संसद भवन में अपने वक्तव्य के दौरान ग़ालिब का एक शेर पढ़ा था। जावेद अख्तर ने इस शेर को पढ़ते समय पीएम से हुई भाषाई त्रुटि की ओर लोगों का ध्यान दिलाया था और इस पर ट्वीट किया था।
लेकिन ये ट्वीट करना जावेद अख्तर को महंगा पड़ा क्योंकि ऐसा करते ही लोगों ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। पीएम मोदी के शेर पर जावेद अख्तर ने लिखा - पीएम साहब ने जो शेर राज्य सभा में अपने अभिभाषण के दौरान सुनाया उसकी वजह से ग़ालिब का गलत शेर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जावेद ट्रोल होने लगे। कई लोगों ने इसे बेवजह की बात कहा तो कई लोगों ने उन्हें मोदी विरोधी कह डाला। अब इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ने सफाई दी है। जावेद अख्तर ने ट्विटर पर एक नई ट्वीट में लिखा की वो प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहते थे। उनका मकसद सिर्फ एक साहित्य से जुड़ी भाषाई त्रुटि की ओर ध्यान दिलाना था।