गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

तूफान में मरने वालों के परिजनों को 6-6 लाख की सहायता

तूफान मे मरने वालों के परिजनों को 6-6 लाख रुपए 


राजस्थान! राजस्थान में तूफान-बारिश में हताहतों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की ऐलान किया गया है. इस तरह से इस प्राकृतिक आपदा का शिकार परिवारों को कुल 6-6 लाख रुपए आर्थिक सहायता मिलेगी.


जानकारी के अनुसार शाम तक प्राकृतिक आपदा में 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी जो अब बढ़कर 25 होना बताया जा रहा है. सर्वाधिक हताहत झालावाड़, उदयपुर और जयपुर से हैं. बता दें कि राजस्थान में 60 किमी की रफ्तार से आई आंधी और फिर बारिश और ओलावृष्टि ने मंगलवार को जबरदस्त तबाही मचाई. मौसम के इस कहर में बुधवार सुबह तक 18 लोगों की मौत की पुष्टी हुई. करीब 150 पशुओं के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है. प्रदेशभर में मची तबाही में कहीं दीवारें गिरीं तो कई छतें भी उड़ गईं. कई जगह बिजली के खंभे उखड़ गए. अकेले जयपुर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ उखड़ कर रास्तों, घरों और बिजली के खंभों पर गिर गये!


मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

चौकीदार और गरीबदास के बीच है सियासी जंग

 चौकीदार और गरीबदास के बीच है सियासी जंग


प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में नामांकन के दौरान बसपा प्रत्याशी ने दिखाई ताकत। भारी तादात में सपा- बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी ने किया शहर में रोड शो। पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय , डॉ भीमराव अंबेडकर , डॉ राम मनोहर लोहिया, सरदार पटेल की मूर्तियों पर बसपा प्रत्याशी ने किया माल्यार्पण। गाड़ियों के काफिले और शंखनाद के बीच बसपा प्रत्याशी के साथ बसपा जिला अध्यक्ष राम समाज गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता पदाधिकारी अश्वनी राणा, विजय मिश्र बाबी , पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, सपा नेता संजय पांडेय, जिला महासचिव रमेश यादव,बसपा नेता शकितेन्द्र द्विवेदी , पूर्व जिला अध्यक्ष भैया राम पटेल, सपा नेता वासिक खान , जिला उपाध्यक्ष इरसाद सिद्दीकी ,सपा प्रवक्ता अभिषेक तिवारी , हरीश शुक्ल समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता रोड शो के दौरान रहे मौजूद। पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा का बयान--''चौकीदार और गरीबदार के बीच है सियासी जंग।


शिव मोहनuniversalexpress.page


मनरेगा मजदूरों के हितों के लिए बनाई जाएगी यूनियन

मनरेगा मजदूरों के हितों के लिए बनायी जायेगी यूनियन
मोदीनगर । उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों की आजिविका को सुरक्षा प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना अधिनियम- 2005 दिनांक 7 सितम्बर 2005 को जारी की गयी थी । इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जाॅब कार्ड वाले मजदूर को एक साल में सौ दिन का रोजगार मिलना चाहिए । जो नहीं मिल रहा है बल्कि उनका शोषण किया जा रहा है । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि अब यह मजदूरों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मजदूरों के हितों की लड़ाई अब राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में आन्दोलन के रूप में लड़ी जायेगी ।श्री सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले में मनरेगा मजदूरों के हितों के लिए यूनियन बनायी जायेगी ।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में आन्दोलन के रूप में मजदूरों के हितों के लिए यूनियने संघर्ष करेगी । उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को एक वर्ष में मिलने वाला सौ दिन का रोजगार नहीं मिल रहा है और न ही मनरेगा की मजदूरी कभी वक्त जरूरत पर नहीं मिल रही है । जो सरकार की नाकामी को दर्शाती है ।



सुरेश शर्मा


टिकट पर मोदी की तस्वीर छापने पर चार अफसर सस्पेंड

टिकट पर मोदी की तस्वीर छापने पर ,4 अफसर सस्पेंड


बाराबंकी ! लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर चुनाव आयोग लगातार सख्त होता जा रहा है। सोमवार को कई नेताओं के प्रचार पर बैन लगाने के बाद आयोग की सख्ती का असर दिखा है। ट्रेन के टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर चस्पा करने पर रेलवे ने अपने 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। आयोग ने इस तस्वीर को लेकर रेलवे विभाग को नोटिस जारी किया था।सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई ना करने पर फटकार लगाई थी। जिसके बाद सबसे पहले आयोग ने नेताओं के प्रचार पर बैन लगाया, तो अब अन्य क्षेत्रों में भी असर दिख रहा है।रेल मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के थर्ड एसी में टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। ये ट्रेन बाराबंकी से वाराणसी के लिए जा रही थी। इस पर बाद में बवाल हुआ था और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।


 


मोदी की संपत्ति को लेकर कांग्रेस का खुलासा ,बोले बड़ा घालमेल

मोदी की संपत्ति को लेकर कांग्रेस का खुलासा, बोले- बड़ा घालमेल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति को लेकर कांग्रेस ने बड़े खुलासे का दावा करते हुए कहा कि अपने हलफनामा में उन्होंने गलत जानकारी दी है। मंगलवार दोपहर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्लॉट नं. 411 की जगह गांधीनगर में प्लॉट नंबर 401/ए के एक चौथाई हिस्से का मालिक बताया है, जिसका अस्तित्व ही नहीं है।उन्होंने कहा कि जब पता लगाया गया तो प्लॉट नंबर 401/ए जैसी कोई जगह है ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात सरकार की नीति के तहत प्लॉट नंबर 401 को वित्त मंत्री अरुण जेटली को आवंटित किया गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्लॉट नंबर 401 अन्य भाजपा नेताओं को आवंटित किए गए प्लॉट के बगल में ही स्थित है और ये सभी प्लॉट गांधीनगर के बेहद खास स्थान पर हैं। कहा कि यह पुष्ट बात है कि प्ल़ॉट नंबर 411 के मालिक अभी भी नरेंद्र मोदी ही हैं।


universalexpress.page


39 उम्मीदवारों की सूची जारी ,राजभर ने छोड़ा गठबंधन

39 उम्मीदवारों की सूची जारी, राजभर ने छोड़ा गठबंधन


बलिया ! लोकतांत्रिक गठबंधन से अलग होने की घोषणा करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से आज अपने तेवर दिखाए। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर पाचवें, छठें व सातवें चरण के मतदान के लिए अपनी पार्टी के 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम पूर्वांचल की धरती पर अपने सभी उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं भी करेंगे। हमको उम्मीद है कि हमारी पार्टी के विजेता उम्मीदवार सरकार बनाने में उपयोगी भूमिका में रहेंगे। कालिदास मार्ग पर अपने सरकारी आवास पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेसवार्ता कर 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।राजभर ने कहा कि वह अपना इस्तीफा टाइप कराकर रखे हैं। योगी जी के निजी सचिव को सौंपे हैं। योगी आदित्यनाथ जी जब मांगेगे तो सौंप देंगे। राजभर ने कहा कि फिलहाल भाजपा ने कहा है कि समझौता विधान सभा में है लोकसभा में नहीं तो विधान सभा में समझौता बना रहेगा।


 


राजनाथ ने नामांकन के बाद हनुमान मंदिर में की पूजा

राजनाथ ने नामांकन के बाद हनुमान मंदिर में की पूजा 


लखनऊ ! लोकसभा चुनाव 2019 में लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले हनुमान सेतु मंदिर में बजरंग बली का दर्शन करने के साथ शिवजी के मंदिर में जलाभिषेक किया और रोड शो कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। लखनऊ में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होगा।गृहमंत्री ने कहा कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं 10 राज्यों में चुनाव प्रचार में गया। इसमें तमिलनाडु और केरल भी शामिल हैं। यहां भी पीएम मोदी के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है। आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में अपनी जगह बना पाया है।universalexpress.page


 


महाराष्ट्र में 112 करोड का काला धन

 महाराष्ट्र में 112 करोड़ का कालाधन जब्त


लोकसभा चुनाव 2019 में काले धन के उपयोग रोकने के लिए चुनाव आयोग पैनी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने करीब एक महीने में केवल महाराष्ट्र से 112 करोड़ का काला धन जब्त किया है। जब्त धन में करीब 40.81 करोड़ कैश तो करीब 21.24 करोड़ लागत का शराब बरामद किया गया है।आयोग के मुताबिक करीब 6.12 करोड़ रुपये का ड्रग्स तो 44.76 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त किया गया है। ये आंकड़े केवल महाराष्ट्र के है। बरामद धन किसका है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस तरह से बड़ी संख्या में पैसों की हेराफेरी करके मतदान को प्रभावित किया जा सकता है। शराब और पैसों के बल पर लोगों का वोट खरीदा जाता है। वोटों की हेराफेरी को रोकने के लिए मुंबई में खास तौर पर टीम बनाई गई है। इस टीम में आयकर विभाग और कस्टम के अधिकारी भी शामिल हैं। टीम के लोग इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।


universalexpress.page


मीडिया में कुछ लोग हाइपर सेकुलर है:मोदी

'मीडिया में कुछ लोग हाइपर सेक्युलर हैं


लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि बीजेपी भारतीय वायुसेना की ओर से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के मुद्दे को बेवजह भुना रही है। इस पर पीएम मोदी ने डीडी न्यूज और राज्यसभा टीवी को दिए इंटरव्यू में खुद जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया में एक छोटा सा वर्ग है, या यूं कहें कि कुछ हाइपर सेक्यूलर हैं। इन लोगों ने किसी भी चीज में से सरकार और मोदी को घेरने का तौर तरीका बनाया हुआ है।


उन्होंने आगे कहा हमारे देश में बोफोर्स का मु्द्दा था। इसी पाप को धोने के लिए वह बिना किसी सबूत के 6 महीने तक कहीं भी जाएं यही बोलते रहे इसका मतलब है। उन्होंने राष्ट्रवाद और देशभक्ति के मुद्दे को भनाने की भरपूर कोशिश की। एक प्रकार से उन्होंने जमीन जोत के रखी थी।अब मेरी कुशलता है कि उसमें मैं कौन सा बीज बोउं. उन्होंने मेहनत की, जैसे उन्होंने दुनिया भर के लोगों के सामने चौकीदार-चौकीदार कहा।


मैंने धीरे से आकर लोगों के सामने उसका सही रूप दे दिया। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो उनके वेस्टर्न वर्ल्ड के लोग हैं, उनके मार्गदर्शक हैं। स्ट्रैटेजिस्ट हैं उनकी मर्यादाएं हैं, आप बताइए सेना के सैकड़ों हजारों जवान देश की सुरक्षा के लिए बलि चढ़ गए क्या उनके बारे में सोचना क्या चुनाव का मु्द्दा नहीं होंगे।


 


सोमवार, 15 अप्रैल 2019

थरूर पूजा करने के दौरान हुए घायल

थरूर पूजा करने के दौरान हुए घायल


केरल !तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर सोमवार को एक दुर्घटना में घायल हो गए। इस दौरान उनके सिर पर चोट आई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनके सिर पर छह टांके लगाए गए है। डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं।universalexpress.page


केरल के तिरुअनंतपुरम में एक मंदिर में पूजा करने के दौरान शशि थरूर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान उनके वजन के बराबर कोई भी प्रसाद देवता को चढ़ाया जाता है। इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में तराजू के तौल पर बैठे थे और इस दौरान वह गिर गए और उनके सिर पर चोट आई।


लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर होगी निश्चित कार्रवाई

लोनी नगर के भ्रष्टाचार पर होगी निश्चित कार्रवाई
विशेष रिपोर्ट लोनी! अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति तो कर लेता है! परंतु उसके विपरीत कितनी जनता उसके कठोर परिणाम को झेलती है ?शायद अधिकारी को इस बात का अनुमान भी नहीं होता है !भ्रष्टाचार की वजह से अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आता है!


नगर पालिका लोनी में अधिशासी -अधिकारी और चेयरमैन के साझा प्रयास से कमीशन खोरी का खेल निर्बाध चल रहा है ,जिसमें कुल आवंटित धन का लगभग आधा भाग कमीशनखोरी मे हीं बांट लिया जाता है! शेष धन में विकास-निर्माण कार्य किया जाता है! जो किसी भी सूरत में निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर सकता है !यह स्पष्ट रूप से तो जनता के धन की खुली लूट की जा रही है !जग जाहिर कि इस लूट पर अभी तक कोई स्थाई प्रतिबंध स्थापित नहीं किए गए हैं! यह बात जनता भली-भांति समझ रही है! जनता स्पष्ट रूप से इस भ्रष्टाचार को देख पा रही है, समझ पा रही है !क्योंकि इस भ्रष्टाचार से पैदा होने वाले परिणाम का दंश जनता को ही झेलना पड़ रहा है! इस विषय में जनता भी पूरी तरह मुखर है !परंतु इस विषय पर जिला प्रशासन की उदासीनता के पीछे क्या कारण हो सकते हैं ?तस्वीर अभी भी धुंधली ही नजर आ रही है !हालांकि जिला प्रशासन इस प्रकरण पर कोई-कोताही नहीं बरतेगा यह जनता के अधिकार पर की गई लूट से जुड़ा हुआ मामला है! इस विषय में जिला अधिकारी को जांच एवं कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत की जा चुकी है! लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो पाई है! ऐसा नहीं है कि कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि कार्रवाई हो नहीं पा रही है! नगर में भ्रष्टाचार की जडे इतनी गहरी हो चुकी है कि कहीं जिला अधिकारी इन जड़ों तक पहुंचने में पसीना ना छूट जाए !कई चुनौतियां भी इस मामले से जुड़ी हो सकती है , इस सब के बावजूद भी जिला अधिकारी से कम से कम यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि मामले की गंभीरता पर प्रकाश न डाला जाए! बरहाल जो भी परिणाम होंगे निश्चित रूप से जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे! भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्तियों को इसके परिणाम निश्चित रूप से ही प्राप्त होंगे!


कई देशों में फेसबुक की सेवाएं बाधित

कई देशों में फेसबुक की सेवाएं बाधित


सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की सेवाएं रविवार को डाउन हो गईं। हालांकि, यह समस्या केवल फेसबुक की वेबसाइट पर आई है। फेसबुक का मोबाइल ऐप सही काम कर रहा है।भारत में यह समस्या दोपहर बाद चार बजे से शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक इस समस्या का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका, तुर्की और मलयेशिया पर पड़ा है। फेसबुक के साथ ही व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इन ऐप्स पर यह समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है।


universalexpress.page


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...