पीएम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया
संदीप मिश्र
जालौन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जालौन में एक जनसभा को संबोधित किया। मंच पर ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गजब का बिजनस आइडिया दे डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के किलों का इस्तेमाल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है। वह इन किलों में युवाओं को प्रतिस्पर्धा के लिए बुला सकते हैं। उनके सामने चैलेंज रखा जा सकता है कि कौन पहले किलें को फतह करेगा। यह बड़ी संख्या में युवाओं को आकर्षित कर सकता है। इससे आसानी से बुंदेलखंड में लोगों को आने के लिए आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने और उत्तर प्रदेश के सात जिलों से गुजरने वाले 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शनिवार को उद्घाटन किया। पीएम ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इस एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।