गुरुवार, 7 जुलाई 2022

चॉकलेट, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद

चॉकलेट, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद

सरस्वती उपाध्याय 
आज के समय में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आम हो गई है। अगर आपका ब्लड प्रेशर हमेशा ज्यादा बढ़ा रहता है तो हार्ट डिजीज, किडनी डिजीज, स्ट्रोक और भी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन आप डार्क चॉकलेट की मदद से हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकते हैं। डार्क चॉकलेट में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते है। डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले बायोएक्टिव कंपाउंड चेहरे के लिए बहुत अच्छे होते हैं‌।
डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लेवनॉल्स, तेज़ धूप से त्वचा की रक्षा करते हैं। इतना ही नहीं त्वचा में रक्त के प्रवाह में सुधार करने और उसे हाइड्रेटेड बनाए रखने में भी डार्क चॉकलेट सहायक मानी जाती है। डार्क चॉकलेट में मौजूद तत्व तनाव, चिंता और डिप्रेशन को कम करता है। इसके अलावा आपको रिलैक्स करने में भी मदद करता है। वर्ल्ड चॉकलेट डे पर जानें डार्क चॉकलेट खाने के फायदे।
डार्क चॉकलेट खाने के फायदे...
लाइफ एनचिरिंग के मुताबिक अगर आप दिन में 30- 60 ग्राम चॉकलेट खाते हैं तो आपका बीपी कंट्रोल रहता है। डार्क चॉकलेट में व्हाइट चॉकलेट के मुकाबले कम दूध और चीनी होती है। इसलिए इसकी कैलोरीज की मात्रा कम होती है जो हमारा शरीर आसानी से पचा पाता है लेकिन बहुत ज्यादा चॉकलेट खाना आपको नुक्सान भी पहुंचा सकता है।
डार्क चॉकलेट में फ्लेवनॉल्स पाया जाता है, जो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन को बढ़ाने के लिए धमनियों की परत को उत्तेजित करता है। नाइट्रिक ऑक्साइड धमनियों को आराम देने और रक्त प्रवाह के प्रतिरोध को कम करने में सहायक होता है, जिसके कारण ब्लड प्रेशर के खतरे को कम किया जा सकता है।
डार्क चॉकलेट में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं। साथ ही यह उम्र बढ़ने के लक्षणों को भी कम करती है। डार्क चॉकलेट में थियोब्रोमीन होता है जो हमारे दांतों के इनैमेल को मजबूत बनाता है। जिससे कैविटी का खतरा भी कम हो जाता है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18,930 नए मामलें मिलें है। जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई।बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार ज्यादा केस आए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32% पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले। बुधवार को यहां 3142 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमति हुए। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है‌। ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,427 हो गई।

तमिलनाडु का हाल...
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नए मामले दर्ज किए। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,791 लोग कोरोना से ठीक हुए।राजधानी चेन्नई में 1,062 नए केस सामने आए।

दिल्ली में 600 केस...
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नए मामले सामने आयए और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत रही। दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है। मंगलवार को संक्रमण के 615 मामले दर्ज किये गये थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,590 हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 420 मामले दर्ज किये गये थे जबकि संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत थी जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई थी‌।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस...
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 220 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,244 हो गई है।चार लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। रायपुर से 36, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 13, बालोद से चार, बेमेतरा से नौ, कबीरधाम से सात, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 12, बिलासपुर से 20, रायगढ़ से चार, कोरबा से नौ, जांजगीर-चांपा से 14, मुंगेली से दो, सरगुजा से 15, कोरिया से तीन, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से दो, जशपुर से दो और बस्तर से तीन मामले सामने आए।

केवल 40 मिनट का होगा, केदारनाथ का सफर

केवल 40 मिनट का होगा, केदारनाथ का सफर 

पंकज कपूर 
देहरादून। केदारनाथ का सफर 7-8 घंटे के बजाएं, केवल 40 मिनट का होगा। हर उम्र के लोग आसानी से केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए केन्‍द्र सरकार ने यहां पर रोपवे निर्माण का फैसला किया है। रोपवे निर्माण का काम सितंबर तक आवार्ड करने की तैयारी है और अगले साल मार्च तक निर्माण काम शुरू होने की संभावना है। रोपवे निर्माण में 3 साल का समय लग जाएगा‌।
मौजूदा समय केदारनाथ जाने का दो विकल्‍प हैं, पहला पैदल 7-8 घंटे का सफर कर पहुंचा जा सकता है और दूसरा हेलीकॉप्‍टर सेवा है। हेलीकॉप्‍टर सेवा महंगी होने के साथ साथ अधिक मांग होने की वजह से असानी से उपल्‍ब्‍ध नहीं होता है। इस वजह से ज्‍यादा श्रद्धालु पैदल ही केदारनाथ पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को सड़क परिवहन मंत्रालय रोपवे निर्माण पर काम शुरू कर दिया है। इसका निर्माण एनएचएआई की कंपनी एनएचएलएमएल कर रही है।
सीईओ प्रकाश गौड़ बताते हैं कि सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशन में केदारनाथ रोपवे निर्माण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। सितंबर तक काम अवार्ड कर दिया जाएगा। निर्माण करने वाले कंपनी को साइट बनाने में समय लगेगा। इस तरह संभावना है कि मार्च 2023 तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पहाड़ी इलाका होने की वजह से निर्माण कार्य में समय लगेगा। तीन साल में रोपवे निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।इस तरह वर्ष 2026 से केदारनाथ रोपवे से पहुंचा जा सकेगा।
सीईओ प्रकाश गौड़ के अनुसार इस रोपवे में देश में पहली बार विश्‍व की सबसे सुरक्षित तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा। थ्री एस ट्राइ केबल तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा। इसमें केबल कार तीन तारों पर चलेगी। यह तकनीक विश्‍व में कुछ चुनिंदा जगह इस्‍तेमाल की गयी है।
रोपवे की कुल लंबाई 13 किमी. होगी।
सोनप्रयाग से शुरू होकर केदारनाथ पहुंचेगा।
सोनप्रयाग, केदानाथ के अलावा गौरीकुंड, चिरवासा और लिंटोली स्‍टेशन होंगे।

40 के बाद 'मल्टीविटामिन' का सेवन शुरू किया जाएं

40 के बाद 'मल्टीविटामिन' का सेवन शुरू किया जाएं

सरस्वती उपाध्याय
वास्तविकता तो यह है कि बढ़ती उम्र में शरीर का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। अक्सर 40 की उम्र के बाद कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं घेर लेती हैं। हड्डियों में दर्द, बाल झड़ना, चेहरे पर ​झुर्रियां, खून की कमी और न जानें क्या-क्या ?
साथ ही हमारे शरीर का एनर्जी लेवल भी कम हो जाता है। इन समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि 40 की उम्र के बाद मल्टीविटामिन का सेवन शुरू किया जाए। महिलाएं हो या पुरुष वर्तमान में सभी अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर सजग हो गए हैं लेकिन कई बार हजार कोशिशें करने के बावजूद आपको शरीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण है शरीर में विटामिन और मिनिरल्स की कमी। उम्र के साथ शरीर में विटामिन, मिनिरल और कैल्शियम की डिफिशिएंसी होने लगती है जिसे सही खान-पान और मल्टीविटामिन से ही पूरा किया जा सकता है।

विटामिन बी 12 है जरूरी...
प्रिवेंशन के अनुसार जहां आप 40 के हुए, आपके शरीर में विटामिन बी12 कम होना शुरू हो जाता है। विटामिन बी-12 आपके ब्लड और ब्रेन के लिए बहुत जरूरी है। इसकी पूर्ति आप मीट, फिश, चिकन, डेयरी प्रोडक्ट और अंडे से कर सकते हैं। विटामिन बी-12 का सेवन आप नियमित रूप से नाश्ते में करें ताकि पूरा दिन शरीर में एनर्जी बनी रहे।
कैल्शियम की कमी को करे पूरा...
मल्टीविटामिन शरीर की सभी तरह की कमियों की आपूर्ति करते हैं। बढ़ती उम्र में आप जो कैल्शियम फ्रूट और दूध के माध्यम से लेते हैं वह शरीर की जरूरत ​को पूरा नहीं कर पाते। कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप टोफू, ब्रोकली, बादाम और पालक का प्रयोग कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स को आप अपनी हर मील में शामिल करें।
40 के बाद अधिकतर लोगों में मैग्नीशियम की कमी हो जाती है।मैग्नीशियम की कमी से ब्लड प्रेशर रेग्यूलेट होता है जिस वजह से हार्ट प्रॉब्लम का खतरा बढ़ जाता है। भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम लेने से हार्ट हेल्थ तो सुधरती ही है साथ ही डायबिटीज भी कंट्रोल में रहती है। शरीर में इसकी पूर्ति करने के लिए आप बीन्स, सोया, नट्स, सीड्स और अवाकार्डो का सेवन कर सकते हैं।
बैटर कॉलेस्ट्रोल के लिए ओमेगा 3एस...
40 के बाद शरीर में कॉलेस्ट्रोल लेवल धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाता है। साथ ही हार्ट प्रॉब्लम भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए ओमेगा 3एस अपने खाने में शामिल करें। इसके लिए आप फिश, वॉलनट्स, फ्लैक्ससीड और पत्तेदार सब्जियों का सेवन बढ़ा दें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-272, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, जुलाई 8, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 6 जुलाई 2022

संयुक्त तत्वाधान में 'विशाल स्वास्थ्य शिविर' का आयोजन

संयुक्त तत्वाधान में 'विशाल स्वास्थ्य शिविर' का आयोजन 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आपदा प्रबंधन एवं सहायता और शंकर नगर मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 'विशाल स्वास्थ्य शिविर' का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और महामंत्री संघठन पवन साय ने किया। सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य शिविर में भीड़ उमड़ने लगी। शिविर में आंखों की निःशुल्क जांच उपरांत उन्हें निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया। शिविर के समापन तक 536 लोगो को मुफ्त चश्मा प्रदान किया गया। साथ ही आंखों की जांच उपरांत जिनकी आखों में मोतियाबिंद की रिपोर्ट आई उनका रजिस्ट्रेशन कर उनका मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। 
स्वास्थ्य शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्तव्य कावड़िया और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल जैन ने भी अपनी सेवाएं दी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा, कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन त्याग तपस्या का था। देश की एकता अखंडता के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया। भाजपा के कार्यकर्ता आज उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र ही नही, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे है। जिसका प्रत्यक्ष उदहारण यह जांच शिविर है। स्वास्थ्य शिविर में भारतीय जनता पार्टी जिले के अध्यक्ष श्रीचन्द सुंदरानी, भाजपा आपदा प्रबंधन एवं सहायता के प्रदेश संयोजक लोकेश कावड़िया, जयंती पटेल, प्रफुल, विश्वकर्मा, अमरजीत सिंह, किशोर महानन्द, अंजय शुक्ला, शंकर, नगर मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर, मिली बनर्जी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण और स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टरों की टीम उपस्थित थी।

भाजपा पर लोगों को भड़काने का आरोप: सीएम

भाजपा पर लोगों को भड़काने का आरोप: सीएम

नरेश राघानी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमने इनकी योजना को विफल कर दिया हैं और जनता सब समझ गई हैं। श्री गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर योजना (ईआरसीपी) को लेकर आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में आज यहां यह बात कही। उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में भाजपा को कोसते हुए कहा कि इतनी गंभीर घटना हो गई और भाजपा के नेता हैदराबाद चले गए। अब सात दिन बाद उदयपुर कन्हैयाला के घर जा रहे हैं। जबकि मैं घटना के दिन जोधपुर के सभी कार्यक्रम छोड़कर जयपुर आया और भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया से बात की कि इस घटना पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कटारिया ने बताया कि वह हैदराबाद जा रहे है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं खुद उदयपुर जाकर कन्हैयालाल के परिवार से मिला। सात दिन बाद आप कन्हैयालाल के घर जाते हो, यह गंभीर घटना थी और इसमें दोनों मुख्य आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया गया और कार्रवाई की गई तथा कोई कमी नहीं रखी गई, लेकिन लोगों को भड़का रहे हो और जगह जगह आंदोलन करा रहे हो, हमने आपकी योजना को विफल कर दिया और आप कुछ नहीं कर पाये, राजस्थान की जनता सब समझ गई। मुख्यमंत्री ने दोहराते हुए कहा “देश में गंभीर हालात हैं और प्रधानमंत्री से मांग कर रहे है कि आप अपील कर दीजिये शांति की देश के अंदर, आज मुख्यमंत्री अपील करता तो असर पड़ता हैं तो प्रधानमंत्री अपील करे उसका असर नहीं पड़ेगा क्या ? शांति एवं भाईचारे से रहो, हिंसा को बर्दाश्त नहीं करुंगा कि अपील करनी है। लेकिन, प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।

कम से कम हैदराबाद में बोल देते, अपनी कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास कर देते। प्रधानमंत्री को शांति की अपील करने में तकलीफ क्या है ?” उन्होंने कहा कि कितने पत्रकारों एवं लेखकों को जेल में डाल रहे है, एक मजाक बना रखी है। ईडी एवं सीबीआई की धमकियां मिल रही है। मध्यप्रदेश फिर राजस्थान फिर महाराष्ट्र में अब पता नहीं अगली किसकी बारी हैं ? यह तो इनका लोकतंत्र है, ये लोकतंत्र के हत्यारे हैं। संविधान की धज्जियां उडा रहे हैं।

फ्लैट दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, जांच शुरू

फ्लैट दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, जांच शुरू 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। शताब्दीनगर में फ्लैट दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। ब्रह्मपुरी निवासी पिंकी के मुताबिक उनके क्षेत्र में वकील अहमद निवासी जाकिर कालोनी, यूसुफ निवासी मकबरा डिग्गी, दानिश व सिमरन प्रधानमंत्री आवासीय योजना को लेकर शताब्दीनगर में फ्लैट दिलाने की बात कहते हुए सर्वे कर रहे थे। पिंकी समेत 15 से 20 लोग उनके झांसे में आ गए।

उन्होंने सभी को ईदगाह स्थित आफिस पर भेज दिया। महिला ने बताया कि आरोपितों ने शताब्दीनगर स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग दिखाकर 80 हजार रुपये जमा करा लिए और प्रतिमाह की किश्त बांध दी। सभी ने समय पर किश्त जमा कर दी और सर्वे टीम से संपर्क किया, लेकिन सर्वे टीम के आफिस पर ताला लटका मिला। इसे देखकर उनके होश उड़ गए। आस-पास के क्षेत्र में उनकी तलाश भी की गई, लेकिन पता नहीं चला। शिकायत सुन रहे सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद्र यादव को जांच दी है।

चालक दल के 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाला

चालक दल के 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाला

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को अरब सागर में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। तटरक्षक बल ने चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है। ये पोत बाढ़ की वजह से समुद्र में फंस गया था। सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल ने मोर्चा संभाला और सफल बचाव अभियान चलाया। आईसीजी के अधिकारी ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात में पोरबंदर तट के पास अरब सागर में बचाव अभियान चलाया है। जहाज पर अनियंत्रित बाढ़ के कारण एमटी ग्लोबल किंग से संकट की चेतावनी मिली थी।
हेलीकॉप्टर के जरिए तेजी से बचाव अभियान चलाया और चालक दल के सभी 22 सदस्यों को बचा लिया गया। पोरबंदर से 93 एनएम तक जहाज और एएलएच को समुद्र में छोड़ा गया। सभी चालक दल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आईसीजी का कहना है कि आईसीजी ने बचाव कार्यों के लिए नए कमीशन किए गए एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों को तैनात किया है।

भारत: विशेषज्ञों ने पहली कोरोना टैबलेट विकसित की

भारत: विशेषज्ञों ने पहली कोरोना टैबलेट विकसित की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/कसौली। कोरोना महामारी ने अब तक करोड़ों लोगों की जान ले ली है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में पहली कोरोना टैबलेट विकसित कर ली है। कोरोना टैबलेट सीडीएल पहले चरण के परीक्षण में खरी उतरी है। सेंट्रल ड्रग्स लैब (सीडीएल) कसौली ने परीक्षण में टैबलेट की गुणवत्ता और क्षमता को जांचा। इसमें वीएक्सए-जीओवी 2 एंटरिक कोटेड टैबलेट ने पहले चरण को सफलतापूर्वक पार कर लिया है।
अब इसके क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। इस टैबलेट को बेंगलुरु की सिनजिन कंपनी ने अमेरिका से आयात किया है। कंपनी ने इस साल के अंत तक दवा को बाजार में उतारने का दावा किया है। बताया जा रहा है यदि सभी ट्रायल सफल हुए तो यह टैबलेट खाते ही कोरोना रोगी पर असर दिखना शुरू हो जाएगा और वह कुछ दिनों में स्वस्थ हो जाएगा।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...