मंगलवार, 5 जुलाई 2022

‘काली’ के विवादित पोस्टर का मामला, एफआईआर

‘काली’ के विवादित पोस्टर का मामला, एफआईआर

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग
नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर के मामलें में सेक्शन 153A और 295A के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे हुए दिखाया गया है। इसके कारण इसकी आलोचना हो रही है। इस फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई ने मंगलवार को कहा कि वह जब तब जिंदा हैं तब तक बेखौफ अपनी आवाज बुलंद करना जारी रखेंगी।
दिल्ली पुलिस को ‘काली’ के पोस्टर को लेकर दो शिकायतें दी गई थीं। इसमें से एक शिकायत की जांच आईएफएसओ जो साइबर क्राइम का काम देखती है, कर रही है। फिलहाल, आईएफएसओ यूनिट ने देवी काली की तस्वीर लगाने वाली डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153A, यानी धर्म जाति के आधार पर भड़काना और आईपीसी 295A, यानी किसी वर्ग, धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। वहीं नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट को मिली शिकायत पर नई दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है। आईएफएसओ यूनिट ने कहा है कि जरूरत पढ़ने पर वह ईमेल या नोटिस के जरिए डायरेक्टर से सम्पर्क करेगी।

धन शोधन जांच में 44 स्थानों पर तलाशी ली

धन शोधन जांच में 44 स्थानों पर तलाशी ली 

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो और संबंधित फर्मों के खिलाफ धन शोधन जांच में देश भर में 44 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एजेंसी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में वीवो और उससे संबंधित कंपनियों से जुड़े 44 स्थानों पर तलाशी ले रही है। इस संबंध में वीवो को भेजे गए एक प्रश्न का कोई जवाब नहीं मिला।
संघीय एजेंसी ने हाल ही में दिल्ली पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा) द्वारा जम्मू और कश्मीर में स्थित एजेंसी के एक वितरक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया था। इस प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि उस कंपनी के कुछ चीनी शेयरधारकों ने फर्जी तरीके से अपने पहचान दस्तावेजों को बनाया।
प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि यह कथित जालसाजी शेल या फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल करके अवैध रूप से कमाए गए धन की हेराफेरी करने के लिए की गई थी। इसमें से कुछ ‘‘आपराधिक आय’’ को विदेश भेजा गया या भारतीय कर और प्रवर्तन एजेंसियों को धोखा देकर कुछ अन्य व्यवसायों में लगा दिया गया।

देश को खोखला करने का घिनौना खेल: कांग्रेस

देश को खोखला करने का घिनौना खेल: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपने खोखले राष्ट्रवाद की आड़ में देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रही है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी है। कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
हालांकि भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि तालिब हुसैन पत्रकार बनकर भाजपा कार्यालय में आता था। रैना ने यह भी कहा था कि ऐसा लगता है कि आतंकी भाजपा कार्यालय और नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, “पिछले एक सप्ताह में घटी दो घटनाओं ने भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब कर दिया है।
पहले उदयपुर हत्याकांड में शामिल एक आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता निकला। उसके बाद जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला, जिसकी देश के गृह मंत्री के साथ तक तस्वीर है।” उनका कहना है, “जब वह पकड़ा गया तब वह, पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था।
उन्होंने कहा, “सोचिए, राष्ट्रवाद की बात करने वालों के लिए क्या यह शर्म की बात नहीं है। और यह कोई पहला या दूसरा मौका नहीं है जब भाजपा के नेता या कार्यकर्ता आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। ऐसी कई घटनाएं हैं।” खेड़ा ने दावा किया, “क़रीब दो साल पहले जम्मू कश्मीर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जब आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता एवं सरपंच तारिक़ अहमद मीर को गिरफ्तार किया गया था।
” कांग्रेस नेता ने कुछ अन्य मामलों का हवाला देते हुए कहा, “ऐसे में हम मीडिया के माध्यम से देश के लोगों से अपील करते हैं कि आप भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद को पहचानिए। राष्ट्रवाद की आड़ में ये देश को खोखला करने का घिनौना खेल खेल रहे हैं।” खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया, “नुपुर शर्मा भी आपकी पार्टी की और रियाज़ अख्तारी भी आप ही की पार्टी का तालिब हुसैन भी आपकी पार्टी का। खुद मुख्यधारा में रहने के लिए ऐसे कितने तत्व पाले हैं आपने।

अहमद से जुड़े 5 स्थानों पर छापेमारी: एसीबी

अहमद से जुड़े 5 स्थानों पर छापेमारी: एसीबी 

इकबाल अंसारी 
बेंगलुरु। कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रवर्तन निदेशालय की एक रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के नेता एवं विधायक बी जेड जमीर अहमद खान से जुड़े पांच स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि छावनी रेलवे स्टेशन के पास खान के आवास, सिल्वर ओक अपार्टमेंट में एक फ्लैट, सदाशिवनगर में एक अतिथि गृह, बनशंकरी में जी के एसोसिएट्स के कार्यालय और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स के कार्यालय में छापे मारे गए। उन्होंने कहा, ‘‘एसीबी के दल दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं और जांच जारी है।
एसीबी के कई दल चार बार विधायक चुने गए खान से जुड़े पांच स्थानों पर पहुंचे। खान पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल अगस्त में खान और एक अन्य पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के आवासों पर 4,000 करोड़ रुपये की आईएमए पोंजी योजना से कथित संबंध को लेकर छापा मारा था। ऐसा बताया जाता है कि इस योजना के जरिए हजारों लोगों को ठगा गया था, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे। खान ईडी के सामने कई बार पेश हो चुके हैं।

चरणबद्ध तरीके से दोषियों की सजा कम, योजना

चरणबद्ध तरीके से दोषियों की सजा कम, योजना

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के तहत 50 साल से अधिक आयु की उन महिला एवं ट्रांसजेंडर दोषियों की सजा चरणबद्ध तरीके से कम करने की योजना बना रहीं है। जिनका व्यवहार अच्छा है। सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के उन पुरुष कैदियों और दिव्यांग बंदियों को भी इस योजना का लाभ देगी, जिन्होंने अपनी आधी से अधिक सजा पूरी कर ली है।
जो गरीब या निर्धन कैदी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन धन के अभाव में जुर्माने न भर पाने के कारण अब भी जेल में हैं, उन्हें भी जुर्माने से छूट का लाभ दिया जाएगा। गृह मंत्रालय ने बताया कि यह योजना उन कैदियों पर लागू नहीं होगी, जिन्हें मौत या आजीवान कारावास की सजा दी गई है, या जिन पर बलात्कार, आतंकवाद, दहेज हत्या और धन शोधन के आरोप लगाए गए हैं।
वर्ष 2020 के एक आधिकारिक अनुमान के अनुसार, भारत के कारागारों में क्षमता से अधिक कैदी हैं। देश के कारागारों में 4.03 लाख कैदियों को रखने क्षमता है, जबकि इस समय कारागारों में लगभग 4.78 लाख कैदी हैं, जिनमें करीब एक लाख महिलाएं हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि इन पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले कैदियों को तीन चरणों में 15 अगस्त, 2022, 26 जनवरी, 2023 और 15 अगस्त, 2023 को रिहा किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा है कि 50 साल या उससे अधिक आयु की महिला एवं ट्रांसजेंडर बंदियों, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष कैदियों, 70 प्रतिशत या उससे अधिक अक्षमता वाले दिव्यांगों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के तहत चलाई जा रही योजना के तहत रिहा किया जा सकता है, बशर्ते वे आधी सजा काट चुके हों और उनका व्यवहार अच्छा हो।
इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ असैन्य और पुलिस अधिकारियों की राज्य स्तरीय जांच समिति द्वारा गहन जांच किए जाने के बाद कैदियों को रिहा करने पर विचार किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि अपनी आधी सजा काट चुके जिन व्यक्तियों ने 18 वर्ष से 21 वर्ष तक की उम्र के दौरान अपराध किया है और उनके खिलाफ कोई अन्य आपराधिक मामला नहीं है, उन्हें भी विशेष छूट के लिए विचार किया जाएगा।

दक्षिणी असम में 3.7 तीव्रता का भूकंप: एनसीएस

दक्षिणी असम में 3.7 तीव्रता का भूकंप: एनसीएस

इकबाल अंसारी
गुवाहाटी। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप मणिपुर के साथ अंतर-राज्य सीमा के पास कछार जिले में पूर्वाह्न करीब 11 बजकर तीन मिनट पर 35 किलोमीटर की गहराई में आया।
पूर्वोत्तर का इलाका उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है। जहां अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। असम और उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों को 2021 में 28 अप्रैल को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप ने हिला दिया था। यह हाल के वर्षों में उच्च तीव्रता वाले भूकंपों में से एक था। उसी साल 26 नवंबर को असम और मिजोरम के कुछ हिस्सों में 6.1 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया था।

राष्ट्रपति पद, पटना पहुंचने पर मुर्मू का जोरदार स्वागत

राष्ट्रपति पद, पटना पहुंचने पर मुर्मू का जोरदार स्वागत

अविनाश श्रीवास्तव
पटना। राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का मंगलवार को पटना पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। वह 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगने के लिए यहां आईं हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुर्मू विशेष विमान से सुबह 11.13 बजे पटना हवाई अड्डे पहुंचीं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राज्य भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल और अन्य राज्य मंत्रियों ने जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुर्मू का स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। हवाई अड्डा परिसर को फूलों से सजाया गया था जबकि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ बाहर सड़कों पर उनके स्वागत के लिए के लिए खड़े थे। पटना में मुर्मू राज्य भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगी।
वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगी। भाजपा के एक नेता ने कहा कि बाद में वह गांधी मैदान के पास एक होटल में जाएंगी जहां वह सांसदों और विधायकों सहित एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगी और चुनाव में उनके समर्थन की अपील करेंगी। उन्होंने कहा कि दोपहर में वह पटना से उड़ान भरकर गुवाहाटी होते हुए अगरतला पहुंचेंगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-270, (वर्ष-05)
2. बुधवार, जुलाई 6, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 4 जुलाई 2022

'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए अभियान चलाया

'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए अभियान चलाया 

गोपीचंद       
बागपत। बागपत के बडौत में 'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। एडीएम बागपत अमित कुमार की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक हुई। बडौत नगरपालिका अध्यक्ष अमित राणा, ईओ अनुज कौशिक व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजेंद्र मलिक कार्यक्रम में मौजूद रहें। पॉलीथिन का प्रयोग न करने का आग्रह किया गया। बडौत को स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त बनाने का व्यापारियों ने आश्वासन दिया। घरों से ही कपड़े का थैला लेकर बाजार से सामान लाने की अपील भी की गई। बडौत नगरपालिका के सभागार कक्ष में बैठक हुई।

प्रयागराज: पुलिस कप्तान पांडेय ने कार्यभार संभाला

प्रयागराज: पुलिस कप्तान पांडेय ने कार्यभार संभाला 

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। प्रयागराज के नवागत पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को कार्यभार संभाला। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम बिंदुओं पर विमर्श किया। एसएसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने और पुलिस गश्‍त और तेज करने के निर्देश दिए। पुराने मामलों को लेकर भी चर्चा की। इन मामलों का जल्‍द राजफाश करने काे कहा। एसएसपी ने आम लोगों की समस्‍याएं भी सुनीं और उन्‍हें शीघ्र निराकरण का आश्‍वासन दिया। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस कार्यालय में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध को रोकने, अपराधियों पर सख्‍त कार्रवाई और आम जन की समस्‍याओं के शीघ्र निदान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जनसमस्याओं को भी सुना...

अफसरों के साथ बैठक के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस कार्यालय में फरियादियों से मुलाकात की। उन्‍होंने लोगों की शिकायतें सुनी और मातहतों को शीघ्र निस्‍तारण का निर्देश भी दिया। 

अयोध्‍या से प्रयागराज आए हैं नए पुलिस कप्तान...

उल्‍लेखनीय है कि प्रयागराज के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बदल गए हैं। शासन की ओर से जनपद के नए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय बनाया गया है। वह इससे पहले अयोध्‍या में एसएसपी के पद पर तैनात थे। 2011 बैच के आइपीएस कैडर शैलेश कुमार पांडेय का अयोध्‍या से तबादला कर प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया हे।प्रयागराज में अब तक रहे एसएसपी अजय कुमार को सीबीसीआइडी लखनऊ स्‍थानांतरित किया गया है।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...